आपको सबसे अच्छा मौसम कौन सा लगता है इस मौसम में आप क्या क्या करते हो यह बताते हुए अपनी नानी को एक पत्र लिखिए? - aapako sabase achchha mausam kaun sa lagata hai is mausam mein aap kya kya karate ho yah bataate hue apanee naanee ko ek patr likhie?

पत्र लेखन - प्रिय मौसम के बारे में बताते हुए नानी जी को पत्र

 अपने प्रिय मौसम के बारे में बताते हुए नानी जी को पत्र लिखिए ।

VIM-481, शैलश्री विहार

चंद्रशेखरपुर,

भुवनेश्वर।

दिनांक- 5 जनवरी, 2021

पूजनीया नानी जी,

सादर प्रणाम।

हम सब यहाँ सकुशल हैं आशा करता हूँ कि आप लोग भी वहाँ सकुशल होंगे । आज मैं आपको अपने प्रिय मौसम के बारे में बताने जा रहा हूँ । मुझे बरसात का मौसम बहुत अच्छा लगता है ।बारिश आने पर मौसम बहुत सुहवना हो जाता है।बारिश होने पर मैं कागज़ की नाव बनाकर पानी में बहाता हूँ।कभी-कभी मैं  अपने दोस्तों के साथ बारिश में खेलता हूँ।मुझे गरम-गरम पकौड़े और जलेबी खाना अच्छा लगता है।आसमान में इंद्रधनुष मुझे अच्छा लगता है।

नाना जी को मेरा प्रणाम कहना । दिवाली की छुट्टी में मैं आपसे मिलने ज़रूर जाऊँगा।

आपका प्यारा नाती/नतिनी

सुरेश

होली के त्योहार पर मित्र को होली खेलने के लिए निमंत्रण देते हे पत्र लिखिए।

होली के त्योहार पर मित्र को होली खेलने के लिए निमंत्रण देते हे पत्र लिखिए। भेजने वाले का पता ----------------- -------------- दिनांक ----- प्रिय मित्र हम लम्बे समय से नहीं मिले। अगर तुम 2 मार्च को होली खेलने के लिए मेरे घर आओगो तो मुझे बहुत प्रसन्नता होगी। पिताजी बाज़ार से बहुत सारे रंग,पिचकारी, गुलाल  और  मिठाइयाँ    लाए हैं। हम उस दिन शाम को पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। मैंने अपने कुछ और मित्रों को भी बुलाया है। माताजी भी तुम्हें याद कर रही हैं और वह तुम्हें देखकर बहुत खुश होंगी। मैं उस दिन तुम्हारा इन्तजार करूँगा। तुम्हारा मित्र नाम---

स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र

मोहल्ले की सफ़ाई के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र सेवा में , स्वास्थ्य अधिकारी महोदय , भुवनेश्वर  महा नगर निगम , भुवनेश्वर -21 विषय - मोहल्ले की सफ़ाई लिए पत्र महोदय , मैं आपका ध्यान  हरेकृष्ण पुर  बस्ती में चारों ओर फैली गंदगी की ओर दिलाना चाहता हूँ। यहाँ की गलियों में   जगह - जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। गलियों में बड़े - बड़े गड्ढे हैं जिनमें बरसात का पानी भरा हुआ रहता है। जिसके कारण मच्छर पैदा होते हैं। कूड़े तथा गंदे पानी के कारण लोगों का जीना कठिन हो गया है। अतः आप से अनुरोध है कि आप यहाँ की सफ़ाई करवाने का उचित प्रबंध करें। भवदीय , सुरेश कुमार हरेकृष्णपुर बस्ती, निलाद्री विहार , भुवनेश्वर। दिनांक -1  नवंबर 2019