अरे नाम के लड़के कैसे होते हैं - are naam ke ladake kaise hote hain

A Name Personality Traits: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम A शुरू होता है, वे अपने जीवन में आसानी से सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं. उनके रास्ते में कई बाधाएं एवं रुकावटें आती हैं लेकिन जब भी ये लोग संघर्ष करने के बाद सफलता प्राप्त करते हैं तो वह लोगों के लिए एक मिसाल बनती है. इसका एक कारण यह भी है कि ये लोग किसी भी परिस्थिति के अनुसार ख़ुद को ढाल लेते हैं तथा निरंतर प्रयास करते रहते हैं और यही वजह है कि ये लोग हर हाल में अपने मुकाम तक पहुंच जाते हैं.

Show

सुंदर एवं आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं A नाम वाले लोग

शारीरिक रूपरेखा और बनावट की बात करें तो A नाम की राशि वाले लोग आमतौर पर सुंदर एवं आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं. जो सामने वाले पर एक अलग छाप छोड़ने के लिए पर्याप्त होता है. साथ ही ये लोग भावुक प्रवृत्ति के भी होते हैं. जिसकी वजह से ये अपने दिल की बातें आसानी से साझा नहीं कर पाते हैं.

शारीरिक रूप से फिट रहते हैं A नाम वाले लोग

वहीं A नाम वाले लोगों के स्वास्थ्य के बारे में बात की जाए तो इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी होती है, जिसके कारण छोटी-मोटी मौसमी बीमारियां इन्हें प्रभावित नहीं कर पाती हैं. साथ ही ये लोग शारीरिक रूप से फिट रहते हैं तथा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.

थोड़ा संकोची होते हैं A नाम वाले लोग

प्रेम जीवन की बात करें तो A नाम वाले लोग अपने प्रेम संबंध के मामले में बहुत ही धीर-गंभीर होते हैं यानी कि ये अपने प्रियतम को हद से ज़्यादा अहमियत देते हैं तथा उनके लिए सच्चे दिल से समर्पित रहते हैं. लेकिन चूंकि ये लोग अपने दिल की बातें साफ़-साफ़ कहने में थोड़ा संकोची होते हैं इसलिए ये लोग बहुत ज़्यादा रोमांटिक नहीं होते हैं. ख़ासकर किसी सार्वजनिक स्थान पर ये अपने प्रिय के साथ खुलकर पेश नहीं आ सकते हैं.

करियर की बात करें तो आप देखेंगे कि सरकारी नौकरी या आधिकारिक पदों पर अधिकतर A नाम की राशि वाले लोग ही मिलेंगे. यदि ये लोग किसी निजी कंपनी या प्राइवेट फ़र्म में कार्यरत हैं तो ये अपनी मेहनत व लगन से नई ऊंचाइयों को छूते हुए नज़र आएंगे.

A नाम वाले लोगों का स्वभाव

स्वभाव से ये लोग बहुत ही केयरिंग होते हैं लेकिन यदि किसी बात पर इनका मूड ख़राब हो जाए या किसी पर ये क्रोधित हो जाएं तो नाराज़ भी बहुत ज़्यादा हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में इनका सामना करना लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है. ज़्यादातर ये लोग ख़ुद में मस्त रहने वाले होते हैं तथा कोई भी काम बिना सोचे-समझे नहीं करते हैं.

साफ-सीधी बात कहने की आदत होती

आमतौर पर इन्हें साफ-सीधी बात कहने की आदत होती है, घुमा-फिरा के बात करना इन्हें नहीं आता है. यही वजह है कि जिन लोगों से इनके तालमेल नहीं बैठते हैं, ये उन्हें अपने जीवन में बहुत अधिक तवज्जो नहीं देते हैं. सच कहना और सच सुनना इन्हें बेहद पसंद होता है यानी कि यथार्थ का सामना करना इन्हें अच्छे से आता है.

धार्मिक प्रवृत्ति होते हैं A नाम वाले लोग

ये लोग धार्मिक प्रवृत्ति होते हैं तथा धार्मिक गतिविधियों एवं क्रियाओं में शामिल होना इनके लिए काफ़ी संतोषजनक और शांति पहुंचाने वाला होता है.

A name personality traits and love life: क्या आप जानते हैं की नाम का पहला अक्षर आपके बारे मै बहुत कुछ बताता है. जिन व्यक्तियों का नाम “A” अक्षर से शुरू होता है, उनके ऊपर सूर्य देव की प्रमुख कृपा होती है और उन्हीं का प्रभाव दृष्टिगोचर मुख्य रूप से होता है.

यदि ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो यह अक्षर कृतिका नक्षत्र के अंतर्गत आता है जोकि पुनः सूर्यदेव का ही नक्षत्र है.इस प्रकार सूर्य देव का विशेष प्रभाव इस अक्षर से शुरू होने वाले लोगों पर देखा जाता है. आज हम A नाम के लड़के/लड़कियों का प्रेम जीवन कैसा होता है, उनकी लव लाइफ कैसी होती है, और उन्हें कैसा पार्टनर मिलता है.

अरे नाम के लड़के कैसे होते हैं - are naam ke ladake kaise hote hain
अरे नाम के लड़के कैसे होते हैं - are naam ke ladake kaise hote hain

Also Read

नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज, जानें कैसा होता है A नाम वाले लोगों का स्वभाव

A नाम वाले लोग मेष राशि के अंतर्गत आते हैं जिसके स्वामी मंगल देव हैं और मंगल देव सूर्य देव के मित्र भी हैं लेकिन दोनों ही ग्रह अग्नि तत्व होने के कारण गर्म प्रवृत्ति के हैं इसलिए अधिकांश रूप से इस अक्षर से जिन लोगों का नाम “A” लेटर से शुरू होता है, उनमें पित्त तत्व की वृद्धि देखी जाती है और उनमें नेतृत्व की कुशल क्षमता जन्मजात होती है.

अरे नाम के लड़के कैसे होते हैं - are naam ke ladake kaise hote hain
अरे नाम के लड़के कैसे होते हैं - are naam ke ladake kaise hote hain

Also Read

नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज, जानें कैसा होता है A नाम वाले लोगों का स्वभाव

A नाम वालों का प्रेम जीवन

अगर आपका नाम अंग्रेज़ी के ए अक्षर से शुरू होता है, तो आप प्यार में पारदर्शिता के इच्छुक होते हैं. अपने प्यार की ख़ातिर कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन आप उतने रोमांटिक भी नहीं होते हैं. हां, एक बात और, आप प्यार में फ़ायदा-नुक़सान देखने से भी नहीं चूकते.

अपनी मर्जी से पार्टनर पसंद करते हैं A नाम वाले

अगर हम बात करते है A नाम वालों की लव लाइफ से बारे मै तो आपको यह बता दे कि ये अपनी मर्जी से पार्टनर चुनना पसंद करते है. अगर इन्हे पार्टनर मिल जाती है तो यह उसके साथ रिलेशन में आते है, अगर नहीं मिलती हैं तो यह लोग किसी के साथ रिलेशन में नहीं आते है. जिसकी वजह से इनकी जोड़ी बन जाती है. A नाम वालों लोग चेहरे की खूबसूरती को ज्यादा तवज्जो देते हैं.

Rनाम वाले प्यार में कैसे होते हैं?

R नाम वाले लोगों का प्रेम संबंध ये लोग रोमांटिक भी बहुत होते हैं. इनका प्रिय या जीवनसाथी हमेशा इनसे ख़ुश रहता है चूंकि ये लोग उनकी हर बात मानते हैं तथा हर काम में उनकी मदद करते हैं. इनकी रुचि सामाजिक गतिविधियों की ओर अधिक रहती है, इसलिए R नाम की राशि वाले लोग समाज के फ़ायदे के लिए ज़्यादा सोचते हैं.

आर नाम के लोग कैसे रहते हैं?

इस नाम के लोग समाज सेवा में अपना पूरा योगदान देते हैं और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. आइए जानते हैं R अक्षर यानी हिंदी में र अक्षर के नाम वालों का व्यक्तित्व (Letter name personality) कैसा होता है. R अक्षर के नाम वाले लोग हमेशा अनोखा काम करना पसंद करते हैं.

कौन से नाम वाले लड़के सच्चा प्यार करते हैं?

A नाम वाले लोग जिनके नाम का पहला अक्षर A से शुरू होता है, वो लोग अपने पार्टनर के प्रति काफी वफादार होते हैं. उनकी खुशी का ध्यान रखते हैं. ऐसे लोगों को जीवन में एक बार सच्चा प्यार होता है और उसी से शादी भी करते हैं.

आर नाम की लड़कियां कैसे होते हैं?

जिन लड़कियों का नाम R अक्षर से शुरू होता है वो बहुत क्रिएटिव होती हैं। उनकी रूचि कला और संस्कृति के क्षेत्र में ज्यादा रहती है और ये लड़कियां इसी क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान बनाती हैं। इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां दूसरों के लिए बहुत अच्छी मॉटिवेटर भी होती हैं। दरसअल ये लड़कियां दूसरों के हित के लिए काम करती हैं