5 कहानी में अंतरिक्ष यान को किसने भेजा था और क्यों ?`? - 5 kahaanee mein antariksh yaan ko kisane bheja tha aur kyon ?`?

Q.

केशव और श्यामा ने चिड़िया और अंडों की देखभाल के लिए किन तीन बातों का ध्यान रखा?

Q.

नंबर एक, नंबर दो और नंबर तीन अजनबी से निबटने के कौन से तरीके सुझाते हैं और क्यों?

Q.

कंट्रोल रूम में जाकर छोटू ने क्या देखा और वहाँ उसने क्या हरकत की?

Q.

अंडों के टूट जाने के बाद माँ के यह पूछने पर कि-'तुम लोगों ने अंडों को छुआ होगा।' के जवाब में श्यामा ने क्या कहा और उसने ऐसा क्यों किया?

Q.

पाठ से मालूम करो कि माँ को हँसी क्यों आई? तुम्हारी समझ से माँ को क्या करना चाहिए था?

View More

कहानी मे अंतरिक्ष यान को किसने भेजा था और क्यों?

5. कहानी में अंतरिक्ष यान को किसने भेजा था और क्यों? ऊपर दिए गए लेखकों की अंतरिक्ष संबंधी कहानियाँ इकट्ठी करके पढ़ो और एक-दूसरे को सुनाओ। इन कहानियों में कल्पना क्या है और सच क्या है, इसे समझने की कोशिश करो।

अंतरिक्ष यान का नाम क्या था?

गागरिन का यान 12 अप्रैल, 1961 की यूरी गागरिन की अंतरिक्ष उड़ान से पहले रॉकेट पूरी तरह ठीक था.

6 नंबर एक नंबर दो और नंबर तीन अजनबी से निबटने के कौन से तरीके सुझातेहैं और क्यों?

नंबर एक, नंबर दो और नंबर तीन अजनबी से निबटने के कौन से तरीके सुझाते हैं और क्यों? Solution : नंबर एक ने कहा कि अंतरिक्ष यानों के बेकार से कोई भला नहीं होने वाला, इससे हमें जानकारी प्राप्त <br> करना और भी कठिन हो जाएगा। उसके अनुसार यान जीव रहित हैं इसलिए इनसे उनके गृह को कोई <br> खतरा नहीं है।

अंतरिक्ष यान किसका मिला जुला रूप है?

स्पेसएक्स का अंतरिक्षयान द क्रू ड्रैगन नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर मिशन पर रवाना हो गया है. इस मिशन को अमरीका के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया.