गैसीय अपशिष्ट के स्रोत क्या है? - gaiseey apashisht ke srot kya hai?

Solution : अपशिष्ट के स्रोत - अपशिष्ट अनेक स्रोतों में वातावरण में युक्त होता है । इसके प्रमुख स्रोत निम्नलिखित हैं - <br> (A) घरेलू स्रोत <br> घरों में होने वाली सफाई व दैनिक क्रियाकलापों के फल स्वरूप अनेक प्रकार के अपशिष्ट पैदा होते हैं इनमें जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट जैसे - फल व सब्जियों के छिलके चाय की पत्ती कागज बासी खाना , गन्ना तथा अजैव निम्नीकरण अपशिष्ट जैसे - प्लास्टिक , पॉलीथिन , कांच की बोतल , एल्युमिनियम , केन आदि शामिल है । <br> (B) नगरपालिका अपशिष्ट - इसमें घरों ऑफिसों , दुकाओं , स्कूल- कॉलेजों व अस्पतालों आदि से निकले ठोस अपशिष्ट प्रमुख है इनका एकत्रीकरण , संग्रह व् निस्तारण नगरपालिका द्वारा किया जाता है । <br> वाहित मल या सीजेव - यह नगरपालिका का प्रमुख द्रव अपशिष्ट है । अनेक स्थानों पर इसे बिना किसी उपचार के नदियों में विसर्जित कर दिया जाता है जो जल प्रदूषण का एक बड़ा कारन है । शहरों में ठोस अपशिष्ट की बढ़ती मात्रा इसके निस्तरण की समस्या प्रमुख वैश्विक समस्याओं में से एक है । <br> (c ) औद्दोगिक एवं खनन अपशिष्ट <br> विभिन्न प्रकार के उद्दोगों से विभिन्न प्रकार के ठोस तरल व गैसीय अपशिष्ट वातावरण में मुक्त किये जाते हैं । <br> इनमें भरी धातुएं संश्लेषित कार्बनिक पदार्थ अम्लीय पदार्थ क्षारिय पदार्थ , तेलीय या वसीय पदार्थ , ज्वलनशील पदार्थ फ्लाई एश क्लोराइड , फॉस्फेट आदि शामिल हैं । <br> खानों जैसे पत्थर खदानों से कैल्शियम कार्बोनेट पत्थर के कण एस्बेस्टोस धातुएं उनके खनिज मृदा व जल प्रदूषण के कारक हैं । <br> (d) कृषि <br> कृषि से जैव निम्नीकरण अपशिष्ट उतपन्न होते हैं जैसे - डंठल , भूसा , सुखी पत्तियां होबार आदि । कृषि रसायन के अवशेष मृदा की उर्वरकता को नष्ट करते हैं । <br> (E) चिकित्सा <br> अस्पतालों में प्रयोग की गयी पट्टियां , प्लास्टर , सिरिंज , लास्टिक की नलियां , कांच की बोतल , रक्त पस ऊतक अनेक रोगजनक मिलकर चिकित्सीय अपशिष्ट बनाते हैं ।

गैसीय अपशिष्ट के क्या स्रोत है?

गैसीय अपशिष्ट पदार्थ के स्त्रोत हैं- लकड़ी, कोयला, कारखाने, परिवहन के साधन, मरे हुए जीव-जंतु, अँगीठी, सिगरेट, बीडी आदि।

गैसीय अपशिष्ट क्या है?

सब्जी एवं फलों के छिलकेघरों की नालियों का गन्दा पानी खेत खलिहानों से निकलने वाला कचरालकड़ी, कोयला से जलने वाला धुआँ. Solution : लकड़ी तथा कोयले से जलने वाला धुओं गैसीय अपशिष्ट का उदाहरण है। इससे मीथेन, कार्बन मोनोक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड आदि गैसें निकलती हैं, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं।

अपशिष्ट पदार्थ के स्रोत क्या है?

अपशिष्ट निपटान और परिवाहन शहर परिषद द्वारा अपशिष्ट सिर्फ़ तभी जमा की जाती है जब कचरा सरकार द्वारा जारी की गई कचरा थैलियों में डाला हो इस नीति से शहरों में उत्पादित अपष्टि की मात्रा में सफलतापूर्वक कमी आई है और पुन्ह्चाक्रण का डर में भी वृद्धि हुई है।

अपशिष्ट कितने प्रकार का होता है?

नियमों के अनुसार, प्रदूषणकर्त्ता संपूर्ण अपशिष्ट को तीन प्रकारों यथा जैव निम्नीकरणीय, गैर-जैव निम्नीकरणीय एवं घरेलू खतरनाक अपशिष्टों के रूप में वर्गीकृत करके इन्हें अलग-अलग डिब्बों में रखकर स्थानीय निकाय द्वारा निर्धारित अपशिष्ट संग्रहकर्त्ता को ही देंगे।