सिम कार्ड खो जाए तो क्या करना चाहिए? - sim kaard kho jae to kya karana chaahie?

दोस्तों अगर आपका सिम खो गया है ओर आपको नही पता Sim kho jane par kya kare तो आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सिम खो या चोरी हो जाने के बाद क्या करना चाहिए इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करूंगा ।

जब किसी का मोबाइल चोरी या खो जाता है तो उसको सिम को लेकर बहुत टेंसन रहता हैं कि मेरा खोया हुआ सिम के साथ कोई गलत उपयोग ना कर ले आज कल fraud इतना तेजी से बढ़ रहा है जो आपके सिम से ही आपका बैंक Balance खाली कर सकता हैं । ओर ऐसे बहुत से यूजर के साथ भी हो चुका है ।

सिम खो जाने के बाद ऐसे condition में क्या करना चाहिए ताकि आपके सिम सुरक्षित रहे तो आप इस Article को पूरा ध्यान से पढ़े । 

सिम खोने पर क्या करें - sim Kho jane ke bad kya kare 

Sim खो जाने के बाद उसे तुरंत बंद करना चाहिए । ताकि खोया हुआ सिम के साथ गलत काम ना कर पाए । किसी भी सिम को बंद या block करना बहुत आसान है बस आपको आपने Customer care पर कॉल करना होता है । 

Customer care पर कॉल करके सिम बंद कैसे करें 

  1. अगर आपका सिम Jio , Airtel , Vodafone , Idea है तो ये सभी सिम की Customer care का नंबर एक ही है ( 198 ) या फिर 121 लेकिन अगर आपका सिम BSNL का है तो इसका 1503 or 1800-180-1503 customer care का नंबर है ।
  2. अब आपको किसी ओर का सिम से Customer care पर कॉल करने है ध्यान रहे उसी customer care का नंबर पर कॉल करना  है जिस operator का सिम खोया है । 
  3. कॉल लगाने के बाद कॉल Connect करने का ऑप्शन चुन्हे ।
  4. Customer care से आपका कॉल connect होने के बाद सिम बंद करने का कारण बताए । 
  5. फिर कस्टमर केयर आपसे कुछ detail लेगा जैसे कि सिम किसके नाम पर है सिम में अंतिम रिचार्ज कितना का किया था वगैरा-वगैरा आपको सब कुछ सही बताना है ।
  6. Details मैच करने के बाद कुछ सेकंड में आपका सिम block कर देगा । 

खोया हुआ सिम कैसे प्राप्त करें

अगर आप उसी सिम को फिर से चालू करना चाहते है तो आपको अपना आधार कार्ड लेकर Airtel Store या Airtel Office जाना है । वहां जाकर आप आसानी से बंद सिम दोबारा चालू करवा सकते है इसके लिए आपको कुछ पैसे देने की जरूरत नहीं । 

Ye bhi Article Padhe 

Sim ka Full form kya hai 

Mobile Recharge kaise kare 

Dusre ka sim kaise band kare 

Airtel sim ka data transfer kaise kare 

Band sim ko chalu kaise kare 

(Note ) ध्यान रहे आपको उसी document को लेकर जाना है जिसके नाम पर वो वाला सिम है मतलब जिस टाइम आपने सिम खरीदा था जिस नाम से document जमा किया होगा उसी नाम का ID proof होना चाहिए । अगर आपको नही पता किसके नाम पर सिम है । आप customer care पर कॉल करके पूछ सकते है वो आपको बता देगा किसके नाम पर सिम है । 

तो चाहिए दोस्तों अब में आपको Airtel ,Jio , Vi , Bsnl Customer care से बात करने का नंबर बता देता हूं । ताकि आप आसानी से खोया हुआ सिम को बंद कर सकें । 

एयरटेल कंपनी में बात करने के लिए कौन सा नंबर है

Airtel Customer care Toll free number ( 198 एवं 121 पर कॉल करके बात कर सकते है ।

  • Jio customer care number :- toll free number ( 198) 
  • Vodafone, Idea customer care toll free number ( 198 or 121 )
  • Bsnl Customer care: 1503 from BSNL mobile or Landline 1800-180-1503 from other operator mobile or Landline

इस प्रकार आप खोया हुआ या चोरी हुआ सिम को block या बंद कर सकते है । बस आपको आपने sim ke customer care पर कॉल करना  है और सिम बंद करने का कारण बताना है । अगर आपको sim card से जुड़ी ओर भी सवाल है तो आप comment में बता सकते है में आपकी हेल्प करने की पूरी कोशिश करूंगा ।

सिम खोने पर क्या करे ? ये आपके मन की पूरी  डाउट क्लियर हो गया होगा यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उसे भी पता चल सके Sim kho jane par kya kare

इस पोस्ट में सिम खो जाने पर क्या करे? पूरी जानकारी दे रहे है, यदी आप सोच रहे है सिम कार्ड खो जाने पर, मोबाइल चोरी हो जाने पर उसका सिम कार्ड बंद करवाना ही सही है तो आप गलत सोच रहे है क्योंकि आगे चलकर आपको सिम कार्ड की वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इसलिए बिना सोचे समझे किसी भी सिम कार्ड को बंद करवाना सही नहीं है, मोबाइल नेटवर्क कंपनी कस्टमर को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर के साथ सिम कार्ड लांच करती रहती है बहुत से लोग इसका फायदा उठाने के लिए कई सिम खरीद लेते हैं।

जब सिम कार्ड ऑफर खत्म हो जाता है तो उस सिम कार्ड को निकाल कर फेंक देते हैं, 3 महीने तक अगर किसी भी सिम कार्ड को यूज़ ना किया जाए तो है अपने आप ही बंद हो जाता है तो चलिए जानते है सिम खो जाने पर क्या करना चाहिए।

सिम खो जाने पर क्या करे?

सिम कार्ड खो जाने पर मोबाइल चोरी हो जाने पर सबसे पहले आपको कस्टमर केयर में कॉल करके उस सिम कार्ड को बंद करवाना है बंद करवाने के साथ-साथ उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड लेना चाहिए।

इसके अलावा खोये हुए सिम कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं तो जिओ में ऑनलाइन सिम बंद करवाने का तरीका भी आप किसी भी समय ऑनलाइन जिओ सिम को deactivate और फिरसे activate कर सकते हो इसके लिए नीचे दी गई पोस्ट को पढ़े ।

  • Sim कैसे बंद करे – jio, Airtel, idea, BSNL, Vodafone Sim Block करने की पूरी जानकारी

बंद सिम कैसे चालू करें

Airtel, Idea, Vodafone, BSNL, jio बंद सिम चालू करने लिए उस टेलिकॉम कम्पनी के किसी भी नजदीक ऑफिस में जाकर उसका दूसरा सिम {duplicate sim} ले सकते है आपको वही डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी साथ लेकर जाना होगा जिस डॉक्यूमेंट की कॉपी उस नम्बर को लेते वक़्त दिया था, इस प्रकार से बंद सिम चालू करवा सकते है।

सिम खो जाने पर उसी नंबर का दूसरा सिम ना ले तो क्या होगा?

किसी भी सिम कार्ड को बंद करवाना तो बहुत ही सरल है लेकिन कई लोग सिम कार्ड बंद करवा कर भूल जाते हैं की इस नंबर से हमारी कौन-कौन सी सेवाएं जुड़ी हुई है।

किसी भी सिम कार्ड को बंद करवाने के कुछ दिनों बाद टेलीकॉम कंपनी उस नंबर का दूसरा सिम कार्ड बनाकर दूसरे कस्टमर को बेच देती है।

यदि आप उस नंबर का दूसरा सिम कार्ड नहीं लेते हैं और कोई दूसरा उस नंबर को खरीद लेता है तो आपको कई समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

Google Account: यदि आपने उस नंबर से Gmail id बना रखी है तो आपका जीमेल आईडी हैक हो सकता है आप गूगल की सर्विस यूज़ करते है तो आपको मालूम ही होगा Gmail id के द्वारा हम क्या क्या कर सकते है।

Social Account : यदि आपने उस नंबर से व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर मतलब कोई भी सोशल अकाउंट बना रखें तो वह भी हैक हो सकता है।

क्योंकि जब वह उस नंबर से अकाउंट बनाएगा तो वहां पर उसको बताया जाएगा इस नंबर से पहले ही अकाउंट बनाया हुआ है फिर वह रिकवरी पासवर्ड के द्वारा अकाउंट को हैक कर सकता है।

Bank Account : यदि आपने बैंक अकाउंट में वह नंबर दे रखा है तो आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है।

Aadhar Card & Pan Card: यदि आपने आधार कार्ड, पैन कार्ड में उस नंबर को यूज़ किया है तो ऑनलाइन आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपडेट नहीं कर पाएंगे।

इसके अलावा LPG Gas, LIC Policy, Government Scheme जेसी कई सर्विस होती है जो हमारे मोबाइल नंबर से जुड़ी हुई होती है ऐसी कंडीशन में सिम नंबर को स्थायी बंद करवाने से अछा है आप उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड ले ले, ताकि आपको इस प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड ना ले तो क्या करें

कई बार सिम कार्ड बंद करवाने के बाद उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड लेने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

यदि आपको उस नंबर का दूसरा सिम कार्ड नहीं मिल रहा है या फिर आप लेना नहीं चाहते तो आपको उन सभी सोशल मीडिया अकाउंट से उस नंबर को डिलीट करना है और उसकी जगह कोई भी एक्टिवेट नंबर ऐड करना है।

इसी प्रकार बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आपको बैंक की नजदीक ब्रांच में जाना होगा, इसके अलावा Gmail Mobile Number Change/Edit/Update करना चाहते हैं तो गूगल अकाउंट में लॉग इन करने के लिए आपको रिकवरी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।

मुझे उम्मीद है अब आपको पता चल गया सिम खो जाने पर क्या करे? यह पोस्ट उन लोगो के लिए मददगार साबित होगा जो बिना सोचे समझे सिम कार्ड को बंद करवा देते हैं और सिम कार्ड बंद करवाने से पहले जरा भी विचार नहीं करते है।

अगर हमारा सिम कार्ड खो जाए तो क्या करें?

Sim Card Block कैसे करें.
1 Customer Care से संपर्क करें सबसे पहले‌ आपको costumer care के नम्बर 198 पर फोन करना हैं सभी Telecom कम्पनी के शिकायत केंद्र नम्बर 198 ही हैं. ... .
सिम से जुडी जानकारी बताये ... .
आपका पता बताये ... .
1 सर्विस सेंटर जाये ... .
आधार कार्ड दिखाए ... .
30 मिनिट इंतजार करें.

खोया हुआ सिम कैसे प्राप्त करें?

आप अपना आधार पत्र अपने नजदीकी जिओ डिजिटल सेवा केंद्र में जाकर अपना खोया हुआ सिम या नंबर प्राप्त कर सकते हो इसके लिये आपको अपना आधार पत्र बायोमेट्रिक पहचान और क्या हुआ नंबर ये सब आपके पास होना चाहिये इस प्रकार से आप अपना खोया हुआ सिम कार्ड और जिओ नंबर प्राप्त कर सकते है.

एक नंबर से दो सिम कैसे चलाएं?

एक सिम से दो नंबर चलाने का तरीका इस ट्रिक को पूरा करने के लिए आपको सबसे पहले Text Me: Second Phone Number नाम के एक ऐप को फोन में डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप को स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के बाद आपसे एक्सेस के लिए कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिसे आपको OK करना होगा।

मैं अपने सिम का नंबर कैसे निकाल सकता हूं?

अपना मोबाइल नंबर कैसे जाने How can find sim number But अगर आप को उपर दिए code के द्वारा sim का number पता करने में दिक्कत हो रही है। तो आप नीचे गये App method के द्वारा भी सिम का नंबर पता कर सकते है। इस के अलावा आप customer care के 198 पर कॉल कर के भी अपने mobile sim का नंबर पता कर सकते हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग