जिगोलो में क्या काम होता है - jigolo mein kya kaam hota hai

यात्रा ख़त्म होने पर जब वो सामान लेने काउंटर पर पहुंचे तो उस शख़्स ने उन्हें अपना नंबर दिया और फ़ोन करने के लिए कहा.

वो बताते हैं, “बाद में पता चला कि वो मुझे अपनी पत्नी के लिए सेवा लेना चाहता था. कुछ दिनों बाद उसकी पत्नी ने मुझे अपनी एक दूसरी दोस्त के यहां भेजा और सिलसिला आगे बढ़ता गया. हर बार होता ये था कि एक क्लाइंट मुझे दूसरे तक पहुंचा देता था. जल्द ही मेरा कैलेंडर अप्वाइंटमेंट से भर गया.”

इस बात को एक साल हो चुके हैं और ये आदमी जिसने अपनी पहचान ज़ाहिर करने से मना कर दिया है और ईमेल से सवालों का जवाब देता है, भारत में जिगोलो ट्रेनर है.

यह शख़्स जिगोलो से जुड़े मिथकों और ग़लतफ़हमियों से पर्दा हटाता है.

यह कोई ज़रूरी नहीं कि जिगोलो देखने में ख़ूबसूरत हों. लेकिन अगर कोई इसे अपना पेशा बनाना चाहता है तो उसकी भाषा अच्छी और उसे समझदार होना चाहिए.

वो कहते हैं कि ऐसा बनना थोड़ा कठिन है.

उनके मुताबिक़, ''अधिकांश लोग सोचते हैं कि जिगोलो का मतलब है वो पुरुष यौनकर्मी जिन्हें महिलाएं पैसे देकर बुलाती हैं. लेकिन यह कुछ हदतक ही सच है.''

वो ये बताने की कोशिश करते हैं कि कौन सी चीज़ एक जिगोलो को सफल बनाने के लिए ज़रूरी है. इस पेशे में सेक्स ही सबकुछ नहीं है. बल्कि यह जटिल चाहतों के जाल और प्यार के प्रति अपनापन को समझने का पेशा है.

इस जिगोलो ट्रेनर का कहना है कि ग्राहकों में घरेलू और प्रोफ़ेशनल महिलाएं, विदेशी दूतावासों की कर्मचारी, एनआरआई और टूरिस्ट, कॉलेज स्टूडेंट जैसे लोग होते हैं.

लेकिन इन्हें 18 साल से अधिक उम्र का होना चाहिए.

उनके मुताबिक़, एक जिगोलो को ख़ुद को तराशना चाहिए, तभी और काम पाने की उम्मीद करनी चाहिए.

जिगोलो को तलाशने के कई सारे तरीक़े हैं, जैसे व्हाट्सएप ग्रुप, लेकिन सबकुछ गोपनीय होता है और कुछ भी लीक नहीं किया जाता.

वो जिगोलो ट्रेनिंग नाम की वेबसाइट चलाते हैं और उनके मुताबिक़, वो बहुत आकर्षक नहीं थे.

वो कहते हैं, “मैं बहुत ख़ूबसूरत भी नहीं था और किताबी कीड़ा था. सामाजिक भी नहीं था और छुट्टियों के दिन अकेला ही रहता था. मेरी कोई गर्लफ़्रेंड भी नहीं है. लेकिन एक जिगोलो बनने का सपना मुझे बहुत आकर्षित करता था. सिर्फ़ लोगों के साथ समय गुज़ार कर पैसे कमाने का विचार बहुत आकर्षक था. हालांकि उस समय यह केवल एक फंतासी थी.”

उनके अनुसार, वो लोगों को ख़ुद को मर्दाना दिखने की कला के साथ-साथ बातचीत करने, प्यार करने और ख़ुद का प्रचार करने की कला भी सिखाते हैं.

वो कहते हैं, “ट्रेनिंग के लिए हर आदमी को नहीं लिया जाता है. बल्कि कुछ लोग ही इसके क़ाबिल होते हैं.”

जो लोग उनके पास आते हैं, उनमें अधिकांश नियमित नौकरी करने वाले लोग होते हैं.

वो कहते हैं, “मैं भी एक नौकरी करने वाला आदमी था. अगर आप ऐसे लोगों से किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में मिलेंगे, जिन्हें मैंने ट्रेनिंग दी है तो वो अन्य लोगों से अलग नहीं दिखेंगे, सिवाय अधिक सेक्सुअल दिखने के.”

जिगोलो अपने क्लाइंट को कभी मना नहीं कर सकता.

उनके मुताबिक़, जिन्होंने ख़ुद को अच्छी तरह तैयार किया है और सम्पन्न अधेड़ उम्र की महिलाओं को अपनी सेवा देते हैं वो एक रात में 30,000 रुपये तक कमा लेते हैं.

हालांकि एक हज़ार रुपये में सस्ते जिगोलो भी मिल जाएंगे, लेकिन हर जिगोलो को काम नहीं मिल पाता है.

कोई ये पूछ सकता है कि महिलाओं को सेक्स के लिए पैसे देने की क्या ज़रूरत है. वो इसे कहीं भी हासिल कर सकती हैं और वो भी बिना किसी भुगतान के. लेकिन इस तरह के सेक्स हमेशा ही सुरक्षित या अन्य मुश्किलों से मुक्त नहीं होते हैं.

कुछ ऐसी भी शादीशुदा महिलाएं होती हैं जो अपनी चाहत के लिए आरामतलब जीवन को दांव पर नहीं लगाना चाहतीं.

वो कहते हैं, “मेरे कुछ क्लाइंट मीडिया और व्यवसाय जगत से हैं. आम तौर पर हमारी दोस्ती हो जाती है.”

“क्लाइंट से अंतरंग होने के बाद मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूँ कि उसने मुझे अपनी आंतरिक दुनिया में दाख़िल होने की इजाज़त दी और मैं उसका ख़्याल रखता हूँ.”

हालांकि महिला यौनकर्मी से उलट, यहां शर्मिंदगी की कोई बात नहीं होती.

जिगोलो के बारे में बढ़ाचढ़ा कर बातें की जाती हैं लेकिन ऐसे ही काम के लिए महिलाओं को दूसरी नज़र से देखा जाता है.

एक उम्रदराज़ जिगोलो को भी काम मिल सकता है क्योंकि उसकी अपील का, इससे कोई वास्ता नहीं कि वो कैसा दिखता है बल्कि इसका वास्ता उसके मर्दाना व्यक्तित्व से है.

हेलो फ्रेंड्स आज के इस पोस्ट में हम आपको जिगोलो कैसे बने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको जिगोलो कैसे ज्वाइन करे के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

आजकल यंग लड़कों को जिगोलो बनने का बहुत ही ज्यादा शौक होता है क्यूंकि उनको यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे वीडियो मिल जायेंगे जिसमे बताया जाता है की १ बार के लिए आपको दस से बीस हजार तक भी मिल जाते है।

जिगोलो बनने से पहले हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे की पोस्ट को एक बार जरूर पढ़े है आपको वादा करते है की ये जानकारी आपके फायदे के लिए ही है वरना ऐसा ना हो की आपको बाद में पछताना पढ़े।  तो फ्रेंड्स चलो इस आर्टिकल को बिना किसी देरी के स्टार्ट करते है।

Table of Contents

  • जिगोलो कैसे बने
  • जिगोलो ज्वाइन करने का तरीका
  • जिगोलो क्या है?
  • जिगोलो ज्वाइन कैसे किया जाता है?
  • जिगोलो ज्वाइन करना रिस्की है क्या?
      • आपकी और दोस्तों:

जिगोलो कैसे बने

जिगोलो ज्वाइन करने का तरीका

जिगोलो क्या है?

दोस्तों जिगोलो में पुरुष महिला के साथ समय बिताता है और उसके लिए उनको पैसे मिलते है। दिल्ली में ये बहुत ही पॉपुलर है आपको रात के समय पर connaught प्लेस में बहुत सारे हैंडसम लड़के हाथ में लाल रुमाल बांधकर खड़े रहते है।

वो किसी आमिर महिला की फ़िराक में रहते है जिससे की उनकी आमदनी और एन्जॉयमेंट दोनों हो जाये। लड़के इस जॉब को पाने के लिए दीवाने होते है।

जिगोलो ज्वाइन कैसे किया जाता है?

दोस्तों वैसे तो आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेंगे जो की जिगोलो सर्विस ज्वाइन करने का ऑफर देते है।

लेकिन हकीकत की बात तो ये है की ये सब फ्रॉड होते है और उनका मकसद केवल आपसे पैसे लेना होता है और फिर बाद में आपको ठेंगा दिखाकर निकल लेते है।

क्यूंकि ऐसे लोगो को पता होता है की लड़के इस काम को पाने के लिए तुरंत ही पैसा दे देंगे और इसी बात का ये लोग फ़ायदा उठाते है जिसके वजह से बिना को काम दिए ही वो लोग फ्री का पैसा कमाते है।

जिगोलो ज्वाइन करना रिस्की है क्या?

हां रिस्की तो जरूर है क्यूंकि आपको क्या पता आप जिस महिला के साथ घर पर जा रहे हो वो कैसी है। यदि आप उस महिला के साथ पकडे गए तब आपकी तो बैंड बज सकती है।

क्यूंकि ये महिलाएं आमिर घर की होती है जो की पूरी तरह से बिगड़ैल होती है। ये लोग नशा करती है दुरु पीती है इत्यादि।

और आपको क्या पता की वो किसको धोका देकर आपके साथ है। सबसे बड़ा रिस्क तो ये है की अगर गलती से उसके घर वाले या बॉयफ्रेंड को पता चल गया तब तो आपकी जय जय राम हो जायेगा।

पैसे कमाने के चक्कर में आप इतने भी अंधे ना हो जाये की आपको इस काम का रिस्क ही ना दिखाई दे। हवस के चक्कर में तो लड़के फ्री में भी काम करने के लिए तैयार है।

लेकिन एक बात आपको अवश्य जानना चाहिए की वो औरतों में जोश बहुत होता है और नहीं होता तब वो आपको नहीं बुलाती।

इसके अलावा आपकी कोई भी इज्जत नहीं है, वो आपको जो बोलेगी वो आपको करना पड़ेगा तभी आपको पैसे मिलेंगे।

एक मर्द होने के बावजूद आप किसी ऐसी औरत के गुलाम बनना चाहते हो क्या? हम तो कभी सपने में भी इस काम को करने के लिए तैयार नहीं है।

चाहे पुरुष हो या महिला हर किसी की इज्जत सबसे ज्यादा कीमती होती है, क्या आप कुछ रुपए के लिए अपनी इज्जत भी खो देना चाहते हो क्या?

और १ रिस्क तो की आपकी लाइफ पूरी तरह से बरदाद कर देगा की वो औरतें आपका चुपके से रिकॉर्डिंग करके वीडियो बना लेगी और फिर इंटरनेट पर अपलोड कर देगी।

अब आपका क्या होगा तुम ही जान लो, सीधे काम के लिए आप फेमस होने से रहे लेकिन इस काम के लिए आप रातों रात स्टार बन सकते हो लेकिन बॉलीवुड के नहीं बल्कि आपको पता है की आप किस फिल्म के स्टार बन जाओगे।

फिर आपको भी लोग सनी लियॉन का भाई बोलेंगे। देखो दोस्तों हम आपको केवल सही सुझाव देना चाहते है आगे आपकी मर्जी है।

लेकिन ऐसा काम करने से पहले एक बार आपने माता पिता के बारे में भी जरूर सोच लेना की अगर गलती से उनको पता चल गया की आप ये काम करते हो तब उनका पुरे समाज में मु दिखाने लायक नहीं होंगे।

पैसा कमाने के बहुत सारे सही रस्ते है और अगर आपके अंदर इतना ही जोश है तब अपने माता पिता से बोल दो की मेरी शादी करदे।

जीवन में नाम कमाने में बहुत टाइम लगता है लेकिन उसको मिटटी में मिलाने में केवल एक गलती तो आपको किस रस्ते पर जाना है वो अब आप ही समझ लो।

हम तो आपको यही बताना चाहते है की इस काम से आपको कोई भी फायदा नहीं होगा तब दोस्तों आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है की ऐसे काम के बारें में सोचना बंद कर दे और अच्छे कामों के बारे में ध्यान दे।

Related post:

कॉल बॉय जॉब कैसे मिलेगी

कॉल गर्ल मोबाइल नंबर लिस्ट

आपकी और दोस्तों:

तो दोस्तों ये था हमारा पोस्ट जिगोलो कैसे बने, हम उम्मीद करते है की आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। हमने इस पोस्ट में आपको ऐसे कामों से बचने का सुझाव दिया गया है।

हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे की प्लीज इस पोस्ट को जरूर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लड़कों को इस बर्बादी वाले रास्ते पर जाने से बचाया जा सके।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग