चार कोस पर पानी बदले आठ कोस पर बानी इसआधार पर भाषा की कौन सी विशेषता है? - chaar kos par paanee badale aath kos par baanee isaadhaar par bhaasha kee kaun see visheshata hai?

कोस-कोस पे बदले पानी, ढ़ाई कोस पे वाणी भारत के बारे में ये कहावत सदियों से चली आ रही है. क्योंकि विविधिताओं से भरे इस देश में हर चार कदम पर कुछ ना कुछ ऐसा है जो लोगों को चौका देता है. चाहे यहां की बोली हो या फिर रहने का अंदाज. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत में विभिन्नताओं के रंग देखने को मिलते हैं, लेकिन हमारा और आपका उत्तर प्रदेश इन सबसे परे कई सारी खुशियों और अंदाज को अपने अंदर समेटे हुए हैं.

राम और रावण दोनों की होती है पूजा
यहां पर भगवान राम की भूमि अयोध्या भी है और मुस्लिम प्रेम का प्रतीक मस्जिद भी है. सारी दुनिया में उत्‍तर प्रदेश ताज की धरती, कथक नृत्य का उत्पत्ति स्थान, बनारस की पावन हिन्दू धरती, भगवान कृष्ण का जन्म स्थान, वह जगह जहां बुद्ध ने अपना पहला धर्मोपदेश दिया था,आदि के कारण जाना जाता है.उत्‍तर प्रदेश की राजकीय भाषा हिन्‍दी है और यहां के लोग, हिन्‍दी के ही अलग-अलग रूपों को बोलते हैं. यहां आपसी बातचीत में गालियों का भरपूर इस्‍तेमाल किया जाता है, लेकिन कोई बुरा नहीं मानता है.

चार कोस पर पानी बदले आठ कोस पर बानी इसआधार पर भाषा की कौन सी विशेषता है? - chaar kos par paanee badale aath kos par baanee isaadhaar par bhaasha kee kaun see visheshata hai?

इस साल में मिला अस्तित्व

सन 1950 से पहले भारतीय नक्शे में उत्तर प्रदेश अस्तित्व में ही नहीं था. जी हां, सन 1950 में इस राज्य का नाम उत्तर प्रदेश पड़ा. ब्रिटिश शासनकाल में उत्तर प्रदेश युनाइटेड प्रॉविंस के नाम से जाना जाता था.

कई देशों के बराबर है आबादी

उत्तर प्रदेश की आबादी 20 करोड़ से अधिक है. इस तरह दुनिया के सिर्फ 5 देश ही उत्तर प्रदेश राज्य से अधिक आबादी वाले देश हैं. ये 5 देश हैं चीन, संयुक्त राज्य अमरीका, इंडोनेशिया, ब्राज़ील और स्वयं भारत. उत्तर प्रदेश की जितनी आबादी है, उतनी आबादी में समूचे ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में भी नहीं है. साल 2000 से पहले उत्तर प्रदेश देश की भौगोलिक स्थिति भारत देश सरीखी ही थी. सिर्फ समंदर ही नहीं था उत्तर प्रदेश के पास. भौगोलिक स्थिति को देखें, तो उत्तर में पहाड़, पश्चिम में रेगिस्तान, बीच अवध वाले इलाके में सर्वश्रेष्ठ दोमट मिट्टी, तो दक्षिण में पठारी इलाका.

चार कोस पर पानी बदले आठ कोस पर बानी इसआधार पर भाषा की कौन सी विशेषता है? - chaar kos par paanee badale aath kos par baanee isaadhaar par bhaasha kee kaun see visheshata hai?

घने जंगल, चिकनी मिट्टी बनाती है इसे खास
उत्तर में चिकनी मिट्टी और घने जंगल. इस तरह से उत्तर प्रदेश सर्वाधिक जैव विविधता वाला राज्य भी रहा. उत्तर प्रदेश की जितनी आबादी है, उतनी आबादी में समूचे ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में भी नहीं है. साल 2000 से पहले उत्तर प्रदेश देश की भौगोलिक स्थिति भारत देश सरीखी ही थी. सिर्फ समंदर ही नहीं था उत्तर प्रदेश के पास. भौगोलिक स्थिति को देखें, तो उत्तर में पहाड़, पश्चिम में रेगिस्तान, बीच अवध वाले इलाके में सर्वश्रेष्ठ दोमट मिट्टी, तो दक्षिण में पठारी इलाका. उत्तर में चिकनी मिट्टी और घने जंगल. इस तरह से उत्तर प्रदेश सर्वाधिक जैव विविधता वाला राज्य भी रहा.

होम -> समाज

बड़ा आर्टिकल  |  
Updated: 14 सितम्बर, 2022 07:35 PM

कुछेक हैं जो हिंदी से नफ़रत झलका ही देते हैं. वजह सभी जानते हैं लेकिन जानकार भी अनजान बने रहते हैं. 'हिंदू से हिंदी'...! हां जो हम बोल रहे हैं, लिख रहे हैं, वह 'हिंदी' की जगह कुछ और नाम से जानी जाती तो शायद विरोध होता ही नहीं. पिछले दिनों साउथ के पॉपुलर एक्टर किच्चा सुदीप और बॉलीवुड के चहेते अभिनेता अजय देवगन के मध्य छिड़े ट्विटेरिया वार्तालाप ने भारत की राष्ट्रभाषा पर एक बार फिर बहस छेड़ दी. एक तरफ जहां दोनों ही एक्टर शालीनता से अपनी अपनी बात रखकर शांत हो गए, हिंदी भाषा का मुद्दा हॉट टॉपिक बन गया. ना केवल सोशल मीडिया पर खूब रायता फैला बल्कि दोनों ही अभिनेताओं की कहीं क्लास लगाई जाने लगी तो कहीं उनके कसीदे पढ़े जाने लगे. कर्नाटक की तो पूरी पॉलिटिकल क्लास ने ही अजय देवगन की खूब क्लास लगाई और कच्चा सुदीप के बयान से सहमति जताई. परंतु देखा जाए तो दोनों ही अभिनेताओं के कथन का इंटरप्रेटशन ही गलत हुआ था और उनके कहे में से टुकड़ा उठा कर सहमति या असहमति जताई जाने लगी थी. जब तब ऐसा होता रहा है और दक्षिण में तो 'हिंदी विरोध' राजनीति का एक प्रमुख मुद्दा रहा है.

चार कोस पर पानी बदले आठ कोस पर बानी इसआधार पर भाषा की कौन सी विशेषता है? - chaar kos par paanee badale aath kos par baanee isaadhaar par bhaasha kee kaun see visheshata hai?
ये अपने में दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोगों ने हिंदी को एक क्षेत्र विशेष की भाषा मान लिया है

आज भी देश के किसी भी कोने में चले जाएं हिंदी से काम चल जाता है, आप संवाद कर पाते हैं. स्थानीय भाषा का न आना या समझना आड़े नहीं आता. परंतु साउथ में अंग्रेज़ी ही काम आती है यदि तमिल, कन्नड़, तेलुगु या मलयाली नहीं आती तो ! हां , साउथ की ही कुछ जगहें अपवाद स्वरूप है जहां हिंदी का भी बोलबाला है. आखिर दोनों के बीच क्या वार्तालाप हुआ था ?

दरअसल, सुदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'पैन इंडिया फिल्में कन्नड़ में बन रही हैं, मैं इसपर एक छोटा सा करेक्शन करना चाहूंगा. हिंदी अब नेशनल लैंग्वेज नहीं रह गई है. आज बॉलीवुड में पैन इंडिया फिल्में की जा रही हैं ,वह (बॉलीवुड) तेलुगू और तमिल फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी स्ट्रगल कर रहे हैं. आज हम वे फिल्में बना रहे हैं जो दुनिया भर में देखी जा रही हैं.'

किच्चा सुदीप का ये बयान काफी वायरल हो गया. इसके बाद मुद्दे को 'फ्लावर से फायर' बनने में देर नहीं लगी. अजय देवगन ने इसी बयान का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'किच्चा सुदीप, मेरे भाई...आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी और हमेशा रहेगी. जन गण मन.'

उनके इस ट्वीट के बाद किच्चा सुदीप ने भी जवाब दिया. किच्चा ने लिखा- 'सर मैं देश की हर भाषा से प्यार और सम्मान करता हूं. इस टॉपिक को यहीं खत्म करना चाहता हूं. मैंने कहा कि यह लाइनें संदर्भ से पूरी तरह से अलग है. आपको हमेशा प्यार करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद है जल्द मुलाकात होगी.' लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. इसके बाद किच्चा सुदीप ने लगातार एक के बाद एक ट्वीट किए.

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा-'हेलो अजय देवगन सर, उम्मीद करता हूं ये बात आप तक पहुंच गई होगी. जिस संदर्भ में मैंने कहा था वो लाइन पूरी तरह से अलग है. यह किसी को हर्ट करने, उकसाने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं था. मैं ऐसा क्यों करुंगा.' आगे फिर ट्वीट किया- 'अजय सर आपके द्वारा हिंदी में भेजे गए मैसेज को मैं समझ गया. केवल इसलिए कि हम सभी ने हिंदी का सम्मान किया, प्यार किया और सीखा. लेकिन सोच रहा था कि अगर मेरी प्रतिक्रिया कन्नड़ में टाइप की गई तो क्या स्थिति होगी. क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर?'

खैर , कहीं तो अंत होना ही था और ये बड़प्पन दिखाया सौम्य अजय देवगन ने. उन्होंने रिप्लाई किया, 'आप दोस्त है. गलतफहमी दूर करने के लिए शुक्रिया. मैंने हमेशा फिल्म इंडस्ट्री को एक ही माना है. हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी भाषा का भी सम्मान करेगा.' दोनों समझदार कलाकारों ने तो गलतफहमियां दूर कर ली थी या कहें तो दूर हो गयी. लेकिन एक बार फिर भारत की ताकत 'हिंदी' के विरोध ने निराश ज़रूर कर दिया था.

फिर भी भला तो इसी बात में हैं कि विवाद से बचा जाए. यह सच है कि भारतीय संविधान ने किसी भी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं दिया है. लेकिन अजय देवगन ने जब हिंदी को राष्ट्रीय भाषा (राष्ट्रभाषा नहीं) कहा तो निश्चित रूप से उनका तात्पर्य यही होगा कि हिंदी ही कदाचित वह भाषा है जो समूचे राष्ट्र में हर वर्ग द्वारा आसानी से बोली और समझी जा सकती है. बोलने वालों की संख्या की दृष्टि से हिंदी सारी दुनिया में तीसरे नंबर पर है.

हिंदी के पास इतना बड़ा बाजार है कि गैर - हिंदी भाषियों को भी अपने हित साधने और देश के बड़े वर्ग को लुभाने के लिए हिंदी को अपनाना पड़ता है. यदि साउथ इंडियन फिल्मों के निर्माता इसी हिंदी क्षेत्र के लोगों को लुभाने के लिए अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करके रिलीज़ करते हैं तो विविध अंतर्राष्ट्रीय उत्पादों के विज्ञापन भी इसीलिए हिंदी में जारी किये जाते हैं, ताकि हिंदी भाषी लोगों को लुभाया जा सके.

दुनिया में इतने बड़े बाजार की ताकत को आसानी से अनदेखा भी नहीं किया जा सकता. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में उन भाषाओं के नाम दर्ज हैं जिन्हे आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गयी है. हालांकि इस सूची में विसंगतियां भी हैं. नेपाली जैसी विदेशी भाषा और कोंकणी सरीखी कम लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा का नाम इस अनुसूची में हैं लेकिन करोड़ों लोगों द्वारा बोली और समझी जाने वाली राजस्थानी भाषा और भोजपुरी भाषा को इस सूची में शामिल कराने के लिए आंदोलन पिछले कई सालों से चल रहा है.

संविधान के अनुच्छेद 351 में राज्यों को यह सलाह दी गई है कि वे हिंदी के विकास और उन्नयन में सहयोग करेंगे. शुरुआत में व्यवस्था यह थी कि आजादी के बाद के 15 साल तक अंग्रेजी राजकाज की भाषा बनी रहेगी. हिंदी को अनिवार्य तौर पर लागू करने और न करने के विरोध में हुए आंदोलनों के बीच 1963में राजभाषा कानून पारित किया गया, जिसमें 1965 के बाद राजभाषा के तौर पर अंग्रेजी का इस्तेमाल करने की पाबंदी को समाप्त कर दिया गया.

इस कानून के विरोध में तमिलनाडु में इतना उग्र आंदोलन हुआ कि पांच युवकों ने इसका विरोध करते हुए अपने आप को आग लगा ली. विरोध जब मुखर हुआ तो निर्णय लिया गया कि अंग्रेजी को आगे भी राजकाज की भाषा के तौर पर स्वीकार किया जाता रहेगा. दक्षिण भारत की राजनीति में हिंदी विरोध एक प्रमुख मुद्दा रहा है. हालत यह है कि हिंदी का विरोध करने वाले कई लोग कालांतर में दक्षिण भारत में महत्वपूर्ण नेता के तौर पर उभरे.

लेकिन ऐसा नहीं है कि दक्षिण में हिंदी की पैरवी नहीं की गयी. दक्षिण भारत से ही दो बड़े नाम है - भूतपूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय पी वी नरसिम्हाराव और वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू - जिनकी गिनती हिंदी के विद्वानों में की जाती रही है. दक्षिण भारतीय हिंदी प्रचारिणी सभा वर्ष 1918 से हिंदी के प्रचार प्रसार का कार्य कर रही है. वर्ष 1964 के संसद के एक अधिनयम द्वारा इसे राष्ट्रीय महत्त्व की संस्था घोषित कर दिया गया.

वर्ष 1937 में तत्कालीन मद्रास प्रान्त के मुख्यमंत्री चक्रवर्ती राजगोपालचारी ने भी प्रान्त के 125 स्कूलों में हिंदी की पढ़ाई अनिवार्य कर दी थी. हालांकि इसका भी विरोध हुआ था. भाषाएं अभिव्यक्ति का माध्यम ही नहीं होती , वे अपने प्रवाह में समाज के सांस्कृतिक सरोकारों को भी सहेज कर रखती है. 'वसुधैव कुटुंबकम'  को भारतीय चेतना का सूत्र वाक्य माना जाता है और हिंदी का वर्तमान स्वरूप इस चेतना का जीवंत प्रमाण है.

हिंदी ही है जिसने लोक भाषाओं के अनगिनत शब्दों को आत्मसात किया है , बल्कि अरबी, फारसी, उर्दू ,पश्तो और पुर्तगाली भाषा तक के कई शब्द इसमें इतनी सहजता से रच बस गए हैं कि अब विदेशी मूल के प्रतीत नहीं होते. जावेद अख्तर ने , हालांकि संदर्भ शायद कुछ और था, कहा था- 'Nice to see that the slogan of UP BJP “ soch imaandar kaaam dumdaar “ has out of four three urdu words , imaandar , kaam and Damdar .'

अंग्रेजी अब भी अभिजात्य वर्ग की भाषा है. ऐसे में हिंदी ही ऐसी भाषा है जो सम्पूर्ण भारत में सभी वर्गों में सहजता से समझी, बोली और पढ़ी जा सकती है. शायद यही कारण है कि अजय देवगन ने हिंदी को राष्ट्रीय भाषा कह कर संबोधित किया. हिंदी भारत के सांस्कृतिक सरोकारों और सामाजिक संस्कारों की भाषा होने के कारण भारत की ताकत है. लेकिन डर इस बात का है कि कहीं बेवजह की तुच्छ राजनीति जनित हिंदू और हिंदुत्व के मुद्दे की चपेट में 'हिंदी' भी ना पिस जाए !

विडंबना ही होगी यदि 'हिंदी विरोध' के सुर पकड़ते हैं क्योंकि वे सुर भी हिंदी में ही लगेंगे ना. दक्षिण भारत की फिल्म फ्रटर्निटी को समझना चाहिए कि इससे बड़ा क्या हो कि हिंदी सिनेमा का गढ़ बॉलीवुड मराठी भाषी राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पनपा है. कुल मिलाकर, दक्षिण भारतीय जिसे हिंदी पट्टी मानते हैं, दरअसल वो एक बहुभाषीय ऐसा इलाका है जो हिंदी समझता है, बिना किसी झिझक के, अपनी-अपनी अलग-अलग बोली होने के बावजूद.

किसी साउथ इंडियन सेलिब्रिटी ने कहा कि बाहुबली, RRR और पुष्पा जैसी फिल्मों ने भाषा का बैरियर तोड़ दिया है. ये सही नहीं है. बाहुबली, RRR और पुष्पा को हिंदी भाषी दर्शकों ने हिंदी में ही देखा है, तेलुगू, तमिल या कन्नड़ में नहीं. इन फिल्मों के कारण ऐसा नहीं हुआ है कि हिंदी भाषी व्यूअर्स में साउथ इंडियन भाषाओं को सीखने का क्रेज़ हो गया हो ! बल्कि उलटे रामचरण और जूनियर एनटीआर सरीखे स्टारों ने हिंदी सीखी है और RRR के हिंदी वर्जन को उन्ही की आवाज में रिकॉर्ड किया गया है.

यश और अल्लू अर्जुन ने हिंदी भाषी दर्शकों का दिल जीतने के लिए मुंबई में प्रमोशनल प्रेस बाईट हिंदी में ही दी. धनुष तो पहले से ही अपनी फिल्मों में हिंदी बोलते आये हैं, चिरंजीवी भी खूब हिंदी जानते है. तो हकीकत यही है क़ि उत्तर भारत के बाजार में पैर रखने के लिए दक्षिण भारतीय फिल्म सितारे सहर्ष हिंदी को अपना लेते हैं. लेकिन, जब वे अपने 'रीजनल' ऑडिएंस के बीच पहुंचते हैं तो हिंदी के प्रति नकारात्मकता छलकाने लगते हैं.

माना कि साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है, साउथ के कलाकार अब पैन इंडिया हीरो बन चुके हैं ; लेकिन इन कलाकारों को फिर सोचना चाहिए कि क्या ये उनकी भाषा की वजह से हुआ है. उनको देशभर में पहचान मिली है हिंदी की वजह से, क्योंकि हिंदी राष्ट्रभाषा भले न हो लेकिन पूरे देश को एक सूत्र में बांधने वाली कनेक्टिंग लैंग्वेज जरूर है जिसे इस सेंस में राष्ट्रीय भाषा कहा ही जाना चाहिए.

हिंदी भाषा के प्रति सम्मान ही है कि पिछले दिनों शायद जिंदगी में पहली बार सुप्रसिद्ध उद्योगपति वयोवृद्ध रतन टाटा ने हिंदी में भाषण देते हुए कहा कि जो भी बोलूंगा दिल से बोलूंगा. पहले उन्होंने स्वीकारा, 'मैं हिंदी में भाषण नहीं दे सकता, इसलिए अंग्रेजी में बोलूंगा….' लेकिन कुछ देर अंग्रेजी में बोलने के बाद वे खुद को रोक न सके.टूटी-फूटी ही सही, पर हिंदी में बोलने लगे. उम्र के असर के कारण उनकी आवाज में थरथराहट थी. मौका असम में कैंसर हॉस्पिटलों के उद्घाटन का था.

इन अस्पतालों को बनाने में सरकार के साथ टाटा की भी हिस्सेदारी है.यही तो हिंदी की महत्ता है, बोलने वाले पारसी, जहां बोले वह रीजनल असम और जिनके मध्य बोले वे असमिया ! ऑन ए लाइटर नोट किसी ने तंज कसा कि देश में इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम में हिंदी के लिए 2 दबाना है तो उसे बता दें क्या फर्क पड़ता है हिंदी पहले नंबर पर हो या दूसरे पर ?

बदलाव महसूस कीजिये हमारे जैसे लिखने वाले लोग अंग्रेजी छोड़कर हिंदी को तरजीह दे रहे हैं क्योंकि हिंदी की पहुंच क्षेत्रीय भाषाओं से अधिक है. साथ ही जब अंग्रेजियत में पली बढ़ी और पढ़ी लिखी गीतांजलि श्री बतौर राइटर हिंदी विधा को अपनाती है और इसी साल उनकी रचना 'रेत समाधि' की अनूदित कृति को बुकर प्राइज मिलता है तो हिंदी वाकई प्रतिष्ठित होती है.

लेखक

चार कोस पर पानी बदले आठ कोस पर बानी इसआधार पर भाषा की कौन सी विशेषता है? - chaar kos par paanee badale aath kos par baanee isaadhaar par bhaasha kee kaun see visheshata hai?

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

चार कोस पर पानी बदले आठ कोस पर बानी किसकी रचना है?

कोस कोस पर पानी बदले, चार कोस पर चटनी, पढ़ें पुष्पेश पंत की ये कहानी...

कोस कोस पर बदले पानी चार कोस पर वाणी कहावत का क्या अर्थ है?

कोस कोस पर बदले पानी और चार कोस पर वाणी अर्थात् हमारे देश भारत में हर एक कोस की दुरी पर पानी का स्वाद बदल जाता है और 4 कोस पर भाषा यानि वाणी भी बदल जाती है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भाषा का सम्मान करना चाहिए।