2022 में आईपीएल में कौन सी टीम फाइनल में पहुंची? - 2022 mein aaeepeeel mein kaun see teem phainal mein pahunchee?

IPL Playoff 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. चार मुकाबलों के बाद इस सीजन का चैंपियन मिल जाएगा. इस सीजन या तो आईपीएल को नया विजेता मिलेगा या फिर राजस्थान इतिहास दोहराएगी. आईपीएल 2022 में प्लेऑफ के मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद के मैदानों पर खेले जाएंगे. क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. तो वहीं क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने की भविष्यवाणी
दो नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है. वहीं पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स और एक भी बार खिताब नहीं जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी टॉप 4 में पहुंची है. हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले पहले प्ले-ऑफ से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने एक भविष्यवाणी की है. उन्होंने उन दो टीमों का नाम बताया जो इस सीजन का फाइनल खेलेंगी.

ये टीमें खेलेंगी फाइनल
पूर्व क्रिकेटर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव पर कहा कि "राजस्थान रॉयल्स गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह पहला गेम (क्वालीफायर 1) जीतेगी. मुझे  लगता है कि पहला और दूसरा यानी गुजरात और राजस्थान इस सीज़न में दो सर्वश्रेष्ठ टीमें हैं और वह फाइनल मुकाबला खेल सकती हैं."

गुजरात ने किया शानदार प्रदर्शन
गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम थी. लीग स्टेज के 14 में से गुजरात ने 10 मैच जीते थे. 20 अंकों के साथ टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर है. 14 में से 9 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स दूसरे, 14 में से 9 जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे और 14 में से 8 जीत के साथ आरसीबी चौथे स्थान पर है. आज होने वाले क्वालीफायर 1 की विजेता टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. वहीं हारने वाली टीम का क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से सामना होगा.

ये भी पढ़ें...

IND vs SA: इरफान पठान की खोज हैं उमरान मलिक, भारतीय टीम में सिलेक्शन पर मनाया जश्न, कही ये बात

ऋद्धिमान और बंगाल क्रिकेट संघ की फिर सामने आई खटास, साहा ने ईडन गार्डंस को नहीं इसे बताया अपना होम ग्राउंड

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 69वें मुकाबले के संपन्न होने के साथ ही अब प्लेऑफ की चारों टीमों की तस्वीरें भी स्पष्ट हो गई हैं. शनिवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुई कांटे की टक्कर में जीत आखिर एमआई की हुई. वहीं प्लेऑफ में जगह बनाने के आखिरी मौके को भी दिल्ली कैपिल्स की टीम ने गंवा दिया.

ब्लू आर्मी के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत सहित टीम के सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर वो निराशा जरूर दिखाई दी. लेकिन, अब सच यही है कि डीसी का सफर यहीं से खत्म और 4 टीमें आईपीएल 2022 (IPL 2022) प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई हैं. कौन सी हैं वो चार टीमें और क्या होगा का पूरा शेड्यूल जानिए इस रिपोर्ट के जरिए…

इन 4 टीमों ने प्लेऑफ में बनाई जगह

2022 में आईपीएल में कौन सी टीम फाइनल में पहुंची? - 2022 mein aaeepeeel mein kaun see teem phainal mein pahunchee?

दरअसल हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस नॉकआउट में पहुंचने वाली पहली टीम थी. इसके बाद तीन और  फ्रेंचाइजियों के IPL 2022 प्लेऑफ की रेस में तलाश थी और केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस खोज को खत्म किया और दूसरी टीम के तौर पर प्लेऑफ का टिक कटवाया. लखनऊ ने टॉप-4 में जगह पक्की करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को बाहर का रास्ता दिखाया था.

इसके बाद राजस्थान प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी. 20 मई को सीएसके के खिलाफ खेले गए हाईवोल्टेज मैच में पिक आर्मी ने येलो सेना को हराकर ये कारनामा किया. वहीं शनिवार को मुंबई की दिल्ली पर धमाकेदार जीत ने फाफ डु प्लेसिस की आरसीबी के लिए आईपीएल 2022 (IPL) के प्लेऑफ के सभी रास्ते खोल दिए. पॉइंट्स टेबर में इस समय गुजरात पहले, राजस्थान दूसरे, लखनऊ तीसरे और बैंगलोर चौथे स्थान पर बरकरार है.

पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम को मिलेगा एक और मौका

2022 में आईपीएल में कौन सी टीम फाइनल में पहुंची? - 2022 mein aaeepeeel mein kaun see teem phainal mein pahunchee?

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला क्वालीफायर मैच 24 मई को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में संपन्न होगा. जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो सीधा फाइनल के लिए अपना टिकट कटाएगी. वहीं शिकस्त झेलने वाली टीम को एक और मौका दिया जाएगा. जिस भी टीम को मौका मिलेगा वो 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा क्वालीफायर मैच खेलने उतरेगी.

क्वालीफायर 2 में पहुंचने वाली टीम का मुकाबला पहला क्वालीफायर मैच हारने वाली टीम के साथ होगा

2022 में आईपीएल में कौन सी टीम फाइनल में पहुंची? - 2022 mein aaeepeeel mein kaun see teem phainal mein pahunchee?

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एलिमिनेटर मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. इस मुकाबले में केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाएंट्स और फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कांटे की टक्कर होगी. इस मुकाबले में जो टीम जीत हासिल करेगी वो सीधा क्वालीफायर 2 में पहुंचेगी. इस टीम का सामना उस टीम से होगा जो पहला क्वालीफायर हारेगी. एलएसजी और आरसीबी के बीच ये एलिमिनेटर मुकाबला ईडन गार्डन्स में ही खेला कराया जाएगा.

इन टीमों के बीच होगी फाइनल मैच की भिड़ंत

2022 में आईपीएल में कौन सी टीम फाइनल में पहुंची? - 2022 mein aaeepeeel mein kaun see teem phainal mein pahunchee?

IPL 2022 के क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 वाली भिड़ंत में जो टीमें बाजी मारेंगी उनका आमना-सामना सीधा 29 मई को फाइनल मैच में होगा. दिलचस्प बात तो यह है कि इस बार इस लीग को एक नई चैंपियन टीम मिल सकती है. क्योंकि प्लेऑफ में अब तक जो 4 टीमें पहुंची हैं उनमें से सिर्फ एक राजस्थान रॉयल्स ऐसी टीम है जिसने आईपीएल का टाइटल जीता है.

साल 2008 में इस टीम ने यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं दो टीमों ने इसी साल इस टूर्नामेंट में डेब्यू किया है. जबकि आरसीबी पिछले 14 साल से इस खिताब को जीतने के लिए तरह रही है. आपको बता दें कि इस साल लीग का फाइनल मैच अहमदाबाद में ही खेला जाएगा.

IPL 2022 प्लेऑफ से जुड़ा शेड्यूल

2022 में आईपीएल में कौन सी टीम फाइनल में पहुंची? - 2022 mein aaeepeeel mein kaun see teem phainal mein pahunchee?

24 मई – गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, क्वालीफायर 1, कोलकाता
25 मई – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, एलिमिनेटर, कोलकाता
27 मई – क्वालीफायर 2, अहमदाबाद
29 मई – फाइनल, अहमदाबाद

आई पी एल 2022 में फाइनल में कौन कौन पहुंचा?

गुजरात ने जीता खिताब गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा कर लिया.

आईपीएल में कौन कौन सी टीम फाइनल में पहुंच गई है?

फाइनल में भी मुंबई इंडियंस 5 विकेट से विजेता बनी. 2021 क्वालिफायर 1- चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में भी चेन्नई सुपर किंग्स 27 रन से जीती.

फाइनल में कौन सी टीम पहुंची है?

ख़बरें.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गंभीर की टीम ने पठान की टीम को 104 रन से हराकर जीता फाइनल.
Video: इरफान पठान का सुपर शो, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को जड़े चार छक्के, इंडिया लीजेंड्स को फाइनल में पहुंचाया.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का फाइनल.