चेहरे की झाइयां कैसे ठीक करें? - chehare kee jhaiyaan kaise theek karen?

WD|

Show

चेहरे की झाइयां कैसे ठीक करें? - chehare kee jhaiyaan kaise theek karen?
चेहरे की झाइयां कैसे ठीक करें? - chehare kee jhaiyaan kaise theek karen?

हमें फॉलो करें

चेहरे की त्वचा पर भूरे-काले रंग के धब्बे व झाइयों का होना, खूबसूरती को प्रभावित करता है। झाइयां होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन सही समय पर इनका उपचार करना बेहद आवश्यक है। जानिए झा‍इयों से छुटकारा पाने के यह 5 टिप्स - 


1  चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए आधा नींबू, आधा चम्मच हल्दी और दो चम्मच बेसन लें। अब इन चीजों को आपस में अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट-सा बना लें। अब इस मिश्रण का मास्क चेहरे पर तीन या चार बार लगाएं। झाइयां समाप्त हो जाएंगी और आपका चेहरा भी निखर जाएगा।

चेहरे की झाइयां कैसे ठीक करें? - chehare kee jhaiyaan kaise theek karen?

Pigmentation Remedies: झाइयों को दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय

नई दिल्ली:

खूबसूरत और बेदाग त्वचा आज हर कोई चाहता है, लेकिन भागदौड़ भरी इस जिंदगी में तनाव और प्रदूषण की वजह से कई बार लोग अपनी त्वचा की देखभाल नहीं कर पाते. इससे त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं. इन्हीं में से एक है पिगमेंटेशन यानी चेहरे पर झाइयां. महिलाएं अपनी खूबसूरती को बनाए करने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं. लेकिन, बदलती लाइफस्टाइल के कारण स्किन पर हमें कई तरह के इफेक्ट्स साफ नजर आने लगते हैं. ऐसा माना जाता था कि स्किन पर होने वाली झाइयां बढ़ती उम्र की निशानी है, लेकिन आजकल यह कम उम्र के लोगों में भी देखी जा रही है. धूल-प्रदूषण और सनबर्न व कई बार पेट की गड़बड़ी के चलते भी झाइयां हो जाती हैं. असंतुलित हार्मोन्स भी इसकी एक बड़ी वजह मानी जाती है. झाइयां आपके चेहरे पर काले दाग या धब्बों जैसी ही दिखती हैं, जो चेहरे की ख़ूबसूरती को कम कर देती है. अगर आप भी झाइयों के कारण (Pigmentation Problem) परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स (Home Remedies For Pigmentation) बताने वाले हैं, जिससे आप आसानी से इससे छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें

चेहरे की झाइयां कैसे ठीक करें? - chehare kee jhaiyaan kaise theek karen?

चेहरे की झाइयों के इलाज के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies For Skin Pigmentation In Hindi)

तुलसी के पत्ते

चेहरे पर से झाइंया हटाने के लिए आप तुलसी के पत्तों की मदद ले सकती हैं. इसके लिए आप तुलसी के पत्तों को पीस कर उसमें नींबू के रस की तीन-चार बूंदे मिला लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं. इससे जल्द ही आपको झाइयों से छुटकारा मिल जाएगा और डार्क सर्कल की समस्या है वो तो भी ठीक हो जाएंगी.

कपूर का करें इस्तेमाल

चेहरे पर होने वाली झाइयों से परेशान लोग कपूर के इस्तेमाल से भी अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आप 5 से 6 चम्मच पानी लें और उसमें कपूर घोल दें. इसके बाद इसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाए और अच्छी तरह घोल दें. अंत में इसमें एक चम्मच शहद मिला दें. इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें. सूखने पर सादे पानी से धो लें. बेहतर रिजल्ट्स के लिए कम से कम हफ्ते में एक बार जरूर इस्तेमाल करें.

मलाई और विटामिन C

चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए मलाई और विटामिन C सबसे कारगर उपाय है, इसलिए रोज सुबह ताजी क्रीम ले कर उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाइये. फिर इसे कुछ देर के लिये चेहरे पर लगाइए. आपको तीन से चार दिन में ही फर्क दिखने लगेगा और 1 हफ्ते बाद ही आप देखेंगी की झाइयां हल्‍की पड़ चुकी होंगी.

जीरे का पानी

जीरे का पानी भी चेहरे की झाइयां ठीक करने में कारगर है. इसके लिए दो से तीन चम्मच जीरे को रोज सुबह पानी में उबालिए. जब पानी ठंडा हो जाए तब इस पानी से अपने चेहरे को धोइये. इससे झाइयां कम होने लगेंगी.

सेब और पपीते का गूदा

सेब और पपीते का गूदा चेहरा पर लगाना बहुत फायदेमंद होता है. दोनों ही फलों के गूदों में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो चेहरे पर मौजूद अनचाहे दाग-धब्बों को दूर करने का काम करते हैं.

आलू से झाइयों का इलाज

आलू का रस निकाल कर झाइयों वाली जगह पर लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें. यह आपको चेहरे की झाइयों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है.

गाजर से करें झाइयों का उपचार

गाजर को कद्दूकस कर लें. इसमें मुल्तानी मिट्टी डालकर मिला लें. इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसे त्वचा पर बीस मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. ऐसा सप्ताह में एक बार करें.

दिल्ली: ट्रेड फेयर में सजावट के ये आइटम बने आकर्षण का केंद्र, देखिए रिपोर्ट

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

चेहरे की झाइयां कैसे ठीक करें? - chehare kee jhaiyaan kaise theek karen?

चेहरे की झाइयों के हटाने के लिए आप तुलसी पत्ता और नींबू का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. Image : Canva

चेहरे पर अगर एक बार झाइयां आ जाएं और इन्‍हें जल्‍द से जल्‍द ठीक न किया जाए तो ये स्किन पर तेजी से बढ़ने लगती हैं. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्‍खे आपकी स्किन को काफी फायदा सकते हैं.

  • News18Hindi
  • Last Updated : June 25, 2022, 18:40 IST

Home remedies for Pigmentation: स्किन को दाग-धब्‍बों से बचाने के लिए हम तरह-तरह के उपाय करते हैं. ऐसे में पिंपल्‍स या एक्‍ने के दाग तो कुछ दिनों में जाने लगते हैं लेकिन अगर झाइयां चेहरे पर आ जाएं तो इससे स्किन की सारी खूबसूरती गायब होने लगती हैं. ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि तमाम कोशिशों के बाद भी ये जाते नहीं. हालांकि कुछ घरेलू नुस्‍खें हैं जिनकी मदद से आप अपनी स्किन से झाइयों की समस्‍या को दूर कर सकते हैं. अगर आप इन उपायों को अपने डेली स्किन केयर रुटीन में शामिल कर लें तो हफ्तेभर में इसका असर नजर आने लगता है. तो आइए जानते हैं कि आप झाइयों को हटाने के लिए किन उपायों को अपना सकते हैं.

चेहरे की झाइयों के हटाने के घरेलू उपाय

तुलसी पत्ता और नींबू
चेहरे पर अगर झाइंया आने लगी हैं तो आप तुलसी के पत्तों को पीस लें और इसमें दो बूंद नींबू का रस मिला लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर तक छोड़ दें. ऐसा करने से जल्द ही आपको झाइयों से छुटकारा मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: बालों और स्किन के लिए इस तरह इस्तेमाल करें जामुन, बढ़ जाएगी खूबसूरती

कपूर और मुल्‍तानी मिट्टी
सबसे पहले आप एक कटोरी में 5 से 6 चम्मच पानी लें और उसमें कपूर घोल दें. अब इसमें एक चम्‍मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच शहद मिला दें. इस पेस्ट को झाइयों पर लगाएं. सूखने पर सादे पानी से धो लें.

नींबू और मलाई
रोज सुबह ताजी क्रीम लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं. फिर इसे कुछ देर के लिये चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. एक हफ्ते तक ऐसा रोज करने से आपको अंदत नजर आने लगेगा.

सेब और पपीता
सेब और पपीते का एक एक चम्‍मच गूदा निकालें और चेहरे पर लगाएं. इन दोनों ही फलों में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं  जो दाग-धब्बों को दूर करने का काम करते हैं.

आलू का रस
एक आलू को पसीकर उसका रस निकाल लें. अब रूई की मदद से इसे झाइयों पर लगाएं. सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें: स्किन की कई समस्याओं को दूर करने के लिए ट्राई करें सेब से बने ये फेस पैक

गाजर और मुल्‍तानी मिट्टी
एक गाजर लें और उसे कद्दूकस कर लें. इसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं ओर एक चम्मच नींबू का रस भी मिलाएं. अब इसे चेहरे पर लगाएं और बीस मिनट बाद धो लें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Home Remedies, Lifestyle, Skin care

FIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 18:34 IST

झाइयों को जड़ से खत्म कैसे करें?

चेहरे की झाइयों के इलाज के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies For Skin Pigmentation In Hindi).
तुलसी के पत्ते चेहरे पर से झाइंया हटाने के लिए आप तुलसी के पत्तों की मदद ले सकती हैं. ... .
कपूर का करें इस्तेमाल ... .
मलाई और विटामिन C. ... .
जीरे का पानी ... .
सेब और पपीते का गूदा ... .
आलू से झाइयों का इलाज ... .
गाजर से करें झाइयों का उपचार.

चेहरे के दाग धब्बे और झाइयां कैसे दूर करें?

दाग धब्बे और झाइयां मिटाने के लिए इस्तेमाल करें ये 5 पत्तियां- leaves for dark spots pigmentation removal.
पपीते का पत्ता पपीते के पत्ते को अक्सर खाया जाता है या फिर पपीते के पत्ते के जूस का सेवन किया जाता है। ... .
सेज की पत्तियां ... .
करी पत्ता ... .
अमरूद की पत्तियां ... .
पुदीने की पत्तियां.

गालों पर झाइयां कैसे मिटाएं?

चेहरे की झाइयां दूर करने के आसान घरेलू उपाय! - YouTube. चेहरे की झाइयां दूर करने के आसान घरेलू उपाय!

झाइयों के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है?

चेहरे की झाइयों के लिए बेस्ट क्रीम Freckles Removal Cream.
१. Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream. ... .
२. Organic Harvest Anti Pigmentation Face Cream. ... .
३. UrbanBotanics Advanced Skin Radiance Face Cream. ... .
४. Lotus Herbals Anti-Blemish Cream. ... .
५. RE' EQUIL Skin Radiance Cream. ... .
६. Jovees Anti Blemish Pigmentation Cream. ... .
७. ... .