आईटीआई एडमिशन की लास्ट डेट क्या है? - aaeeteeaee edamishan kee laast det kya hai?

UP ITI 2022 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 जुलाई 2022 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट- scvtup.in पर जाना होगा.

आईटीआई एडमिशन की लास्ट डेट क्या है? - aaeeteeaee edamishan kee laast det kya hai?

UP ITI एडमिशन के लिए जल्द करें आवेदन

Image Credit source: UP ITI website

यूपी आईटीआई में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन के लिए जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट scvtup.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर लें. इस साल UP ITI 2022 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 जुलाई 2022 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें. बता दें कि पहले इसमें आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 थी, अब उम्मीदवार 04 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते है.

उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट यानी UP ITI ने स्टूडेंट्स को सुनहरा मौका दिया है. 8वीं पास स्टूडेंट आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं. जान लें कि यूपी आईटीआई में एडमिशन के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. हालांकि, अभी मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है.

ऐसे करें अप्लाई

  1. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- scvtup.in पर जाना होगा.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Latest Notifications पर जाएं.
  3. यहां ‘राजकीय/निजी आई.टी.आई. के सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन’ के लिंक पर क्लिक करें.
  4. इसमें PROCEED TO REGISTER के लिंक पर क्लिक करें.
  5. यहां रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
  6. प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
  7. एप्लीकेशन फॉर्म भरकर प्रिंट जरूर ले लें.

डायरेक्ट लिंक से आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

एप्लीकेशन फीस

इसमें ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि, आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी और ओबीसी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा एससी/एसटी/दिव्यांग स्टूडेंट्स को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 150 रुपये फीस देना होगा. ध्यान रहे कि एप्लीकेशन फीस के भुगतान के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी. करियर की खबरें यहां देखें.

हेल्प लाइन नंबर जारी

यूपी आईटीआई में प्रवेश संबधित किसी प्रकार की जानकारी लेने हेतु हेल्प डेस्क नं0 0522-4150500, 7897992063 और फोन नंबर- 0522-4047658, 9628372929 पर सम्पर्क किया जा सकता है. बता दें कि, उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट यानी यूपी आईटीआई में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की उम्र न्यूनतम 14 साल होनी चाहिए. स्टूडेंट की उम्र 1 अगस्त 2022 से जोड़ी जाएगी.

Scvtup ITI Admission 2022-23: क्या आप ITI Online Form 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो आपको इस लेख में UP ITI Admission 2022 के आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

आईटीआई एडमिशन की लास्ट डेट क्या है? - aaeeteeaee edamishan kee laast det kya hai?

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में यूपी आई०टी०आई० संस्थान में प्रवेश लेने के लिए, छात्रों को यूपी आई०टी०आई० ऑनलाइन फॉर्म 2022 का आवेदन करना होगा, हमने इस लेख में आई०टी०आई० 2022 ऑनलाइन आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी दी है।

Latest Update:20 September 2022 | जितने भी स्टूडेंट इस बार UP ITI Admission 2022-23 के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, परिषद उन छात्रों को फिर से 4th Round में आवेदन करने का अवसर दे रही है। ऐसे छात्र जो आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन करें और चौथे राउंड में अपनी काउंसलिंग करवाएं। (सूचना स्रोत: scvtup.in)

Dekhen” UP ITI Merit List 2022″

आईटीआई एडमिशन की लास्ट डेट क्या है? - aaeeteeaee edamishan kee laast det kya hai?

  • UP ITI Online form 2022
  • UP ITI Admission 2022 Date
  • आई०टी०आई० में प्रवेश के लिए शैक्षिक योग्यता
    • For 10th Pass Students
    • For 12th Pass Students
  • ITI Admission 2022 Short Details
  • ITI Online Form 2022 के आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी व दस्तावेज
    • जानकारी
    • दस्तावेज
  • ITI Admission Form 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
  • FAQs

यूपी आईटीआई 2022 के लिए जल्द ही आवेदन शुरू होंगे, आप सभी छात्र-छात्राओं को यूपी आईटीआई आवेदन 2022 से संबंधित किसी भी जानकारी की तुरंत अपडेट हमारे इस आर्टिकल पर प्राप्त होगी।

यूपी आईटीआई ऑनलाइन आवेदन से जुडी जानकारी की तुरंत अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकतें है।  UP ITI online form 2022का आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक टेबल में दी गई है।

ITI online form 2022 
आईटीआई एडमिशन की लास्ट डेट क्या है? - aaeeteeaee edamishan kee laast det kya hai?
Click Here
Fill Incomplete Form Click Here
Download Notification Click Here
ITI Course/Trade List Click Here
ITI Merit List 2022
आईटीआई एडमिशन की लास्ट डेट क्या है? - aaeeteeaee edamishan kee laast det kya hai?
Click Here
UP ITI 2022: How to Apply? Click Here
Official Website Click Here

Read Notification

Information is available regarding admission in ITI 2022- Click Here

UP ITI Admission 2022 Date

आप सभी छात्रों के लिए एक बड़ी अपडेट आई है, UP ITI Admission 2022 के लिए आवेदन अधिसूचना जारी कर दी गई है। सभी छात्र जल्द से जल्द यूपी आईटीआई प्रवेश 2022 के लिए आवेदन करें।

यूपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2022 के लिए आवेदन तिथि 7 जुलाई 2022 से शुरू होगी, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है। जो छात्र आईटीआई संस्थानों में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे सभी छात्र अंतिम तिथि से पहले आवेदन पूरा कर लें।

ITI application 2022 Started Form (4th Round) 20/09/2022
ITI application 2022 Closed On 04/08/2022
Application Fee Gen/OBC: 250/-
SC/ST: 150/-
Minimum Age Limit 14 Years

आई०टी०आई० में प्रवेश के लिए शैक्षिक योग्यता

ITI में प्रवेश के लिए 10th व 12th पास होना अनिवार्य है। आईटीआई संस्थान में कई कोर्स ट्रेड उपलब्ध हैं, आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी एक ट्रेड को चुन सकते हैं।

For 10th Pass Students

High School Passed in Any Recognized Board

COPA ( Computer Operator and Programming Assistant ): (Course duration: 1 year)


For 12th Pass Students

छात्र व छात्राओं को गणित और भौतिकी विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए।

  • Plastic Processing Operator: 1year
  • Instrument Mechanic: 2years
  • Machinist: 2years
  • Mechanist Motor Vehicle: 2years
  • Mechanic Diesel Engine: 1year
  • Mechanic Machine Tools: 2years
  • Machinist Gryinder: 2years
  • Mechanic Fridge And AC: 2years
  • Filter: 2years
  • Surveyor: 1year
  • Turner: 2year
  • Tools & Diemaker: 2years
  • Tools & Diemaker (Die and moldus): 2years
  • Draftsman Mechanic: 2years
  • Draftsman Civil: 2year
  • Electroplater: 2years
  • Electronics Mechanic: 2years
  • Electrician: 2years
  • Electrician (Power District): 2years
  • Computer Hardware & Network Maintenance:  1year

ITI Admission 2022 Short Details

Organization State Council for Vocational Training, Uttar Pradesh- SCVT
Session 2022-23
Article Category Admission 2022
ITI Application Started 07 July 2022
ITI Application Closed 31 July 2022
ITI Application Mode Online
Student Selection Base Merit List
Official Website Scvtup.in

ITI Online Form 2022 के आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी व दस्तावेज

जानकारी

    • अभ्यार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में।
    • जन्मतिथि, वर्ग, आधार कार्ड नंबर, एक्टिव सिम का मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, पता आदि।

दस्तावेज

    • अभ्यार्थी के पास जो भी शैक्षणिक योग्यता है उसकी मार्कशीट
    • फोटोग्राफ (अधिकतम 50 KB साइज की .jpg, .jpeg file format में)
    • अभ्यार्थी के हस्ताक्षर (अधिकतम 50 KB साइज की .jpg, .jpeg file format में)

ITI Admission Form 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

Step.1. UP ITI Online Form 2022 के आवेदन के लिए सर्वपर्थम आधिकारिक वेबसाइट: www.scvtup.in पर विजिट करें।
Step.2. दिए गए लिंक “राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने हेतु आवेदन करें” पर क्लिक करे।
Step.3. लिंक “ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करें।
Step.4. पंजीकरण पृष्ठ खुलेगा तथा मोबाइल नंबर को सत्यापित किया जायेगा।
Step.5. पंजीकरण पृष्ठ पर उचित मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी सहित अन्य जानकारी भरें।
Step.6. OTP सत्यापन करें तथा आगे की प्रक्रिया पूरी करें।
Step.7. राजकीय अथवा निजी अथवा दोनों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु आवेदन करने के इच्छुक विकल्पो में से एक का चयन करें।
Step.8. फॉर्म खुलने के बाद अभ्यार्थी को व्यक्तिगत विवरण, पता, योग्यता, फोटो, हस्ताक्षर विवरण भरना होगा।
Step.9. अभ्यार्थी को बाद में choice filling पृष्ठ पर हस्तातरित किया जायेगा।
Step.10. अभयर्थी को ट्रेड, आरक्षण तथा आईटीआई का चयन करना होगा जिसके बाद व्यवसाय प्रदर्शित होगा। पृष्ठ पर दिख रहे निर्देशों को पढ़े तथा अपनी च्वाइस दर्ज करें।
Step.11. च्वाइस दर्ज करने के बाद, अभ्यर्थी को दर्ज जानकारी का पूर्वावलोकन करने हेतु हस्तातरित किया जायेगा। जानकारी दर्ज करने के उपरांत अभ्यर्थी को शुल्क भुगतान करने हेतु पेमेंट गेटवे पर हस्तातरित किया जायेगा।
Step.12. अभ्यर्थी को उपलब्ध एसबीआई व यूनियन बैंक ऑफ़ इंडियन के पेमेंट गेटवे के माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा।
Step.13. सफलता पूर्वक शुल्क भुगतान के बाद, फाइनल प्रिंटआउट निकालने हेतु लिंक उपलब्ध हो जायेगा।

FAQs

Q.1. When will the UP ITI online application 2022 start?

Ans: UP ITI Online Application 2022 Starting Date is 07/07/2022. Notification for UP ITI Online Form 2022 has been released, notification link is given in the table above article.

Q.2. What is the minimum qualification to fill UP ITI Online Form 2022?

Ans: The minimum qualification required to apply for UP ITI Online Form 2022 is the 10th and 12th pass.


Join Our Telegram Group

आपने इस आर्टिकल में UP ITI Admission 2022 सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की होगी। UP ITI Online Form 2022 से जुडी जानकारी की तुरंत अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें। आप सभी FreeLatestJob.In के पाठकों को हमारा धन्यवाद !

आईटीआई की लास्ट डेट कब है 2022?

यूपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2022 के लिए आवेदन तिथि 7 जुलाई 2022 से शुरू होगी, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है। ... UP ITI Admission 2022 Date..

आईटीआई के फॉर्म कब भरे जायेंगे 2022 2023 up?

UP ITI Admission 2022: राजकीय आईटीआई में जो छात्र प्रवेश लेना चाहते हैं, वो 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के अनुसार ही शासन द्वारा एक मेरिट बनाई जाएगी. इस मेरिट के आधार पर ही छात्र-छात्राओं का सलेक्शन होगा.

ITI का फॉर्म कब निकलेगा 2022 MP?

एमपी आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म (MP ITI Online Registration Form)- एक बार फिर एमपी आईटीआई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार पहले आओ पहले पाओ राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अक्टूबर 2022 तक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि MP आईटीआई एडमिशन डेट जारी हो गई है।

ITI का फॉर्म कब निकलेगा 2023 up?

UP ITI Admission Form 2022 Notification.