आरबीसी के कब्रिस्तान को कहा जाता है? - aarabeesee ke kabristaan ko kaha jaata hai?

आरबीसी का कब्रिस्तान किसे कहा जाता है?

(A) यकृत
(B) प्लीहा (Spleen)
(C) मस्तिष्क
(D) ह्रदय

Question Asked : [SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2010]

RRB का कब्रिस्तान प्लीहा (Spleen) को कहा जाता है। प्लीहा आमाशय तथा तंतुपट्ट (Diaphragm) के बीच में यकृत के बाई ओर स्थित लगभग 12 सेमी. लंबी गहरे लाल रंग की संकरी एवं चपटी सी लसिका ग्रंथि होती हे। यह रेटिकुलो-एंडोथिलियमी ऊतक का सबसे बड़ा पिंड होता है। प्लीहा की कोशिकाएं रुधिर के टूटे-फूटे और शिथिल रुधिराणुओं तथा निरर्थक एवं हानिकारक रंजक एवं अन्य पदार्थों का भक्षण करके रुधिर की सफाई करता है। ....अगला सवाल पढ़े

Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Latest Questions

आरबीसी का कब्रिस्तान किस कहते हैं?

RBC में केंद्र उपस्थिति होता है क्यूंकि केंद्र के स्थान पर हीमोग्लोबिन पाया जाता है महिला में 12-14,पुरुष14-16)और इसे मापने के लिए हमिसिमोमिट्र का उपयोग किया जाता है| RBC का उभयावतल होता हैऔर ब्लिकुल पेडे के आकार का होता है |] RBC को इरिथ्रोसाइट भी कहते है ।

तिल्ली को आरबीसी का कब्रिस्तान क्यों कहा जाता है?

प्लीहा या तिल्ली (Spleen) एक अंग है जो सभी रीढ़धारी प्राणियों में पाया जाता है। मानव में तिल्ली पेट में स्थित रहता है। यह पुरानी लाल रक्त कोशिकाओं को नष्ट करने का कार्य करता है तथा रक्त का संचित भंडार भी है। यह रोग निरोधक तंत्र का एक भाग है।

आरबीसी का कब्रिस्तान in English?

लाल रुधिर कणिकाओं का कब्रिस्तान (Graveyard) .............. को कहते हैं। प्लीहा को लाल रक्त कणिकाओं का कब्रिस्तान क्यों कहते हैं? RBCs का कार्य है।

आरबीसी की मृत्यु कहाँ होती है?

RBC का जीवन काल 20-120 दिनों का होता है और यह मानव शरीर के तिल्ली क्षेत्र में लौह तत्व को पुन: चक्रित करने के लिए नष्ट हो जाता है।