भारत में 125 सीसी बाइक की तुलना - bhaarat mein 125 seesee baik kee tulana

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Show

भारत में 125 सीसी बाइक की तुलना - bhaarat mein 125 seesee baik kee tulana

  • NEWS
  • COVID-19
  • STATES
  • LIVE-TV
  • PHOTOS

अगर आप बाइक्स के शौकीन हैं और रोजाना अपने ऑफिस भी उसी से जाना पसंद करते हैं तो खास आप ही के लिए है. आज हम 125cc की उन बेस्ट बाइक्स के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को सूट करेंगी बल्कि आपके बजट में भी होंगी. डेली ऑफिस यूज के हिसाब से इन बाइक्स को बेस्ट माना जाता है, क्योंकि इन्हें चलाने पर राइडर को ज्यादा थकावट नहीं होती. साथ ही 125 सीसी सेगमेंट में होने के कारण इनका इंजन भी दमदार होता है. चलिए जानते हैं इन बाइक्स के बारे में...

Updated:Sep 20, 2021, 09:25 PM IST

TVS रेडर 125cc

1/5

भारत में 125 सीसी बाइक की तुलना - bhaarat mein 125 seesee baik kee tulana

टीवीएस कंपनी ने हाल ही में इस बाइक को Striking Red, Blazing Blue, Wicked Black और Fiery Yellow जैसे कलर ऑप्शन में मार्केट में लॉन्च किया है. इस बाइक में 124.8cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 11.22 hp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. स्पोर्टी डिजाइन वाली इस कम्यूटर बाइक में LED DRL, डिजिटल डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो राइडर के बहुत काम आने वाले हैं. इस बाइक की टॉप स्पीड 99 kmph है जो 5.9 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. बाइक का  इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ETFI) तकनीक इंजन बेहतर माइलेज देता है. कंपनी 67 KM प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है. दिल्ली में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 77,500 रुपये है. 

बजाज पल्सर 125cc

2/5

भारत में 125 सीसी बाइक की तुलना - bhaarat mein 125 seesee baik kee tulana

Bajaj Pulsar 125cc अपने शानदार लुक और अच्छी स्पीड के साथ ही पावरफुल फीचर्स से लैस है. ये बाइक दो वेरिएंट में आती है. पहला वेरिएंट स्टैंडर्ड सीट वाला है जबकि दूसरा स्प्लिट सीट में आता है. स्डैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 77,843 रुपये और स्प्लिट सीट वेरिएंट की कीमत 80,698 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इस बाइक में भी 124.4cc का BS6 इंजन लगा है, जो कि 11.64 bhp की पावर और 10.8 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी ने इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया है. सस्पेंशन की बात करें तो बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में ट्विन गैस शॉक एब्सॉर्बर दिए गए हैं. वहीं माइलेज की बात करें तो ये बाइक 54 से 55kmpl का माइलेज देती है.

होंडा शाइन 125cc

3/5

भारत में 125 सीसी बाइक की तुलना - bhaarat mein 125 seesee baik kee tulana

Shine 125cc का नाम होंडा की बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में शामिल है. इस बाइक को दो वेरिएंट्स में मार्केट में लॉन्च किया गया है, जिसके Shine Drum वेरिएंट की कीमत 84,481 रुपये (ऑन रोड) और Shine Disc वेरिएंट की कीमत 89,715 रुपये है. 4 कलर ऑप्शन के साथ पेश इस बाइक में 124cc का BS6 सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7500rpm पर 10.8PS की पावर जेनरेट करता है. होंडा शाइन अच्छे लुक के साथ ही शानदार माइलेज का कॉम्बो है. कंपनी के दावे के मुताबिक, होंडा शाइन की 55 kmpl का एवरेज देती है.

हीरो सुपर स्प्लेंडर 125cc

4/5

भारत में 125 सीसी बाइक की तुलना - bhaarat mein 125 seesee baik kee tulana

अप्रैल में लॉन्च की गई नई Super Splendor मार्केट में मौजूद किफायती 125cc इंजन वाली BS6 बाइक है. इस बाइक में 124.7cc का BS6 एयर कूल्ड, 4-स्ट्रॉक, सिंगल सिलेंडर, OHC इंजन दिया गया है जो 7500 Rpm पर 10.73 Hp की पावर और 6000 Rpm पर 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन और रियर में 5-स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन है. वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Super Splendor के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक है. कीमत की बात करें तो सुपर स्प्लेंडर की एक्स शोरूम कीमत (सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक एलॉय व्हील) 68,150 रुपये है और सेल्फ स्टार्ट डिस्क ब्रेक एलॉय व्हील की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 71,650 रुपये है. ये बाइक नेक्सस ब्लू, ग्लैज ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेड और हैवी ग्रे जैसे 4 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है.

केटीएम आरसी 125cc

5/5

भारत में 125 सीसी बाइक की तुलना - bhaarat mein 125 seesee baik kee tulana

पॉपुलर बाइक कंपनी KTM ने 125 सीसी सेगमेंट में भी शानदार बाइक लॉन्च की है, जिसका नाम KTM RC 125 है. स्पोर्टी लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस इस बाइक की कीमत 2,04,902 रुपये (ऑन-रोड) है. केटीएम आरसी 125 में 125cc का BS6 इंजन लगा है, जो कि 14.5 bhp की पावर और 12 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है और इसकी दोनों व्हील्ज में डिस्क ब्रेक लगे हैं. इसमें एबीएस फीचर भी है. इसकी माइलेज 40 kmpl की है.

अगली गैलरी

125cc में सबसे अच्छी बाइक कौन सी है?

Honda CB Shine होंडा सीबी शाइन में 125cc का इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 10.72hp की पावर और 6,000 rpm पर 10.9Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 74,442 रुपये (एक्स-शोरूम) है जो डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए 78 ,842 रुपये तक जाती है।

इंडिया में सबसे पॉपुलर बाइक कौन सा है?

भारत की सर्वश्रेष्ठ बाइक्स भारत की सर्वश्रेष्ठ बाइक्स टीवीएस अपाचे आरटीआर 160. रॉयल एनफील्ड Meteor 350. रॉयल एनफील्ड हिमालयन टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी होंडा एसपी 125..
पॉपुलर ब्रांड्स पॉपुलर ब्रांड्स रॉयल एनफील्ड टीवीएस हीरो होंडा बजाज यामाहा.
नई बाइकें.
जल्द लॉन्च होने वाली बाइकें.
बाइक ऑफर.

150cc में सबसे अच्छी बाइक कौन सी है?

ये हैं 150cc से 160cc की सबसे सस्ती बाइक्स, कम कीमत के साथ शानदार माइलेज.
होंडा यूनिकॉर्न होंडा यूनिकॉर्न भारत में जापानी बाइक ब्रांड की सबसे पुरानी बाइक्स में से एक है। ... .
बजाज पल्सर 150. ... .
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी ... .
हीरो एक्सट्रीम 160आर ... .
यामाहा एफजेड एस.

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सा है?

बजाज सीटी 100 भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक के रूप में इस सूची में पहला स्थान हासिल करती है। यह मोटरसाइकिल 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।