फाइल का नाम अधिकतम कितने कैरेक्टर का हो - phail ka naam adhikatam kitane kairektar ka ho

फाइल का नाम अधिकतम कितने कैरेक्टर का हो - phail ka naam adhikatam kitane kairektar ka ho

VMOU RSCIT Question Paper 16 October 2022 (Answer Key): VMOU RSCIT exam Paper held on 16 October 2022 with Answer Key available. VMOU RSCIT Exam Paper 16/10/2022 with the answer key.

1. विंडोज 10 में टास्कबार कहां पर होता है

(A) स्क्रीन के बाँयो तरफ
(B) स्क्रीन में नीचे की ओर
(C) स्क्रीन के मध्य में
(D) स्क्रीन के दायीं तरफ

2. वर्ड पैड को खोलने के लिये किस कमांड उपयोग किया जाता है
(A) Winkey+R
(B) Winkey+P
(C) Winkey + W
(D) Winkey+D

3. URL का फुल फार्म है
(A) यूनीफाइड रिसोर्स लोकेशन
(B) यूनीफार्म रिसोर्स लोकेटर
(C) यूनीफार्म रिसोर्स लोकेशन
(D) उपरोक्त सभी

4. सर्च इंजन निम्न टास्क को क्रियान्वित करता है
(A) वेब क्रालिंग
(B) इंडेक्सिंग
(C) सर्चिंग
(D) उपरोक्त सभी

5. UPI का फुल फार्म है

(A) यूनीफाइड पेमेन्ट इन्टरफेस
(B) यूनीफाइड पे इन्टरफेस
(C) यूनीफार्म पेमेन्ट इन्टरफेस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

6. मोबाइल वैलेट का उपयोग है
(A) नंबर डायल करना और वीडियो देखना
(B) फोन करना
(C) रूपयों का आदान प्रदान करना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

7. ई-कॉमर्स में कंज्यूमर से कंज्यूमर (C2C) का उदाहरण है
(A) www.ebay.in
(B) www.amazon.in
(C) india.alibaba.com
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. MOOC का फुल फार्म है
(A) मास्टर आफऑनलाइन कोर्सेस
(B) मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्सेस
(C) मैसिव ऑपरेशन ऑन कोर्सेस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

9. ई-पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का क्या उद्देश्य है ?
(A) कम रेट में गरीबों को अनाज उपलब्ध कराना
(B) गरीबों को घर उपलब्ध कराना
(C) गरीबों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना
(D) उपरोक्त सभी

10. प्रशासनिक सुधार विभाग किससे संबंधित है
(A) ओडीएफ
(B) आर टी आई
(C) एसआरडीएफ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

11. वेब पोर्टल के द्वारा ई-मित्र की सर्विसेस क्या हैं
(A) बिजली/पानी के बिल का पेमेन्ट
(B) मूल निवास प्रमाण पत्र/डोमिसाइल प्रमाण पत्र के लिये आवेदन करना
(C) रोजगार कार्यालय में पंजीकरण
(D) उपरोक्त सभी

12. इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भरने के लिये निम्न में से क्या आवश्यक है
(A) बैंक स्टेटमेन्ट
(B) फार्म 16
(C) पिछले वर्ष की रिटर्न की कॉपी
(D) उपरोक्त सभी

13. IRCTC का फुल फार्म है
(A) इंडियन रेलवे कार्पोरेशन एवं टूरिस्ट कंपनी
(B) इंडियन रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कंपनी
(C) इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

14. निम्न में से कौन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है
(A) डास
(B) ऐंड्रायड
(C) ऐपल आईओएस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

15. मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर का उपयोग किया जाता
(A) गेम्स खेलने के लिये
(B) नये एप्लीकेशन्स को इंस्टॉल करने के लिये
(C) मोबाइल में डाटा सर्च करने के लिये
(D) उपरोक्त सभी

16. क्विक ऐक्सेस टूलबार में कोन सा ऑप्शन उपलब्ध है-
(A) CTRL+S
(B) CTRL+Z
(C) CTRL+Y
(D) उपरोक्त सभी

17. फाइल का नाम अधिकतम कितने कैरेक्टर का हो सकता है
(A) 256 कैरेक्टर्स
(B) 156 कैरेक्टर्स
(C) 356 कैरेक्टर्स
(D) 1024 कैरेक्टर्स

18. जब टैब की को दबाते हैं, तो कितने स्पेस कैरेक्टर इंसर्ट हो जाते हैं
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

19. एम.एस. वर्ड के क्लिपबोर्ड में, Ctrl + x का उपयोग होता है।
(A) चुने हुए टेक्स्ट को कॉपी करने में
(B) चुने हुए टेक्स्ट को डिलीट करने में
(C) चुने गए टेक्स्ट को पेस्ट करने में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

20. हाइपरलिंक के पार्ट्स हैं
(A) वेबपेज के एड्रेस
(B) ई-मेल एड्रेस
(C) कोई दूसरा लिंक टैक्स्ट या इमेज
(D) उपरोक्त सभी

इन्हें भी जरूर पढ़ें -

  • UP Police Revised & Final Answer Key 27 – 28 Jan exam 2019
  • UKSSSC 19 May 2019 Exam Paper Answer Key
  • UKPSC Uttarakhand Civil Judge (JD) Exam-2018 Answer Key & Objection Format
  • MPPSC SET Exam Paper 23 January 2019 Answer Key
  • UKPSC Govt. Inter College Lect. Screening Exam-2018 (2nd Phase) Answer Key & Objection
  • UKSSSC 9 June 2019 Exam Paper Official Answer Key

Skip to content

आपने कंप्यूटर में सामान्यतः डॉक्यूमेंट, mp3, ऑडियो, विडियो, एक्सेल शीट, फोटो, नोटपैड इत्यादि प्रकार की फाइल देखी होंगी|

कंप्यूटर में अनगिनत प्रकार के फाइल फॉर्मेट हो सकते है और यह निश्चित कर पाना आसान नहीं है कि कंप्यूटर में कितने प्रकार की फाइल होती है|

>> जानिए कंप्यूटर की विभिन्न फाइल फ़ॉर्मेट के बारे में

कई बार हमें अपने कंप्यूटर पर फाइलों के साथ उनका फ़ॉर्मेट नजर नहीं आता, क्यों कि विंडोज़ एक्सप्लोरर की सेटिंग में फ़ॉर्मेट छुपाने  का विकल्प चुना हुआ होता है|

कैसे फाइल फ़ॉर्मेट दिखाने के विकल्प को सक्रिय करें?

  1. कंप्यूटर पर विंडोज़ एक्सप्लोरर में टॉप रिबन मेनू पर View टैब में जाएँ
  2. “File name extensions”  के चेक बॉक्स को चुन लें

    फाइल का नाम अधिकतम कितने कैरेक्टर का हो - phail ka naam adhikatam kitane kairektar ka ho

  3. इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर की सभी फाइलों के साथ उनके फ़ॉर्मेट (एक्सटेंशन) नजर आने लगेगा|

आप कंप्यूटर पर पाए जाने वाले अत्यधिक फाइल फॉर्मेट की सूची निम्न वेब पृष्ठ पर देख सकते है:

http://www.ace.net.nz/tech/TechFileFormat.html