वायु सेना अध्यक्ष कौन है 2022 - vaayu sena adhyaksh kaun hai 2022

रक्षा मंत्रालय

एयर मार्शल संजीव कपूर ने महानिदेशक (निरीक्षण और सुरक्षा) का पदभार संभाला

Posted On: 05 MAY 2022 3:36PM by PIB Delhi

एयर मार्शल संजीव कपूर ने 01 मई, 2022 को वायु सेना मुख्यालय, नई दिल्ली में भारतीय वायु सेना के महानिदेशक (निरीक्षण और सुरक्षा) [डीजी (आई एंड एस)] का पदभार संभाला।

एयर मार्शल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से स्नातक हैं और उन्हें दिसम्‍बर 1985 में ट्रांसपोर्ट पायलट के रूप में भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग शाखा में कमीशन किया गया था। वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) वेलिंगटन, कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। वायु सेना अधिकारी, भारतीय वायु सेना की सूची में दर्ज विभिन्न विमानों पर उड़ान का 7700 घंटे से अधिक का अनुभव रखते हैं और एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक हैं।

36 वर्षों से अधिक के सेवा करियर में, एयर मार्शल महत्वपूर्ण कमांड और स्टाफ पद संभाल चुके हैं। वह एक ऑपरेशनल ट्रांसपोर्ट स्क्वाड्रन और एक प्रमुख ट्रांसपोर्ट बेस की कमान भी संभाल चुके हैं। वह कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट में संकाय प्रमुख और वरिष्‍ठ वायु सेना प्रशिक्षक, वायु सेना मुख्‍यालय में प्रधान निदेशक ऑपरेशंस (ट्रांसपोर्ट), असिस्टेंट चीफ ऑफ द एयर स्टाफ ऑपरेशंस (ट्रांसपोर्ट एंड हेलिकॉप्टर्स), असिस्टेंट चीफ ऑफ द एयर स्टाफ (कार्मिक एयरमैन और सिविलियन) तथा वायु सेना अकादमी में कमांडेंट के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान नियुक्ति ग्रहण करने से पहले वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे के कमांडेंट थे।

वायु सेना अधिकारी को वायु सेना पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्‍मानित किया जा चुका है।

***

एमजी/एएम/एसएम/वीके

(Release ID: 1822964) Visitor Counter : 5346


एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे भारतीय वायुसेना के अगले प्रमुख, आरकेएस भदौरिया की लेंगे जगह

भारत सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी को वायु सेना अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया है. वर्तमान के वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर 2021 को रिटायर हो रहे हैं.

X

वीआर चौधरी होंगे अगले वायुसेना अध्यक्ष (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2021,
  • (अपडेटेड 21 सितंबर 2021, 8:37 PM IST)

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं आरकेएस भदौरिया
  • वीआर चौधरी 1 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे

भारत सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी को वायु सेना अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया है. वर्तमान के वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर 2021 को रिटायर हो रहे हैं. इसके बाद एयर मार्शल वीआर चौधरी को वायुसेना का अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा. वीआर चौधरी 1 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे.

Government of India has decided to appoint Air Marshal VR Chaudhari, presently Vice Chief of Air Staff as the next Chief of Air Staff. Current Chief of Air Staff Air Chief Marshal RKS Bhadauria retires from Service on 30th Sep 2021: Defence Ministry pic.twitter.com/AQFo9i72ku

— ANI (@ANI) September 21, 2021

बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरुरी कदम अपना रहा है. ऐसे में भारत, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार मुस्तैद है. बीते दिनों भारतीय वायुसेना ने आपातकालीन सौदे के तहत रूस से 70,000 AK-103 असॉल्ट राइफल खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. 

असॉल्ट राइफल का उपयोग आतंकवाद और अन्य परिचालन भूमिकाओं के लिए अपने सैनिकों को लैस करने के लिए किया जाएगा. वहीं, केंद्र द्वारा स्पेन के 56 C-295 MW परिवहन विमानों की खरीदी को लेकर मंजूरी दे दी गई है. भारत को स्पेन द्वारा 16 विमान फ्लाइवे कंडीशन में मिलने वाले हैं. वहीं बाकी बचे 40 विमान भारत की निजी कंपनी टाटा कंसोर्टियम द्वारा 10 साल के अंदर निर्मित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें

  • Indian Air Force को मिलेंगे स्पेन के अत्याधुनिक 56 C-295 MW विमान
  • तालिबान की 'वायुसेना' के पास इन 10 देशों से अधिक फाइटर एयरक्राफ्ट! ब्लैक हॉक से बरसाई गोलियां

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें

भाई सेना के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

वायु सेना अधिकारी, भारतीय वायु सेना की सूची में दर्ज विभिन्न विमानों पर उड़ान का 7700 घंटे से अधिक का अनुभव रखते हैं और एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक हैं।

प्रथम चीफ ऑफ एयर स्टाफ कौन है?

कमांडर-इन-चीफ, भारतीय वायुसेना (1950-1955).

भारतीय वायु सेना की स्थापना कब हुई थी?

8 अक्तूबर 1932, भारतभारतीय वायुसेना / स्थापना की तारीख और जगहnull

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग