यूपीएससी को हिंदी में क्या बोलते हैं? - yoopeeesasee ko hindee mein kya bolate hain?

यूपीएससी की सिविल सर्विस सर्विसेज परीक्षा में प्री, मेंस और इंटरव्यू पास करने के बाद आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईएफएस (IFS) अधिकारी चुने जाते हैं. हालांकि कई लोगों को इन अधिकारियों के काम, वेतन आदि के बारे में पता नहीं होता है और इनकी भूमिकाओं को लेकर कंफ्यूज रहते हैं. आज हम आपको आईएएस, आईपीएस अधिकारियों में अंतर बता रहे हैं, जिनके बारे में लोग कंफ्यूज रहते हैं.

आईएएस और आईपीएस का पद विशेष अधिकार वाला होता है. इन्हें लोक सेवा अधिकारियों के तौर पर जाना जाता है और ये भारतीय लोकतंत्र के ध्वजवाहक कहलाते हैं. इनकी अलग- अलग भूमिकाएं होती है और इनकी सैलरी में भी बहुत अंतर होता है. यह सभी अधिकारी संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद चयनित किए जाते हैं.

IAS (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) - सिविल सेवा परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को आईएएस बनाया जाता है. आईएएस अधिकारी संसद में बनने वाले कानून को अपने इलाकों में लागू करवाते हैं. साथ ही नई नीतियां या कानून बनाने में भी अहम योगदान निभाते हैं. आईएएस अधिकारी कैबिनट सेकेट्री, अंडर सेकेट्री आदि भी बन सकते हैं.

IPS (इंडियन पुलिस सर्विस)- आईपीएस अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम करता है और आईपीएस एसपी से लेकर आईजी, डेप्यूटी आईजी, डीजीपी तक बनाए जाते हैं. आईपीएस फियरलेस और इक्वेलिटी को साथ लेकर चलते हैं. आईएएस सही तौर पर कानून को लागू करने का काम करते हैं.

ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई की, खेतों में काम किया, फिर IPS बनीं इल्मा!

IFS (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) - आईएफएस विदेशी मामलों को लेकर काम करते हैं और विदेश मंत्रालय में अपनी सेवाएं देते हैं. आईएफएस अधिकारी यूपीएससी क्लियर करने के तीन साल की ट्रेनिंग के बाद आईएफएस ऑफिसर बनते हैं. आईएफएस अधिकारी डिप्लोमेसी से जुड़े मामलों में काम करते हैं और द्विपक्षीय मामलों को हैंडल करते हैं.

Photos: मिलिए 3 फुट 2 इंच की IAS अफसर से, PM मोदी भी हैं मुरीद

आईएएस अधिकारी की सैलरी: आईएएस अधिकारी के वेतन की बात करें तो ये विभिन्न संरचनाओं के आधार पर होता है, जैसे कि जूनियर स्केल, सीनियर स्केल, सुपर टाइम स्केल. वेतनमानों में अलग-अलग वेतन बैंड होते हैं. आईएएस अधिकारी भी एचआरए (मूल या आधिकारिक आवास का 40 प्रतिशत) के हकदार होता है. साथ ही उन्हें डीए, टीए भी मिलता है. इसमें कैबिनेट सेकेट्री, अपेक्स, सुपर टाइम स्केल के आधार पर सैलरी बढ़ती जाती है.

आईपीएस अधिकारी की सैलरी: आईपीएस अधिकारियों को भी पीएफ, ग्रैच्युटी, हेल्थकेयर सर्विसेज, आजीवन पेंशन, निवास, सर्विस क्वार्टर, परिवहन, घरेलू कर्मचारियों, अध्ययन की छुट्टियां और कई अन्य सेवानिवृत्ति सुविधाएं दी जाती हैं. इसमें आईजी, डीआईजी, एडीजी, एसपी के आधार पर सैलरी मिलती है.

सिविल सेवा के अंतर्गत आने वाला पद IAS के बारे में आपने तो सुना ही होगा। एक IAS officer का रुतबा, पॉवर, सैलरी, इजत इतना ज्यादा होता है की हर एक क्षात्र कड़ी मेहनत करता है, दिन-रात एक कर देता है अपने IAS बंनने के सपने को पूरा करने के लिए।

क्या आप जानते हैं की IAS का फुल फॉर्म (IAS full form in Hindi) क्या होता है?, एक IAS अधिकारी कैसे बने, IAS बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता, वेतक, उम्र सीमा, आदि बहुत सारे ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब आप जानना चाहते हैं।

भारत के केंद्र सरकार में सबसे सम्मानित पदों में एक होता है civil service की सेवा। IAS के अलावा IPS, IRS, CISF, IDAS, IDES, IES, IOFS, IRTS, RPF, तथा IFS आदि भी civil service के अंतर्गत आते हैं हालाँकि इस लेख में हमारा मुख्य फोकस IAS और इससे जुडी सभी जानकारी प्राप्त करना है।

IAS officer बनने के लिए कैंडिडेट को UPSC के सिविल परीक्षा के तीन चरण प्री, मैन्स तथा इंटरव्यू पास करना होता है। ये तीनो ही चरण पे परीक्षा इतना कठिन होते हैं इसे पास करने के लिए क्षात्रो को दिन-रात एक करके कड़ी से कड़ी मेहनत करना पड़ता है।

दोस्त अगर आप भी एक IAS officer बनना चाहते हैं या अगर आपको IAS के बारे में जानने की जिज्ञासा है तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में मैं आपको IAS के बारे में पूरी जानकारी जैसे IAS ka full form, IAS का पूरा नाम, IAS कैसे बने, योग्यता, qualification, salary, age आदि की देने वाला हूँ।

Contents

  • 1 IAS का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of IAS)
    • 1.1 IAS क्या है? कौन होता है IAS Officer: Full form, Role, Work
    • 1.2 IAS कैसे बनें? : आईएएस बनने के लिए योग्यता
    • 1.3 IAS Exam:
    • 1.4 IAS Education Qualification:
    • 1.5 उम्र सीमा व परीक्षा की सीमा:
    • 1.6 IPS Officer Salary:
      • 1.6.1 IAS Full Form: Conclusion

IAS का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of IAS)

IAS का फुल फॉर्म “Indian Administrative Service” होता है तथा हिंदी में इसे “भारतीय प्रशासनिक सेवा” कहते हैं।

Indian Administrative Service के पद में कार्यरत व्यक्ति को IAS officer (आईएस अधिकारी) के नाम से जानते हैं।

यहाँ में मैं आपको ग्रामर की दृष्टी से एक चीज़ बताना चाहूँगा। आपने सुना होगा की लोग बोलते हैं- मै IAS बनना चाहता हूँ, वह एक IAS है, राधिका IAS बनेगी आदि। पर क्या अपने कभी सोचा है की, क्या इस तरह के वाक्य सही हैं?

जी नहीं। ये वाक्य गलत हैं।

दरअसल IAS एक सर्विस है यानि एक कार्य है। इसका हिंदी भी आपने देखा की “भारतीय प्रशासनिक सेवा” होता है और इसी को आप वाक्यों में प्रयोग करके देखिये। वाक्य बनेगा- मैं भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) बनना चाहता हूँ। यह वाक्य बिलकुल ही गलत है जो पढने में भी भदा लग रहा है।

तो फिर सही वाक्य क्या होगा? सही वाक्य है- मैं भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (IAS officer) बनना चाहता हूँ।

दोस्तों यह बहुत ही छोटी सी चीज़ थी बहुत ग्रामर के दृष्टि से बहुत बड़ी गलती। मैंने इसे इसलिए बता दिया क्योकि आप या कोई व्यक्ति जो IAS बनने का सपना रखता हो वो ऐसी गलती न करे। क्योकि खास करके इंटरव्यू में लोग ऐसे ही सवालों में उलझ जाते हैं।

  • IPS full form in Hindi

IAS क्या है? कौन होता है IAS Officer: Full form, Role, Work

IAS का मतलब है “Indian Administrative Service” यह भारत में बहुत ही सर्वश्रेष्ठ नौकरी माना जाता है। एक IAS officer को समाज में शक्ति का प्रतिक माना जाता है।

IAS officer का पॉवर, उन्हें मिलने वाली इजत, रुतबा, और सरकारी संस्थाओ के अलावा समाज में उनका स्थान, हमेशा क्षात्रो को IAS बनने के लिए प्रेरित करती रहती है। और इन्ही कारणों से कोई भी क्षात्र बहुत मेहनत भी करता है।

परन्तु IAS का पद पाना आसान नहीं होता है। उम्मीदवारों को कभी-कभी परीक्षा उत्तीर्ण करने में वर्षों भी लग जाते हैं और बहुत कम ही कैंडिडेट ऐसे होते है जो पहले प्रयास में परीक्षा में सफल हो पाते हैं।

इसके लिए बहुत मेहनत और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। जैसा कि IAS का पूर्ण रूप भारतीय प्रशासनिक सेवा है, यह भूमिका अपने सभी कर्तव्यों और जिम्मेदारियों में प्रमुख है।

एक IAS officer के कुछ मुख्य कार्य व कर्त्तव्य इस प्रकार हैं-

1. देश के दिन-प्रतिदिन के मामलों में सुधार के लिए कानून और व्यवस्था और सामान्य प्रशासन व नियम बनाए रखना

2. नीतियों बनाने और निर्णय लेने की अनदेखी

3. उचित तरीके से निधियों का आवंटन और उसका प्रबंधन करना

4. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) का प्रबंधन करना

आज के समय में ऐसे क्षात्रो की कमी नहीं है जो IAS officer बंनने का सपना देखते हैं, हो सकता है की आप भी उन्ही हजारो-लाखो में से एक होंगे जो दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं IAS बनने की चाह में।

IAS बनने के लिए समर्पण जरुरी है। Entertainment, enjoy का त्याग करके पूरा समय पढाई को देना होगा तब जाके आप बेहतर कर गुजरने का उम्मीद कर सकते हैं।

मैं बस ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योकि आज के समय में हजारो लाखो क्षात्र IAS officer बनने के लिए परीक्षा की तयारी में लगे हैं और अगर आपको लाखो लोगो से कम्पटीशन करना है तो आप खुद ही अंदाजा लगाइए आपको कितना मेहनत करना होगा।

आईएएस अधिकारी द्वारा आयोजित फील्ड पोस्टिंग निम्नलिखित हैं:

1. एसडीएम (SDM), संयुक्त कलेक्टर, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ-SDO)

2. जिला मजिस्ट्रेट (DM) , जिला कलेक्टर, या आयुक्त

3. संभागीय आयुक्त

इन सभी महत्वपूर्ण कर्तव्यों का पालन करने से अच्छा वेतन और शक्तिशाली पद भी मिलता है।

IAS कैसे बनें? : आईएएस बनने के लिए योग्यता

जो भी क्षात्र IAS बनना चाहता है, सुरु में उसके पास इस नौकरी या इस पद के बारे में तथा IAS कैसे बने, IAS बनने की योग्यता जैसे उम्र, शिक्षा, रास्ट्रीयता, कैसे आवेदन करें, कैसे exam होगा आदि की सम्पूर्ण जानकारी होनी ही चाहिए। तो आइये अब मैं आपको इन चीजों के बारे में भी बताता हूँ।

जो क्षात्र सिविल सेवा परीक्षा यानि UPSC की परीक्षा में टॉप रैंक हासिल हासिल करता है उसे आईएएस अधिकारी बनाया जाता है। संसद में बनने वाले कानून को अपने इलाकों में लागू करवाने का काम IAS officer का ही होता है। इसके साथ देश के विकाश के लिए नई नीतियां या कानून बनाने में भी एक आईएएस का अहम योगदान होता है। अच्छा परफॉरमेंस के आधार पे एक IAS अधिकारी के परमोसन होने पे वह कैबिनट सेकेट्री, अंडर सेकेट्री आदि भी बन सकते हैं।

IAS Exam:

IAS पद पे नियुक्ति के लिए बहुत ही कठिन परीक्षा पास करना होता है। UPSC जिसका फुल फॉर्म होता है “Union public service commission” को सिविल सर्विस कंडक्ट करवाने का जिमेदारी है।

अर्थात् जिस अभ्यर्थी को IAS, IPS, IFS जैसे बड़े पद पे officer बनना है तो उन्हें UPSC की परीक्षा देनी व पास करनी होती है।

UPSC की परीक्षा तीन चरणों में ली जाती है। सबसे पहले pre exam होता है जिसे प्रारंभिक परीक्षा कहते हैं। जब आप pre exam पास हो जाते हैं तब आपको मुख्य परीक्षा देना होता है जिसे लोग mains के नाम से जानते हैं।

और जब अभ्यर्थी mains exam को भी पास कर लेता है तो अंतिम चरण में Enterview की बारी आती है। IAS अधिकारी बनने के लिए Interview भी आसान नहीं होता है। इसमें कई उलझे सवालो, आपके विषय से जुड़े सवालों का जवाब देना होता है। Intervies में ही आपको Personality, Style, बोलचाल, confidence, रंहन सहन आदि का टेस्ट हो जाता है।

IAS Education Qualification:

यूपीएससी उम्मीदवारों को स्नातक में उनके अंकों के आधार पर भेदभाव नहीं करता है। इसलिए, आईएएस पात्रता शर्त के रूप में कोई न्यूनतम प्रतिशत नहीं है। शैक्षिक योग्यता से संबंधित यूपीएससी परीक्षा के लिए यूपीएससी पात्रता शर्तें नीचे दी गई हैं:

  • उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • अगर कोई क्षात्र अपने ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में है या रिजल्ट की प्रतीक्षा में है, तब वह उम्मीदवार यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में बैठने के लिए भी पात्र हैं।

उम्र सीमा व परीक्षा की सीमा:

UPSC के पास UPSC exam के लिए उम्र से संबंधित प्रयासों और पात्रता मानदंड की एक निश्चित संख्या निर्धारित की गयी है अर्थात्त कौन अभ्यर्थी कितनी बार परीक्षा दे सकता है और अधिकतम उम्र सीमा क्या है यह पहले से निर्धारित है। यहां श्रेणी-वार आयु सीमा और प्रयासों की संख्या दी गई है:

केटेगरीअधिकतम उम्र सीमाअधिकतम प्रयासGeneral326Economically Weaker Section (EWS)326OBC359SC/ST37Unlimited (Up to age limit)Defence Services Personnel359Persons with Benchmark Disability359

यहाँ पे सभी वर्ग के लोगो के लिए टेबल में अधिकतम उम्र सीमा तथा प्रयासों की सीमा दी गयी है। सभी वर्ग के अभियर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष है तथा अधिकतम उम्र सीमा केटेगरी के अनुसार अलग अलग है।

IPS Officer Salary:

यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले और भारत में आईएएस अधिकारी बनने वाले उम्मीदवारों को एक अच्छा वेतन और कई पुरस्कार व अन्य सुविधाएं भी मिलते हैं। 7वें वेतन आयोग के अनुसार एक आईएएस अधिकारी का मूल वेतन 56,100 रुपये है और यह वेतन समय के साथ धीरे धीरे बढ़ते जाता है।

वेतन के अलावा, एक आईएएस अधिकारी को यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता सहित कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं।

रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कहा गया है कि एक आईएएस अधिकारी का कुल वेतन 1 लाख रुपये प्रति माह से अधिक है।

विशेष रूप से, यदि कोई आईएएस अधिकारी कैबिनेट सचिव, सबसे वरिष्ठ पद पर पहुंच जाता है, तो उसका वेतन 2,50,000 रुपये प्रति माह तक पहुंच जाता है। कैबिनेट सचिव के रूप में प्रतिनियुक्त अधिकारी को सबसे अधिक वेतन मिलता है।

सैलरी के अलावा एक IAS officer को अन्य सुविधाएं भी मिलते हैं जैसे आवास, माली, बिजली, सरकारी गाड़ी, सिक्यूरिटी गार्ड, तथा अन्य बहुत सारे लाभ दिए जाते हैं।

IAS Full Form: Conclusion

तो दोस्तों ये था एक IAS या IAS अधिकारी से जुडी सारी जानकारी। इसक लेख में मैं आपको आईएएस का फुल फॉर्म (IAS full form in Hindi) के अलावा ये भी बताया है की आईएएस क्या है (what is IAS), IAS officer कैसे बने, IAS बनने के लिए योग्यता, सैलरी, अन्य सुविधाएं आदि की भी विस्तृत जानकारी दिया है इस लेख में।

दोस्तों एक आईएएस ऑफिसर को सैलरी के अलावा अनेको सुविधाएँ तो मिलती ही हैं पर भारत में देश के स्तर के अलावा समाज में भी काफी इजत होती है इनकी क्योकि देश के विकास में इनका योगदान रहता है।

हम सभी जानते हैं कि संघ लोक सेवा (यूपीएससी) परीक्षा को पास करना और आईएएस अधिकारी बनना कितना कठिन है। विशेष रूप से, UPSC परीक्षा में आपके रैंक के आधार पर IAS, IPS, IES, या IFS अधिकारी का पद उपलब्ध कराया जाता है। हर साल कुछ 100 सीटों पर जगह पाने के लिए भारत से लाखों छात्र यूपीएससी परीक्षा में शामिल होते हैं।

अगर आप भी एक IAS Officer बनना चाहते हैं और अपने परिवार, घर, गावं या शहर का नाम रौशन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अछे से तैयारी करने की जरूरत होगी क्योकि लाखो लोग UPSC की परीक्षा में सामिल होते हैं जिनमे से कुछ से अभियर्थी को सेलेक्ट किया जाता है।

इस लेख में मैंने आपको IAS officer से जुडी हर एक important जानकारी मैंने आपके साथ शेयर किया है जैसे IAS Ka full form, IAS meaning in Hindi, Salary, age limit, education qualification etc. अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें ताकि और लोग भी IAS full form तथा इससे जुडी अन्य सभी जानकारी प्राप्त कर सकें।

यूपीएससी को हिंदी में क्या कहते हैं?

UPSC का फुल फॉर्म संघ लोक सेवा आयोग है। यूपीएससी परीक्षा का अर्थ समझने के लिए, उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा पृष्ठ पर जा सकते हैंUPSC भारत के केंद्र और राज्य सरकार के तहत 24 सेवाओं के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आयोजित करता है।

आईएएस का फुल फॉर्म इंग्लिश में क्या होता है?

आईएएस फुल फॉर्म (IAS Full Form) का मतलब भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग