सरसों का तेल बालों के लिए कैसे होता है? - sarason ka tel baalon ke lie kaise hota hai?

माना जाता है कि भारत में हजारों सालों से बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए सरसों का तेल इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर आप का जन्म 90 के दशक या उससे पहले का है, तो आप ने भी बालों में सरसों का तेल काफी लगाया होगा. सरसों का तेल मजबूत और घने बालों के लिए काफी प्रभावी है. शायद एक वजह यह भी रही होगी कि जैसे-जैसे लोगों ने सरसों के तेल से मुंह मोड़ा, वैसे-वैसे ही बालों की समस्याएं बढ़ने लगी हैं.

बालों में सरसों का तेल लगाने के फायदे (Mustard Oil Benefits for Hair)
पुराने चिकित्सीय पद्धतियों में सरसों का तेल काफी औषधीय माना जाता है. इसका इस्तेमाल कई समस्याओं के इलाज में मददगार देखा गया है. बालों के लिए भी सरसों का तेल रामबाण दवा मानी जाती है. जो बालों का झड़ना, कमजोर बाल, बेजान व पतले बाल आदि समस्याओं से राहत प्रदान कर सकता है.

ये भी पढ़ें: How to clean face: फेसवॉश के दौरान महिलाएं करती हैं ये गलतियां, जानें चेहरा साफ करने का सही तरीका

  1. सरसों के तेल में आयरन, विटामिन ए, डी, ई और के, मैग्नीशियम आदि पोषक तत्व होते हैं, जो बालों को पोषण देते हैं. इससे बालों का झड़ना या पतले बालों की समस्या में राहत मिल सकती है.
  2. कई एक्सपर्ट्स मानते हैं कि बेजान बाल और हेयर लॉस के पीछे सिर की त्वचा में रक्त प्रवाह में बाधा हो सकती है. सरसों का तेल एक स्टिम्युलेंट है, जो रक्त प्रवाह को बेहतर बनाता है.
  3. सरसों का तेल एक प्राकृतिक कंडीशनर है, जो आपके बालों को घना और हेल्दी लुक देता है. इसके इस्तेमाल से बाल मुलायम, रेशमी और घने नजर आते हैं.
  4. बालों में सरसों का तेल लगाने से सिर में डैंड्रफ की समस्या से भी राहत मिलती है. क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं. जो सिर की त्वचा को बैक्टीरिया व फंगस से सुरक्षा देते हैं.
  5. अगर बालों की ग्रोथ नहीं हो रही है, तो भी सरसों का तेल फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि, इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड, बीटा-कैरोटीन, सेलेनियम आदि बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें: Oily Skin Care: ऑयली फेस वाले लोग चेहरे पर लगाएं ये चीज, तुरंत दिखने लगेगा असर

बालों में सरसों का तेल लगाने का तरीका (How to use mustard oil for hair)
बालों में सरसों का तेल लगाने के लिए आप कई तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे-

  • चम्मच सरसों का तेल, 1 चम्मच बादाम तेल और 1 चम्मच जोजोबा ऑयल को मिलाकर 10 सेकेंड के लिए गर्म कर लें. इसके बाद इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और 30 मिनट बाद अच्छे से बाल गुनगुने पानी से धो लें. महीने में एक बार इस उपाय को अपनाएं.
  • शैंपू करने से पहले थोड़ी मात्रा में सरसों का तेल लेकर हथेलियों के बीच रगड़ें. इसके बाद बालों के ऊपर तेल लगाएं और 10 मिनट बाद शैंपू कर लें.
  • अपनी उंगलियों को सरसों के तेल में भिगोएं और बालों की जड़ों पर मसाज करें. एक घंटे बाद शैंपू कर लें.

नोट- किसी भी चीज का त्वचा या बालों में इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

आयुर्वेदाचार्य वैद्य सुरेंद्र सिंह राजपूत अपना उदाहरण देते हुए कहते हैं 'मैंने अपने अब तक के जीवन में बालों में सिर्फ सरसों का तेल लगाया है और 55 साल की उम्र तक मेरे सिर पर एक भी सफेद बाल नहीं था। उम्र और सेहत संबंधी कुछ कारणों के चलते 60 साल की उम्र में मेरे सिर पर सफेद बाल बढ़े। सरसों के तेल के गुणों के साथ ही मैं अपने खुद के अनुभव के आधार भी अपने उन पेशेंट्स को सिर में सिर्फ सरसों का तेल लगाने की सलाह देता हूं, जो हेयर फॉल और सफेद बालों की समस्या लेकर मेरे पास आते हैं।'

बाल बनते हैं मोटे और घने

यदि आपको हर दिन शैंपू करना पसंद है तो आप हर दिन बाल धोने से पहले सिर में सरसों के तेल की मालिश करें और 5 मिनट छोड़ने के बाद फिर शैंपू कर लें। सिर्फ सप्ताह भर के अंदर ही आप पाएंगे कि आपके बाल अधिक बाउंसी और घने दिखने लगे हैं। नियमित रूप से बालों में सरसों का तेल लगाने पर आपके बाल प्राकृतिक रूप से मोटे बन जाएंगे। (फोटो साभार: Indiatimes)

बाल झड़ना एक आम समस्या है। प्राकृतिक रूप से हर किसी के कुछ न कुछ बाल गिरते ही हैं, लेकिन दिक्कत तब आती है, जब इनका गिरना हद से ज्यादा हो जाता है। लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए न जाने कितने ही उत्पाद जैसे :- जेल, क्रीम, लोशन और तेल इस्तेमाल करते हैं। फिर भी इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाता। आपको जानकार हैरानी होगी कि जिस समस्या का उपचार आप कॉस्मेटिक उत्पादों में ढूंढ रहे हैं, उसका हल आपके ही किचन में छिपा हुआ है। हम बात कर रहे हैं सरसों के तेल की। वैसे तो बाजार में कई प्रकार के सरसों के तेल उपलब्ध होते हैं, लेकिन कच्ची घानी सरसों का तेल बालों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम आपको बालों के लिए सरसों के तेल के फायदे से संबंधित सभी जानकारियां देंगे।

उपयोग और इस्तेमाल को जानने से पहले हम बालों के लिए सरसों के तेल के फायदे के बारे में बात करेंगे।

विषय सूची

  • बालों के लिए सरसों के तेल के फायदे – Benefits of Mustard Oil for Hair in Hindi 
  • बालों को बढ़ाने के लिए सरसों का तेल का उपयोग – How to Use Mustard Oil for Hair Growth in Hindi
  • बालों के लिए सरसों का तेल इस्तेमाल करने के कुछ और टिप्स – Tips to Use Mustard Oil for Hair in Hindi

बालों के लिए सरसों के तेल के फायदे – Benefits of Mustard Oil for Hair in Hindi 

1. बालों का झड़ना रोके

Shutterstock

बालों के झड़ने की समस्या से निजात पाने के लिए सरसों के तेल का उपयोग करना फायदेमंद साबित हो सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, सरसों के तेल में कुछ ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को जड़ों से मजबूती प्रदान करते हैं। सरसों के तेल से स्कैल्प की मालिश करने से सिर में रक्त संचार बेहतर होता है, जो बालों को झड़ने से रोकने में सहायता करता है। सरसों के तेल से स्कैल्प की मालिश करके बाल झड़ने की समस्या से राहत मिल सकती है (1)।

2. बालों की कंडीशनिंग 

अगर आप रूखे और बेजान बालों की समस्या से परेशान हैं, तो सरसों का तेल आपके बड़े काम आ सकता है। बताया जाता है कि सरसों का तेल रूखे और बेजान बालों में जान डालने का काम करता है। साथ ही इसके मसाज से स्कैल्प में खून का संचार बढ़ता है, जो बालों के स्वास्थ्य के लिए बेहद उपयोगी माना जाता है (2)। कहा जाता है कि नहाने से कुछ घंटे पहले सरसों के तेल की मसाज बालों को नरम, मुलायम और चमकदार बना सकती है।

3. मालिश के लिए उपयोगी 

सिर की मालिश करने के लिए भी सरसों के तेल का उपयोग किया जाता है। सरसों के तेल से सिर की नियमित मसाज तनाव को कम करने काम करती है। बताया जाता है कि तनाव बालों के कमजोर और पतला होने का एक बड़ा जोखिम कारक है। इस लिहाज से यह कहा जा सकता है कि सरसों का तेल का प्रतिदिन प्रयोग आपको बालों से संबंधित कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम कर सकता है (1)।

4. बालों का पोषण

Shutterstock

सरसों का तेल बालों को केवल नरम, मुलायम और चमकदार ही बनाने का काम नहीं करता, बल्कि बालों को पोषण देने का भी काम करता है (3)। विशेषज्ञों के मुताबिक, इसमें सेलेनियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन पाया जाता है, जिनमें एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं। वहीं, इसमें विटामिन बी-3 यानी नियासिन भी मौजूद होता है। यह सभी तत्व संयोजित ढंग से हमारे मस्तिष्क और बालों के लिए काफी लाभदायक माने जाते हैं (4)।

5. एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव के साथ विटामिन और मिनरल्स का अच्छा स्रोत 

सरसों के तेल में एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव के साथ विटामिन और मिनरल्स भी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक इसमें सेलेनियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन पाया जाता है, जिनमें एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं। वहीं, इसमें विटामिन बी-3 यानी नियासिन भी मौजूद होता है। साथ ही मिनरल के तौर पर इसमें मैग्नीशियम, कैल्शियम और जिंक की अच्छी मात्रा उपस्थित रहती है (4)। ये सभी तत्व संयोजित ढंग से बालों के विकास में सहायक साबित होते हैं।

6. दोमुंहे बालों के लिए उपयोग

Shutterstock

बताया जाता है कि सरसों का तेल रूखे और बेजान बालों में जान पैदा करने के साथ ही दोमुंहे बालों की समस्या से भी छुटकारा दिलाने का काम कर सकता है। इसके लिए आप नहाने से कुछ घंटे पहले हल्के हाथों से सरसों के तेल की मसाज कर लें। अगर आप चाहें तो नहाने के बाद भी हल्का तेल बालों में इस्तेमाल कर सकती हैं (2)। बता दें इसमें सेलेनियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन पाया जाता है, जिनमें एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं। वहीं, इसमें विटामिन बी-3 यानी नियासिन भी मौजूद होता है। यह सभी तत्व बालों से संबंधित विकारों को दूर करने में सहायक माने जाते हैं (4)।

बालों के लिए सरसों के तेल के फायदे जानने के बाद आगे लेख में हम इसके उपयोग के बारे में बात कर रहे हैं।

बालों को बढ़ाने के लिए सरसों का तेल का उपयोग – How to Use Mustard Oil for Hair Growth in Hindi

सामग्री :
  • एक कटोरी दही
  • 3 से 4 चम्मच सरसों का तेल
  • एक तौलिया

कैसे इस्तेमाल करें :
  • सबसे पहले दही और तेल को आपस में अच्छे से मिलाएं।
  • अब इस लेप को बालों की जड़ों से लेकर पूरे बालों पर लगाएं।
  • अब तौलिये को सामान्य पानी में भिगो लें।
  • इस तौलिये को अपने बालों पर घुमाकर लपेट लें।
  • अब इसे 30-40 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
  • समय पूरा होने के बाद बालों को धो डालें।
  • इस प्रक्रिया को हर हफ्ते करीब दो बार दोहराएं।

नोट- सिर धोने के लिए आप शैम्पू का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं, तेल को बालों से पूरी तरह निकालने के लिए आप दो बार बाल धोएं।

कैसे है फायदेमंद :

बताया जाता है कि सरसों के तेल में सेलेनियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन पाया जाता है, जिनमें एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं। वहीं, इसमें विटामिन बी-3 यानी नियासिन मौजूद होते हैं, जो बालों की मजबूती और उनके विकास के लिए जरूरी माने जाते हैं। वहीं, इसमें बालों को नरम, मुलायम और दोषमुक्त करने वाले गुण भी पाए जाते हैं (3) (4)।

आगे के लेख में हम सरसों के तेल को इस्तेमाल करने की कुछ आसान टिप्स के बारे में बताएंगे।

बालों के लिए सरसों का तेल इस्तेमाल करने के कुछ और टिप्स – Tips to Use Mustard Oil for Hair in Hindi

आइए, कुछ बिन्दुओं के माध्यम से सरसों के तेल को इस्तेमाल करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में जानते हैं।

Subscribe

  • अगर आपको सूखे बालों की समस्या है, तो सरसों के तेल का इस्तेमाल करें। यह आपके बालों को प्राकृतिक नमी और चमक के साथ मजबूती प्रदान करेगा।
  • अगर आप बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो बेहतर परिणाम पाने के लिए आप तेल को हल्का गर्म करके बालों पर लगाएं। तेल लगाने से पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपके नाखून न हों, क्योंकि इससे स्कैल्प पर खरोंच लग सकती है।
  • जिन लड़कियोंं के बाल लंबे हैं, वो टर्बन मसाज का इस्तेमाल कर सकती हैं। मसाज की इस प्रक्रिया में आपको सरसों के तेल को सिर पर तब तक मलना होता है, जब तक स्कैल्प तेल को पूरी तरह से सोख न ले।

आगे के लेख में हम सरसों के तेल के उपयोग के दौरान बचाव संबंधी सावधानियों के बारे में बताएंगे।

बचाव – Caution

  • अगर आपने बालों में सरसों का तेल लगाया है, तो घर से बाहर जाने से पहले बालों को धो लें। सरसों के तेल के कारण धूल-मिट्टी और प्रदूषण आपके बालों पर चिपक सकता है। इससे आपके बाल खराब हो सकते हैं।
  • हफ्ते में तीन दिन सरसों के तेल का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है। इसे प्रतिदिन इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

अब तो आप बालों के लिए सरसों के तेल के फायदे के बारे में अच्छे से जान ही गए होंगे। साथ ही आपको यह भी पता चल गया होगा कि सरसों के तेल का उपयोग बालों से संबंधित समस्याओं से कैसे छुटकारा दिलाने में सहायक साबित हो सकता है। वहीं, लेख के माध्यम से हमने आपको इसके इस्तेमाल के कुछ खास तरीकों के बारे में भी बताया है। ऐसे में अगर आप भी बालों की किसी खास समस्या से जूझ रहे हैं, तो जरूरी होगा कि आप लेख में दी गई सभी जानकारियों को अच्छे से पढ़ लें। उसके बाद ही कदम आगे बढ़ाएं। आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहा होगा। बालों के रखरखाव और झड़ने की समस्या को रोकने से जुड़े अन्य आर्टिकल के लिए पढ़ते रहें स्टाइलक्रेज।

और पढ़े:

  • बालों के लिए अदरक के फायदे और घरेलू उपाय
  • बालों के लिए करी पत्ते के फायदे और उपयोग
  • बालों के लिए गुड़हल के फायदे और घरेलू उपाय
  • बालों के लिए अरंडी तेल के फायदे और घरेलू उपाय
  • बालों के लिए जैतून तेल के फायदे और घरेलू उपाय
  • बालों के लिए एलोवेरा के फायदे और घरेलू उपाय

Sources

Articles on StyleCraze are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Check out our editorial policy for further details.

  • Use the following home remedies for controlling hair loss
    //www.academia.edu/37915546/Use_the_following_home_remedies_for_controlling_hair_loss
  • Hair massage
    //www.academia.edu/37900783/Hair_massage
  • Explaining Reduction in Hair Fall Graphically
    //portfolios.pratt.edu/gallery/79132347/Explaining-reduction-oF-hair-fall-graphically
  • Commodity Revenue Management: India’s rapeseed/mustard oil sector
    //citeseerx.ist.psu.edu/viewdoc/download?doi=10.1.1.439.2160&rep=rep1&type=pdf

Was this article helpful?

Related

The following two tabs change content below.

  • Reviewer
  • Author

Kavita Singh

कविता सिंह ने पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में स्नातक हैं। इन्होंने वर्ष 2014 में एक प्रख्यात न्यूज चैनल... more

Dr. Suvina Attavar

(MBBS, DVD)

Dr. Suvina Attavar - I have a thirst for learning and a passion for Dermatology, Cosmetology and hair transplantation. I... more

ताज़े आलेख

  • मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए शहद के फेस मास्‍क - Honey Face Mask For Acne in Hindi

  • मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए शहद के फेस मास्‍क - Honey Face Mask For Acne in Hindi

  • मांसपेशियों का दर्द, कारण और घरेलू उपाय - Muscle Pain Treatment in Hindi

  • मांसपेशियों का दर्द, कारण और घरेलू उपाय - Muscle Pain Treatment in Hindi

  • 75+ नारी के सम्मान में शायरी - Best Respect Women Quotes In Hindi | नारी का सम्मान कोट्स | Respect Girl Shayari

    सरसों का तेल बालों में कैसे यूज करें?

    जानते हैं बालों में सरसों का तेल लगाने का सही तरीका और फायदे क्या हैं? बालों को स्वस्थ बनाने के लिए आप 1 चम्मच सरसों का तेल लें इसके साथ 1 चम्मच बादाम तेल या 1 चम्मच जोजोबा ऑयल मिलाकर हल्का गरम कर लें. अब इसे बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगाना है. करीब 1 घंटे बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें.

    सरसों का तेल बालों में कब लगाना चाहिए?

    शैंपू से 5 मिनट पहले लगाएं सरसों का तेल इससे डैंड्रफ की समस्या बढ़ सकती है. जावेद हबीब टिप देते हैं कि बालों में सरसों के तेल की मालिश शैंपू करने से 5 मिनट पहले करनी चाहिए और फिर बालों को शैंपू से धो लेना चाहिए. बता दें कि सरसों के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन और कई मिनरल्स होते हैं. जो बालों को फायदा पहुंचाते हैं.

    सरसों के तेल में क्या मिलाकर बालों में लगाना चाहिए?

    सरसों के तेल में एलोवेरा जेल मिलाएं: एलोवेरा बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह मिश्रण आपके बालो को मजबूत बनाने के साथ ही घना और शाइनी भी बनाता है। 3. सरसों के तेल में दही मिलाकर लगाएं: दही के साथ सरसों के तेल का मिश्रण डैंड्रफ का रामबाण उपाय है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग