पेटीएम को बैंक अकाउंट से कैसे जोड़े? - peteeem ko baink akaunt se kaise jode?

आजकल दुनिया के ज्यादातर लोग online transition का इस्तेमाल करते हैं। Online transition की वजह से बैंक पर आने वाला लोड काफी हद तक कम हुआ है। इसलिए लगभग सभी बैंक online transition को बढ़ावा दे रहे हैं।

बैंको की इसी परेशानी को दूर करने के लिए paytm ने online banking की सुविधा ग्राहकों उपलब्ध करके दी। Paytm से आप आसानी से भारत के किसी भी कोने में बैठे किसी भी व्यक्ति को आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है। Paytm के मदत से आप आसानी से लाइट बिल, मोबाइल रिचार्ज, कार इस्योरेंस कर सकते है। इसके साथ साथ आप मूवी, फ्लाइट, बस और रेलवे का टिकट बुक कर सकते है। अभी Paytm ने Paytm money को लॉन्च किया है उसकी मदत से आप शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते है।

इस पोस्ट में हम आपको paytm में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े इसके बारे में सिखाएंगे। पिछली पोस्ट में हमने देखा की आप अपना paytm पर अकाउंट कैसे बनाएं? अगर आपका paytm पर पहलेसेही अकाउंट है तो आप नीचे दी गई स्टेप्स को पढ़के अपने बैंक अकाउंट को paytm से लिंक कर सकते है और अगर आपका paytm पर अकाउंट नही है तो हमारी Paytm पर अकाउंट कैसे बनाएं? यह पोस्ट पढ़िए।

Paytm में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े? (How to link bank account with Paytm UPI in hindi)

  • सबसे पहले आपको paytm app को ओपन करना होगा।
  • Paytm open करने के बाद लेफ्ट साइड में तीन लाइन होगी उसपर क्लिक करना होगा।
  • तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे आना होगा वहा पर आपको your accounts दिखेगा उसपर क्लिक करना होगा।
  • Your accounts में आपको upi पर क्लिक करना होगा।
  • Upi में आपको add bank account पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपकी जो बैंक होगी उसको सर्च करके उसपर क्लिक करे।
  • आपका बैंक अकाउंट ऑटोमेटिकली वेरिफाई हो जायेगा।
  • अब आप आसानी से paytm का इस्तेमाल पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, कार इंश्योरेंस और अन्य किसी काम के लिए कर सकते है।

अगले पोस्ट में हम आपको paytm से पैसे कैसे ट्रांसफर करे और मोबाइल रिचार्ज कैसे करे इसके बारे में सिखाएंगे।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है हमारी paytm में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। इससे आप अपना बैंक अकाउंट paytm से जोड़ना सिख गए होंगे। अपने दोस्तो को इस पोस्ट को शेयर कीजिए ताकि वो भी paytm से आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सके।

मेरा नाम आकाश वांढेकर हैं और मैं महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से हूँ। मैंने Sinhgad Institute Of Technology And Science, Narhe से Engineering किया हैं।

Post navigation

Paytm से UPI के जरिये पेमेंट करने के लिए यूजर को बैंक अकाउंट लिंक करना पड़ता है। अगर आप नया बैंक अकाउंट जोड़ना चाहते हैं तो हम आज बताने जा रहे हैं कि कैसे Paytm में अपना बैंक अकाउंट add कर सकते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज के डिजिटल दौर में पेमेंट भी लोग डिजिटल या ऑनलाइन मोड से ही करते हैं। ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कई ऐप्स लोगों के पास उपलब्ध हैं। लेकिन इनमें Paytm काफी लोकप्रिय ऐप है जिसका लगभग हर दुकान पर स्कैनर लगा होता है। Paytm के द्वारा यूजर मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, ब्रॉडबैंड बिल,बिजली बिल और गेस सिलेंडर बुकिंग के साथ साथ विभिन्न प्रकार की सेवाओं की पेमेंट करते हैं।

Paytm से पेमेंट करने के लिए यूजर के पास 2 विकल्प होते हैं। Paytm Wallet और UPI, इनमें wallet में तो अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये पैसे डाल कर पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन UPI के जरिये पेमेंट करने के लिए Paytm को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करने की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए अगर आप बैंक अकाउंट लिंक करना नहीं जानते तो हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि कैसे Paytm में अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं।

Paytm में कैसे ऐड करें बैंक अकाउंट?

  • अगर आपके पास Paytm की ऐप है तो ठीक है और अगर नहीं है तो आप इसे डाउनलोड कर अपना अकाउंट बनाएँ।
  • यहाँ आप अपने उसी मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाइये जो आपके बैंक अकाउंट में भी लिंक हो रखा है।
  • अब आपको Paytm ऐप खोलनी है और यहाँ लेफ्ट साइड में आ रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप या टच करना है।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प दिखेंगे, उनमें से Paytm Settings पर आपको टैप करना है।
  • अब आपको यहाँ UPI & Linked Bank Accounts के विकल्प पर टैप करना है।
  •  इसके बाद आपको सभी बैंक अकाउंट की लिस्ट दिखाई देगी जो आपने पहले से लिंक कर रखे हैं।
  • अब Paytm में नया अकाउंट ऐड करने के लिए Add Another Bank Account पर टैप करें।
  • फिर वेरिफिकएशन के लिए Proceed to Send Text के विकल्प पर टैप करें।
  • अब आपके सामने यहाँ सभी बैंक की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें से लिंक करने वाले बैक अकाउंट को टैप करें।
  • इसके बाद आपसे आपके बैंक खाते की डिटेल पूछी जाएगी,जिसे आपने भरकर ऐड करना है। और यहाँ आपका काम पूरा हुआ।

Edited By: Kritarth Sardana

पेटीएम बैंक अकाउंट लिंक कैसे करे?

अब Paytm में नया अकाउंट ऐड करने के लिए Add Another Bank Account पर टैप करें। फिर वेरिफिकएशन के लिए Proceed to Send Text के विकल्प पर टैप करें। अब आपके सामने यहाँ सभी बैंक की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें से लिंक करने वाले बैक अकाउंट को टैप करें।

पेटीएम पर बैंक अकाउंट कैसे चेंज करें?

पेटीएम ऐप से ऐसे करें पैसे ट्रांसफर.
पेटीएम ऐप खोलें.
पे ऑर सेंड आइकन पर टैप करें.
इसके बाद सेंड टू बैंक ऑप्शन पर टैप करें.
इसके बाद आप जिस अकाउंट को पैसे देने जा रहे है उसका नाम लिखें।.
बैंक अकाउंट नंबर डालें.
इसके बाद ब्रांच का आईएफएससी कोड डालें। ... .
इसके बाद आप वो रकम लिख दें जिसे आप बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं।.

पेटीएम में खाता नंबर कैसे जोड़ा जा सकता है?

अगर आपके पास Paytm ऐप नहीं है तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर जाकर Paytm ऐप को डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने क बाद यूजर्स को Paytm ऐप पर रजिस्टर करना होगा।

पेटीएम में बैंक अकाउंट कैसे चेक करें?

अपने Paytm अकाउंट में साइन-इन करने के बाद, होमपेज पर मौजूद 'My Paytm' सेक्शन तक स्क्रॉल करें. 'माय पेटीएम' सेक्शन में जाकर, आपको 'अकाउंट बैलेंस और हिस्ट्री' मिल जाएगा. अपने 'पेटीएम वॉलेट', 'पेटीएम पोस्टपेड', और 'लिंक किए गए अन्य बैंक अकाउंट' के बारे में जानकारी पाने के लिए 'अकाउंट' सब-हेड पर क्लिक करें.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग