आधार कार्ड में जन्मतिथि कितनी बार बदली जा सकती है? - aadhaar kaard mein janmatithi kitanee baar badalee ja sakatee hai?

स्टोरी हाइलाइट्स

  • पूरे जीवन में एक बार जारी होता है आधार
  • ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं नाम

आधार (Aadhaar) आज के समय में हमारी पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. इसके बिना हम किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं. बैंक में खाता खोलने से लेकर एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी पाने के लिए आधार कार्ड जरूरी है. यहां तक की अगर आपके पैन से आपका आधार लिंक नहीं है, तो आपका पैन डीएक्टिवेट हो सकता है. इसलिए सभी के लिए अब आधार जरूरी बन गया है. आधार में अब नाम से लेकर एड्रेस तक में सुधार करवाना आसान हो गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने आधार में आप कितनी बार नाम बदलवा सकते हैं?

एक बार जारी होता है आधार

किसी भी नागरिक को उसके पूरे जीवन में केवल एक बार ही आधार नंबर जारी किया जाता है. इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है. आधार कार्ड में 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या होती है, जिससे संबंधित नागरिक की जानकारियों का पता चलता है. इसमें एड्रेस, माता-पिता का नाम, उम्र समेत कई जानकारियां होती हैं. अगर आधार में कोई भी जानकारी गलत दर्ज हो गई है, तो इसे चेंज करवाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए UIDAI ने एक सीमा तय कर दी है.

सम्बंधित ख़बरें

कितनी बार बदल सकते हैं नाम

UIDAI ने किसी भी आधारकार्ड होल्डर के लिए एड्रेस बदलने के लिए लिमिट तय कर रखी है. UIDAI के अनुसार कोई आधारकार्ड होल्डर जीवनभर में सिर्फ दो बार ही नाम चेंज करवा सकता है. साथ ही आधार में आप सिर्फ एक बार ही अपनी जन्मतिथि में बदलाव कर सकते हैं. आधार डेटा में आप बार-बार अपना नाम नहीं बदल सकते हैं. पूरे जीवन में आप आधार में सिर्फ एक बार जेंडर की जानकारी को अपडेट कर सकते हैं.

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी

आधार में किसी भी तरह के अपडेट को करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद ही आप किसी तरह का सुधार अपने आधार डेटा में कर सकते हैं. ध्यान रहे कि नाम, पता या जेंडर से जुड़ी जानकारी को अपडेट करने के लिए आपका रजिस्टर्ड फोन नंबर आपके पास रहे. क्योंकि उस पर आए ओटीपी के बिना आप किसी भी तरह का बदलाव अपने आधार डेटा में नहीं कर सकते हैं.

ऑनलाइन कैसे चेंज करें नाम

अगर आपको अपने में बदलाव करना है, तो UIDAI की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें. इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा कोर्ड दर्ज करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा. उसे भरें. लॉगइन होने के बाद होमपेज पर जाएं और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें.

इसके बाद नया पेज खुलेगा. फिर नाम बदलें (Name change) विकल्प को चुनें और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट स्कैन करके अटैच कर दें. इसके बाद सबमिट करें और 'ओटीपी सेंड करें’ विकल्प को चुनें. फिर आपके मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा. उसे डालें. ओटीपी भरने के बाद आपका नाम बदलने का आवेदन सबमिट हो जाएगा.

आधार कार्ड में जन्मतिथि कितनी बार बदल सकते हैं?

UIDAI ने किसी भी आधारकार्ड होल्डर के लिए एड्रेस बदलने के लिए लिमिट तय कर रखी है. UIDAI के अनुसार कोई आधारकार्ड होल्डर जीवनभर में सिर्फ दो बार ही नाम चेंज करवा सकता है. साथ ही आधार में आप सिर्फ एक बार ही अपनी जन्मतिथि में बदलाव कर सकते हैं.

आधार कार्ड में दूसरी बार डेट ऑफ बर्थ कैसे चेंज करें?

आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले @Aadhar Card me Janm tithi Kaise Badle.
स्टेप 1. myAadhaar Update Portal ओपन करना.
स्टेप 2. पोर्टल में लॉगिन करना.
स्टेप 3. Update Aadhaar Online सेलेक्ट करना.
स्टेप 4. Date of Birth का विकल्प सेलेक्ट करना.
स्टेप 5. नई जन्मतिथि दर्ज करना.
स्टेप 6. दस्तावेज अपलोड करना.
स्टेप 7..

आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Aadhaar Card में जन्म तिथि को कैसे बदलें > अपनी जन्मतिथि ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सीधा https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर क्लिक करें। > अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड को वेरीफाई करें।