आईपीएल का खिताब सबसे ज्यादा कौन जीता है? - aaeepeeel ka khitaab sabase jyaada kaun jeeta hai?

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और अब साल 2021 का आईपीएल खत्म हो चूका है, जिस हिसाब से आईपीएल के कुल 14 सीजन पुरे हो चुके है, हर साल आईपीएल में 8 या इससे ज्यादा टीमें खेलती है, जिसमे से एक टीम विजेता होती है। इस बार साल 2022 में कुल 10 टीमें खेल रही है, जिसमे से हम आपको बता रहे है की अभी तक 2008 से 2021 तक सबसे ज्यादा आईपीएल कौन जीता – Sabse Jyada IPL Kaun Jeeta Hai 2008 to 2021.

Show

यहाँ से देखें show

1 सबसे ज्यादा आईपीएल कौन जीता 2008 से 2021 – Sabse Jyada IPL Kaun Jeeta Hai 2008 – 2021

2 सबसे ज्यादा आईपीएल कौन सी टीम ने जीता है

3 आईपीएल अन्य सवाल जवाब

3.1 सबसे ज्यादा आईपीएल कौन सी टीम ने जीता है?

3.2 आई पी एल 2021 का विजेता कौन है?

3.3 IPL कौन कितनी बार जीता हैं?

सबसे ज्यादा आईपीएल कौन जीता 2008 से 2021 – Sabse Jyada IPL Kaun Jeeta Hai 2008 – 2021

आईपीएल में अब कुल मिलाकर 10 टीम्स खेलेंगी, जिसमे दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकत्ता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, लखनऊ और अहमदाबाद का नाम शामिल है।

  • दिल्ली कैपिटल्स
  • चेन्नई सुपर किंग्स
  • मुंबई इंडियंस
  • राजस्थान रॉयल्स
  • कोलकत्ता नाइट राइडर्स
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • पंजाब किंग्स
  • सनराइज़र्स हैदराबाद
  • लखनऊ 
  • अहमदाबाद

सबसे ज्यादा आईपीएल कौन सी टीम ने जीता है

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और अब 2022 चल रहा है, जिसे हिसाब से आईपीएल को 14 साल तो पुरे हो चुके हैं और 15वॉ साल चल रहा हैं। साल 2021 तक कुछ टीमें 2 से ज्यादा बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी हैं वही कुछ टीमें एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पायी हैं। सबसे पहले नीचे लिस्ट में देखकर जानते हैं की सबसे ज्यादा आईपीएल कौन जीता है – Sabse Jyada IPL Kaun Jeeta Hai

सबसे ज्यादा आईपीएल कौन सी टीम ने जीता हैसालमुंबई इंडियंस5 (2013, 2015, 2017, 2019, 2020)चेन्नई सुपर किंग्स4 (2010, 2011, 2018, 2021)कोलकत्ता नाइट राइडर्स2 (2012, 2014)सनराइज़र्स हैदराबाद1 (2016)राजस्थान रॉयल्स1 (2008)डेक्कन चार्जेज1 (2009)सबसे ज्यादा आईपीएल कौन जीता – Sabse Jyada IPL Kaun Jeeta Hai

सबसे ज्यादा आईपीएल कौन जीता है– आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम अभी तक की सबसे बढ़िया टीम हैं, जो सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इन 5 सालो में साल 2013, 2015, 2017, 2019, और 2020 का आईपीएल शामिल हैं। इसके बाद चेन्नई की टीम 4 बार आईपीएल जीत चुकी है, जिसमे 2010, 2011, 2018, 2021 का आईपीएल सीजन शामिल हैं।

  • आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाला प्लेयर
  • आईपीएल में साल 2008 से लेकर साल 2022 तक की सभी पॉइंट्स टेबल यहाँ देखें
  • आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है, यहाँ देखें लिस्ट और जानकारी
  • आईपीएल के इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाये हैं, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल अन्य सवाल जवाब

  1. सबसे ज्यादा आईपीएल कौन सी टीम ने जीता है?

    आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम अभी तक की सबसे बढ़िया टीम हैं, जो सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इन 5 सालो में साल 2013, 2015, 2017, 2019, और 2020 का आईपीएल शामिल हैं।

  2. आई पी एल 2021 का विजेता कौन है?

    चेन्नई vs कोलकत्ता के बीच फाइनल मैच में पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर  विकेट खोकर 192 रन बनाये, जिसके जवाब में बैटिंग करने उतरी कोलकत्ता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर165 रन ही बना सकी। आईपीएल 2021 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 27 रन से जीता।

  3. IPL कौन कितनी बार जीता हैं?

    आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम अभी तक की सबसे बढ़िया टीम हैं, जो सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इन 5 सालो में साल 2013, 2015, 2017, 2019, और 2020 का आईपीएल शामिल हैं। इसके बाद चेन्नई की टीम 4 बार आईपीएल जीत चुकी है, जिसमे 2010, 2011, 2018, 2021 का आईपीएल सीजन शामिल हैं।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब- YouTubeट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़ – Google News

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

आईपीएल 2022 किसने जीता: 29 मई को हुए आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेटों से हराकर अपने डेब्यू सीजन में पहला खिताब जीत लिया है और IPL के 15वें सीजन की विजेता बन गई है।

आईपीएल ट्राफी विनर लिस्ट २०२२: अब तक आईपीएल के 15 सीजन खेले जा चुके हैं लेकिन केवल 7 टीमों ने ही इसका टाइटल जीता है। IPL 2022 की विनर होने के कारण गुजरात टाइटन (GT) आईपीएल की वर्तमान चैंपियन है।

2021 में आईपीएल के 14वे सीजन में कोलकत्ता नाईट राइडर्स को हराकर चैन्नई सुपर किंग्स चौथी बार चैंपियन बनी और टाइटल अपने नाम किया। 2008 में आईपीएल के डेब्यू सीजन में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल का पहला खिताब जीता और इस लीग की पहली चैंपियन बनी थी।

IPL All Seasons Winners List 2022IPL All Seasons Winners List 2022

जहां महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है, तो वही कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था।

 

विषय सूची

  • आईपीएल के सभी विजेताओं की लिस्ट (All Season IPL Winners from 2008 to 2022)
    • आईपीएल 2008 विजेता: राजस्थान रॉयल्स
    • आईपीएल 2009 विजेता: डेक्कन चार्जर्स
    • आईपीएल 2010 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स
    • आईपीएल 2011 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स
    • आईपीएल 2012 विजेता: कोलकाता नाइट राइडर्स
    • आईपीएल 2013 विजेता: मुंबई इंडियंस
    • आईपीएल 2014 विजेता: कोलकाता नाइट राइडर्स
    • आईपीएल 2015 विजेता: मुंबई इंडियंस
    • आईपीएल 2016 विजेता: सनराइजर्स हैदराबाद
    • आईपीएल 2017 विजेता: मुंबई इंडियंस
    • आईपीएल 2018 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स
    • आईपीएल 2019 विजेता: मुंबई इंडियंस
    • आईपीएल 2020 विजेता: मुंबई इंडियंस
    • आईपीएल 2021 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स
  • इंडियन प्रीमियर लीग पुरस्कार राशि (IPL Prize Money)

आईपीएल के सभी विजेताओं की लिस्ट (All Season IPL Winners from 2008 to 2022)

मुंबई इंडियंस और चैन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सक्सेसफुल टीम है, जहाँ मुम्बई (MI) ने सबसे ज्यादा पांच बार IPL का टाइटल जीता है। तो वहीं चैन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार यह ट्रॉफ़ी जीती है और 5 बार उप-विजेता रही है।

साल (सीजन)विजेता टीमकप्तान (विजेता टीम)मैन ऑफ़ द सीरीज़रनर-अप टीम2008 (सीजन-1)राजस्थान रॉयल्सशेन वॉर्नशेन वॉटसन (RR)चेन्नई सुपर किंग्स2009 (सीजन-2)डेक्कन चार्जर्सएडम गिलक्रिस्टएडम गिलक्रिस्ट (DC)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2010 (सीजन-3)चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्रसिंह धोनीसचिन तेंडुलकर (MI)मुंबई इंडियंस2011 (सीजन-4)चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्रसिंह धोनीक्रिस गेल (RCB)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2012 (सीजन-5)कोलकाता नाइट राइडर्सगौतम गंभीरसुनील नारायण (KKR)चेन्नई सुपर किंग्स2013 (सीजन-6)मुंबई इंडियंसरिकी पोंटिंग/ रोहित शर्माशेन वॉटसन (RR)चेन्नई सुपर किंग्स2014 (सीजन-7)कोलकाता नाइट राइडर्सगौतम गंभीरग्लेन मैक्सवेल (PBKS)किंग्स इलेवन पंजाब2015 (सीजन-8)मुंबई इंडियंसरोहित शर्माआंद्रे रसेल (KKR)चेन्नई सुपर किंग्स2016 (सीजन-9)सनराइजर्स हैदराबादडेविड वॉर्नरविराट कोहली (RCB)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2017 (सीजन-10)मुंबई इंडियंसरोहित शर्माबेन स्टोक्स (RSG)राइजिंग पुणे सुपरजायंट2018 (सीजन-11)चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्रसिंह धोनीसुनील नारायण (KKR)सनराइजर्स हैदराबाद2019 (सीजन-12)मुंबई इंडियंसरोहित शर्माआंद्रे रसेल (KKR)चेन्नई सुपर किंग्स2020 (सीजन-13)मुंबई इंडियंसरोहित शर्माजोफ्रा आर्चर (RR)दिल्ली कैपिटल्स2021 (सीजन-14)चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्रसिंह धोनीहर्शल पटेल (RCB)कोलकत्ता नाईट राइडर्स2022 (सीजन-15)गुजरात टाइटन्सहार्दिक पांड्याजोस बटलरराजस्थान रॉयल्स

 

यह भी पढ़े:
● टी20 वर्ल्ड कप 2022 की जानकारी
● IPL 2022 टाइम टेबल, टीम स्क्वाड और स्थान (नया फॉर्मेट?)
● कौन खिलाड़ी कितने में बिका पूरी लिस्ट?

 

आईपीएल 2008 विजेता: राजस्थान रॉयल्स

IPL 2008 Final Matchसाल (सीजन)2008 (सीजन-1)तारीखें18 अप्रैल से 1 जूनचैंपियनराजस्थान रॉयल्स (RR)मैन ऑफ़ द मैचयुसूफ पठानरनर-अप टीमचेन्नई सुपर किंग्समैदानडीवाई पाटिल स्टेडियमसर्वाधिक रनशौन मार्श (616) (किंग्स XI पंजाब)सर्वाधिक विकेटसोहेल तनवीर (22) (RR)

2008 में आईपीएल का पहला सीजन आठ टीमों के साथ खेला गया, जिसका फाइनल मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ। जहां शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराकर पहला खिताब अपने नाम किया।

इस सीजन में युसूफ पठान को प्लेयर ऑफ़ द मैच और सेन वाटसन (RR) को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इसके अलावा सोहेल तनवीर (RR) सर्वाधिक विकेट (22) लेने वाले खिलाड़ी थे।

 

आईपीएल 2009 विजेता: डेक्कन चार्जर्स

IPL 2009 Finalसाल (सीजन)2009 (सीजन-2)तारीखें18 अप्रैल से 24 मईचैंपियनडेक्कन चार्जर्स (DC)मैन ऑफ़ द मैचअनिल कुंबलेउपविजेता टीमरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरमैदानवांडरर्स स्टेडियम (जोहान्सबर्ग दक्षिण अफ्रीका)सर्वाधिक रनमैथ्यू हैडेन (572) (CSK)सर्वाधिक विकेटआर पी सिंह (23) (DC)

IPL का दुसरा सीजन भारत से बाहर दक्षिण अफ्रीका में हुआ और इसका खिताबी मुकाबला डेक्कन चार्जर्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया।

जहाँ डेक्कन चार्जर्स ने आरसीबी को 6 रनों से शिकस्त देकर अपनी पहली ट्राफी जीती और अनिल कुंबले को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इस चैंपियनशिप में एडम गिलक्रिस्ट को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार दिया गया।

 

आईपीएल 2010 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2010 Finalसाल (सीजन)2010 (सीजन-3)तारीखें12 मार्च से 25 अप्रैलचैंपियनचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)मैन ऑफ़ द मैचसुरेश रैनाउप-विजेता टीममुंबई इंडियन्समैदानडीवाई पाटिल स्टेडियम (मुंबई)सर्वाधिक रनसचिन तेंदुलकर (618) (MI)सर्वाधिक विकेटप्रज्ञान ओझा (21) (DC)

आईपीएल का तीसरा सीजन 2010 में हुआ और इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने बाज़ी मारी। दरअसल फाइनल में CSK ने मुंबई इंडियंस को 22 रन से हारा कर पहली बार इस लीग का चैंपियन बनाने का गौरव हासिल किया।

फाइनल में 35 गेंदों में 57 रनों की दमदार पारी के फलस्वरूप सुरेश रैना को प्लेयर ऑफ़ द मैच और सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया।

 

यहाँ देखें: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की जानकारी

 

आईपीएल 2011 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2011 Finalसाल (सीजन)2011 (सीजन-4)तारीखें08 अप्रैल से 28 मईचैंपियनचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)मैन ऑफ़ द मैचक्रिस गेल (RCB)रनर अप टीमरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरमैदानएम. ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)सर्वाधिक रनक्रिस गेल (608) (RCB)सर्वाधिक विकेटलसिथ मलिंगा (28) (MI)

चौथे सीजन में कोच्ची और पुणे के रूप में दो नयी टीमें जुडी और कुल टीमों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी। लेकिन इस बार भी चैन्नई (सीएसके) की टीम ने टाइटल अपने नाम किया, फाइनल में इसकी भिडंत RCB से हुई जिसे उन्होंने 58 रनों से मात दी।

मुरली विजय को फाइनल में 95 रनों की धुआधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच और क्रिस गेल (आरसीबी) को टूर्नामेंट में 608 रन बनाने और 8 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।

 

आईपीएल 2012 विजेता: कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2012 Finalसाल (सीजन)2012 (सीजन-5)तारीखें04 अप्रैल से 27 मईचैंपियनकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)मैन ऑफ़ द मैचमानविंदर बिसला (KKR)रनर-अप टीमचेन्नई सुपर किंग्समैदानएम. ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)सर्वाधिक रनक्रिस गेल (733) (RCB)सर्वाधिक विकेटमोर्ने मोर्केल (25) (DD)

2012 में आईपीएल का पांचवा सीजन 9 टीमों के साथ खेला गया, जिसका फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ।

लेकिन इस बार चेन्नई का जादू नहीं चल पाया और उनके द्वारा दिए गए 190 रनों के टारगेट को केकेआर ने दो गेंदे शेष रहते ही हासिल कर लिया। चेन्नई को 5 विकेट से हराकर कोलकाता (KKR) की टीम पहली बार आईपीएल की विजेता बनी थी।

सुनील नारायण को प्लेयर ऑफ द सीरीज और मानविंदर बिसला को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

 

आईपीएल 2013 विजेता: मुंबई इंडियंस

IPL 2013 Finalसाल (सीजन)2013 (सीजन-6)तारीखें03 अप्रैल से 26 मईचैंपियनमुंबई इंडियंस (MI)मैन ऑफ़ द मैचकिरोन पोलार्डउप-विजेता टीमचेन्नई सुपर किंग्समैदानईडन गार्डन (कोलकाता)सर्वाधिक रनमाइकल हस्सी (733) (CSK)सर्वाधिक विकेटड्वेन ब्रावो (32) (CSK)

2013 में आईपीएल का छठा सीजन मुंबई इंडियंस के लिए पहली बार खिताबी खुशी लेकर आया, इस बार भी चेन्नई की टीम फाइनल तक पहुंची जहां मुंबई इंडियंस ने उनके लिए 148 रनों का मामूली टारगेट रखा था।

लेकिन चेन्नई की टीम केवल 125 रन ही बना पाई और 23 रनों से हार गई, मुंबई इंडियंस के युवा कप्तान रोहित शर्मा ने पहली बार टीम के लिए आईपीएल कप जीता था।

इस मैच में 32 गेंदों में 60 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले किरोन पोलार्ड को मैन ऑफ द मैच और शेन वॉटसन को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया

 

यह भी पढ़े: IPL के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट

 

आईपीएल 2014 विजेता: कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2014 Finalसाल (सीजन)2014 (सीजन-7)तारीखें16 अप्रैल से 01 जूनचैंपियनकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)मैन ऑफ़ द मैचमनीष पांडेउपविजेताकिंग्स इलेवन पंजाबमैदानएम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बैंगलोर)सर्वाधिक रनरोबिन उत्थप्पा (660) (KKR)सर्वाधिक विकेटमोहित शर्मा (23) (CSK)

2014 में आईपीएल के सातवें सीजन के में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताबी जीत हासिल की।

इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच मनीष पांडे और टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया।

 

आईपीएल 2015 विजेता: मुंबई इंडियंस

IPL 2015 Finalसाल (सीजन)2015 (सीजन-8)तारीखें05 अप्रैल से 24 मईचैंपियनमुंबई इंडियंस (MI)मैन ऑफ़ द मैचरोहित शर्मारनर-अप टीमचेन्नई सुपर किंग्समैदानईडन गार्डन स्टेडियमसर्वाधिक रनडेविड वार्नर (562) (SRH)सर्वाधिक विकेटड्वेन ब्रावो (26) (CSK)

2015 आईपीएल का आठवां संस्करण था इसका फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जहां रोहित की कप्तानी में MI ने चेन्नई को 41 रनों से हराकर दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती।

यह CSK की फाइनल में MI मे खिलाफ़ दूसरी हार थी। इस बार रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच और केकेआर के आंद्रे रसेल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।

 

आईपीएल 2016 विजेता: सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2016 Finalसाल (सीजन)2016 (सीजन-9)तारीखें09 अप्रैल से 29 मईचैंपियनसनराइजर हैदराबाद (SRH)मैन ऑफ़ द मैचबेन कट्टिंगरनर-अप टीमरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुमैदानएम चिन्नास्वामी स्टेडियमसर्वाधिक रनविराट कोहली (973) (RCB)सर्वाधिक विकेटभुवनेश्वर कुमार (23) (SRH)

2013 से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनी सनराइजर हैदराबाद टीम के लिए IPL का नौवां संस्करण काफी बढ़िया रहा और टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रनों से हराकर आईपीएल कप जीत लिया।

यह दूसरी बार था जब बेंगलुरु की टीम फाइनल मैच हारी थी। हालांकि बेन कट्टिंग को मैन ऑफ़ द मैच और विराट कोहली को 16 पारियों में 973 रनों के बेहतरीन स्कोर के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया।

 

आईपीएल 2017 विजेता: मुंबई इंडियंस

IPL 2017 Finalसाल (सीजन)2017 (सीजन-10)तारीखें05 अप्रैल से 21 मईचैंपियनमुंबई इंडियंस (MI)मैन ऑफ़ द मैचकृणाल पांड्यारनर-अप टीमराइजिंग पुणे सुपरजायंट्समैदानराजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियमसर्वाधिक रनडेविड वार्नर (641) (SRH)सर्वाधिक विकेटभुवनेश्वर कुमार (26) (SRH)

2017 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस तीसरी बार विजेता बनी। हालाँकि यह काफी करीबी मामला था क्योंकि फाइनल मुकाबले में MI, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स से केवल 1 रन से जीती थी।

इसका फाइनल राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया और कृणाल पांड्या को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के फलस्वरूप बेन स्टॉक्स को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का पुरस्कार दिया गया।

 

आईपीएल 2018 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2018 Finalसाल (सीजन)2018 (सीजन-11)तारीखें07 अप्रैल से 27 मईचैंपियनचैन्नई सुपर किंग्स (CSK)मैन ऑफ़ द मैचशेन वाटसनरनर-अप टीमसनराइजर्स हैदराबादमैदानवानखेड़े स्टेडियमसर्वाधिक रनकेन विलियमसन (735) (SRH)सर्वाधिक विकेटएंड्रू तये (24) (KXIP)

2018 में मैच फिक्सिंग के आरोपों और 2 साल का प्रतिबंध झेलने के बाद चैन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर लीग में लौटी और 7वीं बार फाइनल में पहुँची।

IPL 11 की खिताबी जंग में उसके सामने हैदराबाद की टीम थी जिसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 का विशाल लक्ष्य रखा, हालांकि चेन्नई ने 9 गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को पा लिया और तीसरी बार ट्रॉफ़ी अपने नाम की।

57 बॉल्स पर 117 रनों की नाबाद पारी के लिए शेन वाटसन को प्लेयर ऑफ़ द मैच और टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते KKR के सुनील नरेन को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुना गया।

 

यह भी पढ़े: IPL 2022 Live मोबाइल पर देखें? (TV Channels और Apps की List)

 

आईपीएल 2019 विजेता: मुंबई इंडियंस

IPL 2019 Finalसाल (सीजन)2019 (सीजन-12)तारीखें23 मार्च से 12 मईचैंपियनमुंबई इंडियंस (MI)मैन ऑफ़ द मैचजसप्रीत बुमराहरनर-अप टीमचेन्नई सुपर किंग्समैदानराजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियमसर्वाधिक रनडेविड वार्नर (692) (SRH)सर्वाधिक विकेटइमरान ताहिर (26) (CSK)

2019 में IPL के 13वें संस्करण का फाइनल मैच राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ, जहाँ पहली पारी में मुम्बई की टीम ने 20 ओवर में 149/8 का स्कोर बनाया। जिसे चेज करती चेन्नई की टीम को उन्होने 148/7 के स्कोर पर रोक लिया और 1 रन के करीबी अंतर से जीत दर्ज की और चौथी बार इस tournament की champion बनी।

इस मुकाबले में मुम्बई की तरफ से 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द मैच और कोलकाता के आंद्रे रसेल को टूर्नामेंट में 510 रन और 11 विकेट के योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।

 

आईपीएल 2020 विजेता: मुंबई इंडियंस

IPL 2020 Finalसाल (सीजन)2020 (सीजन-13)तारीखें19 सितम्बर से 10 नवम्बरचैंपियनमुंबई इंडियंस (MI)मैन ऑफ़ द मैचट्रेंट बौल्टरनर-अप टीमदिल्ली कैपिटल्समैदानदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (UAE)सर्वाधिक रनके एल राहुल (670) (PBKS)सर्वाधिक विकेटकसिगो रबाडा (30) (DC)

अब तक खिताब से दूर रही दिल्ली की टीम 2020 में पहली बार आईपीएल के फाइनल तक पहुंची और पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रनों का लक्ष्य रखा।

मुंबई इंडियंस जैसी चैंपियन टीम के लिए यह टारगेट पाना आसान था जिसे उसने 8 गेंद शेष रहते बड़ी आसानी से हासिल कर लिया और पांचवी बार चैम्पियन बन गयी।

मुंबई के लिए 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले फ़ास्ट बॉलर ट्रेंट बौल्ट को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

 

आईपीएल 2021 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2021 Finalसाल (सीजन)2021 (सीजन-14)तारीखें09 अप्रैल – 2 मई और 19 सितम्बर से 15 अक्टूबरचैंपियनचैन्नई सुपर किंग्स (CSK)मैन ऑफ़ द मैचफाफ डू प्लेसिस (CSk)रनर-अप टीमकोलकाता नाईट राइडर्समैदानदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (UAE)सर्वाधिक रनरुतुराज गायकवाड (635) (CSk)सर्वाधिक विकेटहर्शल पटेल (32) (RCB)

आईपीएल 2021 को किसने जीता?

आईपीएल 2021 की विजेता महेंद्रसिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ‘चेन्नई सुपर किंग‘ है, चेन्नई (CSK) चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतने में कामयाब हुई है। जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही प्राइज मनी के तौर पर ₹10 करोड़ रूपए भी दिए गए।

15 अक्टूबर 2021 को हुए IPL के 14वें सीजन के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 193 रनों का टारगेट दिया था लेकिन KKR की टीम 165 रन ही बना पायी।

IPL 2021 का टाइटल जीतने के साथ ही चैन्नई की टीम इस साल 2022 की डिफेंडिंग चैम्पियन भी है।

 

इंडियन प्रीमियर लीग पुरस्कार राशि (IPL Prize Money)

बता दें कि प्राइस मनी जीतने और हारने वाली टीम दोनों को मिलता है बस फर्क इतना है कि जीतने वाली टीम को ट्रॉफ़ी और धनराशि मिलती है लेकिन हारने वाली टीम को सिर्फ प्राइज़ मनी।

आईपीएल 2021 में जीतने वाली चैन्नई टीम को इनाम के तौर पर ₹10 करोड़ मिलें तो वही फाइनल हारने वाली कोलकाता की टीम (KKR) को 6 करोड़ 25 लाख़ रुपए दिये गए।

कोरोनावायरस महामारी के चलते यह पुरस्कार राशि आधी कर दी गई है इससे पहले आईपीएल 2020 की चैंपियन मुंबई इंडियंस को ₹20 करोड़ मिले थे तो वही Runner Up रही दिल्ली कैपिटल्स को 12 करोड़ 50 लाख़ रुपए की राशि मिली थी।

 

आईपीएल कौन कितनी बार जीता है?

मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा 5 बार तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। इसके आलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार तथा राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और डेक्कन चार्जर्स ने एक-एक बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है।

दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने अब तक इस टूर्नामेंट का कोई भी ख़िताब नहीं जीता है।

सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब कौन जीता है?

रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स दूसरी सबसे कामयाब टीम है। उसने चार बार यह खिताब जीता है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार टूर्नामेंट जीता है।

आईपीएल का खिताब कौन कौन सी टीम ने जीता?

गुजरात टाइटन्स की टीम ने आईपीएल का खिताब जीत लिया है. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन के चैम्पियन का इंतजार अब खत्म हो गया है. गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी.

आईपीएल में सबसे पहले 100 में जीतने वाली टीम कौन सी है?

मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 3 अप्रैल 2019 को वानखेड़े के मैदान पर मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 37 रनों से हराते हुए आईपीएल में 100 जीत हासिल की। वो ऐसा करने वाली पहली टीम बनी।

आईपीएल में सबसे ज्यादा टीम कौन सी है?

आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत.