बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच कौन सा युद्ध लड़ा गया था? - baabar aur ibraahim lodee ke beech kaun sa yuddh lada gaya tha?

पानीपत की पहली लड़ाई 21 अप्रैल 1526 को लड़ी गई थी. बाबर ने लगभग 400 गज की दूरी से गोलियां और तोपें चलानी शुरू कर दी. इब्राहिम लोदी ने बाबर के सामने योद्धाओं की दीवार खड़ी कर दी. लेकिन विदेशी तोपों और मंगोली हथियारों ने बाबर को युद्ध के मैदान में और खतरनाक बना दिया था. पढ़ें विस्तार से पूरी खबर.

हरियाणा... वो सूबा... जिसकी कहानियां आज नहीं सदियों से पढ़ी जाती हैं... ये वही पानीपत का मैदान है, जहां तीन-तीन युद्ध हुए. यहां की मिट्टी बार-बार लाखों बहादुरों के खून से लाल हुई. पानीपत की इन्हीं लड़ाइयों ने इतिहास के पन्नों पर भारत की तकदीर लिखी. ईटीवी भारत की खास पेशकश 'युद्ध' में हम आपको पानीपत के तीनों युद्धों की कहानियों से रूबरू करवाने जा रहे हैं. पेश है पहली कड़ी.

भारत सदियों से ही दुनिया की नजरों में महान और अमीर देशों में से एक माना जाता था. इसके पीछे जो मुख्य वजह थी वो था वहां का सोना. भारत उस समय में दुनिया का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र हुआ करता था. भारत में व्यापार करने आने वाले लोग सोना लेकर ही आते थे.

भारत पर कब्जा चाहता था हर विदेशी

भारत के मंदिरों में इतना सोना होता था कि कई देशों को अमीर बहुत अमीर बनाया जा सकता था. यही बड़ी वजह थी कि विदेशी शासकों और आक्रमणकारी की नजरें भारत पर टिकी रहती थी.

इतिहासकार रमेश पुहाल का कहना है कि आज से करीब 500 साल पहले उत्तर भारत में मुगलों का प्रवेश किया. उनका सपना था इस देश पर अपना कब्जा करना. यहां की दौलत किसी तरह से हथिया लेना और मुगलों के इस सपने का परिणाम था. पानीपत का पहला युद्ध, इतिहास की किताबें कहती हैं कि ये देश में पहला युद्ध था जहां बारूद और तोपों का इस्तेमाल किया गया था और ये ताकत थी मुगलों के पास.

पानीपत की पहली लड़ाई पर ईटीवी भारत की खास पेशकश

इब्राहिम ना बन पाया कामयाब शासक!
वो साल था 1517 लोदी वंश के शासक सिकंदर लोदी की मौत हो चुकी थी और दिल्ली की तख्त पर उसका बेटा इब्राहिम लोदी था. इब्राहिम लोदी अपने ही परिवार के षडयंत्रों के चलते लगातार कमजोर हो रहा था. उसे तख्त संभालना मुश्किल हो रहा था. दिल्ली की सत्ता और जनता दोनों की ही हालत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं थी और अफगान में बैठे जाहीर उद्दीन मुहम्मद बाबर ये मौका युद्ध के लिए अच्छा लगा.

'इब्राहिम लोदी ने बाबर को समझा नाटा'
बाबरनामे में इस युद्ध के बारे में लिखा है कि बाबर बस 25 हजार की सेना लेकर ही युद्ध करने आ रहा था. इब्राहिम लोदी के पास करीब 1 लाख लोगों की सेना थी. असल में लोदी को यह लग रहा था कि एक छोटी-सी सेना उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. इसी भूल में बाबर को रोकने के लिए इब्राहिम लोदी ने अपने एक सेनापति को सेना के साथ भेजा, लेकिन यहाँ बाबर ने सामने वाले की सेना को हरा दिया.

इब्राहिम लोदी समझ गया था कि यह सेना कोई मामूली सेना नहीं है. लेकिन तब उसे ये नहीं मालूम था कि बाबर के पास बारूद और तोपें हैं. इब्राहिम अपनी जिद्द पर अड़ा रहा. 21 अप्रैल 1526 को इब्राहिम लोदी और बाबर की सेना का आमना-सामना हुआ.

ये पढ़ें- बेटे की चाहत ने बना दिया तीन बेटियों का हत्यारा, खुद भी की आत्महत्या

जब बाबर के तोपों ने फैला दी थी दहशत
पानीपत की पहली लड़ाई 21 अप्रैल 1526 को लड़ी गई थी. यह लड़ाई सुबह के 6 बजे शुरू हुई. बाबर ने लगभग 400 गज की दूरी से गोलियां और तोपें चलानी शुरू कर दीं. बाबर की तोपों ने इब्राहिम लोदी की सेना में दहशत पैदा कर दी. बाबर ने अफगान सुल्तान की सेना को मारना शुरू कर दिया.

लोदी के हाथियों ने मचा दी थी अफरा-तफरी
यहां पर इब्राहिम लोदी ने पहली बार मंगोलों के हथियार को देखा जिसका नाम तुर्क मंगोल धनुष था. ये बंदूक जैसा तेज था जो लगातार तीन बार तेजी से तीर चला सकता था. ये 200 गज की दूरी तक की मारक क्षमता का था. अफगानियों पर बाबर ने तीन तरफ से हमला कर दिया जिसकी वजह से सिकंदर लोदी बुरी तरह से घिर गया. हाथियों ने तोपों की भयावह आवाजें सुन कर पागलों की तरह भागना शुरू कर दिया.

ये पढ़ें- शशि थरूर व नंदकिशोर आचार्य समेत 23 को साहित्य अकादमी पुरस्कार

बाबर के इस वार को इब्राहिम लोदी जब तक समझ पाता वो हार चुका था. उसकी सेना या तो ढ़ेर हो गई थी या फिर भाग चुकी थी. कहा जाता है कि ये लड़ाई कुछ घंटे ही चली और बाबर भारत का नया सुल्तान बन गया. इस युद्ध के साथ लोधी साम्राज्य का अंत हुआ और मुगल साम्राज्य का भारत में उदय हुआ था.

जब भी पानीपत की पहली लड़ाई की बात होती है तो प्राय: बाबर की रोगों में तैमूर एबम्‌ चंगेजुखान के रक्त का जिक्र होता है, अर्थात्‌ उसे एक परम्परागत विजेता के रूप में दिखाया जाता है । तोपों का समुचित उपयोग, बैलगाड़ियों से बनी रक्षा पंक्ति तथा बाबर द्वारा अपनाई गई तुलगुमा (घुमाव सेना) प्रणाली इस युद्ध के विवरण को पूरा कर देते हैं।’ परन्तु क्या यही पूरा सच है, इस बात को जानने की गहन आवश्यकता है।

अक्सर इस तथ्य को भुला दिया जाता है कि बाबर का मध्य-एशियाई संघर्ष उसकी सफलता का नहीं अपितु बारबार पराजयों का इतिहास है। 497 में और फिर 50-502 में उसने समरकंद पर अधिकार किया पर वहां टिक नहीं पाया। 502 में उसने समरकंद पर अधिकार किया पर वहां टिक नहीं पाया। 1502 में तो यह अपना पैतृक प्रदेश फरगाना भी खो बैठा। घोर निराशा से वह अपने मामा के राज्य ताशकंद में चला गया। हि० 908 .(7 जुलाई 502 से 6 जून 503 ई.) के अपने विवरण में बाबर लिखता है-

मुझे अपने ताशकीन्त – निवास के समय अत्यधिक दरिद्रता एवं अपमान का सामना करना पड़ा । मेरे अधीन न तो कोई राज्य था और न किसी राज्य के मिलने की कोई आशा थी। मेरे अधिकांश सेवक छिन्न-भिन्‍न हो गए। जो रह गए वह भी मेरे साथ दरिद्रता के कारण कहीं न जा सकते थे। जब मैं अपने खान दादा (मामा) के द्वार पर जाता तो कभी मेरे साथ एक आदमी और कभी दो आदमी होते थे। खान दादा के प्रति अभिवादन करके मैं शाह बेगम (खान की प्रमुख बेगम) की सेवा में उपस्थित होता था। अपने घर के समान वहां नंगे सिर तथा नंगे पांव चला जाता था। मैंने सोचा कि इस जीवन से यह कहीं अच्छा है कि जहाँ कहीं सींग समाये मैं निकल जाऊँ और लोगों के बीच में इतने अपमान और दरिद्रता का जीवन न व्यतीत करूँ।

बाबर ने इस बात का सविस्तार उल्लेख किया है कि अक्शी के क्षेत्र में, जो कभी उसके राज्य का अंग था, उसे कैसे तम्बल के सैनिकों के सामने बार-बार भागना पड़ा यद्यपि ये एक अवसर पर केवल 20-25 और दूसरे पर 00 के करीब थे।

अक्तूबर 1504 में “बिना युद्ध और बिना प्रयास” बाबर ने काबुल पर अधिकार जमा लिया जो कि उस समय अंतकर्लह का शिकार था। उसने कन्धार पर भी अधिकार कर लिया, पर केवल कुछ ही सप्ताह के लिए। 5] में ईरान के शासक शाह इस्माईल सफवी की सहायता से बाबर ने समरकंद पर एक बार पुनः अधिकार कर लिया। बुखारा और खुरासान पर भी उसका अधिकार हो गया। शाह की सहायता की शर्त के अनुरूप बाबर ने न केवल शाह का आधिपत्य स्वीकार किया अपितु उसे शिया भी बनना पड़ा। ठीक जैसे कि बाद में उसके बेटे हुमायूं को भारत से भाग कर ईरान में शरण लेने के दौरान करना पड़ा था। केवल इतना ही नहीं ईरान का शाह बाद के मुगल सम्रारों के काल में भी उन पर अपने आधिपत्य का दावा करता रहा। परन्तु इतना सब करने पर भी बाबर समरकंद में टिक नहीं पाया और मई 52 में उबैदउला खां से बुरी तरह परास्त होकर उसे अपना मध्य एशिया का स्वप्न सदां-सर्वदा के लिए छोड़ना पड़ा। इन हालात ने बाबर को भारत के बारे में सोचने पर मजबूर किया।

अब दृष्टिपात करें, पंजाब से बिहार तक फैली देहली सल्तनत पर। यहाँ इब्राहिम लोधी का राज्य था जो 57 में सुल्तान बना था। जिदूदी स्वभाव का “सुल्तान अपने ही सरदारों के प्रति शंकित था। निकट समकालीन लेखक निमाताल्‍ला के अनुसार राजकुमार जलाल एवम्‌ लगभग 23 सर्वश्रेष्ठ सामान्तों को विद्रोह अथवा केवल संदेह के कारण मार डाला गया। महत्त्वाकांक्षी आलम खां देहली से भाग निकला। पंजाब का सूबेदार दौलत खां ऐसे व्यवहार करने लगा जैसे बह कोई स्वतंत्र शासक हो। उसका बेटा दिलावर खां जो राजदरबार में बन्धक के रूप में था, भागने में सफल हो गया। दौलत खां ने दिलावर को बाबर के पास भेज कर उसे भारत पर आक्रमण करने के लिए प्रेरित किया। आलम खां भी बाबर से जा मिला एवम्‌ देहली पर अधिकार दिलाने के बदले पंजाब, बाबर को देने का वचन दिया। इब्राहिम ने सेना भेज कर पंजाब पर अधिकार कर लिया।

इन परिस्थितियों में बाबर एक बार पुनः भारत की ओर अग्रसर हुआ। उसने पंजाब पर अधिकार कर इसे दौलत खां और आलम खां में बांट दिया। बाद में दिलावर खां को भी एक भाग दे दिया गया क्योंकि उसने अपने पिता के गुप्त इरादों की जानकारी बाबर को दी। बाबर के काबुल लौटने के शीघ्र बाद आलम खां ने उसे देहली पर अधिकार करने का प्रयास किया। उसने 30-40 हजार सैनिक एकत्रित कर लिए। उसकी योजना देहली पर रात के समय आक्रमण करने की थी ताकि वहां मौजूद रुष्ट सरदार अंधेरे का लाभ उठाकर बिना संकोच दल-बदल सके। इब्राहिम इस संभावना से बेखबर नहीं था। वह प्रकाश होने तक अपने खेमे में रुका रहा और दिन निकलते ही आक्रमणकारियों को खदेड़ दिया।

आलम खां का अभियान भले ही असफल रहा परन्तु इससे यह तो सुस्पष्ट हो गया कि सुलतान अपने सरदारों के प्रति पूर्ण आश्वस्त नहीं था, विशेषकर यदि युद्ध रात में लड़ा जाए। इब्राहिम की यह विवशता कितनी घातक सिद्ध हुई, यह सत्य पानीपत के युद्ध में सामने आया।

बाबर यमुना नदी के साथ-साथ चलता हुआ 12 अप्रैल 1526 को पानीपत पहुंचा। उसे पूरी आशंका थी कि इब्राहिम तुरंत उस पर हमला करेगा ताकि बाबर की थकी हुई सेना को हरा सके, परन्तु ऐसा नहीं हुआ। सम्भवत: इब्राहिम अपनी योजना के विषय में पूर्णतः आश्वस्त था और उसका लक्ष्य बाबर को उसके देश से दूर हिन्दुस्तान की गर्मी में रोककर रखने का था। साथ ही शत्रु की रसद रोककर, कुछ वैसे ही हालात पैदा करना चाहता था; जैसे 1761 में मराठा सेना के साथ हुए।

सम्भवत: इसलिए बाबर द्वारा आगामी सात दिनों तक उकसाये जाने पर भी इब्राहिम आगे नहीं बढ़ा। बाबर परेशान हो गया। वह लिखता है कि उसकी सेना में घबराहट फैलनी शरू हो गई। इस परिस्थिति में अपने “हिन्दुस्तानी खैरख्वाओं” की सलाह पर उसने 8-9 अप्रैल की रात में 4-5 हजार सैनिकों का एक दल इब्राहिम के खेमे पर आक्रमण करने के लिए भेजा। “यह अभियान अपने लक्ष्य में सफल नहीं हुआ ‘, परन्तु इसने सुलतान को अपनी सोची-समझी राजनीति बदलने पर विवश कर दिया। अगले ही दिन उसने बाबर की व्यूहबद्ध सेना पर आक्रमण का आदेश दे दिया – वही जो बाबर चाहता था।

यदि इब्राहिम को अपने सभी सरदारों की वफ़ादारी पर भरोसा होता तो वह अपनी रणनीति पर कायम रह कर बाबर की सेना को पहले आक्रमण करने अथवा वापस लौटने पर विवश कर सकता था। दोनों ही परिस्थितियों में बाबर को भारी नुकसान होता। स्पष्टत: बाबर के तोपखाने और तुलुगमा दल से कहीं अधिक अफगानों के आन्तरिक मतभेद ने युद्ध की परिस्थितियों एबम्‌ परिणाम को प्रभावित किया।

आलम खां, जिसने अपने ही लोगों के विरुद्ध बाबर का साथ दिया था, इस युद्ध के बाद उपेक्षित और अपमानित जीवन जीने पर विवश हुआ। बाबर कां सबसे वफादार अफगान सहयोगी दिलावर खां मुगलों के विरुद्ध शेरशाह के उस अभियान में बंदी बना। जिसकी परिणति बाबर के पुत्र एवम्‌ उत्तराधिकारी, हुमायूं, को भारत से निकाल कर हुई। अफूगानों के विनाश के लिए उत्तरदायी बताकर शेरशाह उसे तुरन्त मारना चाहता था परन्तु अफृगान सरदारों के अनुरोध पर उसे बन्दीगृह में डाल दिया गया, जहाँ उसकी मृत्यु हो गई।

बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच कौन सा युद्ध हुआ?

पानीपत की पहली लड़ाई 21 अप्रैल 1526 को दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी और बाबर के बीच लड़ा गया था। बाबर की सेना ने इब्राहिम के एक लाख से ज्यादा सैनिकों को हराया। इस प्रकार पानीपत की पहली लड़ाई ने भारत में बहलुल लोदी द्वारा स्थापित 'लोदी वंश' को समाप्त कर दिया।

पानीपत युद्ध 3 कौन जीता?

इनमें से पानीपत का तीसरा युद्ध भारत के सैन्य इतिहास की एक क्रान्तिकारी घटना माना जाता है। यह युद्ध 14 जनवरी 1761 को अफगान लुटेरे अहमदशाह अब्दाली की फौज और सदाशिव राव भाऊ के नेतृत्व में मराठों के बीच लड़ा गया। इस युद्ध में लाखों मराठे खेत रहे और अहमद शाह अब्दाली विजेता बनकर उभरा।

पानीपत युद्ध 4 किसने जीता?

कई मराठा गुटों को नष्ट करने के बाद अहमद शाह दुर्रानी के नेतृत्व वाली सेना विजयी हुई। दोनों पक्षों के नुकसान की सीमा माना जाता है कि: लड़ाई में 60,000-70,000 के बीच मारे गए थे। घायलों और कैदियों की संख्या में काफी भिन्नता है।

पानीपत का द्वितीय युद्ध कब और किसके बीच हुआ था?

पानीपत का द्वितीय युद्ध उत्तर भारत के हेमचंद्र विक्रमादित्य (लोकप्रिय नाम- हेमू) और अकबर की सेना के बीच 5 नवम्बर 1556 को पानीपत के मैदान में लड़ा गया था