जापान में लोगों की उम्र ज्यादा क्यों होती हैं? - jaapaan mein logon kee umr jyaada kyon hotee hain?

होम /न्यूज /दुनिया /जापानियों की उम्र लंबी क्‍यों होती है? वैज्ञानिकों ने यह पहेली हल कर ली

जापानियों की उम्र लंबी क्‍यों होती है? वैज्ञानिकों ने यह पहेली हल कर ली

जापान में लोग पारंपरिक तौर पर कम से कम 84 साल की उम्र पाते हैं, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्‍यादा है.

रिसर्च में नेशनल कैंसर सेंटर जापान के वैज्ञानिकों ने एक लाख जापानियों की खाने पीने की आदत का 15 साल तक निरीक्षण किया. इ ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated : January 31, 2020, 12:42 IST

    टोक्‍यो. जापानी लोग दुनिया में अपनी टेक्‍नोलॉजी (Technology) के अलावा अपनी लंबी उम्र के लिए भी जाने जाते हैं. अब करीब एक लाख जापानी नागरिकों पर की गई रिसर्च के बाद सामने आ गया है कि उनकी उम्र लंबी क्‍यों होती है. मेल ऑनलाइन के मुताबिक वैज्ञानिकों ने बताया है कि जापानियों की लंबी उम्र का रहस्‍य सूशी और सूप के साथ मीसो पेस्‍ट (Misopaste) और नेटो (Natto) खाना है.

    इस खाने में फाइबर और पोटेशियम बहुत ज्‍यादा मात्रा में पाया जाता है और यही उनकी लंबी उम्र का रहस्‍य भी है. इस रिसर्च में नेशनल कैंसर सेंटर जापान (National Cancer Center Japan) के वैज्ञानिकों ने एक लाख जापानियों की खाने पीने की आदत का 15 साल तक निरीक्षण किया. इससे जाहिर हुआ कि जो लोग मीसो और नेटो खाते थे उनके समय से पहले मरने की संभावना दूसरों की तुलना में 10 फीसदी कम थी.

    वैज्ञानिकों का कहना था कि इन चीजों में फाइबर और पोटेशियम के साथ अन्‍य ऐसे तत्‍व पाए जाते हैं, जो शरीर में कोलेस्‍ट्रोल को संतुलित रखते हैं. गौरतलब है कि जापान में लोग पारंपरिक तौर पर कम से कम 84 साल की उम्र पाते हैं, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्‍यादा है. ज्‍यादातर जापानी अपनी सुबह की शुरुआत मीसो सूप के एक गरम प्‍याले से करते हैं.

    ये भी पढ़ें- सऊदी अरब में अब महिलाओं को ताश की प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुुुुुमति

                 कुवैत : 25 हजार विदेशी सरकारी कर्मचारियों को हटाने का फैसला

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Food diet, Japan, Old Peoples

    FIRST PUBLISHED : January 31, 2020, 12:42 IST

    • 1/10

    पूरी दुनिया में जापान के लोग सबसे लंबी और सेहतमंद जिंदगी जीने के लिए जाने जाते हैं. 12 फरवरी, 2020 को 112 साल के जापान के चित्तेसु वतनबे का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में दर्ज किया गया था. हालांकि 23 फरवरी 2020 को ही उनकी मौत हो गई थी. 
     

    • 2/10

    जापान के महिलाओं की औसत आयु 86  साल जबकि पुरुषों की 80 के आसपास है. वहीं भारत के लोगों की औसतन आयु 69.16 है. आइए जानते हैं कि जापानियों की लंबी जिंदगी जीने का आखिर क्या राज है.

    • 3/10

    भूख से कम खाना- जापान के लोगों के सेहतमंद रहने का सबसे बड़ा राज ये है कि ये लोग कभी भी पेट भर कर खाना नहीं खाते हैं. ये लोग अपना पेट 80 फीसदी तक ही भरते हैं. आमतौर पर दिमाग को शरीर से ये संकेत मिलने में 20 मिनट लगते हैं कि पेट में पोषक तत्व पहुंच चुके हैं और अब खाना बंद कर देना चाहिए. जो लोग इसके बाद भी खाते हैं उन्हें पेट में भारीपन महसूस होता है. जापान के लोग बॉडी से पेट भरने का सिग्नल मिलते ही खाना बंद कर देते हैं.
     

    • 4/10

    सफाई और बेहतर हेल्थ केयर सिस्टम- जापान का हेल्थ केयर सिस्टम बहुत एडवांस है. वहां हर तरह के वैक्सीनेशन प्रोग्राम से लेकर रेगुलर चेकअप को बहुत गंभीरता से लिया जाता है. जापान में हेल्दी लाइफस्टाइल के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जाते हैं जैसे कि लोगों को कितना नमक खाना चाहिए और टीबी के मुफ्त उपचार की जानकारी पहुंचाना. यहां के लोग सफाई रखना अपना नैतिक कर्तव्य समझते हैं.
     

    • 5/10

    खाने का तरीका- जापान के लोग प्लेट में बहुत कम खाना लेते हैं और इसे बहुत धीरे-धीरे खाते हैं. ये छोटी सी प्लेट या कटोरे में खाना खाते हैं. ये लोग खाने के समय टीवी या मोबाइल देखना पसंद नहीं करते हैं और पूरा ध्यान खाने पर ही देते हैं. ये फर्श पर बैठकर चॉपस्टिक्स से खाते हैं. इससे खाने की प्रक्रिया काफी धीमी हो जाती है.
     

    • 6/10

    चाय पीने की परंपरा- जापानी लोग चाय पीना बहुत पसंद करते हैं. इनकी माचा चाय की परंपरा पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. ग्रीन टी की पत्तियों से बनाई गई ये चाय पोषक तत्वों और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है. ये चाय एनर्जी लेवल और इम्यून सिस्टम को बढ़ाती है, पाचन को सही रखती है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाती है. ये चाय बुढ़ापे के लक्षण को धीमा करती है.

    • 7/10

    जापानियों का खाना- जापानियों का खाना संतुलित और खूब सारे पोषक तत्वों से भरपूर होता है. ये मौसमी फल, ओमेगा वाली मछली, चावल, साबुत अनाज, टोफू, सोया और हरी-कच्ची सब्जियां खाते हैं. ये सभी चीजें सैचुरेटेड फैट्स और शुगर में कम होती हैं और इनमें कई विटामिन और पोषक तत्व होते हैं. ये चीजें कैंसर और दिल की बीमारियों का खतरा कम करती हैं. इनका खाना ऐसा होता है जो बहुत आसानी से पच जाता है.
     

    • 8/10

    बड़ों की देखभाल करना- भारत की तरह जापान में भी लोग घर के बुजुर्गों की बहुत देखभाल करते हैं. यहां ओल्ड एज होम में बुजुर्गों की संख्या बहुत कम है. बुढ़ापे में घर के सदस्यों के बीच रहने से व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ और खुश रहता है जिसका असर उम्र पर भी पड़ता है. यहां बच्चों के पालन पोषण में बुजुर्गों का बहुत योगदान होता है. 
     

    • 9/10

    खूब वॉक करना- जापान के लोगों को ज्यादा बैठना पसंद नहीं होता है और वो खूब चलते हैं. यहां के युवा से लेकर बुजुर्ग तक वॉक करते रहते हैं. यहां ज्यादातर लोग कॉलेज-ऑफिस पैदल या फिर साइकिल चलाकर जाते हैं. यहां ट्रेन में भी लोग खड़े रहना ही पसंद करते हैं. 

    • 10/10

    इकिगाई का मंत्र- जापान के लोग इकिगाई मंत्र से अपना जीवन जीते हैं. इस मंत्र का मकसद जीवन का उद्देश्य तलाश करना है. यहां के लोग छोटी-छोटी चीजों में खुशी ढूंढते हैं जैसे कि दूसरों की मदद करना, अच्छा खाना, दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ समय बिताना और बेवजह के तनाव से दूर रहना. ये सारी चीजें एक लंबी और सेहतमंद जिंदगी देती हैं.

    Toplist

    नवीनतम लेख

    टैग