शादी के लिए कौन सा टोटका करना चाहिए? - shaadee ke lie kaun sa totaka karana chaahie?

अगर आप चाहते हैं कि इस साल आपकी शादी पक्की हो जाए तो हम आपको बता रहे हैं गुरुवार

के दिन आजमाए जाने वाले अचूक टोटके...

विवाह योग्य युवक-युवती जिस पलंग पर सोते हैं, उसके नीचे लोहे की वस्तुएं या कबाड़ नहीं रखना चाहिए। इससे विवाह में बाधाएं आती हैं।

हर गुरुवार और पूर्णिमा पर वट वृक्ष की 108 परिक्रमा करें। गुरुवार को वट वृक्ष, पीपल, केले के वृक्ष पर जल अर्पित करें।

जिन लोगों को शीघ्र विवाह की कामना हों, उन्हें हर गुरुवार के दिन गाय को दो आटे के पेड़े पर थोड़ी सी हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए। साथ ही, थोड़ा सा गुड़ और चने की दाल गाय को खिलाएं।

अगर लड़की की शादी में कोई बाधा आ रही है तो 5 नारियल ले लें और शिवलिंग के आगे रख कर ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः, मंत्र का पांच माला जाप करें... जाप के बाद पांचों नारियल शिवलिंग पर चढ़ा दें।

रोज शिव-पार्वती की एक साथ पूजा करने से भी विवाह से संबंधित इच्छा पूरी हो सकती हैं। शिवलिंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, अक्षत आदि चढ़ाकर पूजा करनी चाहिए।


हर गुरुवार पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए। भोजन में केसर का सेवन करने से विवाह शीघ्र होने की संभावनाएं बनती हैं।

अगर आपकी शादी में किसी वजह से अड़चनें आ रही हैं तो आप हल्दी के कुछ आसान टोटके जरूर आजमाएं। 

आजकल के माता पिता की सबसे बड़ी चिंता होती है बेटे या बेटी की सही समय पर शादी करना। लेकिन कभी पढ़ाई में और करियर बनाने की होड़ में शादी की उम्र पीछे छूटने लगती है, तो कभी ग्रह नक्षत्रों के फेर बदल से विवाह की बात नहीं बन सकती है। यही नहीं न जाने कितनी बार तो शादी की बात बनते-बनते भी बिगड़ जाती है। ये बात जितनी माता -पिता को परेशान करती है, उतनी ही परेशान वो लड़की भी होने लगती है जिसकी शादी नहीं हो पा रही हो।

वास्तव में समाज चाहे कितना भी आगे बढ़ गया हो लेकिन शादी जीवन की आवश्यकता है। यदि किसी भी कारण की वजह से आपकी शादी में देरी आ रही है तो आप हल्दी के कुछ आसान टोटके आजमाकर अपनी शादी के योग बना सकती हैं। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shapaira से जानें कि आप किन आसान उपायों से जल्द शादी के साथ अच्छा वर पा सकती हैं।

जल्दी शादी के लिए हल्दी का आसान टोटका

यदि आपके विवाह में किसी वजह से भी देरी हो रही है तो आप एक पीला कपड़ा लें और उसमें सात जल्दी की गांठ और सात सुपाडियां रखें और एक जनेऊ में 7 गांठें लगाकर रखें, एक लाल धागा लें और थोड़ी सी मात्रा में गुड़ और चना दाल लेकर पीले कपड़े में डालें। इस कपड़े में 7 की संख्या में पीले फूल रखें और पोटली बना लें। इस पोटली को घर में रखी हुई माता दुर्गा की तस्वीर के पास रखें। माता गौरी से शादी की प्रार्थना करें और अच्छे वर की प्राप्ति के लिए कामना करें। हल्दी के इस उपाय से आपको बहुत जल्द ही शादी होने के योग बनते दिखाई देंगे।

इसे जरूर पढ़ें: Sawan 2022: विवाह में आ रही हैं अड़चनें तो सावन सोमवार में करें ये उपाय

हल्दी की गांठ का आसान उपाय

यदि आप जल्द ही विवाह की कामना रखते हैं तो एक पीले कपड़े में हल्दी की गांठ बांधें और कुंवारी लड़कियां इसे अपने दाहिने हाथ के कंधे पर बांधें। आप इस हल्दी की गांठ को अपने सिरहाने रखकर भी सो सकती हैं। इस उपाय को लगातार 5 गुरूवार के दिन आजमाएं आपकी शादी के योग प्रबल हो जाएंगे।

गणपति को हल्दी का टीका लगाएं

जल्दी शादी के लिए आप नियमित एक चुटकी हल्दी से गणपति के माथे पर तिलक लगाएं और उनकी आराधना करें। आप अपने माथे पर भी यदि हल्दी का तिलक लगाएंगी तो जल्द ही आपको सुयोग्य वर मिलेगा।

Recommended Video

सूर्य को जल चढ़ाते समय मिलाएं हल्दी

आमतौर पर लोग सूर्य को जल चढ़ाते समय जल में रोली मिलाकर चढ़ाते हैं। लेकिन यदि आपकी शादी में देरी हो रही है तो आप सूर्य को जल चढ़ाते समय उस पर एक चुटकी हल्दी जरूर मिलाएं और सूर्य के मन्त्रों के साथ आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें। इस उपाय से जल्द ही आपके घर में शहनाइयां बजेंगी।

इसे जरूर पढ़ें: सूर्य को जल देते समय डालें ये चीजें, नौकरी में प्रमोशन के साथ बनेंगे विवाह के संयोग

जल्दी शादी के लिए हल्दी का दान करें

यदि आप जल्दी ही शादी करना चाहते हैं तो हल्दी का दान करना भी एक अचूक उपाय है। आप मंदिर में या अन्य किसी जरूरतमंद को बृहस्पतिवार के दिन सवा सौ ग्राम हल्दी और चावल का दान करें। यह उपाय जल्द ही आपके जीवनसाथी की तलाश पूर्ण करेगा।

हल्दी के इन ज्योतिषीय उपायों से आप विवाह में आ रही सभी अड़चनों को दूर कर सकती हैं और अच्छे जीवनसाथी की तलाश को भी पूर्ण कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com and unsplash.com 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

जल्दी विवाह के लिए क्या करें?

शीघ्र व‍िवाह के ल‍िए कर लें ये उपाय लाल क‍िताब के अनुसार शीघ्र व‍िवाह के लिए हर बृहस्पतिवार को और हर पूर्णिमा के दिन वट वृक्ष की परिक्रमा जरूर करें। कम से कम 108 बार परिक्रमा करना चाहिए। साथ ही वट वृक्ष, पीपल और केले के पेड़ में भी जल देना चाहिए। ऐसा करने से विवाह के योग्य जल्दी बनते हैं।

शीघ्र विवाह के लिए कौन सा व्रत करें?

शीघ्र विवाह व सुयोग्य जीवनसाथी पाने के लिए ये उपाय बहुत ही कारगर माने गए हैं। जिन कन्याओं के विवाह में विलंब हो रहा हो या फिर बार-बार रिश्ता टूट जाता हो, उन्हें बृहस्पति देव की आराधना करनी चाहिए। बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखकर पीले तिलक, पीले पुष्प, पीले मिष्ठान से भगवान विष्णु और बृहस्पति देव का पूजन करना चाहिए।

जल्दी शादी के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?

13- विवाह अभिलाषी शुक्रवार के दिन भगवान शंकर पर जलाभिषेक करें तथा शिव लिंग पर 'ॐ नमः शिवाय' जपते हुए 108 श्वेतार्क पुष्प चढ़ावें और शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें साथ ही शिवजी पर 21 बिल्व पत्र चढ़ावें यह कम से कम 7 शुक्रवार करें, शीघ्र ही विवाह के प्रस्ताव आने प्रारम्भ हो जाएंगें।

जल्दी शादी करने के लिए कौन से भगवान की पूजा करनी चाहिए?

भगवान शिवः सृष्टि का सबसे प्रेमिल जोड़ा है शिव पार्वती, सबसे पहला प्रेम विवाह भी उन्हीं का माना जाता है। महिलाएं अच्छा जीवनसाथी पाने के लिए भगवान शिव की पूजा आराधना करती हैं। पूरे देश में शिव को इसके लिए खुश करने की परंपरा है। महाशिवरात्रि और सोमवार के दिन लड़कियां मनचाहा जीवनसाथी मांगती हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग