घर बैठे लाखो कैसे कमाए - ghar baithe laakho kaise kamae

Online paise kaise kamaye -  क्या आप Online Internet से पैसे कमाना चाहते है लेकिन आप नही जानते है कि online पैसे कैसे कमाए या internet से पैसे कमाने का तरीका आपको नही मालूम है तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज में आपको online पैसे कमाने के 11 आसान तरीके बताने वाला हु जिनसे आप घर बैठे हजारो रुपये कमा सकते है। यहाँ आपको बता दू की जो तरीके मैं आपको निचे बताने जा रहा हु उन तरीको का उपयोग करके बहुत सारे लोग अच्छा पैसा कमा रहे है ।

पैसा! आज हर कोई हर वक़्त पैसे के बारे में ही सोचता हैं कि ज्यादा पैसे कैसे कमाए, जिन लोगो के पास job नही है वो सोचते है पैसे कैसे कमाए और जिन लोगो के पास जॉब है या उनका कोई business है वो सोचते है और ज्यादा पैसे कैसे कमाए। इसीलिये आज में आपको कुछ ऐसे Online paise kaise kamaye के tips देने वाला हु जिससे आप अपने free में online पैसे कमा सकते है।

घर बैठे लाखो कैसे कमाए - ghar baithe laakho kaise kamae

Internet के बिना आज कोई भी अपना एक दिन नही गुजार सकता है, internet के जरिये आज क्या कुछ नही हो सकता है internet के जरिये आप किसी से भी Face 2 Face  बाते कर सकते है चाहे तो आपके कितना ही दूर क्यों न हो, internet के जरिये आप कुछ भी सीख सकते है और किसी को कुछ भी सीखा सकते है यहां तक कि आप internet के जरिये घर बैठे पैसे भी कमा सकते है।

  • क्या Internet से पैसे कमा सकते है ?
  • घर बैठे Online पैसे कैसे कमाए -
  • 1. Blogging करके पैसे कमाए -
  • 2. Affiliate Marketing  से पैसे कमाए -
  • Affiliate Marketing क्या है -
  • Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाते है -
  • 3. Youtube से पैसे कमाए -
  • 4. Content Writer बनके पैसे कमाए -
  • 5. Fiverr से पैसे कमाए -
  • 6. Online चीज़े बेचकर पैसे कमाए -
  • 7. Paytm से पैसे कमाये -
  • 8. Whatsapp से पैसे कमाये -
  • 9. Photo Editing करके पैसे कमाए
  • 10. Video Editing करके पैसे कमाए
  • 11. IPL और Cricket match देखकर पैसे कमाए

क्या Internet से पैसे कमा सकते है ?

अक्सर लोगों के मन में ये सवाल होता है कि क्या online पैसा कमाना मुमकिन है या ये नामुमकिन है? तो में आपको बताना चाहूंगा कि हा बिल्कुल ये मुमकिन है आप internet से online पैसे 100% कमा सकते है, और आज हजारो लाखो लोग internet से पैसे कमा भी रहे है।

लेकिन internet पर ऐसी बहुत सारी फ्रॉड websites अभी भी है, जो आपसे अपना काम तो करवा लेती है लेकिन आपको payment नही देती, इसीलिये आज में आपको कम investment और trustable तरीको के बारे में बताऊंगा जिनसे की आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते है बिना किसी भी रिस्क के।

अगर आप अपने मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तो आप पैसे कमाने वाला game और पैसे कमाने वाला apps के बार में जरूर पढ़ें

Online internet से पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नही है बस आपको थोड़ी  सही से जानकारी मिलनी चाहिए और आप smartwork करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। और इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि online पैसे कमाने के लिए कोई भी gender और age matter नही करता है चाहे आप एक student है या कोई retired person या housewife कोई भी internet से online पैसे कमा सकता है

1. Blogging करके पैसे कमाए -

घर बैठे लाखो कैसे कमाए - ghar baithe laakho kaise kamae

Blogging या blogger शब्द आपने कभी न कभी जरूर सुना होगा कियूकी एक blog बनाके उससे पैसे कमाना आजकल बोहोत popular हो चुका है। यहाँ Blog और  Website में बहुत अंतर होता है Blog दिखने में एक डैम website की तरह ही होता है परन्तु Blog किसी एक व्यक्ति का होता है और Website ज्यादा तर कंपनी की होती है। अभी आपके मन मे बोहोत सारे सवाल आ रहे होंगे कि blog कैसे बनाये और blog बनाने से क्या फायदा होगा और ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकते है।से फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं

  • उपयोगी जानकारी
  • मोबाइल से फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं
  • Blogging क्या है और Blog और Website का अंतर

आपने अक्सर देखा होगा कि आप जब भी गूगल पर कुछ search करके या कही से भी किसी link के जरिये किसी website या Blog open करते है तो उसके Articles के बीच बीच मे कई सारे Ads होते है और उन्ही ads के जरिये होती है उन websites की कमाई,

इसी तरह आप भी अपना एक blog बना सकते है और उसमें articles लिख सकते है, और जब आपके blog पर traffic (pageviews) आना शुरू हो जाये तो आप भी अपने website में ads लगा के अच्छे पैसे कमा सकते है।

आप blogger.com पर जाके एक free में blog बना सकते है और start कर सकते है अपनी blogging journey।

2. Affiliate Marketing  से पैसे कमाए -

घर बैठे लाखो कैसे कमाए - ghar baithe laakho kaise kamae

Affiliate marketing घर बैठे पैसे कमाने के लिए एक बोहोत अच्छा option है, Affiliate marketing में अगर आप expert हो जाए तो monthly लाखो रुपये घर बैठे कमा सकते है, और इसमें आपको एक रुपया भी खर्च करने की जरूरत नही है आप किसी भी कंपनी के Affiliate program से free में जुड़ सकते है और पैसे कमाना शुरू कर सकते है। लेकिन उससे पहले जान लिया जाए Affiliate marketing होती क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए।

Affiliate Marketing क्या है -

जो बड़ी - बड़ी E-Commerce companies होती है जैसे Amazone, Fipkart, shopclues, Myntra etc. ये सब अपनी product selling को बढ़ाने के लिए  अपना एक affiliate programme चलाती है जिनसे कोई भी बिल्कुल free में जुड़ सकता है और उनके products को promote करके पैसे कमा सकता है। किसी भी कंपनी के products को online promote करना affiliate marketing कहलाता है।

affiliate account बनाने के लिए आपको जिस company का affiliate एकाउंट बनाना है आप गूगल में company नाम के साथ affiliate लिख के सर्च करे, और सबसे ऊपर वाले site को open करके आप affiliate account बना सकते है।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाते है -

चलिये मान लिया जाए कि आपने Flipkart affiliate account बना लिया और आप उसके products को promote भी करने लग गए लेकिन आपको उससे पैसे कैसे मिलेंगे? तो चलिए जानते है affiliate से पैसे कोसे मिलते है।

जब आप किसी भी कंपनी के साथ affiliate account बना लेते है तो उसके बाद आप उस company के किसी भी product का link बना सकते है और इसी link के जरिये होगी आपकी income।

कियूकी जब भी कोई आपके बनाये हुए लिंक से product buy करेगा आपको उसका commison मिलेगा जो कि 10% तक हो सकता है तो आपको उस लिंक को कुछ इस तरह share करना है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उस लिंक से उस product को buy करे। उसके लिए आप कुछ इस तरह कर सकते है।

  1. आप आपना एक youtube channel बना सकते, और अपनी पसंद के किसी product का review बना के youtube पर upload कर सकते है और अपने viewers को बोल सकते है कि 'अगर आपको ये product अच्छी लगी है तो निचे description में लिंक है आप इसे यह से खरीदे और जब भी कोई आपकी video देख के उस लिंक से product को खरीद लेगा आपको अपना commision मिल जाएगा
  2. आप अपना एक blog बना सकते है और उसमे article के बीच affiliate के ads लगा सकते है या फिर आप किसी product की review post करके आप उस product की link देके आप अपने visitors से बोल सकते है कि " अगर आपको ये product अगर पसंद आया है तो ये रही लिंक आप यह जाए और इस product को buy करे  इसपे अभी discount चल रहा है " मान लीजिए अगर आपके ब्लॉग पर daily 500 visitors आते है तो उनमें से 5 - 10 लोग उस link से product तो खरीद ही लेंगे, और इसकी सबसे खास बात ये है कि आप कही घूमते रहे या सोते रहे लेकिन आपकी income होती ही रहेगी। और अगर आपके blog की रैंकिंग अच्छी हो जाये daily के 500 - 1000 visitors आने लगे तो आप घर बैठे 50000 से  1 लाख या उससे भी ज्यादा कमा सेकते है।
  3. आप चाहे तो facebook group या page बनाके वहा अपने products को promote कर सकते है या whatsapp group बनाके भी कर सकते है।
  • Affiliate marketing ki puri jankari

3. Youtube से पैसे कमाए -

घर बैठे लाखो कैसे कमाए - ghar baithe laakho kaise kamae

Youtube पर घंटो videos देख कर timepass करना किसे पसंद नही, google के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च engine youtube है जहाँ आपको हर एक तरह की video देखने को मिल जाएगी, लेकिन आपने कभी सोचा है कि youtube पर हमलोग घंटो घंटो जो videos देख के कुछ सीखते है या timepass करते है उस video को बनाने वाले का क्या फायदा होता है।

अगर आप youtube  चलाते है तो आपने देखा होगा कि आप जब भी youtube पर किसी video को देखने की कोशिश करते है तो अक्सर उस video के शुरू होने के पहले आपको एक advertisement दिखाई जाती है, तो वो ads adsense के होते है और ज्यादातर youtubers का main income source Adsense ही होता है।

Youtube पर video upload करके पैसे कमाने के कई सारे तरीको  है, जिनमे सबसे पहला  है Adsense,  Adsense google की ही एक service है जिससे आप चाहे तो अपनी website पर ads लगा के पैसे कमा सकते है या फिर आप अपने youtube channel से adsense link करके पैसे कमा सकते है,

अगर youtube पर आपके अच्छे खासे subscribers हो जाते है तो आप youtube से affiliate marketing करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है, आप youtube पर किसी product का review देकर उस product की affiliate link अपने description में दे सकते है और अपने visitors को उस link से product को खरीदने के लिए कह सकते है।

अक्सर आपने देखा होगा कि कई सारे youtubers अपने video के बीच  बीच मे किसी app का promotion करते है तो कई सारे youtubers अपने video के starting में ही बोल देते है कि This video is sponsored by या This video is powered by this app तो youtubers जो app को promote करते है उन्हें इसके बदले भी उन्हें अच्छे पैसे मिलते है,

तो आप भी अपने subscribers gain करके Adsense, affiliate marketing या promtions करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

  • Youtube channel banake paise kamane ki puri jankari
  • mobile से video edit करने वाले सबसे अच्छे apps
  • youtube से video download कैसे करे

4. Content Writer बनके पैसे कमाए -

घर बैठे लाखो कैसे कमाए - ghar baithe laakho kaise kamae

अगर आपकी writting skill अच्छी है तो आप freelance content writting करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है, आप इसे चाहे तो full time भी कर सकते है या part time करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है।

internet पर ऐसी बोहोत सारी websites है जहा पर content writing के अच्छे पैसे मिल जाएंगे। अगर आप confuse हो रहे है कि content writting क्या होता है तो चलिए में आपको बता देता हूं।

internet पर बोहोत सारी websites है और हर website owner के पास इतना time नही होता है कि वो daily खुद से article लिखे और अपने blog पर publish करे, तो वो लोग content writer को hire करते है जो उन्हें उनकी मर्जी के article लिख कर देता है और उसके बदले वो content writter को पैसे देता है। तो आपको इस example से समझ आ गया होगा।

starting में आप कम पैसे में article लिखना start कर सकते है और जब आपका experience अच्छा हो जाये आपकी writting skill अच्छी हो जाये तो आप अपना रेट बढ़ा सकते है और articles लिख कर अच्छे पैसे कमा सकते है।

लेकिन ध्यान रखे कि आप starting में अपने knowledge के base पर ही topic decide करे और उन्ही topic से related articles लिखे, अगर आप सोचेंगे कि में पूरे दिन articles लिखते रहूंगा जो मिल जाये चाहे वो, Health related हो, blog related हो, lifestyle या carrier related तो इस तरह आप कामयाब नही हो पाएंगे,

सबसे पहले आपको अपना एक niche (Topic) select करे उस niche related पूरी जानकारी  हासिल करे और उसके बाद आप article लिखना start करे।

  • Content writting se paise kamane ki puri jankari
  • अपने नाम की ringtone कैसे बनाये

5. Fiverr से पैसे कमाए -

घर बैठे लाखो कैसे कमाए - ghar baithe laakho kaise kamae

अगर आप आराम से पैसे कमाना चाहते है बिना ज्यादा कोशश किये या बिना ज्यादा मेहनत के या कुछ नया सीखे बिना तो आपके लिए fiverr.com एक बोहोत अच्छा option है, कियूकी यह आपको कुछ नया नही बल्कि जो आपको आता है आप जिस काम मे expert है आपको बस वही करना है fiverr पर आपको उसी के पैसे मिलेंगे।

fiverr.com पर आप अपने knowledge और skill के base पर अपना वर्क select कर सकते है। fiverr वो जगह है जहाँ आप अपने talent को अपना profession बना सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि आपको जो काम करने में अच्छा लगता है या आपको जो काम अच्छे से आता है आप वही काम कर सकते है और उसके बदले पैसे ले सकते है।

मान लिया जाए आपको फ़ोटो editing का शोख है तो आप यहा photo editing कर सकते है, अगर आपको logo desing करना आता है तो आप यह लोगो design कर सकते है, यहा आप video editing कर सकते है, web design, Android devolopment, Content writting या Consultant बन कर भी अच्छे पैसे कमा सकते है।

  • Fiverr se paise kamane ki puri jankari
  • Facebook id delete कैसे करे

6. Online चीज़े बेचकर पैसे कमाए -

घर बैठे लाखो कैसे कमाए - ghar baithe laakho kaise kamae

आप अपने घर मे पड़े हुए पुराने समान online बेचकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है, OLX और Quickr पर आप ऑनलाइन कुछ भी बेच सकते है और पैसे कमा सकते है, आपके घर का पुराना समान जिसकी आपको जरूरत नही है लेकिन हो सकता है किसीको उसकी जरूरत हो और वो आपको उसके बदले अच्छे पैसे देदे।

इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि आप यह कुछ भी बेच सकते है TV, fridge, Sofa, Mobile, bike, पुराने tools, पुराने tyre  या कोई spear parts कुछ भी बेच सकते है और इनके बदले आपको अच्छे पैसे मिल जाएंगे।

7. Paytm से पैसे कमाये -

paytm का इस्तेमाल तो आप जरूर करते होंगे लेकिन क्या आप जानते है कि आप paytm से पैसे भी कमा सकते है, paytm से आप recharge और bill pay करने के अलावा आप इससे घर बैठे पैसे भी कमा सकते है।

paytm आपको पैसे कमाने के लिए कई सारे options देता है जिनसे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आप paytm seller बनकर पैसे कमा सकते है या paytm affiliate programme से जुड़ कर या promo codes से और यहां तक कि आप online video देखकर एयर game खेलकर भी paytm से पैसे कमा सकते है।

  • Paytm से पैसे कमाने की पूरी जानकारी के लिए यह पढ़े

8. Whatsapp से पैसे कमाये -

whatsapp का इस्तेमाल तो आप 100% करते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते है आप whatsapp पर chatting करने के अलावा आप इससे पैसे भी कम सकते है।

हा ये सुनने में तो आपको थोड़ा अजीब तो लग ही रह होगा लेकिन ये बात बिल्कुल सच है कि आप चाहे तो whatsapp से भी पैसे कमा सकते है, Whatsapp पर आप affiliate marketing कर सकते है या paid promtions कर सकते है या फिर आप apps को refer करके भी whatsapp से अच्छे पैसे कमा सकते है।

और उसके अलावा भी whatsapp से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जिनके बारे में मैं पहले से ही पूरी जानकारी publish कर चुका हूं। Whatsapp से पैसे कमाने की पूरी जानकारी के लिए ये पढ़े।

9. Photo Editing करके पैसे कमाए

अगर आप Photo editing में expert है तो internet पर आपको बोहोत सारे ऐसे platform मिल जाएंगे जहां पर आप photo editing करके बोहोत अच्छे पैसे कमा सकते है। बस इसके लिए आपके पास एक अच्छी फ़ोटो एडिट करने की स्किल होना चाहिए।

आप चाहे तो fiverr पर gigs बना कर स्टार्ट कर सकते है photo editing से पैसे कमाने की जर्नी या फिर आप अच्छे-अच्छे फ़ोटो बनाकर sell भी कर सकते है, मैं पहले ही photo editing से पैसे कैसे कमाए के ऊपर पूरा एक पोस्ट लिख चुका हूँ आपको उसमे पूरी डिटेल मिलेगी।

  • Photo editing करके पैसे कैसे कमाए

10. Video Editing करके पैसे कमाए

internet पर आज लोग article पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखना पसंद करते है तो ऐसे में वीडियो एडिट करके पैसे कमाने का स्कोप भी बोहोत बढ़ गया है और आपको बोहोत सारे ऐसे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहा पर आपको वीडियो एडिटिंग के अच्छे पैसे मिल सकते है।

आप fiverr से स्टार्ट कर सकते है, youtube पर वीडियो एडिटिंग सिखा कर पैसे कमा सकते है या फिर आप अपने सहर के लोकल news channels में जाकर पता कर सकते है video editor की job के लिए। पूरी detail में जानने के लिए video editing से पैसे कैसे कमाए इसे पढ़े।

11. IPL और Cricket match देखकर पैसे कमाए

अगर आप क्रिकेट के फैन है और हर मैच और IPL देखते है तो भी आप online paise kama सकते है, cricket match देखकर पैसे कमाने वाले बोहोत से app आपको मिल जाएंगे जिनमें आप प्रेडिक्शन करके पैसे जीत, इन अप्प्स को fantasy apps बोला जाता जिनमे आपको मैच शुरू होने से पहले जो 2 टीम खेलने वाली है उनदोनों टीम में से 11 player को चुनकर आपको अपनी एक टीम बनानी होती है और contest में join करना पड़ता है।

Contest join करने कज fees भी लगती है जो कि ज्यादातर बोहोत कम होती है जैसे 10₹ या 20₹ और अगर आपके चुने हुए players अच्छा परफॉर्म करते है तो आपको ज्यादा points मिलेंगे और आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। Dream11 और MPL जैसे Apps में आप Fantasy क्रिकेट का मज़ा ले सकते है और पैसे कमा सकते है।

  • ये भी पढ़े
  • Dhani App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
  • Mx player में video कैसे छुपाये
  • paytm से mobile recharge कैसे करे
  • mobile से photo edit करने वाले सबसे अच्छे apps

Final Words

तो या था आज का आर्टिकल जिसमे आपको मैंने बताया ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी और अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है, मैं आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करूँगा।

और इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ये जानकारी आपको कैसी लगी आप ये भी कमेंट करके बता सकते है और साथ ही आप इस आर्टिकल को शेयर भी जरूर करे नीचे दिए गए शेयर बटन के द्वारा। और ऐसी ही जानकारियो से जुड़े रहने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल India Ka Best को भी जॉइन कर सकते है क्योंकि वहां आपको online interner se paise kaise kamaye के बारे में जानकारिया मिलती रहेगी।

रोज ₹ 500 कैसे कमाए?

YouTube से पैसे कमाने के क्या-क्या तरीके हैं.
गूगल ऐडसेंस के जरिए यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं.
स्पॉन्सर पोस्ट करके यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं.
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं.
दूसरे के चैनल को प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं.

1 दिन में एक लाख कैसे कमाए?

Cricket खेलकर एक दिन में एक लाख कमाए.
Fantasy Sports खेलकर लाखों रुपए कमाए.
Share Market से एक दिन में एक लाख कमाए.
Trading करके लाखों रुपए कमाए.
Online Ebook बेचकर एक दिन में एक लाख कमाए.
Dropshipping करके लाखों रुपए कमाए.
Freelancing करके एक दिन में एक लाख कमाए.
YouTube पर Live Stream करके लाखों रुपए कमाए.

₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

₹ 1000 रोज कैसे कमाए?.
Upstox App से पैसे कमाएं.
GroMo App से पैसे कमाए Banksathi App से पैसे कमाए.
YouTube से पैसे कमाए YouTube के बारे में.
पैसे कमाने वाला एप्स से.
ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए.
Freelancing से पैसे कमाए Freelancing के बारे में.
Google Play Store से पैसे कमाएं गूगल प्ले स्टोर के बारे में.

ऐसा कौन सा काम करें जिससे पैसा आए?

सबसे कम ब्याज दरों पर बिज़नेस लोन पाएं एक ही प्लेटफार्म पर कई बैंकों व NBFC के बिज़नेस लोन ऑफर की तुलना करें और अपने लिए सबसे बेहतर चुनें।