एक आदर्श नागरिक के क्या कर्तव्य हैं? - ek aadarsh naagarik ke kya kartavy hain?

Article shared by :

आदर्श नागरिक पर निबंध | Essay on Ideal Citizen in Hindi!

आदर्श नागरिक हमारे समाज के आधार और शोभा हैं । उनमें अनेक गुण होते हैं । इसलिए उनका जीवन और आचरण अनुकरणीय होता है । उन पर सब को गर्व होता है ।

एक समाज, देश या राष्ट्र में सभी प्रकार के नागरिक होते हैं- बहुत अच्छे अच्छे, सामान्य बुरे और बहुत बुरे । अच्छे और आदर्श नागरिक देश को शक्ति-सम्पत्र, समृद्ध, सुखी, शांत और संगठित बनाते हैं । राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, नैतिक सभी दृष्टियों से इन नागरिकों का बड़ा महत्व होता है ।

जितनी इन आदर्श नागरिकों की संख्या, उतना ही देश भाग्यशाली । सर्वप्रथम एक आदर्श नागरिक बड़ा देशभक्त होता है । देशभक्ति का तात्पर्य है मातृभूमि व देश के लिए अटूट प्रेम, गहरा लगाव और समर्पण । लेकिन सभी नागरिक ऐसे नहीं हो सकते, न होते हैं । अनेक नागरिक राष्ट्रभक्त होने के बजाय देशद्रोही और धोखेबाज होते हैं ।

वे अपने निजी स्वार्थ के लिए कोई भी नीचा काम कर सकते हैं । ऐसे लोगे समाज के लिए कलंक हैं । हमें इन से सदा सावधान रहना चाहिये । ये लोग इंसान के वेश में शैतान होते हैं ; इसके विपरीत आदर्श नागरिक देवता स्वरूप और परम देशभक्त । युद्ध और शांति, दोनों ही स्थितियों में वे देशहित में लगे रहते हैं ।

देश के लिए, राष्ट्रहित के लिए वे अपने प्राणों की भी परवाह नहीं करते । गांधी जी, नेहरू, सुभाष, लाला लाजपतराय, सरदार भगतसिंह आदि आदर्श नागरिकों के शिरोमणि थे । वे देश के जिए और देश के लिए मर गये । उनके लिए राष्ट्रभक्ति से और अधिक मूल्यवान कुछ भी नहीं था । उन्हीं के कारण आज हम स्वतंत्र हैं ।

एक आदर्श नागरिक स्वेच्छा से अनुशासन का पालन करता है । वह देश के नियमों-उपनियमों का पूरी जिम्मेंदारी स निर्वाह करता है । वह अधिकारियों की कानून और व्यवस्था बनाये रखने में सहायता करता है । वह कभी कोई ऐसा काम नहीं करता जो दूसरों के अहित में हो, देश और समाज को हानि पहुंचाने वाला हो ।

वह कभी करों की चोरी नहीं करता तथा अपनी सभी जिम्मेदारियां पूरी निष्ठा से निभाता है । इसके विपरीत बुरे नागरिक करों की चोरी करते हैं, झूठ बोलते हैं, अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं करते और संकट के समय आगे नहीं आते ।

एक आदर्श नागरिक अपने अधिकारों और कर्त्तव्यों दोनों के प्रति सचेत होता है । परन्तु अधिकार से अधिक वह अपने कर्तव्यों के प्रति अधिक जागरुक होता है । एक आदर्श नागरिक, गृहस्थी, सरकारी कर्मचारी, व्यवसायी आदि किसी भी स्थिति में रहते हुए अपने कर्त्तव्यों का ध्यान रखता है ।

उनका जितना अच्छी तरह से हो सके निर्वाह करता है । वह कभी अपने निजी और संकीर्ण स्वार्थ की नहीं सोचता । वह न कभी कानून को अपने हाथ में लेता और न दूसरों को लेने देता है । अन्य नागरिक भी उससे प्रेरणा और निर्देश प्राप्त कर उस जैसा बनने का प्रयास करते हैं ।

एक आदर्श नागरिक चुनाव में भाग लेकर अपने मत का उचित प्रयोग करता है । वह निडर और पक्षपात-रहित होकर अपना मत उचित व्यक्ति के पक्ष में डालता है । वह अपने मत का मूल्य भलि-भांति समझता है । उसका प्रत्येक कार्य राष्ट्रहित और समाज कल्याण की भावना से प्रेरित होता है । वह दूसरों के साथ सहयोग करता है जिससे कि समाज और अच्छा, संस्कृत, समृद्ध और सुखी बन सके ।

परहित में ही वह अपना हित देखता है । एक आदर्श नागरिक सहनशील, आत्म-संयमी, सत्य बालन वाला, परिश्रमी और स्वावलम्बी होता है । वह किसी पर भार नहीं होता । अपने पैरों पर खड़ा रहकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है और देश की समृद्धि में सहयोग देता है ।

अन्याय, हिंसा, बेईमानी, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार आदि का वह कड़ा विरोध करता है । वह सच्चे अर्थों में नैतिक और धार्मिक भी होता है और दूसरे सभी धर्म और संप्रदायों का आदर काता है । वह दूसरे संप्रदायों के लोगों के उत्सवों आदि में उत्साह से भाग लेता है ।

वह अनेक साथ पूरे भाई-चारे और सहयोग के साथ रहता है । देश के इतिहास, परम्परा, रीति-रिवाज, सांस्कृतिक धरोहर आदि में उसकी पूरी निष्ठा होती है । वह इनमें बड़े गौरव का अनुभव करते हुए उनका संरक्षण करता है, वृद्धि में सहयोग करता है ।

आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, आदर्श नागरिक पर निबंध- Essay on Ideal Citizen in Hindi में हम एक राष्ट्र के उत्तम नागरिक के विषय पर निबंध प्रस्तुत कर रहे हैं. एक आदर्श नागरिक के गुण क्या होने चाहिए उनके कर्तव्य क्या हैं इन बिन्दुओं पर आधारित यह निबन्ध class 1, 2, 3, 4, 5 ,6 ,7, 8, 9, 10, 11, 12 के students के लिए दिया गया हैं. उम्मीद करते है यह आपको पसंद आएगा.

एक आदर्श नागरिक के क्या कर्तव्य हैं? - ek aadarsh naagarik ke kya kartavy hain?

Adarsh Nagrik Par Nibandh-200 Word

किसी बड़े आदमी ने कहा है कि किसी भी राष्ट्र का विकास तभी हो सकता है जब उस राष्ट्र के व्यक्ति ईमानदार हो और वह राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हो और कठोरता पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करते हो।

जो व्यक्ति सभी प्रकार की जिम्मेदारियों का सही से पालन करता है वही आदर्श नागरिक अथवा आदर्श व्यक्ति कहलाता है। एक आदर्श व्यक्ति होने के नाते व्यक्ति का सबसे पहला कर्तव्य यह होता है कि वह अपने देश के संविधान को माने और संविधान में जो भी बातें कही गई हैं अथवा जो भी अधिकार उसे दिए गए हैं, उसका वह पालन करें।

आदर्श नागरिक कभी भी किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं करता है जो हिंसा या फिर आतंकवाद को बढ़ावा देता है। आदर्श व्यक्ति कभी भी अपने देश के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन सकता है ना हीं वह अपनी जिंदगी में कभी भी अपने देश के खिलाफ किसी भी प्रकार की साजिश करता है या फिर किसी भी प्रकार से अपने देश को नुकसान पहुंचाने का काम करता है।

आदर्श नागरिक होने के नाते व्यक्ति का यह भी फर्ज बनता है कि वह अपने देश के नियम और कानून का पालन करें और देश में फैली हुई सामाजिक बुराइयों और भ्रष्टाचार का भी पूरी ताकत के साथ विरोध करें।

आदर्श नागरिक बाल विवाह जैसी समस्याओं का भी अपने स्तर से पूरा विरोध करता है। एक आदर्श नागरिक का यह फर्ज होता है कि अगर किसी व्यक्ति को न्याय नहीं मिल रहा है

Telegram Group Join Now

या फिर किसी व्यक्ति के साथ अन्याय हो रहा है तो वह उसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाएं। आदर्श नागरिक किसी भी प्रकार के इल्लीगल काम में शामिल नहीं होते हैं।

Adarsh Nagrik Par Nibandh-300 Word

किसी भी देश की उन्नति में उस राष्ट्र के नागरिकों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है क्योंकि जिस राष्ट्र के नागरिक अपने राष्ट्र के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होते हैं और वह हमेशा अपने राष्ट्र की उन्नति के बारे में सोचते हैं उस राष्ट्र को दुनिया में शक्तिशाली राष्ट्र बनने से कोई भी नहीं रोक सकता।

एक आदर्श नागरिक के बहुत सारे कर्तव्य समाज के प्रति और उस देश के प्रति होते हैं जिस देश में वह रहता है। आदर्श नागरिक का सबसे पहला कर्तव्य तो यह होता है कि वह जिस देश में पैदा हुआ है.

वह सदा उस देश के प्रति ईमानदार रहे और कभी भी अपने देश से गद्दारी करने के बारे में कोई भी ख्याल अपने मन में ना लाएं।आदर्श नागरिक उस देश के सभी नियमों और कानून का पालन करता है जिस देश में वह रहता है,

क्योंकि उसे अच्छी तरह से यह पता होता है कि नियम और कानून उसे बंदिशों में बांधने के लिए नहीं बल्कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए बनाए गए हैं इसलिए नियम का पालन करने में कोई भी बुराई नहीं है।

आदर्श नागरिक अगर आयकर दाता है तो वह अपनी संपत्ति के इनकम टैक्स को समय-समय पर सरकार को जमा करवाता है क्योंकि सरकार लोगों के टैक्स के पैसे का इस्तेमाल करके ही देश के विकास से संबंधित योजनाओं को बनाती है और जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाती है।

आदर्श नागरिक बिना किसी दबाव में आए हुए इलेक्शन में योग्य मतदाता को वोट डालता है और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करता है।

आदर्श नागरिक हमेशा अपने देश की सुरक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार होता है। आदर्श नागरिक अपने आसपास फैली हुई सामाजिक बुराइयों का डटकर सामना करता है और उसका विरोध करता है और कोई भी गलत काम देखने पर वह उस गलत काम का विरोध करता है।

आदर्श नागरिक पैसे कमाने के लिए कभी भी गलत रास्ते का इस्तेमाल नहीं करता है बल्कि वह मेहनत करके धन अर्जित करता है।आदर्श नागरिक कभी भी कर चोरी नहीं करता है ना ही वह किसी से गाली गलौज अथवा बदतमीजी से बात करता है।

आदर्श नागरिक अपने राष्ट्र के महापुरुषों का सम्मान करता है और अपने राष्ट्र की ऐतिहासिक विरासत को कभी भी नुकसान नहीं पहुंचाता है और उनका संरक्षण करता है।

उत्तम नागरिक पर निबंध 400 शब्दों में

एक राष्ट्र के तौर पर उसकी क्षमता उसके नागरिक ही होते हैं. यदि किसी राष्ट्र के नागरिक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ तथा सत्य की राह पर चलने मेहनती स्वभाव के हो तो निश्चय ही वह राष्ट्र प्रगति की राह पर तेजी से आगे बढ़ता हैं.

एक अच्छा नागरिक न केवल अपने देश से बल्कि अपने वतन के लोगों, भूमि, संस्कृति व इतिहास से भी प्रेम करता हैं. आदर्श नागरिक के दिल में देशप्रेम के भाव कूट कूट कर भरे होते हैं.

अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण की बाजी लगाने के लिए तैयार रहता  हैं. एक देश का आदर्श नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति बेहद जागरूक रहता हैं. अपने देश हित में अपने अहम दायित्वों का पालन करने में आगे रहता हैं.

एक आदर्श नागरिक स्वेच्छा से नियमों का पालन करता हैं. तथा वह अपने राष्ट्र की उन्नति में सकारात्मक योगदान देते हैं. उसके दिल में समाज व देश के प्रति पूर्ण समर्पण के भाव होते हैं.

आदर्श नागरिक राष्ट्र उत्थान के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेता हैं. एक तरफ वह समाज के आदर्शों एवं मूल्यों का सम्मान करता हैं बल्कि समाज में विद्यमान कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास भी करते हैं.

वह अपनी योग्यता, क्षमता तथा ज्ञान का लाभ परिवार व समाज को देकर उनका मार्गदर्शन करता हैं.

वही इसके विपरीत कुछ नागरिक ऐसे भी होते है जो अपने निजी स्वार्थ के वशीभूत होकर अपने देश को नुकसान पहुचाने से भी नहीं चूकते हैं ऐसे लोग समाज एवं देश के लिए बेहद नुकसानदेय होते हैं.

वही हम ऐसे लोगों के मध्य भी रहते हैं जो सदैव समाज व देशहित के विषय में सोचते हैं. एक आदर्श नागरिक न केवल अपने वर्तमान को अच्छा बनाता हैं बल्कि देश के नागरिकों  की प्रेरणा का स्रोत भी बनते हैं.

हर कोई उनके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर उन जैसे कार्यों को करना चाहता हैं. एक  आदर्श नागरिक प्रेम भाईचारे के साथ बुराई को समाप्त कर निस्वार्थ भाव से भलाई के कार्य करते हैं.

भारत के सभी नागरिकों का यह कर्तव्य हैं कि वे एक आदर्श नागरिक बनने का प्रयास करे. वह अपनी देश के प्रति जिम्मेदारियों का पूर्ण सच्चाई के साथ पालन करने में लगर रहे.

स्वच्छता, अहिंसा, प्रेम, भाईचारा, राष्ट्रप्रेम, तथा दयालु ह्रदय ये एक आदर्श नागरिक की विशेषताएं होती हैं. जब हमारे देश का हर नागरिक आदर्शवादी होता तो देश की तरक्की को कोई बाधित नहीं कर पाएगा.

यह भी पढ़े

  • वरिष्ठ नागरिकों पर निबंध
  • दोहरी नागरिकता क्या होती है इसका अर्थ व देश
  • युवा शक्ति पर निबंध
  • राष्ट्रीय एकता दिवस पर निबंध

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आदर्श नागरिक पर निबंध Essay on Ideal Citizen in Hindi का यह निबंध आपको पसंद आया होगा, अगर आपको आइडियल सिटीजन विषय पर दिया निबंध पसंद आया हो तो इसे अपने फ्रेड्स के साथ जरुर शेयर करें.

आदर्श नागरिक के क्या कर्तव्य है?

एक आदर्श नागरिक स्वेच्छा से अनुशासन का पालन करता है । वह देश के नियमों-उपनियमों का पूरी जिम्मेंदारी स निर्वाह करता है । वह अधिकारियों की कानून और व्यवस्था बनाये रखने में सहायता करता है । वह कभी कोई ऐसा काम नहीं करता जो दूसरों के अहित में हो, देश और समाज को हानि पहुंचाने वाला हो ।

एक अच्छे नागरिक के क्या कर्तव्य है लिखो?

1 )अच्छे नागरिक देश को समृद्ध एवं खुशहाल बनाने में अपनी भूमिका निभाते हैं । 2 ) वह कभी ऐसा कोई कार्य नहीं करता जिससे देश के अन्य नागरिकों को दुःख पहुँचे । 3 ) एक अच्छा नागरिक देश का नागरिक होने के नाते अपनी सभी जिम्मेदारियों का सही रूप से पालन करता है । 4 ) एक अच्छा नागरिक अपना व अपने देशवासियों का भला सोचता हैं ।

एक आदर्श नागरिक में कौन कौन से गुण होने चाहिए?

इन अधिकारों को प्राप्त करके व्यक्ति एक अच्छा जीवन व्यतीत करता है और देश का प्रतिनिधित्व भी। एक अच्छे नागरिक का अपने देश के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक व नैतिक दृष्टि से बड़ा महत्व होता है। एक अच्छा नागरिक ही समाज का आधार और शोभा है। एक नागरिक होने का गर्व हमें तभी मिल सकता है, जब हम लोगों में ये गुण हों।

एक अच्छे नागरिक के क्या गुण होते हैं?

अच्छे नागरिक बनने के लिए निम्न लिखित गुण होने चाहिए जैसे :.
सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूक होना चाहिए।.
साक्षरता को बढ़ाना चाहिए। ... .
सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए नागरिकों को कदम बढ़ाना चाहिए।.
हर नागरिक को सच्चाई तथा ईमानदारी से रहना चाहिए। ... .
दूसरों के प्रति आदर का गुण को अपनाना चाहिए।.
खूब परिश्रमी होनी चाहिए।.