भारत में ब्रदर डे कब है? - bhaarat mein bradar de kab hai?

भारत में ब्रदर डे कब है? - bhaarat mein bradar de kab hai?

Brothers Day 2022: भाई का रिश्ता जीवन में सबसे अनमोल है. इस रिश्ते की जगह कोई और नहीं ले सकता. भाई ऐसा रिश्ता होता है जिसकी व्याख्या शब्दों में नहीं की जा सकती. भाई के होने पर हम उससे हर बात को शेयर कर सकते हैं और तो और मुसीबत में भी भाई को याद करना हमारी आदत होती है. रक्षाबंधन के दिन राखी बांधकर जीवन भर की सुरक्षा का वचन मांगते हैं. जैसे मदर्स डे, फादर्स डे मनाया जाता है वैसे ही आज 24 मई के दिन हर साल ब्रदर्स डे मनाया जाता है.
आज के दिन भाई को विश करके बताते हैं कि वो हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं, हम उनसे कितना प्यार करते हैं. आइये देखते हैं कब से हुई ब्रदर्स डे की शुरुआत….

ब्रदर्स डे का इतिहास

सबसे पहले इस दिन की शुरुआत साल 2005 में हुई थी और इसे हर साल 24 मई को मनाया जाता है. ब्रदर्स डे को सबसे पहले अमेरिका में सेलिब्रेट किया गया था. पेशे से कलाकार और लेखक माने जाने वाले अमेरिका के सी डेनियल रोड्स ने इस दिन को पहली बार मनाया था. उस समय वे अमेरिका के अलबामा में रहते थे. वैसे इस दिन को लेकर लोगों के दिमाग में एक कंफ्यूजन रहती है. लोग 10 अप्रैल को मनाए जाने वाले नेशनल सिबलिंग डे को ही ब्रदर्स डे समझ लेते हैं, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है.

I am admin of Editorjee.com website. It is Hindi news website. It covers all news from India and World. I updates news from Politics analysis, crime reports, sports updates, entertainment gossip, exclusive pictures and articles, live business information and Chhattisgarh state news. I am giving regularly Raipur and Chhattisgarh News.

Back to top button

Please follow and like us:

Brothers Day History in Hindiरिश्ते कितने सुंदर होते हैं, इन्हीं रिश्तों में एक सुंदर रिश्ता है भाई का। भाई वह होते हैं जो जिनसे हम अपनी दिल की सभी बातें शेयर कर सकते हैं। भाईयों से हमारी लड़ाईयां भी होती हैं तो प्यार भी उतना ही रहता है। भाई ही है जो हमारे सुख-दुख में काम आता है। जैसे हर साल सिस्टर डे, मदर्स डे, फादर्स डे मनाया जाता है ठीक उसी तरह 24 मई को ब्रदर्स डे मनाया जाता है। यह दिन सभी भाइयों को थैंक्स बोलने का होता है साथ ही भाईयों को बताया जाता है कि वे हमारे जीवन में कितना महत्व रखते हैं। वैसे तो एक दिन काफी नहीं है उन्हें ये सब बताने के लिए, लेकिन इस दिन उनके लिए कुछ खास कर उनके लिए प्यार व्यक्त किया जा सकता है। आइये जानते हैं कैसे हुई इस दिन की शुरूआत व इस दिन से जुड़ी अन्य रोचक बातें।

भारत में ब्रदर डे कब है? - bhaarat mein bradar de kab hai?

ब्रदर्स डे का इतिहास  — History of Brother’s Day

2005 से ब्रदर्स डे की शुरूआत हुई थी। तब से ये दिन भाईयों के लिए विशेष रुप से महत्व रखता है। अमेरिका के अलबामा में स्थित सिरेमिक कलाकार, मूर्तिकार और लेखक सी. डैनियल रोड्स ने सबसे पहले छुट्टी और इसकी कार्यवाही का आयोजन किया तथा ब्रदर्स डे मनाने की शुरुआत की थी। नेशनल ब्रदर्स डे ज़्यादातर संयुक्त राज्य अमेरिका में मनाया जाता है, लेकिन अब दुनिया भर के कई अन्य देशों में इसे मनाया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया, रूस, भारत जैसे एशियाई देश और फ्रांस और जर्मनी जैसे यूरोपीय देश सभी 24 मई को ब्रदर्स डे मनाते हैं।

Brothers Day History in Hindi

क्यों मनाया जाता है ब्रदर्स डे और क्या है इसका महत्व

पुरुषों में भाईचारे की भावना अत्यंत अधिक होती है। वे किसी को भी अपना हितैशी और भाई मान लेते हैं। यह दिन भाईचारे का जश्न मनाने और जीवन के हर पहलू में भाई से मिले सहयोग और योगदान की सराहना के लिए मनाया जाता है। आमतौर पर इसे भाईयों के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तथा दोस्तों आदि द्वारा भी शुभकामनाएं देकर मनाया जाता है। इस दिन भाइयों को गिफ्टस भी दिए जाते हैं। ब्रदर्स डे मनाने का मूल विचार भाईयों को विशेष महसूस कराना है।

Brothers Day History in Hindi

भारतीय संस्कृति में इस दिन की महत्ता और ज़रुरत

भारतीय संस्कृति में इस दिन की कोई विशेष महत्ता और आवश्यकता नहीं है क्योंकि भाई का रिश्ता तो ऐसा होता है जिसे न तो थैंक्स बोलने की ज़रूरत होती है ना ही सॉरी। इसके अलावा भाई को अगर दिल से शुक्रिया कहना ही है तो इसका कोई तय समय भी नहीं हो सकता, भाई को कभी भी धन्यवाद या उनके प्रति प्यार व्यक्त किया जा सकता है।

भारतीय संस्कृति में संयुक्त परिवार की परिकल्पना है, जहां परिवार के सभी सदस्य साथ रहते हैं जिसमें भाई भी शामिल हैं इसलिए भारतीय संस्कृति के हिसाब से इस दिन का कोई औचित्य नहीं बनता, लेकिन आज की भाग-दौड़ वाली लाईफ में ज़्यादातर परिवार के पास इतना समय नहीं होता है कि वह आपस में बैठकर बातचीत करें। इसके अलावा भारत में भी अब एकल परिवार की शुरुआत हो रही है, हां उस स्थिती में भाई या अन्य सदस्य को धन्यवाद या आभार के लिए कोई विशेष दिन हो सकता है।

Brothers Day History in Hindi

भाईयों की प्रसिद्ध जोड़ियां

भारतः

महेश भट्ट, मुकेश भट्ट और रोबिन भट्ट – तीन भाईयों की यह जोड़ी पिछले काफी समय से बॉलीवुड में फिल्म मेकिंग का काम कर रही है। ये तीनों ही भाई अपने करियर में काफी सफल रहे हैं। महेश भट्ट तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं।

शम्मी कपूर, राज कपूर और शशि कपूर – हिंदी फिल्म इतिहास में इन तीनों भाइयों शम्मी कपूर, राज कपूर और शशि कपूर को अभी भी याद किया जाता है। इन तीनों भाइयों ने एक्टिंग की दुनिया में काफी नाम कमाया है।

सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान – तीन भाइयों की यह जोड़ी बेहद खूबसूरत लगती है। तीनों ही भाई एक एक्टर के रूप में काम कर रहे है।

विदेशः

राइट ब्रदर्स- ओरविल राइट और विल्बर राइट को ‘राइट ब्रदर्स’ के नाम से जाना जाता है जो अमेरिका के रहने वाले निवासी थे। हवाई जहाज़ का आविष्कार इन्होंने ही किया था। सबसे पहले इन्होंने ही 17 दिसम्बर 1903 को संसार की सफल उड़ान भरी थी जिसमें हवा से भारी विमान को निर्धारित समय तक नियंत्रित और संचालित किया गया।

Brothers Day History in Hindi

ब्रदर्स डे से जुड़ी रोचक बातें (Brothers Day Interesting Facts)

  • कई लोग हर साल अप्रैल के महीने में मनाए जाने वाले ‘सिंबलिंग डे’ के साथ अक्सर ‘ब्रदर्स डे’ को मिक्स करके देखते हैं जबकि ये दोनों ही ‘डे’ अलग-अलग महत्व रखते हैं।
  • ब्रदर्स डे सगे भाईयों के साथ-साथ सौतेले भाईयों (Step Brothers), कजिंस (Cousins), ब्रदर-इन-लॉ (Brother-in-Law) आदि के प्रति प्यार और सम्मान जताने के लिए भी सेलिब्रेट किया जाता है।
  • कई शोधों में पाया गया है कि जिन लड़कियों का भाई होता है। उन लड़कियों में कॉन्फिडेंस लेवल अन्य लड़कियों के मुकाबले ज़्यादा होता है।
  • ब्रदर्स डे को सिर्फ भाई-बहन ही नहीं बल्कि दो भाई भी आपस में सेलिब्रेट कर सकते हैं जिसमें एक-दूसरे को सपोर्ट और गाइडेंस देने के लिए स्पेशल तरीकों से थैंक यू बोला जा सकता है।

Must Read:मदर्स डे पर अपनी मां को डेडिकेट करें ये सॉन्ग
Must Read:जानिए ज्ञानवापी मस्जिद का प्राचीन इतिहास क्या है?
Must Read:स्कूलों में इस तारीख से पड़ सकती है गर्मी की छुट्टियां

भारत में ब्रदर डे कब है? - bhaarat mein bradar de kab hai?

Brothers Day History in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।

इंडिया में ब्रदर्स डे कब है 2022?

2022 National Brothers Day History Date Significance: जैसे हर साल हम मदर्स डे, फादर्स डे, सिब्लिंग डे मानते हैं, उसी तरह एक ख़ास दिन भाई के लिए भी होता है, जिसे ब्रदर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. हर साल 24 मई का दिन नेशनल ब्रदर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.

Bhai डे कब मनाया जाता है?

हर साल 24 मई के दिन राष्ट्रीय ब्रदर्स डे (National Brother's Day) सेलिब्रेट किया जाता है. इसके उद्भव को लेकर यह कहा जाता है कि 2004 से यह दिन मनाया जा रहा है और यह सिबलिंग डे से अलग है. सी.