फ्यूज के तार का गलनांक क्या होता है? - phyooj ke taar ka galanaank kya hota hai?

फ्यूज तार 

फ्यूज विद्युत सर्किट में तार के छोटे से टुकड़े के रूप में लगा होता है, यह एक ऐसा सुरक्षा उपकरण है जो सर्किट में वायरिंग किये गए तार विशेष की निश्चित सीमा से अधिक प्रबल विद्युत धारा बहने पर स्वयं पिघलकर सर्किट को खंडित कर देता है, जिससे मकान में आग नहीं लगती है तथा घरों, दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों के कीमती विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त होने से बच जाते हैं।

एक निश्चित मान से अधिक प्रबल विद्युत धारा बहने पर विद्युत परिपथ में लगा फ़्यूज तार गर्म होकर पिघल जाता है। इसी को फ़्यूज का उड़ना भी कहते हैं। इससे सर्किट खण्डित हो जाती है, जिससे विद्युत धारा का प्रवाह बन्द हो जाता है। फलस्वरूप, आग लगने का खतरा नहीं रहता।

फ़्यूज तार चीनी मिट्टी के बने एक ऐसे पात्र में बन्द रहता है जिसे किटकाट कहते हैं। यह एक विशेष प्रकार का सॉकेट होता है। ऐसा इसलिए कि पिघला गर्म फ़्यूज तार बाहर न गिर पाये। फ़्यूज तार टिन, सीसा और बिस्मथ नामक धातुओं को मिलाकर बनाया गया मिश्रधातु है जिसमें कभी-कभी कैडमियम नामक धातु भी मिलाया गया होता है। फ्यूज तार का गलनांक और प्रतिरोध दोनों ही कम होते हैं। इसका गलनांक सर्किट के तार की तुलना में कई गुना कम होता है।

आजकल मकानों, दुकानों, कार्यालयों आदि में इलेक्ट्रिकल वायरिंग के दौरान मिनियेचर सर्किट ब्रेकर का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह सर्वाधिक सुविधाजनक और सुरक्षित किस्म का फ्यूज है, क्योंकि इसको बार-बार बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है।

प्रश्न 87 : (1) फ्यूज तार क्या है?

उत्तर : विद्युत परिपथ को लघुपथन तथा अतिभारण से होने वाली हानि से बचाने के लिए विद्युतमय तार के श्रेणीक्रम में एक उच्च प्रतिरोध तथा कम गलनांक का तार जोड़ा जाता है, जिसे फ्यूज तार कहते हैं। जब कभी भी फ्यूज तार से अत्यधिक मात्रा में धारा प्रवाहित होती है, तो फ्यूज तार गर्म होकर टूट जाता है तथा विद्युत लाइन में धारा प्रवाह रूक जाता है।

प्रश्न 87 : (2) फ्यूज की विशेषताएँ बताओं।

उत्तर : फ्यूज तार की विशेषताएँ-
(1) आमतौर पर फ्यूज तार शुद्ध टिन धातु का बना होता है।
(2) इसे जीवित तार में जोड़ते हैं।
(3) फ्यूज तार का गलनांक उच्च होता है।
(4) इसकी मोटाई एवं लम्बाई से परिपथ में प्रवाहित होने वाली धारा निर्धारित होती है।

विषयसूची

  • 1 फ्यूज तार का गलनांक बहुत क्या होता है?
  • 2 फ्यूज का विद्युत परिपथ में क्या कार्य है?
  • 3 फ्यूज तार के क्या गुण होने चाहिए?
  • 4 3 फ्यूज की तार विद्युत उपकरणों को कैसे बचाती है?
  • 5 लघुपथन क्या है?

फ्यूज तार का गलनांक बहुत क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंफ्यूज तार: यह उस प्रकार के तार होते हैं जिनका गलनांक बहुत कम होता है, और तापमान अधिक होने पर पिघल जाते हैं। फ्यूज में एक धातु की पट्टी होती है जो मुख्य रूप से टिन, सीसा या जस्ता से बनी होती है। फ्यूज तार का गलनांक कम होना चाहिए ।

फ्यूज का विद्युत परिपथ में क्या कार्य है?

इसे सुनेंरोकेंइसका कार्य परिपथ में ज्यादा लोड होने पर या शार्ट सर्किट होने पर उपकरणों को जलने से बचाना या घर में आग लगने से सुरक्षा प्रदान करना है। ऐसी अवस्था में फ्यूज का तार कम गलनांक होने के कारण परिपथ की तार से पहले ही पिघल जाता है, जिससे विद्युत का प्रवाह रुक जाता है और आग लगने की संभावना समाप्त हो जाती है।

फ्यूज को कहाँ लगाया जाता है?

इसे सुनेंरोकेंफ्यूज क्या है (What is fuse in hindi) फ्यूज एक प्रोटेक्टिव सिस्टम होता है। जो मुख्य परिपथ में लगाया जाता है। यह मेन सर्किट में सीरीज क्रम में लगाया जाता है। इसमें मुख्य परिपथ के फेस वाले तार में सीरीज में लगाया जाता है।

फ्यूज तार के क्या गुण होने चाहिए?

फ्यूज तार के लिए प्रयोग किये जाने वाले पदार्थ में निम्नलिखित गुण होते हैं:

  • निम्न गलनांक
  • उच्च ओह्मिक नुकसान
  • उच्च चालकता (या निम्न प्रतिरोधकता)
  • निम्न लागत
  • निरोध से मुक्त

3 फ्यूज की तार विद्युत उपकरणों को कैसे बचाती है?

इसे सुनेंरोकेंAnswer: इसका कार्य परिपथ में ज्यादा लोड होने पर या शार्ट सर्किट होने पर उपकरणों को जलने से बचाना या घर में आग लगने से सुरक्षा प्रदान करना है। ऐसी अवस्था में फ्यूज का तार कम गलनांक होने के कारण परिपथ की तार से पहले ही पिघल जाता है, जिससे विद्युत का प्रवाह रुक जाता है और आग लगने की संभावना समाप्त हो जाती है।

घर की वायरिंग house wiring में फ्यूज Fuse क्यों लगाते हैं?

इसे सुनेंरोकेंताकि अगर उपकरण में किसी प्रकार की कोई खराबी हो तो जब उसका करंट लोड बढ़े तो फ्यूज जल जाए और उपकरण की सप्लाई बंद हो जाए. बहुत बार ओपन में किसी कारण से शार्ट सर्किट हो जाता है. जिससे कि उपकरण को काफी नुकसान हो सकता है. इसी नुकसान को बचाने के लिए फ्यूज का इस्तेमाल किया जाता है.

लघुपथन क्या है?

इसे सुनेंरोकेंखराब हो जाने या क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कभी-कभी विद्युतमय तार और फ्यूज तार आपस में आ जाते है। ऐसा होने पर परिपथ का प्रतिरोध लगभग शून्य हो जाता है और इसके फलस्वरूप अत्यधिक धारा प्रवाहित होने लगती है, इसे लघुपथन कहते है।

General Science Fuse Taar Ki Visheshta Hoti Hai ?

Q.10710: फ्यूज तार की विशेषता होती है ?


More quiz in Hindi

फ्यूज तार की विशेषता होती है ? - What are the characteristics of a fuse wire? - Fuse Taar Ki Visheshta Hoti Hai ? General Science in hindi,  Physics Nimn Pratirodh Tatha Nimn Galnank question answers in hindi pdf  Uchh Pratirodh Tatha Nimn Galnank questions in hindi, Know About Uchh Pratirodh Tatha Uchh Galnank General Science online test General Science MCQS Online Coaching in hindi quiz book    Nimn Pratirodh Tatha Uchh Galnank

Comments।


Comment As:

अपना जवाब या सवाल नीचे दिये गए बॉक्स में लिखें।


विद्युत फ्यूज के तार का गलनांक क्या होता है?

फ्यूज तार का गलनांक है- Solution : फ्यूज तार (Fuse wire) का प्रतिरोध उच्च (High) तथा गलनांक निम्न (Low) होता है। फ्यूज में मोटे तार (Thick wire) का प्रयोग नहीं किया जाता है, क्योकि इसका प्रतिरोध कम होता है, जिसके कारण यह आसानी से गर्म होकर नहीं पिघलता है।

फ्यूज तार का प्रतिरोध और गलनांक कितना होना चाहिए?

फ्यूज तार का प्रतिरोध उच्च होना चाहिये क्योंकि श्रेणीक्रम में धारा समान रहती है, अतः जूल के नियम से `H=(i^(2)Rt)/(4.2),` अर्थात R का मान उच्च होने पर उत्पन्न ऊष्मा भी अधिक होगी। तार का गलनांक कम होना चाहिये जिससे तापक्रम बढ़ने पर तार गल जाये।

तार का गलनांक कितना होता है?

गुणधर्म.

फ्यूज तार का गलनांक कम क्यों रखा जाता है?

एक फ्यूज तार में उच्च प्रतिरोध और कम गलनांक होता है, इसका कारण यह है कि यह एक सीमित मूल्य से अधिक धारा के प्रवाह को रोकता है।