सिंदूर गिरने का मतलब क्या होता है? - sindoor girane ka matalab kya hota hai?

इसे सुनेंरोकेंअगर हम सिंदूर गिरने के बारे में जानने की कोशिश करें, तो मान्यताओं के अनुसार, सिंदूर का गिरना एक अशुभ घटना है और यह पति पर आयु संकट जैसी अशुभता का संकेत होता है. इसी डर से महिलाएं सिंदूर को बहुत संभालकर रखती हैं और उसे कभी ज़मीन पर गिरने नहीं देतीं.

लाल सिंदूर कैसे बनता है?

इसे सुनेंरोकेंसिंदूर का एक पौधा होता है, इसकी ऊंचाई 10 – 11 फीट होती है, यह एक छोटे कद के पेड़ की गिनती में आता है । इसके जब फल होते हैं ,और फलों को के बीज अलग कर लिए जाते हैं फिर इन्हें महीन पीसा जाता है। यही असली सिंदूर होता है। जो कि हनुमान जी और गणेश जी दुर्गा जी नागदेव इत्यादि भगवानों को चढ़ाया जाता है ।

पढ़ना:   संवेदी तंत्रिकाएं क्या है?

सिंदूर कैसे प्राप्त होता है?

इसे सुनेंरोकेंसुहागिनों का सौभाग्य बढ़ाने वाला सिंदूर इसकी फली से निकलता है। मान्यता है कि वन प्रवास के दौरान माता सीता इसी फल के पराग को अपनी मांग में लगाती थीं। महाबली हनुमान इसी का लेप तन पर लगाया करते थे। औषधीय गुणों से भरपूर कमीला को दर्जनों रोगों के उपचार हेतु प्रयोग किया जाता है।

सिंदूर कितने प्रकार का होता है?

इसे सुनेंरोकेंसौभाग्य के प्रतीक व देवी-देवताओं के सौंदर्य व पूजा में विशेष महत्व रखने वाला सिन्दूर दो रंगों में पाया जाता है। लाल-पीला। सिन्दूर विष और अमृत दोनों प्रकार के कामों में प्रयोग किया जाता है।

पूजा करते समय अगर सिंदूर गिर जाए तो क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंअगर सुहाग की निशानी माना जाने वाला सिंदूर आपके हाथ से गिर जाए तो यह बहुत ही बुरा संकेत है। आने वाले समय में आपके पति किसी भारी परेशानी में फंस सकते हैं। यह धन और व्‍यापार से संबंधित नुकसान का भी सूचक है। ऐसा होने पर कोई भी फैसले लेने से पहले हर पहलू पर फिर से सोचविचार कर लें।

पढ़ना:   राजस्थान की बजरी कब चालू होगी?

बृहस्पतिवार को कौन सा सिंदूर लगाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंनौकरी पाने हेतु : किसी भी शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन एक पीले वस्त्र पर अपनी अनामिका अंगुली का प्रयोग कर केसर मिश्रित सिंदूर से 63 नंबर लिख लें। फिर उसे ले जाकर माता लक्ष्मी के मंदिर में माता के चरणों में अर्पित कर दें।

मांग में भरने वाला सिंदूर कैसे बनता है?

इसे सुनेंरोकेंवैज्ञानिक कारण सिंदूर सिर्फ परंपरा का हिस्सा ही नहीं बल्कि यह महिला की सेहत पर भी असर डालता है। साइंस की मानें, तो सिंदूर चूंकि हल्दी और लाइम से बनता है, इस वजह से इससे स्ट्रेस और स्ट्रेन को कम करने में मदद मिलती है।

कुमकुम or सिंदूर में क्या अंतर है?

इसे सुनेंरोकेंकुमकुम को ज्यादा शुद्ध माना जाता है और सिंदूर उसका ही थोड़ा और ज्यादा मॉडिफाइड रूप होता है जिसमें थोड़े से केमिकल्स भी होते हैं। इसी तरह लिक्विड सिंदूर आदि भी कुमकुम के मुकाबले उतने अच्छे नहीं माने जा सकते क्योंकि इनमें बहुत सारे केमिकल्स मौजूद होते हैं जो स्किन के लिए अच्छे नहीं होते।

क्या सिंदूर का पेड़ होता है?

इसे सुनेंरोकेंहिमालयन क्षेत्र में मिलने वाला दुर्लभ कमीला यानी सिंदूर का पौधा अब मैदानी क्षेत्रों में भी उगाया जाने लगा है. कमीला को रोरी सिंदूरी कपीळा कमुद रैनी सेरिया आदि नामों से जाना जाता है. वहीं संस्कृत में इसे कम्पिल्लत और रक्तंग रेचि के नाम से जानते हैं. सिंदूर को हिंदू धर्म में सुहागिनें अपनी मांग में भरती हैं.

पढ़ना:   यूट्यूब पर विज्ञापन कैसे दें?

कामिया सिंदूर कहाँ मिलता है?

इसे सुनेंरोकेंइसे बोलचाल की भाषा में कमिया सिंदूर भी कहा गया है, जो कामरुप कामाख्या क्षेत्र में ही पाया जाता है. इसे आसानी से हासिल नहीं किया जा सकता है. इसकी प्राप्ति विशेष तरह के मंत्र के 108 बार जाप से सिद्ध किया जाता है.

मांग में सिंदूर कितनी बार लगाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंयदि घर में आए दिन कलह होता है या हमेशा घर के सदस्य नकारात्कम बातें करते हो, तो दरवाजें पर या दरवाजें के बगल में सिंदूर का पांच टीका लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख-शान्ति बनी रहती है. घर के सभी वास्तु दोष ख़त्म हो जाएगें तथा माता लक्ष्मी की कृपा भी घर पर हमेशा बनी रहती है.

हिंदू धर्म में सिंदूर को विवाहित महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। नाक पर सिंदूर गिरना शुभ होता है या अशुभ इसके बारे में जानते हैं। सिंदूर को महिलाओं के श्रृंगार का महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। हिंदू धर्म में सिंदूर को श्रृंगार की वस्तु के साथ-साथ धार्मिक नजरिए से भी जोड़कर देखा जाता है। महिलाएं शादी के बाद अपनी मांग में सिंदूर भरती हैं तो यह उसके सुहागन होने की निशानी होती है। इसे पति की उम्र से भी जोड़कर देखा जाता है।

धार्मिक मान्यता है कि सिंदूर का गिरना अशुभ संकेत होता है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि किन किन स्थितियों में सिंदूर गिरा है। कई बार स्त्रियों के कुछ खास अंगों पर सिंदूर का गिरना शुभ माना जाता है।

नाक पर सिंदूर गिरना

यदि किसी स्त्री द्वारा मांग भरते समय यदि सिंदूर गिरकर नागपुरिया माथे पर फैल जाए तो यह एक शुभ संकेत होता है। ऐसे में यदि आप के नाक पर या माथे पर सिंदूर गिर कर फैल जाए, तो इसे पोछना नहीं चाहिए। यदि आप ही पोछ लेते हैं तो यह शुभ माना जाता है। नाक पर सिंदूर गिरना इस बात का संकेत होता है कि आपका जीवनसाथी आपको बहुत प्यार करने वाला है। आपके जीवन में और दांपत्य जीवन में खुशियां और प्रेम बनी रहेगी। आपके दांपत्य जीवन में प्रेम में बढ़ोतरी होगी। पति पत्नी के बीच प्यार में बढ़ोतरी होगी। दोनों एक दूसरे का बहुत सम्मान करेंगे और एक दूसरे का बहुत ही ख्याल रखेंगे।

यह भी पढ़ें- सरसों तेल का दीया जलाने के लाभ – घर में सरसों तेल का दीया क्यों नहीं जलाना चाहिए?

यह भी पढ़ें- घर में देवताओं का वास होता है इस दिशा में, सुख समृद्धि के लिए करें यह काम

यह भी पढ़ें- Deepak Mein Phool: दीये में फूल बनकर गायब होने का क्या संकेत होता है?

सिंदूर का जमीन पर गिरना

कई बार ऐसा होता है कि सिंदूर लगाते समय गिरकर जमीन पर फैल जाता है। ऐसे में स्त्रियों के मन में कई प्रकार के अपशकुन आने लगते हैं। स्त्रियां किसी अनहोनी होने की आशंका से ग्रसित हो जाती है। धार्मिक नजरिए से देखी तो यदि आपके हाथ से सिंदूर दानी छूट जाती है या फिर सिंदूर हाथ से गिरकर जमीन पर बिखर जाती है, तो यह एक अशुभ संकेत होता है। यह संकेत होता है कि आपके पति पर कोई संकट आने वाला है। वहीं यदि सिंदूर लगाते वक्त सिंदूर का कुछ अंश जमीन पर गिर जाए तो यह अशुभ फल नहीं देते हैं।

पूजा के दौरान सिंदूर गिरना

कई बार ऐसा होता है कि पूजा के दौरान कुछ चीजें हाथ से छूटकर गिर जाती है। पूजा के दौरान यदि आपके हाथ से छूटकर सिंदूर गिर जाता है तो यह संकेत होता है कि जल्द ही आपको कोई अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। ऐसी स्थिति में पति पत्नी के बीज मनमुटाव और झगड़े हो सकते हैं। दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती है।

पैरों पर सिंदूर गिरना

सिंदूर लगाते वक्त अनजाने में यदि आपके पैरों पर सिंदूर का कुछ अंश गिर जाता है तो यह इस बात का संकेत होता है कि आप अपने जीवन साथी के साथ जल्द ही किसी लंबी यात्रा पर जाने वाले हैं। यह यात्रा आपके लिए सुखद भी हो सकती है और दुखद भी।

यह भी पढ़ें- रात में नाखून काटना क्यों होता है अशुभ? जानिए क्या है असली वजह

यह भी पढ़ें- ऐसे 5 खास लोगों के दीपक में फूल बनता है, ईश्वर देते हैं खास संकेत

यह भी पढ़ें- दीपक में फूल बनने के 5 रहस्य, जानें क्यों बनता है दीपक में फूल

कुंवारी कन्या पर सिंदूर गिरना

यदि किसी कुंवारी कन्या पर सिंदूर गिरता है तो यह शुभ माना जाता है। शादी योग्य किसी लड़की के ऊपर सिंदूर गिरता है तो ऐसा होने से उस कन्या का विवाह जल्द ही हो जाता है। इसलिए कुंवारी कन्या के ऊपर सिंदूर का गिरना शुभ माना जाता है। यदि आपके ऊपर भी सिंदूर गिरा है और आप कुंवारी हैं तो आप खुश हो जाएं क्या आपकी शादी जल्दी हो जाएगी।

सिंदूर लगाते वक्त किन बातों का रखें ध्यान

1. कभी भी शाम के समय सिंदूर ना लगाएं। शाम के समय मांग भरना अशुभ माना जाता है। सिंदूर लगाना हो तो सुबह के वक्त में ही लगा लें।

2. सिंदूर जमीन पर गिर जाए तो उसे बरगद के पेड़ के पास रख दें। गिरा हुआ सिंदूर से कभी भी अपनी मांग ना भरें। यह अशुभ होता है।

अगर सिंदूर गिर जाए तो क्या होता है?

अगर हम सिंदूर गिरने के बारे में जानने की कोशिश करें, तो मान्यताओं के अनुसार, सिंदूर का गिरना एक अशुभ घटना है और यह पति पर आयु संकट जैसी अशुभता का संकेत होता है. इसी डर से महिलाएं सिंदूर को बहुत संभालकर रखती हैं और उसे कभी ज़मीन पर गिरने नहीं देतीं.

सिंदूर कब नहीं लगाना चाहिए?

हिंदू मान्यता के अनुसार पीरियड्स के दौरान महिलाओं को सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि शास्त्रों में सिंदूर को बेहद शुभ माना जाता है. वहीं पीरियड्स के दौरान महिला को अशुद्ध माना जाता है. इसलिए इस दौरान सिंदूर लगाने की मनाही होती है.

पति के हाथ से सिंदूर लगाने से क्या होता है?

मान्यता है कि इससे पति का सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल सकता है. सिंदूर हमेशा मांग के बीचों-बीच लगाएं, सिंदूर लगाने के बाद इसे बालों से छिपाए नहीं. शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से पति को जीवन में असफलता का सामना करना पड़ सकता है. इससे पति-पत्नी के रिश्ते में तनाव पैदा होता है.

नाक पर से सिंदूर क्यों लगाया जाता है?

मान्‍यता है कि लंबा सिंदूर पति के लिए शुभ होता है. यह भी मान्‍यता है कि लंबा सिंदूर परिवार में सुख संपन्‍नता का भी प्रतीक है और इस दिन लंबा सिंदूर लगाने से घर परिवार में खुशहाली आती है. माना जाता है कि इस‍ दिन अगर कोई महिला नाक से सिर तक लंबा सिंदूर लगाए तो उसकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और पति दिर्घायु होता है.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग