फोन पर फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phon par phesabuk akaunt kaise dileet karen?

Last Updated on 04/10/2022 by

  • How to delete facebook account 2022
    • Step 1: Facebook मेनू से setting मे जाये
    • Step 2: Personal Information पर क्लिक करे
    • Step 3: Manage Account पर क्लिक करे
    • Step 4: Deactivate पर क्लिक करे
    • Step 4: पासवर्ड डाले और कंटिन्यू करें।
  • फेसबुक आईडी कैसे डिलीट करें
    • jio phone me facebook kaise hataye
      • अपना facebook खाता कैसे डिलीट करे
    • mobile se facebook account permanently delete kaise kare
    • Step 1: Click menu and setting
    • Step 2: Click your facebook information
    • Step 3: Download information and click delete account

How to delete facebook account 2022

फेसबुक का इस्तेमाल आज पूरी दुनिया कर रही है facebook दुनिया से जुड़ने का बेस्ट माध्यम है लेकिन अगर आप फेसबुक इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं और अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं फेसबुक खाता हटाना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट के द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।  

बहुत से लोगों का सवाल होता है कि फेसबुक अकाउंट कैसे डीएक्टिवेट करें और उन्हें यह तरीका पता नहीं है और वह अपने अकाउंट को वैसे ही छोड़ दिये रहते हैं लेकिन अगर आप फेसबुक इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो अपने उस फेसबुक आईडी को जरूर बंद कर दें।

फोन पर फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phon par phesabuk akaunt kaise dileet karen?

फेसबुक खाता हटाना बहुत ही आसान है अब सिंपल ही स्टेप में ही अपने delete facebook account कर सकते हैं.

कई जियो मोबाइल इस्तेमाल करने वालों का भी यही सवाल रहता है कि जियो फोन में फेसबुक बंद कैसे करें या जियो फोन में फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का तरीका क्या है तो वह भी इसी तरीके को फॉलो करके jio phone facebook account delete कर सकते हैं.

फेसबुक खाता दो तरीकों के द्वारा बंद किया जाता है

1.. Facebook account deactive

2.. Facebook account delete

अगर आप अपने फेसबुक खाते को डीएक्टिवेट करते हैं तो कुछ ही दिनों के लिए यह फेसबुक खाता डीएक्टिवेट रहता है यानी कि बंद रहता है जब आप इसे इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह डीएक्टिवेट रहता है जैसे ही आप इस्तेमाल करेंगे फेसबुक अकाउंट फिर से चालू हो जाता है

लेकिन अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर देते हैं तो वह पूरी तरह से डिलीट हो जाता है इससे आप उसी खाते को दोबारा फिर से चालू नहीं कर पाते हैं.

तो अगर आप फेसबुक इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं कुछ ही दिनों के लिए तो अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दें लेकिन अगर आप फेसबुक पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर दें

मैं इस आर्टिकल के द्वारा आपको दोनों तरीके को बताऊंगा कि कैसे हम अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं या फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.

फेसबुक अकाउंट कैसे डीएक्टिवेट करें

How to deactivate facebook account

फेसबुक अकाउंट को कुछ दिनों के लिए बंद करने के लिए उसमें डीएक्टिवेट का ऑप्शन दिया गया है इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करके फेसबुक डीएक्टिवेट कर सकते हैं.

Step 1: Facebook मेनू से setting मे जाये

इसके लिए सबसे पहले फेसबुक की सेटिंग में जाएं

फेसबुक की सेटिंग में जाने के लिए आप किनारे साइड में दिया गए मेनू के ऑप्शन पर जाकर इसकी सेटिंग ऑप्शन पर जा सकते हैं।

फोन पर फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phon par phesabuk akaunt kaise dileet karen?

Step 2: Personal Information पर क्लिक करे

सेटिंग में जाने के बाद personal information पर क्लिक करें.

फोन पर फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phon par phesabuk akaunt kaise dileet karen?

Step 3: Manage Account पर क्लिक करे

उसके बाद वहा पर manage account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे

फोन पर फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phon par phesabuk akaunt kaise dileet karen?

Step 4: Deactivate पर क्लिक करे

उसके बाद deactivate पर क्लिक करें।

फोन पर फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phon par phesabuk akaunt kaise dileet karen?

Step 4: पासवर्ड डाले और कंटिन्यू करें।

जैसे ही आप deactivate your account पर क्लिक करते हैं आपको पासवर्ड डालने को बोला जाता है जो आप फेसबुक पर इस्तेमाल करते हैं जैसे पासवर्ड डालते हैं वहां पर कंटिन्यू का ऑप्शन आ जाता है उस countinue ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।

फोन पर फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phon par phesabuk akaunt kaise dileet karen?

क्यों डीएक्टिवेट करना चाहते हैं चुने डीएक्टिवेट पर क्लिक करें।

जब आप पासवर्ड डालकर कंटिन्यू करते हैं वहां पर आपको एक कारण पूछा जाता है यहा पर बहुत सारे कारण दिए रहते हैं कि आप फेसबुक अकाउंट को क्यो deactivate करना चाहते हैं फिर उनमें से कोई सा भी एक ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं उसके बाद डीएक्टिवेट पर क्लिक करना है इस तरह से आपका फेसबुक अकाउंट कुछ दिनों के लिए बंद हो जाता है।

अब सवाल आता है कि फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट हो गया इस फेसबुक अकाउंट को एक्टिवेट कैसे करें तो facebook account activate करने के लिए आपको कुछ नहीं करना है अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉग इन करना है जैसे आप लॉगइन करेंगे आपका फेसबुक अकाउंट फिर से ओपन हो जाएगा.

फेसबुक आईडी कैसे डिलीट करें

फेसबुक खाता कैसे डिलीट करें

jio phone me facebook kaise hataye

अपना facebook खाता कैसे डिलीट करे

इस तरीके के द्वारा आप अपने फेसबुक अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट कर सकते हैं कई लोग फेसबुक खाता हटाना चाहते हैं तो उसके लिए दुविधा मे रहते हैं और सोचते हैं कि फेसबुक आईडी कैसे बंद करें तो आप नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके यह कार्य को कर सकते हैं.

mobile se facebook account permanently delete kaise kare

फेसबुक खाता परमानेंटली डिलीट करने के लिए सबसे पहले आप फेसबुक ऐप में या क्रोम ब्राउजर में जाकर फेसबुक के अकाउंट में लॉगिन करें.

Step 1: Click menu and setting

जब फेसबुक पर लॉगइन कर लेते हैं फिर फेसबुक सेटिंग ऑप्शन पर आपको जाना है जो कि आपको किनारे साइट पर दिए गए मीनू के ऑप्शन पर मिल जाएगा।

Step 2: Click your facebook information

जैसे आप फेसबुक सेटिंग ऑप्शन पर जाते हैं वहा पर Your Facebook information का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करना है

फोन पर फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phon par phesabuk akaunt kaise dileet karen?

जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं इस पेज के लास्ट मे आपको facebook delete का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे ।

फोन पर फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phon par phesabuk akaunt kaise dileet karen?

Step 3: Download information and click delete account

इस स्टेप मे अपने facebook अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट करने के लिए ऑप्शन मिलेगा डिलीट करने से पहले अपने डाटा को download कर ले उसके बाद delete बटन पे क्लिक करे । जिसके बाद password मांगा जाएगा पासवर्ड सबमिट करने के बाद आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट हो जाता है लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान आप अपने उस फेसबुक अकाउंट में लॉगिन ना करें जिससे वह फिर से एक्टिवेट हो जाएगा या इसमें कुछ समय दिया रहता है कि 15 दिनों के भीतर आपका अकाउंट डिलीट किया जाएगा क्योंकि इस भीतर में कहीं आपका मन बदल गया और आप फेसबुक अकाउंट open करना चाहता है तो उन 15 दिनों के भीतर आप फेसबुक यूज कर सकते हैं

फोन पर फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phon par phesabuk akaunt kaise dileet karen?

लेकिन अगर आप फेसबुक को चलाना ही नहीं चाहते हैं तो इस तरह से डिलीट करने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन ही ना करें वह परमानेंटली डिलीट हो जाएगा.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का तरीका यानी कि मोबाइल से फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें या जियो मोबाइल में फेसबुक अकाउंट को कैसे डिलीट करते हैं यह पसंद आया होगा इस तरीके को फॉलो करके आप अपने किसी भी फेसबुक अकाउंट को चाहे जिओ मोबाइल हो या सामान्य मोबाइल हो उन सभी में बड़ी आसानी से डिलीट कर सकते हैं।

यह उपयोगी जानकारी भी जरूर जाने

Facebook account को massage सूचना द्वारा सुरक्षित बनाए

कम्प्युटर मे facebook massanger कैसे इस्तेमाल करे

facebook फ्रेंड request बंद कैसे करे

facebook video कैसे डाउनलोड करे

इसे पढ़कर आपको जरूर कुछ हेल्प मिला होगा ऐसे ही और नए-नए जानकारी जानने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहे जिस पर आपको कई तरह के टेक्निकल टिप्स एजुकेशन यूट्यूब से जुड़ी हुई जानकारियां इंटरनेट से जुड़ी जानकारियां मिलता रहेगा.

मोबाइल से फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे?

आप कुछ समय के लिए Facebook का इस्तेमाल बंद कर सकते हैं और अपना अकाउंट कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट कर सकते हैं. ... .
अपना अकाउंट कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट करने का तरीका जानें..
अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले, आपको लॉग इन करके Facebook से अपनी जानकारी की कॉपी डाउनलोड (जैसे अपनी फ़ोटो और पोस्ट) कर लेनी चाहिए..

आईडी डिलीट कैसे होती है?

पहला चरण: जानें कि अपना खाता मिटाने पर क्या होता है आप उस खाते में मौजूद ईमेल, फ़ाइलें, कैलेंडर, और फ़ोटो जैसा सारा डेटा और सामग्री खो देंगे. आप Gmail, डिस्क, कैलेंडर या Play जैसी उन Google सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, जिनमें आप उस खाते के ज़रिए साइन इन करते हैं.

बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें?

जो आपने फेसबुक अकाउंट बनाते समय प्रयोग किया था। यह डालने के बाद आपको Search पर क्लिक करना है। सर्च पर क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर Reset your password का option नजर आएगा। जिसमें आपको Send code Via Email सिलेक्ट करना है और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

फेसबुक डिलीट कैसे होता है?

फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कैसे करे.
फेसबुक खाते के सेटिंग्स(Settings) मे जाए ... .
अब सिक्यूरिटी पे क्लिक करे फिर डीएक्टिवेट योर अकाउंट पे क्लिक करे ... .
अब पासवर्ड डाले और कंटिन्यू पे क्लिक करे ... .
अब कारन चुने और फिर डीएक्टिवेट पे क्लिक करे ... .
फेसबुक प्रोफाइल में जाये और फिर हेल्प में जाए ... .
अब डिलीट अकाउंट (Delete Account) खोजे.