वीडियो के पास आवेदन पत्र कैसे लिखें? - veediyo ke paas aavedan patr kaise likhen?

नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हम जानेंगे की वीडियो को एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है ? और यह जानना बहुत जरूरी है क्योंकि अक्सर हमे कोई ऑफिसियल काम करवाने के लिए वीडियो के पास ही जाना पड़ता है। इसलिए इस अधिकारी को एप्लीकेशन लिखने हमे आना चाहिए। तो  हम कुछ विषयों पर वीडियो को एप्लीकेशन लिखेंगे और यह सीखेंगे की वीडियो को एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है ?

आप इस एप्लीकेशन हिंदी और English दोनों में लिख सकते हो क्योंकि हम इसे दोनों ही भाषाओं में लिखना सीखेंगे।

वीडियो(BDO) को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

  • इस आर्टिकल में आप जानेंगे-
    • वीडियो को एप्लीकेशन लिखने का सही फॉर्मेट 
      • मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने हेतू वीडियो को एप्लीकेशन लिखे। 
      • स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतू वीडियो को एप्लीकेशन लिखे। 
      • Write an application to BDO for making a death certificate.
      • Write an application for BDO to install street lights.

इस आर्टिकल में आप जानेंगे-

  • वीडियो को एप्लीकेशन लिखने का सही फॉर्मेट
  • मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने हेतू वीडियो को एप्लीकेशन।
  • स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु वीडियो को एप्लीकेशन।
  • Write an application to BDO for making a death certificate.

  • Write an application for BDO to install street lights.

वीडियो को एप्लीकेशन लिखने का सही फॉर्मेट 

किसी भी अधिकारी को एप्लीकेशन लिखना काफी आसान और इसे आसानी से लिखा जा सकता है बस आपको एप्लीकेशन लिखने से पहले कुछ विशेष बातो पर ध्यान देना होता है जैसे-

  • एप्लीकेशन की शुरुआत सेवा में, शब्द से शुरू होती है।
  • उसके बाद अभिवादन किया जाता है।
  • तिथि (Date) को शामिल करना काफी जरुरी होता है ताकि यह पता चल सके की आप किस तारीख को एप्लीकेशन लिखे हो।
  • एप्लीकेशन में सबसे मुख्य होता है विषय यानि की जिस एप्लीकेशन को आप लिख रहे हो उसका विषय क्या है वो एप्लीकेशन किस विषय पर आधारित है ?
  • एप्लीकेशन को ज्यादा लम्बा न लिखे इसमें बस काम की बातो को ही लिखे।

यदि आप विस्तार से जानना चाहते है की ऍप्लिकाशन कैसे लिखा जाता है तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़े-

  • एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने हेतू वीडियो को एप्लीकेशन लिखे। 

सेवा में,

श्रीमान प्रखंड विकास पदाधिकारी

खूंटी, झारखण्ड

5 सितम्बर 2021

विषय- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने हेतू आवेदन पत्र।

मान्यवर,

सविनय निवेदन यह है की मैं खूंटी जिले के सहरिया गांव का रहने वाला हूँ। आज से एक सप्ताह पूर्व मेरे दादाजी का स्व०

अपने दादाजी का नाम लिखे

देहांत हो गया। मृत्यु के पश्चात कुछ जरूरी कागजातों को वेरीफाई करवाने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ रही है।

अतः आपसे से निवेदन की जितनी जल्दी हो सके आप मेरे दादा जी का मृत्यु प्रमाण पत्र  बनाने की कृपा करे। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वाशी

साकेत सिंह

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।

मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने हेतू वीडियो को एप्लीकेशन लिखे।

स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतू वीडियो को एप्लीकेशन लिखे। 

सेवा में,

श्रीमान प्रखंड विकास पदाधिकारी

फरुखाबाद, उत्तरप्रदेश

6 सितम्बर 2021

विषय- स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतू वीडियो को आवेदन पत्र।

मान्यवर,

सविनय निवेदन यह है कि मैं फरुखाबाद जिले के मोहनगंज गांव का रहने वाला हूँ। मेरे गांव में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं है जिसकी वजह पुरे गांव वालो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रात में घर से बाहर निकलने में डर लगता है। अँधेरा रहने के कारन आए दिन कुछ न कुछ हादसे होते रहते है। और इन सभी का कारन है स्ट्रीट लाइट का गांव  में न होना।

अतः आपसे मेरा यह निवेदन है कि मेरे गांव स्ट्रीट लाइट लगवाने का कोई ठोस कदम उठाए। जिससे की आगे हम सभी गांव वालो को रात में अँधेरे की वजह से कोई समस्या न हो।

आपका विश्वाशी

रविंद्र कुमार

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।

स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतू वीडियो को एप्लीकेशन लिखे।

Write an application to BDO for making a death certificate.

To,

The BDO,

Khunti, Jharkhand

5 September 2021

Subject- Application form for making death certificate.

Dear Sir,

My humble request is that I am a resident of Sahariya village of Khunti district. A week ago from today, my grandfather late

 write your grandfather name

, passed away. A death certificate is required to verify some important documents.

So I request you to please make the death certificate of my grandfather as soon as possible. For this, I will always be grateful to you.

Yours faithfully

Saket Singh

You can also get a photo of this letter.

Write an application to BDO for making a death certificate.

Write an application for BDO to install street lights.

To,

The BDO,

Farukhabad, Uttar Pradesh

6 September 2021

Subject- Application for video for installation of street lights.

Dear Sir,

My humble request is that I am a resident of Mohanganj village of Farukhabad district. There is not a single street light in my village, due to which the whole village has to face a lot of problems. Afraid to leave the house at night. Due to the darkness, some accidents occur every day. And the reason for all this is the absence of street lights in the village.

Therefore, I request you to take some concrete steps to install street lights in my village. So that further all of us villagers do not have any problem due to darkness in the night.

Yours faithfully

Ravindra Kumar

You can also get a photo of this letter.

Write an application for BDO to install street lights.

इसे भी पढ़े –

  • एसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
  • डीएसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
  • Letter to the Editor कैसे लिखे?
  • मुखिया को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

NOTE:-  मुझे यह पूरी उम्मीद है की आपको अब वीडियो को एप्लीकेशन लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि यह आर्टिकल आपको ज़रा सी भी helpful लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

धन्यवाद!

वीडियो को आवेदन कैसे लिखें?

वीडियो को एप्लीकेशन लिखने का सही फॉर्मेट एप्लीकेशन की शुरुआत सेवा में, शब्द से शुरू होती है। उसके बाद अभिवादन किया जाता है। तिथि (Date) को शामिल करना काफी जरुरी होता है ताकि यह पता चल सके की आप किस तारीख को एप्लीकेशन लिखे हो।

BDO को पत्र कैसे लिखे?

लगता है किसी गड़बड़ी के कारन मुझे इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अतः मान्यवर से निवेदन है कि आप कोई ठोस कदम उठाकर गड़बड़ी का पता लगाए और एक गरीब किसान का घर बनाने में मदद करें। इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे। आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखा जाता है?

आवेदन पत्र के आरंभ में स्थान (जहां से आप पत्र लिख रहे हैं), दिनांक, संबोधन, पदनाम, संस्था का नाम एवं पता और विषय लिखा जाता है। अंतिम भाग – आज्ञाकारी, नाम एवं पता, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस. हाशिये की पर्याप्त मात्रा छोड़ने के साथ-साथ आवेदन पत्र में विषय को मोटे अक्षरों में लिखना चाहिए।

आवेदन कैसे लिखें?

हिन्दी मे एप्लीकेशन कैसे लिखे | How To Write Application In Hindi.
आवेदन पत्र सबसे पहले अभिवादन ( Salutation ) से लिखना शुरू करे.
आवेदन पत्र का विषय लिखे.
महोदयजी या महाशय लिखे.
आवेदन पत्र के विषय को विस्तार से लिखे.
धन्यवाद संदेश जरूर लिखे.
एप्लीकेशन लिखने का दिनांक लिखे.
अंत मे अपना नाम, मोबाईल नंबर, हस्ताक्षर आदि लिखे.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग