आलू से दाग धब्बे कैसे खत्म करें? - aaloo se daag dhabbe kaise khatm karen?

-त्वचा के दाग-धब्बे मिटाने से लेकर झाइयां और काले घेरे दूर करने तक आलू और भी कई स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में प्रभावी है...

-एक्ने की समस्या

-ब्लैकहेड्स की समस्या

-झाइयां या पिग्मेंटेशन

-त्वचा का बेजान दिखना

-टैनिंग

-पिंपल रोकना

-पिंपल के दाग-धब्बे मिटाना

-स्किन पोर्स को टाइट करना

-त्वचा की सैगिंग दूर करना

-मेलेनिन कंट्रोल करने में प्रभावी

-आपकी इन सभी समस्याओं में सिर्फ एक सप्ताह के अंदर ही सुधार हो सकता है। अगर आप सही तरीके से और नियमित रूप से त्वचा पर आलू के गूदे या आलू के रस का उपयोग करें।

30 मिनट के लिए ये पेस्ट लगा लें, काली घटाओं की तरह लहराने लगेंगे रूखे और बेजान बाल

पिंपल के निशान हटाने के लिए आलू का उपयोग

आलू से दाग धब्बे कैसे खत्म करें? - aaloo se daag dhabbe kaise khatm karen?

चेहरे पर पिंपल के निशान या अन्य दाग-धब्बे हों तो आप आलू को धोकर उसे कद्दूकस कर लें और कसे हुए आलू से पूरे चेहरे और गर्दन पर 10 मिनट के लिए मसाज करें। इसके बाद 5 मिनट के लिए चेहरा ऐसे ही छोड़ दें और फिर ताजे पानी से वॉश कर लें। आलू लगाने के बाद चेहरा धोते समय फेसवॉश का उपयोग ना करें। जल्दी रिजल्ट देखने के लिए दिन में दो बार ऐसा करें।

नमक से लेकर नीम तक, गर्मी में बहुत काम आएंगे ये 6 घरेलू नुस्खे

ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए आलू का उपयोग

आलू से दाग धब्बे कैसे खत्म करें? - aaloo se daag dhabbe kaise khatm karen?

-रूखी त्वचा में जान डालने के लिए भी आप आलू का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आलू के दो पीस काटकर उन्हें कद्दूकस कर लें। अब कसे हुए आलू में ये चीजें मिला लें...

-2 बूंद ग्लिसरीन

- 2 बूंद गुलाबजल,

-आधा चम्मच चावल का आटा

-आधा चम्मच शहद

-तैयार पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें और फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें। आप इस पेस्ट का हर दिन उपयोग कर सकती हैं। मात्र 1 सप्ताह लगातार उपयोग करने से आपको जल्द ही लाभ नजर आएगा। इस पेस्ट ने ना सिर्फ आपकी झाइयों की समस्या दूर होगी बल्कि त्वचा त्वचा का प्राकृतिक निखार भी बढ़ेगा।

आलू भला किसे पसंद नहीं होगा? आलू लगभग हर सब्जी का एक अभिन्न अंग बन चुका है। कई लोग सोचते हैं कि आलू खाने से मोटापा बढ़ता है और शुगर भी, लेकिन ऐसा नहीं है। आलू सेहत के लिहाज से बेहद गुणकारी है। यह कई जरूरी पोषक तत्वों और मिनरल्स से भरपूर है। इसी वजह से इसे खाना न सिर्फ हेल्दी है बल्कि यह स्किन के लिए भी फायदेमंद है। आलू चेहरे के दाग-धब्बे, कील-मुंहासे और डार्क सर्कल दूर करने में मदद करताहै।

अगर आलू को रोजाना चेहरे पर लगाया जाए तो स्किन का कालापन दूर हो जाता है और ग्लो आ जाता है। लेकिन इसके लिए यह पता होना जरूरी है कि आलू को चेहरे पर कैसे लगाना है। असर तुरंत चाहिए तो इसके लिए आलू का फेस पैक जरूर काम आएगा। आज हम आपको आलू के दो ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्किन को चमकदार और गोरा बनाने में मदद करते हैं। ये फेस पैक ऑइली और ड्राई स्किन दोनों के लिए फायदेमंद हैं।

आलू, नींबू और मुल्तानी का फेस पैक
अगर चेहरे की रंगत सुधारनी है और कालापन दूर करना है तो इसके लिए आलू, नींबू और मुल्तानी मिट्टी पैक लगाएं। आलू और नींबू में ऐसे तत्व होते हैं जो त्वचा के रोम छिद्रों को खोल देते हैं और उनमें मौजूद गंदगी को बाहर निकाल देते हैं। नींबू में मौजूद विटमिन सी स्किन से अतिरिक्त ऑइल को सोख लेता है जिससे स्किन ऑइली नहीं होती। वहीं मुल्तानी मिट्टी में मिनरल्स प्रचुर मात्रा में होते हैं जो स्किन को हेल्दी रखते हैं और झुर्रियां नहीं पड़ने देते। साथ ही यह डेड स्किन को भी रिमूव करने में मदद करती है और स्किन से अतिरिक्त ऑइल को भी सोख लेती है।

गर्मी के प्रकोप से स्किन को बचाएंगे ये घरेलू नुस्खे


फेस पैक बनाने का तरीका:
एक कच्चा आलू लें और छीलकर पीस लें। उसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 नींबू निचोंड़ें। पैक को अच्छी तरह से मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। 1 घंटे तक चेहरे को ऐसे ही रहने दें और फिर हाथों से रगड़कर ठंडे पानी से चेहरा धो दें।

झुर्रियों के लिए आलू और कच्चे दूध का फेस पैक
झुर्रियों को दूर करने में आलू और कच्चे दूध का मास्क कारगर माना गया है। कच्चा दूध न सिर्फ स्किन को मॉइश्चराइज करता है बल्कि दाग-धब्बे और झुर्रियों को भी दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा दूध का उपयोग स्किन के लिए एक क्लेंजर के तौर पर भी किया जाता रहा है।

हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट है नींबू का यह फेस मास्क, जानें तरीका


फेस पैक बनाने का तरीका:
इसके लिए एक 1 कच्चे आलू को पीस लें और उसमें 4 चम्मच दूध और थोड़ा सा गुलाबजल मिला लें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे तक ऐसे ही रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें।

Potato for Pimples and Dark Spots: ग्लोइंग स्किन और दाग-धब्बे फ्री त्वचा की चाहत हर किसी की होती है। चेहरे पर दाग-धब्बे या झाइयां होने की वजह से आपकी खूबसूरती तो प्रभावित होती ही है, साथ ही इसकी वजह से आपको कई दूसरी परेशानियां भी हो सकती हैं। चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे और झाइयां दूर करने के लिए आलू का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। आलू में मौजूद गुण स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं और इसके इस्तेमाल से आपके स्किन की रंगत भी साफ होती है। आलू में फास्फोरस, अमीनो एसिड, प्रोटीन और मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को पोषण देने और समस्याओं को दूर करने का काम करते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं आलू से झाइयां और दाग-धब्बे कैसे मिटाएं?

आलू से झाइयां और दाग-धब्बे कैसे मिटाएं?- Potato for Pimples and Dark Spots in Hindi

आलू के इस्तेमाल से स्किन से जुड़ी कई गंभीर परेशानियां दूर की जा सकती हैं। दाग-धब्बे और झाइयां दूर करने के अलावा कई अन्य समस्याओं में भी इसका इस्तेमाल फायदेमंद होता है। स्किन के रंग को साफ करने के लिए भी आलू का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। ब्लैकहेड्स, एक्ने, पिगमेंटेशन, बेजान स्किन, स्किन की सैगिंग, मेलेनिन कंट्रोल करने के लिए भी आलू का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। आलू के पेस्ट और आलू के रस का इस्तेमाल स्किन पर करने से आपको इन समस्याओं से छुटकारा मिलता है। 

आलू से दाग धब्बे कैसे खत्म करें? - aaloo se daag dhabbe kaise khatm karen?

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में होठों पर क्या लगाएं? जानें 10 चीजें, जो गुलाबी और मुलायम बनाएंगी होंठ

स्किन पर कैसे करें आलू का इस्तेमाल?- How to Use Potato on Face?

पिंपल्स हटाने के लिए आलू का इस्तेमाल

चेहरे पर मौजूद एक्ने और पिंपल्स को हटाने के लिए आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप आलू को अच्छी तरह से पीसकर इसमें शहद मिलाएं और फेस पैक की तरह से चेहरे पर लगाएं। सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल करने से आपको फायदा मिलेगा।

दाग-धब्बे दूर करने के लिए आलू का इस्तेमाल

चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करने के लिए आलू का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। आलू को उबालकर अच्छी तरह पीस लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से आपको दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है।

झाइयां दूर करने के लिए आलू का इस्तेमाल

झाइयां दूर करने के लिए आलू का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए पहले आलू को कद्दूकस कर लें उसके बाद आलू में चुकंदर का पेस्ट, दही और आलमंड ऑयल मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। 20 मिनट बाद इसे साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: स्किन की कई समस्याओं को दूर करती है चिरौंजी, जानें इस्तेमाल का तरीका

चेहरे की कई अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए भी आलू का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। आप आलू को कई अन्य तरीकों से चेहरे पर लगा सकते हैं। डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए आलू की स्लाइस काटकर आंखों के नीचे रखने से फायदा मिलता है। इसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं।

आलू से काले धब्बे कैसे हटाए?

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्‍बे हो गए हैं और एजिंग का असर दिखाई दे रहा है तो आप आधे आलू को पीस कर उसका रस निकालें और उसमें दो चम्मच दूध मिलाएं। इस मिश्रण को कॉटन की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें.

चेहरे पर आलू रगड़ने से क्या होता है?

आलू जिस तरह सब्जी का स्वाद बढ़ाता है, ठीक इसी तरह आपकी त्वचा की रंगत भी निखारता है. यदि आपकी त्वचा पर किसी भी तरह के निशान, दाग-धब्बे और लाइन्स हैं तो अपनी त्वचा पर उबले आलू से तैयार होने वाले फेस पेक को लगाएं. इसके बाद आप उसमें एक चम्मच दूध मलाई मिक्स करें. इस फेस पैक को करीब 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं.

आलू कितने दिनों में काले धब्बे हटाते हैं?

आलू का रस और नींबू का रस इस मिश्रण को कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं. इसे लगभग पांच मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद चेहरा साफ पानी से धो लें. इसे आप हफ्ते में 3 बार चेहरे पर इस्तेमाल लगा सकते हैं.

आलू से चेहरा कैसे साफ करें?

2 चम्मच आलू का रस, 2 चम्मच नींबू का रस और 1/2 चम्मच शहद लें. आलू व नींबू के रस को मिलाएं और इसे शहद के साथ अच्छे से मिक्स करें. इसे पूरे चेहरे व गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे छोड़ दें. आखिर में इसे पानी से धो लें और हर दूसरे दिन इसे लगाएं.