एमएस एक्सेल में विभिन्न डेटा के प्रकारों को समझाइए और कार्यपुस्तिका और वर्कशीट से आप क्या समझते हैं बताइए? - emes eksel mein vibhinn deta ke prakaaron ko samajhaie aur kaaryapustika aur varkasheet se aap kya samajhate hain bataie?

एक्सेल में जब आप कोई नई फ़ाइल बनाते हैं, तो वर्कशीट में सभी सेल General होती हैं। इसका अर्थ यह है कि जब आप कोई नया मान डालते हैं, तो एक्सेल यह अनुमान लगाने का प्रयास करता है कि आप किस प्रकार का टेक्स्ट इंटर करना चाहते हैं जैसे – Text, Number, Currency, Date, Time इत्यादि।

  • एमएस एक्सेल 2013 में डेटा टाइप्स क्या होते है? (Data Types in MS Excel 2013)
    • General
    • Text
    • Number
    • Currency
    • Date
    • Time
    • Percentage
    • Scientific
    • Special
    • Accounting
    • Custom

एमएस एक्सेल 2013 में डेटा टाइप्स क्या होते है? (Data Types in MS Excel 2013)

एक्सेल में जब आप कोई नई फ़ाइल बनाते हैं, तो वर्कशीट में सभी सेल General होती हैं। इसका अर्थ यह है कि जब आप कोई नया मान डालते हैं, तो एक्सेल यह अनुमान लगाने का प्रयास करता है कि आप किस प्रकार का टेक्स्ट इंटर करना चाहते हैं जैसे – Text, Number, Currency, Date, Time इत्यादि।

किसी एक्सेल वर्कशीट में कई प्रकार के डाटा भरे जा सकते हैं वर्कशीट के किसी सैल में किसी विशेष प्रकार का डाटा इंटर करने के लिए हमें उस सैल को वह डाटा स्टोर करने और ठीक तरह से दिखाने के लिए फॉर्मेट करना पड़ता है सैलों को फॉर्मेट करने से पहले डाटा टाइप को ठीक से समझ लेना आवश्यक हैं|

  • सबसे पहले आप उस Cell को सिलेक्ट करे जिसमे आप Data type बदलना चाहते हैं|
  • इसके बाद cell पर Right click करे| Drop down menu से Format cells option का चयन करें|

एमएस एक्सेल में विभिन्न डेटा के प्रकारों को समझाइए और कार्यपुस्तिका और वर्कशीट से आप क्या समझते हैं बताइए? - emes eksel mein vibhinn deta ke prakaaron ko samajhaie aur kaaryapustika aur varkasheet se aap kya samajhate hain bataie?

  • Format cells डायलॉग बॉक्स दिखाई देंगा अब आप जो भी Format बदलना चाहते हैं उस पर क्लिक करें|

एक्सेल में बारह प्रकार के डाटा टाईप होते है। लेकिन उनमें से कुछ डाटा टाइप ही अधिक महत्वपूर्ण हैं एक्सेल में मुख्यतः निम्नलिखित डाटा टाइप उपयोग में लाये जाते हैं जो निम्न है।

General

इस डेटा टाईप का प्रयोग सभी प्रकार के डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है। यह एक काॅमन डाटा टाईप है। जैसे – A to Z अक्षर, 0 to 9 नम्बर, चिन्ह, दिनांक, समय आदि |

एमएस एक्सेल में विभिन्न डेटा के प्रकारों को समझाइए और कार्यपुस्तिका और वर्कशीट से आप क्या समझते हैं बताइए? - emes eksel mein vibhinn deta ke prakaaron ko samajhaie aur kaaryapustika aur varkasheet se aap kya samajhate hain bataie?


Text

टेक्स्ट एक्सेल में एकमात्र डेटा प्रकार है जो डिफ़ॉल्ट रूप से उपलब्ध होता है। इस डेटा टाईप का प्रयोग टेक्स्ट से सम्बंधित फॉर्मेट को बदलने के लिए किया जाता हैं इसमे गणितीये गणनायें नही की जा सकती है।

Number

इस डेटा टाईप का प्रयोग केवल अंको (0 से 9 तक), दशमलव के अंको को सेट करने के लिए किया जाता हैं। इस प्रकार के डेटा में पूर्णांक (integers), अंश (fractions), प्रतिशत (percentages), मुद्रा (currency), और अन्य प्रकार के आंकड़े शामिल हैं। अधिकांश वर्कशीट्स में ये सबसे आम डेटा प्रकार हैं।

एमएस एक्सेल में विभिन्न डेटा के प्रकारों को समझाइए और कार्यपुस्तिका और वर्कशीट से आप क्या समझते हैं बताइए? - emes eksel mein vibhinn deta ke prakaaron ko samajhaie aur kaaryapustika aur varkasheet se aap kya samajhate hain bataie?

Currency

इस डेटा टाईप का प्रयोग करेंसी से सम्बंधित फॉर्मेट को बदलने के लिए किया जाता हैं इसमें दशमलव के अंक एवं करेंसी चिन्ह को सेट करना होता है।
जैसे – Rs. 15,000, $500, Rs. 1500.00, Rs. 15000

एमएस एक्सेल में विभिन्न डेटा के प्रकारों को समझाइए और कार्यपुस्तिका और वर्कशीट से आप क्या समझते हैं बताइए? - emes eksel mein vibhinn deta ke prakaaron ko samajhaie aur kaaryapustika aur varkasheet se aap kya samajhate hain bataie?

Date

इस डेटा टाईप का प्रयोग डेट से सम्बंधित फॉर्मेट को बदलने के लिए किया जाता हैं इसमें डेट के फाॅर्मट को सिलेक्ट करना होता है।
जैसे – dd/mm/yyyy, mm/dd/yyyy, yyyy/dd/mm, 23-July-2016, 23 july.

एमएस एक्सेल में विभिन्न डेटा के प्रकारों को समझाइए और कार्यपुस्तिका और वर्कशीट से आप क्या समझते हैं बताइए? - emes eksel mein vibhinn deta ke prakaaron ko samajhaie aur kaaryapustika aur varkasheet se aap kya samajhate hain bataie?

Time

इस डेटा टाईप का प्रयोग टाईम से सम्बंधित फॉर्मेट को बदलने के लिए किया जाता हैं इसमें टाईम के फाॅर्मट को सिलेक्ट करना होता है।

एमएस एक्सेल में विभिन्न डेटा के प्रकारों को समझाइए और कार्यपुस्तिका और वर्कशीट से आप क्या समझते हैं बताइए? - emes eksel mein vibhinn deta ke prakaaron ko samajhaie aur kaaryapustika aur varkasheet se aap kya samajhate hain bataie?

Percentage

इस डेटा टाईप का प्रयोग Percentage से सम्बंधित फॉर्मेट को बदलने के लिए किया जाता हैं इसमें दशमलव के अंको को भी सेट करना होता है। इसमें Percentage चिन्ह आता है।

एमएस एक्सेल में विभिन्न डेटा के प्रकारों को समझाइए और कार्यपुस्तिका और वर्कशीट से आप क्या समझते हैं बताइए? - emes eksel mein vibhinn deta ke prakaaron ko samajhaie aur kaaryapustika aur varkasheet se aap kya samajhate hain bataie?

Scientific

इस डेटा टाईप में नंबर प्रकार के डाटा को स्टोर किया जाता है। इसमें दशमलव के अंको को सेट करना होता है।

Special

इस डेटा टाईप का प्रयोग विशेष प्रकार के डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है। जिप कोड एवं फोन नंबर आदि को स्टोर किया जाता है।

एमएस एक्सेल में विभिन्न डेटा के प्रकारों को समझाइए और कार्यपुस्तिका और वर्कशीट से आप क्या समझते हैं बताइए? - emes eksel mein vibhinn deta ke prakaaron ko samajhaie aur kaaryapustika aur varkasheet se aap kya samajhate hain bataie?

Accounting

इस डेटा टाईप का प्रयोगअकाउंट से सम्बंधित डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है। इसमें दशमलव के अंको को सेट करना होता है एवं करेंसी का चिन्ह चुनना पडता है।

Custom

इस डेटा टाईप में आवश्यकता के अनुसार डाटा के प्रकार को सेट कर सकते है।

एमएस एक्सेल में विभिन्न डेटा के प्रकारों को समझाइए और कार्यपुस्तिका और वर्कशीट से आप क्या समझते हैं बताइए? - emes eksel mein vibhinn deta ke prakaaron ko samajhaie aur kaaryapustika aur varkasheet se aap kya samajhate hain bataie?

एमएस एक्सेल में वर्कबुक और वर्कशीट को समझाइए?

वर्कशीट: सेल्स की एक ग्रिड जो क्षैतिज रो और उर्ध्वाधर कॉलम से बना होता है । रो और कॉलम की संख्या अलग-अलग पैकेजों में अलग-अलग हो सकती है । | एम. एस. एक्सेल 2003 की वर्कशीट 65,536 रो और 256 कॉलम से बनी होती है प्रत्येक रो और कॉलम का विभाजन सेल कहलाता है और डेटा यहीं स्टोर होता है ।

एक्सेल में डाटा कितने प्रकार के होते हैं?

एक्सेल डेटा टाइप्स माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में चार अलग-अलग प्रकार के वैल्यू हैं. डेटा चार प्रकार के होते हैं टेक्स्ट, नंबर, लॉजिकल और एरर. इसके प्रत्येक प्रकार के साथ आप अलग-अलग कार्य कर सकते हैं.

वर्कशीट क्या है इसके विभिन्न अवयवों को समझाइए?

दोस्तों जब आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर Ms Excel ओपन करते हो तो Ms Excel पुरे तरीके से खुलकर आपके सामने आता है जहां एक्सेल शीट का पेज रौ और कॉलम से बना होता है उसे हम Excel में वर्कशीट कहते है कंप्यूटर के भाषा में Excel के अंदर वर्कशीट को स्प्रेडशीट शीट के नाम से भी जाना जाता है और Ms Office का मुख्य सॉफ्टवेयर इसको ...

एमएस एक्सेस में डेटा प्रकार क्या हैं?

Data Types of MS Access in hindi Access में डाटाबेस तैयार किया जाता है तब table के रूप में उसकी संरचना तय कि जाती है इस संरचना का निर्माण करते समय एक या एक से अधिक फिल्ड का नाम दिया जा सकता है इसी के साथ ही इसका data type भी निर्धारित किया जाता है। प्रारंभ में प्रत्येक फिल्ड का डाटा टाइप text होता है