वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस कौन सी है? - vaahanon se nikalane vaalee pradooshit gais kaun see hai?

वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस कौन सी हैं?

What are the polluted gas Emitted from Vehicles

February 13, 2019

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) मार्श गैस
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड

Question Asked : BPSC 2011

Answer : कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide)

वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide) है। Vahano Se Nikalne Wali Pradushit Gas Kon Se Hai - Chemistry GK का यह प्रश्न हाल ही की BPSC 2011 की परीक्षा में भी पूछा गया है। रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान Chemistry Question के Gas GK संबंधी महत्वपूर्ण Chemistry के प्रश्न पिछली कई परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है। Chemistry Objective Question in Hindi की इस श्रृंखला में Important Chemistry Question दिये है। जो पिछली कई परीक्षाओं में बार बार आये है। रसायन विज्ञान के सवाल की अधिक व्याख्या आप नीचे दिये comments box के माध्यम से आप दोस्तों को शेयर भी कर सकते है।....अगला सवाल पढ़े

Tags : रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams

Latest Questions

Related Questions

Web Title : Vahano Se Nikalne Wali Pradushit Gas Kon Se Hai

I’m a freelance professional with over 10 years' experience writing and editing, as well as graphic design for print and web.

Wahanon Se Nikalne Wali Pradooshit Gas Mukhyat: Hai ?

सम्बन्धित प्रश्न


Comments Ayush on 09-05-2022

मोटर गाड़ियों से कौनसी गैस निकलती है

Prashant on 25-11-2020

Smoking ke time carbon mono oxide niklti hai jisme CO+BENJEN KI MATRA HOTI H

Deepak on 12-05-2019

Bidi cigrate ke dhue se kon si gas nikalti hain?

Warisha khan on 23-12-2018

Factories main konsi gas nikalti hai

आप यहाँ पर वाहनों gk, निकलने question answers, प्रदूषित general knowledge, गैस सामान्य ज्ञान, मुख्यतः questions in hindi, notes in hindi, pdf in hindi आदि विषय पर अपने जवाब दे सकते हैं।

Polluted gas emitted by vehicles primarily? 

वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है ?

  • (A) हाइड्रोकार्बन
  • (B) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
  • (D) नाइट्रोजन ऑक्साइड

********

Answar:  (C) कार्बन मोनो ऑक्साइड

रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान ( Chemistry GK ) श्रेणी के प्रश्न  वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है ? का सही उत्तर  (C) कार्बन मोनो ऑक्साइड होगा।

अगर किसी प्रश्न का उत्तर गलत है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमें बतायें ।

यहाँ क्लिक कर आप हमारे मोबाइल ऐप्स  डाउनलोड कर सकते है। 

मुरैना में बैरियर चौराहे से महादेव नाका तिराहे तक तीन किलोमीटर के एरिया में 400 से अधिक थ्री व्हीलर ऑटो रिक्शा संचालित हैं। इनमें सौ से ज्यादा वाहन पुराने मॉडल के होकर काला धुआं छोड़ रहे हैं। इसके अलावा पुराने मॉडल के फोर व्हीलर, लोडिंग वाहन व दोपहिया वाहन भी समस्या को बढ़ा रहे हैं। शहर की हार्ट लाइन एमएस रोड पर वायु प्रदूषण को लेकर जब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आंकड़े जुटाए तो तथ्य सामने आए कि तीन किलोमीटर का प्रदूषित एरिया हर साल सौ से अधिक लोगों को सांस रोगों का शिकार बना रहा है।

दो साल से नहीं हुई चेकिंग

चार पहिया व दो पहिया वाहनों से निकल रहे काले धुएं की जांच के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग ने दो साल में कोई अभियान नहीं चलाया। कार्रवाई की बात तो बहुत दूर है।

ऐसे रोका जा सकता है वायु प्रदूषण

एमएस रोड सहित नैनागढ़ व वनखंडी रोड के दोनों ओर पौधरोपण किया जाए।

ऑफ रोड वाहनों के संचालन की समय-समय पर जांच की जाना चाहिए। ताकि वह शहर में काला धुआं नहीं फैला सकें।

प्रत्येक वाहन पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की एनओसी अनिवार्य की जाए।

प्रत्येक पेट्रोलपंप पर वाहनों के प्रदूषण मापने की व्यवस्था हो।

कंडम वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई कर हटवाया जाए।

शुद्ध पेट्रोल व डीजल उपभोक्ताओं को प्राप्त हो सके इसकी व्यवस्था की जाए।

लेड की मिलावट से निकल रहे एरोसोल कण

पेट्रोल में लेड की मिलावट के कारण धुएं के माध्यम से एरोसोल के कण निकल रहे हैं। मानकों पर गौर करें तो मानव स्वास्थ्य के लिए 0.002 एमएम तक एरोसोल कण नुकसानदायी नहीं होते, लेकिन 15 दिन पहले मुरैना में किए गए मेजरमेंट में एरोसोल के कण 0.0383 एमएम तक पाए गए हैं। जो लोगों के नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है।

मुरैना. शहर की सड़कों पर फर्राटा भर रहे ऑटो रिक्शा से निकलता काला धुआं।

कंडम वाहनों पर लगे सख्ती से रोक

मुरैना में पिछले दस वर्षों में यात्री व लोडिंग वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ी है। साथ ही कंडम वाहनों का उपयोग भी बढ़ा है। शहर की बसाहट एरिया कम व वाहनों की संख्या अधिक होने से भी हवा में खतरनाक गैसों का स्तर बढ़ रहा है। हवा में कार्बन मोनो ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड व सल्फर डाई ऑक्साइड के साथ-साथ कई प्रकार के अम्ल की घुलनशीलता बढ़ी है। इससे लोगों को सांस से संबंधित रोगों का खतरा भी बढ़ रहा है। डाॅ. विनायक सिंह तोमर, विभागाध्यक्ष प्राणी शास्त्र पीजी काॅलेज, मुरैना

कंडम वाहनों पर लगाएंगे रोक

शहर में पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे। आगामी दिनों में कंडम वाहनों को हटवाने के लिए मुहिम चलाई जाएगी। साथ ही प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की एनओसी अनिवार्य की जाएगी। शिल्पा गुप्ता, कलेक्टर मुरैना

शहर की हवा में खतरनाक गैसों का स्तर

गैस का नाम सामान्य हवा में प्रतिशत

कार्बन मोनोऑक्साइड 120 300

कार्बनडाई ऑक्साइड 0.00007 0.0008

सल्फरडाई ऑक्साइड 0.0007 0.027

नाइट्रोजन ऑक्साइड 1500 3140

नोट: शहर की हवा में गैसों की माप पीपीएम में है।

शहर में पांच प्रदूषण जांच केंद्र लेकिन वाहनों से निकलने वाले धुएं की जांच कराने नहीं जाते लोग ।

वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस कौन सी होती है?

वाहनों के धुएं से निकलने वाली कार्बनडाई ऑक्साइड, सल्फरडाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी घातक गैस व लैरोसेल जैसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक कणों की मात्रा शहर की हवा में खतरनाक स्तर के आंकड़े को पार कर गए हैं।

मोटर गाड़ी में से निकलने वाली गैस कौन सी है?

पेट्रोल से चलने वाले वाहनों से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है तथा डीजल से चलने वाले वाहनों से कार्बन डाई ऑक्साइड, सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसे निकलती है ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक कणों की मात्रा शहर की हवा मे खतरनाक स्तर के आंकड़े को पार कर गए हैं।

सबसे प्रदूषित गैस कौन सी है?

वायु को प्रदूषित करने के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार, कार्बन मोनोआक्साइड, कार्बन डाइआक्साइड, सल्फर नाइट्रेट एवं नाइट्रोजन आक्साइड इत्यादि गैसें हैं। अगर यह गैस श्वास रोग से पीड़ित व्यक्ति के श्वास नली में प्रवेश कर जाएं तो उसकी मौत भी हो सकती है। इसमें कार्बन मोनोआक्साइड सर्वाधिक खतरनाक है।

कारखानों की चिमनियों से कौन सी गैस निकलती है?

कारखानों से निकलने वाले धुएं में कई हानिकारक गैस और कण मौजूद होते हैं, जो वातावरण में प्रवेश कर वायु प्रदूषण फैलाते हैं। हवा में नाइट्रोजन, सल्फर, कार्बन मोनोआक्साइड और कार्बन डाइआक्साइड गैसों के निरंतर मिश्रण से हवा की गुणवत्ता बदतर हो रही है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग