बालक कृष्ण ने मां यशोदा से क्या शिकायत की? - baalak krshn ne maan yashoda se kya shikaayat kee?

Que : 383. बालक कृष्ण माता यशोदा से बलदाऊ को क्या शिकायत करते है।

Answer:

उत्तर- कृष्ण माता यशोदा से शिकायत करते है कि बलदाऊ मुझे बहुत चिढाते है । मुझे यह कहते है कि तुझे माता यशोदा ने जन्म नही दिया है, बल्कि तुझे किसी से मोल लिया है । मै इस गुस्से में खेलने भी नही जाता हूँ । बार-बार मुझसे पूछते है कि तेरे माता - पिता गोरे है । यदि तु उनका पुत्र है तो सावला क्यों है ? फिर सभी ग्वालों को सिखा देते है, और मेरी तरफ देखदेख ताली मारकर हसते है । और मुझे खिझाते है और तू मुझे ही मारना जानती है बलदाऊ को नही मरती ।

बालक कृष्ण ने माँ यशोदा से क्या शिकायत की?

प्रश्न 1: चोटी न बढ़ने पर बालक कृष्ण माता यशोदा से क्या शिकायत करते हैं? उत्तर: बालक माता यशोदा से शिकायत करते हैं कि माँ तू तो कहा करती थी कि मेरी चोटी बलराम भैया की तरह लम्बी और मोटी हो जाएगी तथा बार-बार नहलाते, धोते, कंघी करते, गूँथते हुए नागिन के समान जमीन पर लोटने लगेगी।

श्रीकृष्ण अपनी माँ से क्या शिकायत करते हैं?

Answer: गोपियाँ माँ यशोदा से कृष्ण की शिकायत क्यों करती हैं? कृष्ण उनके वस्त्र चुरा लेते हैं। कृष्ण उनकी मटकियाँ फोड़ देते हैं

कृष्ण का शिकायत कौन कर रहा है?

उत्तर: कृष्ण माता यशोदा से शिकायत करते हैं कि बलदाऊ मुझे बहुत चिढ़ाते हैं। मझसे यह कहते हैं कि तुझे यशोदा माता ने जन्म नहीं दिया है,बल्कि तुझे किसी से मोल लिया है। श्रीकृष्ण माता यशोदा से किसकी शिकायत करते हैं और माता यशोदा उसका क्या उत्तर देती है?