2050 में दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश कौन सा होगा? - 2050 mein duniya ka sabase shaktishaalee desh kaun sa hoga?

अर्थशास्त्रियों का मानना है कि चीन और भारत जैसे देश सुपरवावर बन जाएंगे

कई वजहों से आने वाले 30 सालों में दुनिया के ताकतवर मुल्कों (powerful countries) की सूची में बड़ा उलटफेर हो सकता है. इसमें कोरोना वायरस (coronavirus) भी एक बड़ी वजह है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : April 02, 2020, 13:11 IST

    अर्थशास्त्रियों का मानना है कि चीन (China) और भारत (India) जैसे देश सुपरपावर (superpower) बन जाएंगे, वहीं अमेरिका (America) और जर्मनी (Germany) जैसी महाशक्तियां पीछे हो जाएंगी. इसके पीछे बेक्सिट (Brexit) और आपस में तनातनी से लेकर कोरोना की वजह से हो रही परेशानियों को भी वजह माना जा रहा है.

    इस बारे में PwC (PricewaterhouseCoopers) ने एक विस्तृत स्टडी की, जिसमें ये देखने की कोशिश थी कि अगले 30 सालों यानी 2050 में इकनॉमिक सुपरपावर में कैसा बदलाव आएगा. स्टडी में कई चौंकानेवाले बातें निकलकर आईं. इसके अनुसार अमेरिका, जापान और जर्मनी तब अपनी जगहों से लुढ़ककर नीचे हो जाएंगे. वहीं चीन और भारत काफी आगे निकल जाएंगे. एक और बात जो निकलकर आई, उसके अनुसार वियतनाम, फिलीपींस और नाइजीरिया जैसे देशों में भी 30 सालों में काफी विकास होगा.

    चीन बनेगा नंबर 1
    चीन अब भी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था माना जा रहा है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि अभी ये और भी आगे निकलेगा. यहां लगातार नए-नए बिजनेस आ रहे हैं और अर्थव्यवस्था को फायदा भी दे रहे हैं. चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में ज्यादातर नए लोग आकर व्यापार शुरू कर रहे हैं. शंघाई में एक बिजनेस कंपनी के एडवाइजर और मूलतः अमेरिका के रहने वाले John Pabon के अनुसार इस शहर में व्यापार के लिए काफी संभावनाएं हैं. हालांकि चीन में बिजनेस के लिए जरूरी है कि व्यापारी को चीन की भाषा आती हो. इसके बिना उन्हें न तो व्यापार में और न ही सोशल सर्कल में मान्यता मिल पाती है.

    स्त्रोत- PwC (PricewaterhouseCoopers) की विस्तृत स्टडी

    अमेरिका को पछाड़ेगा
    भारत अभी अर्थव्यवस्था के मामले में तीसरे नंबर पर है लेकिन माना जा रहा है कि अगले 30 सालों में ये अमेरिका को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएगा. यहां पर अभी हर साल जीडीपी में 5% की बढ़ोत्तरी हो रही है, जो इसे सबसे तेजी से आगे निकाल रही है. यही तेजी रही तो 2050 में दुनियाभर की जीडीपी में 15% भारत का होगा. अर्थव्यवस्था में सुधार से यहां के नागरिकों की जीवनशैली भी सुधर रही है लेकिन अब भी महिलाओं के साथ रेप, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी जैसी दिक्कतें हैं.

    तकनीक में आगे ब्राजील में विकास
    सातवें नंबर पर खड़ा ब्राजील 2050 में जर्मनी को पीछे करते हुए पांचवे नंबर पर होगा. यहां तक जापान और जर्मनी जैसे देश भी इस साउथ अमेरिकन देश से पीछे हो जाएंगे. प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर होने के बावजूद भ्रष्टाचार और महंगाई यहां अभी बड़ी समस्याएं हैं. साथ ही तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ तालमेल के लिए यहां पर ट्रेड कॉरिडोर, रेल लाइन और सड़क जैसी सुविधाएं भी कुछ कम हैं. वैसे यही देश तकनीकी रूप से काफी समृद्ध भी है. स्मार्टफोन के आने से पहले ही यहां पर Paypal जैसी सुविधाएं रही हैं, जो ATM से जुड़ी होती थीं. 2016 में ये देश मंदी से जूझ रहा था लेकिन अब तेजी से इससे बाहर आता दिख रहा है. यहां पर व्यापार के लिए पुर्तगाली भाषा जानना मदद करता है.

    जापान और जर्मनी जैसे देश भी इस साउथ अमेरिकन देश ब्राजील से पीछे हो जाएंगे

    स्पेनिश जानना जरूरी
    शुरुआती 10 देशों में कहीं भी नजर नहीं आता मैक्सिको अगले 30 सालों में सातवें नंबर पर होगा. मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात पर ये देश अब ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे रहा है. यहां पर स्वास्थ्य और परिवहन की सुविधाएं अमेरिका, कनाडा और यूरोप से बढ़कर हैं. Reuters की एक रिपोर्ट के अनुसार मैक्सिकन सरकार की योजना है कि अगले 4 सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर $44 बिलियन खर्च किए जाएंगे. अगर आप स्पेनिश जानते हों तो यहां रहना और व्यापार दोनों आसान है.

    इस अफ्रीकन देश में बूम
    नाइजीरिया फिलहाल अफ्रीका की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में से है. माना जा रहा है कि ये देश 22वें स्थान से आगे होकर 14वें नंबर पर पहुंच जाएगा. सरकरा यहां भ्रष्टाचार खत्म करने में लगी है और आम लोगों में व्यापार के गुण बढ़ रहे हैं. Global Entrepreneurship Monitor के डाटा के अनुसार 30% से ज्यादा नाइजीरियन लोग व्यापार-व्यावसाय में लग गए हैं. ये दुनिया में सबसे ज्यादा प्रतिशत है. परिवहन की दिक्कत कम करने के लिए यहां पर नए एप आ गए हैं जैसे okadas (एक तरह की मोटरबाइक), जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तेमाल करने लगे हैं. यहां की सबसे बड़ी खूबी है यहां उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन और कच्चा माल. यही चीजें इस देश को आगे ले जाने वाली हैं.

    इन देशों के अलावा वियतनाम और फिलीपींस में भी अर्थव्यवस्था में काफी सुधार आएगा. वियतनाम के 32वें स्थान से आगे निकलते हुए 20वें नंबर पर पहुंचने के कयास हैं. सबसे ज्यादा सुधार फिलीपींस में देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि इसकी इकनॉमी 28वें नंबर से आगे बढ़ते हुए 19वें नंबर पर आ जाएगी.

    ये भी पढ़ें:

    सिर्फ खांसी या छींक से नहीं फैलता कोरोना, स्वस्थ व्यक्ति भी फैला रहे हैं संक्रमण

    भारत में धीमी है कोरोना वायरस फैलने की रफ्तार, जानें कितना सफल हुआ लॉकडाउन

    70 सालों के सबसे बुरे दौर में पहुंच गए हैं अमेरिका-चीन संबंध

    coronavirus: क्‍या पलायन कर इटली वाली गलती कर बैठे हैं भारतीय?

    Fact Check: क्या गर्म पानी से गरारे करने पर मर जाता है कोरोना वायरस?undefined

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Corona, Corona Virus, Coronavirus in India, Health News

    FIRST PUBLISHED : April 02, 2020, 13:08 IST

    भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश कब बनेगा?

    जयपुर, 30 अगस् त (भाषा) केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार का कहा कि भारत अब कमजोर नहीं बल्कि दुनिया का ताकतवर देश बन गया है जो 2047 तक विश्व गुरु बनेगा

    2050 में भारत कितना ताकतवर होगा?

    मुंबई। उद्योगपति गौतम अडाणी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत वर्ष 2050 तक 30,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनता है, तो देश में कोई भी भूखे पेट नहीं सोएगा।

    दुनिया के 10 सबसे ताकतवर देश कौन से हैं?

    दुनिया का 10 सबसे ताकतवर देश 2022 | Top 10 Powerful Country in....
    रूस (Russia).
    चीन (China).
    भारत (India).
    जापान (Japan).
    साउथ कोरिया (South Korea).
    फ्रांस (France).
    यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom).
    ब्राज़ील (Brazil).

    दुनिया में कौन राज करेगा?

    पीएम मोदी ने भारत और डेनमार्क के ऐतिहासिक द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की तो साथ ही दोनों देशों के बीच बढ़ती भागीदारी और इसकी संभावनाओं को लेकर भी बात की. पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए भारत की विशेषताओं पर भी बात की और भारतीय मूल के लोगों को एक टास्क भी दे दिया.

    विश्व में शक्तिशाली देश कौन सा है?

    इस लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर अमेरिका है जो दुनिया का शक्तिशाली देश है। इस लिस्ट में अमेरिका को सैनिकों की क्षमता के आधार पर 0.0453 पॉइंट मिले हैं। अमेरिका के पास 14 लाख से ज्यादा सक्रिय सैनिक हैं।

    संबंधित पोस्ट

    Toplist

    नवीनतम लेख

    टैग