अप्रैल में जन्म लेने वाले बच्चे कैसे होते हैं - aprail mein janm lene vaale bachche kaise hote hain

अप्रैल में जन्म लेने वाले बच्चे कैसे होते हैं - aprail mein janm lene vaale bachche kaise hote hain

Show

जिन लोगों का जन्म अप्रैल में होता है वे कला प्रेमी होते हैं.

April Born Person: ज्योतिष शास्त्र में कुछ खास तारीख और महीनों में जन्मे व्यक्तियों की अलग-अलग विशेषताएं और कमियां बताई गई हैं. किसी भी व्यक्ति के बारे में उसकी जन्म तारीख या जिस महीने में वो जन्मा है, के आधार पर ये जानकारी दी जा सकती है. अप्रैल में जन्मे व्यक्ति काफी बहादुर और निडर होते हैं.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : April 02, 2022, 10:55 IST

April Born Person: हर व्यक्ति को अपने स्वभाव और भविष्य (Future) के बारे में जानने की उत्सुकता होती है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार जातक के जन्म की तारीख और महीना व्यक्ति पर प्रत्यक्ष (Direct) और अप्रत्यक्ष (Indirect) रूप से प्रभाव डालता है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ खास तारीख और महीनों में जन्में व्यक्तियों की अलग-अलग विशेषताएं और कमियां बताई गई हैं. किसी भी व्यक्ति के बारे में उसकी जन्म तारीख या जिस महीने में वो जन्मा है के आधार पर ये जानकारी दी जा सकती है. जिन लोगों का जन्म अप्रैल माह में होता है उनमें विशेष तरह की खूबियां और कमियां पाई जाती है. आज की इस कड़ी में हम उन जातकों के बारे में जानेंगे जिनका जन्म अप्रैल माह में हुआ है.

जुनूनी होते हैं अप्रैल में जन्मे व्यक्ति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों का जन्म अप्रैल में होता है उनमें काफी जुनून देखने को मिलता है. उनमें यह जुनून नकारात्मक और सकारात्मक दोनों तरह का होता है. जिन लोगों का जन्म अप्रैल में होता है वह लोग एडवरटाइजिंग, स्पोर्ट्स, मीडिया और राजनीति में सफल माने जाते हैं इसके अलावा हर व्यक्ति उनके साथ रहना पसंद करता है.

यह भी पढ़े – घर में लगाएं ये पौधा, मां लक्ष्मी को है अत्यंत प्रिय

बादुर होते हैं अप्रैल में जन्मे व्यक्ति
अप्रैल में जन्मे व्यक्ति काफी बहादुर और निडर होते हैं. यह किसी भी तरह की रिस्क लेने से कभी पीछे नहीं हटते. इन जातकों में पर विपरीत परिस्थिति में सफलता तलाशने का खास गुण पाया जाता है. अप्रैल में जन्मे लोग कठिन काम को काफी एंजॉयमेंट के साथ करते हैं.

दोस्तों में होते हैं खास
जिन जातकों का जन्म अप्रैल महीने में होता है. वे अपने दोस्तों के प्रिय और बेहद खास होते हैं, ना सिर्फ दोस्तों से बल्कि परिजनों से भी उन्हें बेहद प्यार प्राप्त करते हैं. इनका स्वभाव रोमांस से भरपूर होता है इसलिए ये अपने पार्टनर को काफी अच्छे तरीके से रिझाना जानते हैं.

कलाप्रेमी होते हैं अप्रैल में जन्मे व्यक्ति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म अप्रैल में होता है वे कला प्रेमी होते हैं. इन जातकों को नई-नई चीजों को जानने की काफी इच्छा होती है. इनमें जिज्ञासु प्रवृत्ति होती है और किसी ना किसी काला में है यह खुद भी इन्वॉल्व होते हैं.

यह भी पढ़े – रसोईघर के क्या नियम हैं? जानें, कैसे बर्तन रखना माना जाता है शुभ

इन्हें दूसरों की भावनाओं की होती है कद्र
अप्रैल में जन्में लोग काफी इमोशनल होते हैं यह ना सिर्फ अपनी बल्कि खुद से जुड़े लोगों की भावनाओं की भी कद्र करते हैं. इसके अलावा जो लोग इनके साथ धोखा करता है यह उन्हें छोड़ते भी नहीं है क्योंकि इन्हें धोखा बर्दाश्त नहीं होता.

अप्रैल में जन्मे लोगों की कमियां
जिन लोगों का जन्म अप्रैल में होता है उन लोगों को दूसरों की जिंदगी में हस्तक्षेप करने की बुरी आदत होती है. जिसके कारण इन्हें कभी-कभी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा सामने वाले से इनके रिश्ते भी खराब हो जाते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Dharma Aastha, Predictions, Religion

FIRST PUBLISHED : April 02, 2022, 10:55 IST

इन बेहतरीन गुणों के साथ पैदा होते हैं अप्रैल में जन्‍मे बच्‍चे, खुशी से फूले नहीं समाते पैरेंट्स

Parul Rohatagi | Navbharat Times | Updated: Apr 1, 2022, 10:49 AM

हर महीना बहुत खास होता है और उस महीने में जन्‍म लेने वाले बच्‍चे भी बहुत खास, यूनीक और अलग खूबियां रखने वाले होते हैं। यहां हम आपको अप्रैल के महीने में जन्‍म लेने वाले बच्‍चों की खूबियों और विशेषताओं के बारे में बता रहे हैं। अगर आपके बच्‍चे का जन्‍म इस महीने में हुआ है, तो आप इन खूबियों से जरूर सहमत होंगे।

अप्रैल में जन्म लेने वाले बच्चे कैसे होते हैं - aprail mein janm lene vaale bachche kaise hote hain
इन बेहतरीन गुणों के साथ पैदा होते हैं अप्रैल में जन्‍मे बच्‍चे, खुशी से फूले नहीं समाते पैरेंट्स

दुनियाभर के लोगों की अलग पर्सनैलिटी और खूबियां होती हैं जो उन्‍हें एक-दूसरे से अलग बनाती हैं लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि हमारी पर्सनैलिटी हमारे जन्‍म के महीने से भी जुड़ी हो सकती हैं। जी हां, हम कैसा व्‍यवहार करते हैं, किस तरह बात करते हैं, लोगों के साथ कैसे पेश आते हैं, गुस्‍सैल हैं या नम्र व्‍यवहार है, ये सब कुछ हद तक हमारे जन्‍म के महीने से भी जुड़ा होता है। अप्रैल का महीना भी बहुत खास होता है और यहां हम आपको अप्रैल के महीने में जन्‍म लेने वाले बच्‍चों की पर्सनैलिटी की कुछ खूबियों और विशेषताओं के बारे में बता रहे हैं। अगर आपका बच्‍चा अप्रैल में हुआ है, तो आपको जरूर जानना चाहिए कि उसमें क्‍या खास बातें होंगी।

एडवेंचर होगा पसंद

अप्रैल में जन्‍म लेने वाले बच्‍चों को एडवेंचर बहुत पसंद होता है। ये जन्‍म से ही बहादुर और निडर होते हैं इसलिए इन्‍हें एडवेंचर अच्‍छा लगता है। इन्‍हें बोरिंग जिंदगी बिलकुल भी पसंद नहीं होती है और इन्‍हें लाइफ में आने वाली किसी भी प्रॉब्‍लम से डर नहीं लगता है। अगर आपका बच्‍चा अप्रैल में पैदा हुआ है, तो आप जरा गौर कीजिएगा कि उसका भी एडवेंचर करने का बहुत मन करता होगा।

​सेंसिटिव होते हैं

अप्रैल में जन्म लेने वाले बच्चे कैसे होते हैं - aprail mein janm lene vaale bachche kaise hote hain

ये बच्‍चे रफ एंड टफ दिख सकते हैं लेकिन असल में बहुत सेंसिटिव होते हैं। आपको बाहर से लग सकता है कि ये असभ्य और अभिमानी हैं लेकिन अंदर से ये बहुत नरम दिल के भी होते हैं। जिनसे ये प्‍यार करते हैं, उनके लिए काफी दयालु और उदार होते हैं।

फोटो साभार : pexels

​एनर्जी से भरे होते हैं

अप्रैल में जन्म लेने वाले बच्चे कैसे होते हैं - aprail mein janm lene vaale bachche kaise hote hain

अप्रैल में जन्‍मे लोगों में एनर्जी और पैशन की कोई कमी नहीं होती है। हर चीज में अपना बेस्‍ट देने के लिए, ये हमेशा तैयार रहते हैं। बहुत कम ही ऐसा होता है जब ये लो महसूस करते हैं। इन्‍हें फूड, स्‍पोर्ट्स, पढ़ाई और न जाने कितनी चीजों को लेकर पैशन होता है।

फोटो साभार : pexels

​रिस्‍क उठाने से नहीं डरते

अप्रैल में जन्म लेने वाले बच्चे कैसे होते हैं - aprail mein janm lene vaale bachche kaise hote hain

अप्रैल के महीने में जन्‍मे बच्‍चे रिस्‍क उठाने से डरते नहीं हैं। इन्‍हें जब भी जरूरत लगती है कि ये जोखिम उठा लेते हैं। इनके लिए असंभव शब्‍द तो है ही नहीं। किसी भी परेशानी या चुनौती को सुलझाने की ताकत इनमें होती है।

​आत्‍मनिर्भर होते हैं

अप्रैल में जन्म लेने वाले बच्चे कैसे होते हैं - aprail mein janm lene vaale bachche kaise hote hain

इस महीने में पैदा होने वाले बहुत आत्‍मनिर्भर होते हैं। इन्‍हें अपने परिवार पर निर्भर रहना पसंद नहीं होता है। ये किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते हैं और इंडिपेंडेंट बनने के लिए अपने करियर और काम पर ध्‍यान देते हैं।

फोटो साभार : pexels

​देर होना नहीं पसंद

अप्रैल में जन्म लेने वाले बच्चे कैसे होते हैं - aprail mein janm lene vaale bachche kaise hote hain

अप्रैल में जन्‍म लेने वाले बच्‍चे उत्साही, भावुक और समय के पाबंद होते हैं। इन्हें देर से आना कतई पसंद नहीं होता है। काम को समय पर पूरा करने के लिए यह आतुर रहते हैं। इसे भी आप अप्रैल में पैदा होने वाले बच्‍चों की खूबी मान सकते हैं।

फोटो साभार : pexels

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

अप्रैल के महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं?

जिन लोगों का जन्म अप्रैल में होता है वह लोग एडवरटाइजिंग, स्पोर्ट्स, मीडिया और राजनीति में सफल माने जाते हैं इसके अलावा हर व्यक्ति उनके साथ रहना पसंद करता है. अप्रैल में जन्मे व्यक्ति काफी बहादुर और निडर होते हैं. यह किसी भी तरह की रिस्क लेने से कभी पीछे नहीं हटते.

अप्रैल में जन्मे लोगो की राशि क्या होती है?

जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 2, 11 और 20 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा।

कौन से महीने के बच्चे भाग्यशाली होते हैं?

जिन बच्चों की जन्म तारीख 9, 18 और 27 होती है उनका मूलांक 9 होता है। इस मूलांक के बच्चे भाग्यशाली माने जाते हैं

अप्रैल में जन्मे बच्चे का नाम क्या रखें?

जानते हैं नामों के बारे में Baby Name Ideas 2022: पुराने समय से बच्चों का नाम बेहद ही सोच समझकर रखा जाता है. बच्चे के नाम के साथ उसकी किस्मत और उसका व्यक्तित्व भी जुड़ा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चे के नाम का प्रभाव माता-पिता पर भी पड़ता है?