हड्डियों के बीच के भाग में क्या होता है class 7? - haddiyon ke beech ke bhaag mein kya hota hai chlass 7?

 अध्याय–17 कंकाल, जोड़ और पेशियां

अभ्यास के प्रश्न

हड्डियों के बीच के भाग में क्या होता है class 7? - haddiyon ke beech ke bhaag mein kya hota hai chlass 7?

 प्रश्न 1. सही विकल्प चुनिए 

1. कंदुक खल्लिका जोड़ पाया जाता है 

( क ) कंधे और हाथ की हड्डी में

( ख ) कोहनी में 

( ग ) ऊपरी जबड़े में 

( घ ) कलाई में 

उत्तर-( क ) कंधे और हाथ की हड्डी में

 2. कशेरुकाएँ पायी जाती हैं

( क ) खोपड़ी में 

( ख ) हाथ में

( ग ) मेरुदंड में

( घ ) अंगुलियों में । 

उत्तर-( ग ) मेरुदंड में

3. उपास्थि पायी जाती है

( क ) हाथ 

( ख ) कान में 

( ग ) पैर में

( घ ) खोपड़ी में ।

उत्तर -( ख ) कान में 

4. कब्जा जोड़ पाया जाता है

( क ) ऊपरी जबड़े में 

( ख ) कोहनी में 

( ग ) निचले जबड़े

( घ ) कंधे में । 

उत्तर-( ख ) कोहनी में 

प्रश्न 2. निम्नलिखित कथनों को सुधार कर लिखें

( क ) उपास्थियाँ शरीर के कोमल अंगों फेफड़े , मस्तिष्क आदि को चोट से बचाती हैं ।

उत्तर-अस्थियाँ शरीर के कोमल अंगों फेफड़े , मस्तिष्क आदि को चोट से बचाती है ।

( ख ) हाथों की हड्डियाँ , श्रोणी मेखला से जुड़ी होती हैं । 

उत्तर-( ख ) जाँघ की हड्डियाँ , श्रोणी मेखला से जुड़ी होती हैं

( ग ) मस्तिष्क पसलियों में सुरक्षित रहता है । 

उत्तर- फेफड़ा पसलियों में सुरक्षित रहता है।

( घ ) हड्डियाँ और पेशियाँ मिलकर पेशी तंत्र बनाती हैं ।

उत्तर-विभिन्न अंगों में पायी जाने वाली पेशियाँ मिलकर पेशी तंत्र बनाती हैं ।

प्रश्न 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए –

( 1 ) आपके शरीर की सबसे लम्बी हड्डी किस अंग में पायी जाती है ? 

उत्तर - शरीर में घुटने से नीचे की हड्डी सबसे लम्बी हड्डी है । 

( 2 ) शरीर में मेरुदण्ड की क्या उपयोगिता है ?

 उत्तर - शरीर में मेरुदण्ड कशेरुकाओं से बना होता है और इसी मेरुदण्ड के भीतर मेरुरज्जु सुरक्षित रहता है जो शरीर को अचानक आने वाली दुर्घटनाओं से बचने का आदेश देता है ।

( 3 ) घुटने और अंगुलियों में पाये जाने वाले जोड़ को समझाइए । 

उत्तर - घुटने और अँगुलियों में ठीक उसी प्रकार जोड़ होता है जिस प्रकार कब्जे और दरवाजे के बीच होता है । ठीक वैसे ही जैसे दरवाजे में लगे कब्जे के कारण दरवाजा एक ही ओर खुलता है । 

( 4 ) केंचुआ हमारे जैसे सीधा खड़ा क्यों नहीं हो सकता ?

उत्तर - हमारे शरीर में हड्डियों का ढाँचा पाया जाता है जो शरीर को आकार देता है साथ ही साथ सीधा खड़ा रहने में सहायक होता है । परन्तु केंचुए के शरीर में हड्डियाँ नहीं होती इसलिए वह सीधा खड़ा नहीं हो सकता है । 

( 5 ) शरीर के उन सभी अंगों की सूची बनाइए जिन्हें छूकर या हिला - डुलाकर पेशियों को महसूस किया जा सकता है ।

 उत्तर - उन अंगों के नाम जिन्हें हिला - डुला कर पेशियों को महसूस किया जा सकता है 1. घुटना , 2. अंगुलियों में , 3. अंगूठा , 4. जाँघ , 5. बाँह , 6. हृदय इत्यादि । 

( 6 ) यदि हमारी अंगुलियों की हड्डियों में जोड़ न होते तो क्या होता ? 

उत्तर - यदि हमारी अंगुलियों की हड्डियों में जोड़ न होते तो उन्हें मोड़ना संभव नहीं होता ।

( 7 ) हड्डी और उपास्थि में क्या अंतर है ?

उत्तर - हड्डी कड़ी होती है तथा स्थिर होती है जबकि उपास्थि लचीली नरम हड्डी होती हैं ।

( 8 ) कल्पना कर लिखें कि यदि आपके शरीर में पेशियों के स्थान पर धागे होते तो क्या होता ?

 उत्तर - पेशियों में संकुचन और शिथिलन का गुण होता है । किन्तु धागे में यह गुण नहीं पाया जाता है । ज्यादा तनाव पड़ने पर प्राप्त धागा टूट जाता है । जिससे पेशियों द्वारा प्राप्त गुण शरीर कर पायेगा ।

( 2 ) शरीर में मेरुदण्ड की क्या उपयोगिता है ?

 उत्तर - शरीर में मेरुदण्ड कशेरुकाओं से बना होता है और इसी मेरुदण्ड के भीतर मेरुरज्जु सुरक्षित रहता है जो शरीर को अचानक आने वाली दुर्घटनाओं से बचने का आदेश देता है ।

( 3 ) घुटने और अंगुलियों में पाये जाने वाले जोड़ को समझाइए । 

उत्तर - घुटने और अँगुलियों में ठीक उसी प्रकार जोड़ होता है जिस प्रकार कब्जे और दरवाजे के बीच होता है । ठीक वैसे ही जैसे दरवाजे में लगे कब्जे के कारण दरवाजा एक ही ओर खुलता है । 

( 4 ) केंचुआ हमारे जैसे सीधा खड़ा क्यों नहीं हो सकता ?

उत्तर - हमारे शरीर में हड्डियों का ढाँचा पाया जाता है जो शरीर को आकार देता है साथ ही साथ सीधा खड़ा रहने में सहायक होता है । परन्तु केंचुए के शरीर में हड्डियाँ नहीं होती इसलिए वह सीधा खड़ा नहीं हो सकता है ।

( 5 ) शरीर के उन सभी अंगों की सूची बनाइए जिन्हें छूकर या हिला - डुलाकर पेशियों को महसूस किया जा सकता है । उत्तर - उन अंगों के नाम जिन्हें हिला - डुला कर पेशियों को महसूस किया जा सकता है 1. घुटना , 2. अंगुलियों में , 3. अंगूठा , 4. जाँघ , 5. बाँह , 6. हृदय इत्यादि । ( 6 ) यदि हमारी अंगुलियों की हड्डियों में जोड़ न होते तो क्या होता ? उत्तर - यदि हमारी अंगुलियों की हड्डियों में जोड़ न होते तो उन्हें मोड़ना संभव नहीं होता । ( 7 ) हड्डी और उपास्थि में क्या अंतर है ? उत्तर - हड्डी कड़ी होती है तथा स्थिर होती है जबकि उपास्थि लचीली नरम हड्डी होती हैं । ( 8 ) कल्पना कर लिखें कि यदि आपके शरीर में पेशियों के स्थान पर धागे होते तो क्या होता ? उत्तर - पेशियों में संकुचन और शिथिलन का गुण होता है । किन्तु धागे में यह गुण नहीं पाया जाता है । ज्यादा तनाव पड़ने पर प्राप्त धागा टूट जाता है । जिससे पेशियों द्वारा प्राप्त गुण शरीर कर पायेगा ।

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 लघु उत्तरीय प्रश्न 

प्रश्न 1. हड्डियों के क्या कार्य हैं ?

उत्तर - हड्डियाँ शरीर को हिलाने - डुलाने में मदद करती हैं , शरीर का आकार बनाये रखती हैं तथा कुछ कोमल अंगों जैसे मस्तिष्क , हृदय तथा फेफड़ों को चोट से बचाती हैं ।

प्रश्न 2. खोपड़ी मस्तिष्क की सुरक्षा किस प्रकार करती है ?

उत्तर - खोपड़ी अंदर से खोखली होकर एक गुहा बनाती है जिसमें मस्तिष्क सुरक्षित रहता है । 

प्रश्न 3. हसली किसे कहते हैं ?

उत्तर - छाती के ऊपरी भाग में कंधे से लेकर गर्दन तक फैली हुई हड्डी को हसली कहते हैं ।

प्रश्न 4. उपास्थि क्या है और यह कहाँ - कहाँ रहती है ?

उत्तर - उपास्थि नरम एवं लचीली हड्डी को कहते हैं । यह नाक , कान , मेरुदण्ड के कशेरुओं के बीच , पसलियों एवं छाती की हड्डी के बीच में होती हैं

प्रश्न 5. सी जोड़ से हमें क्या लाभ है ?

 उत्तर - रीढ़ की हड्डी में , कलाई में सी जोड़ पाये जाते हैं । सी जोड़ के कारण ही हम कलाई और रीढ़ की हड्डी को मोड़ सकते हैं ।

प्रश्न 6. घूर्णन जोड़ से हमें क्या लाभ है ? 

उत्तर - घूर्णन जोड़ खोपड़ी और रीढ़ की पहली कशेरुक के बीच पाया जाता है । इस जोड़ के कारण ही हम गर्दन को आगे पीछे और दाएँ - बाएँ घुमा सकते हैं । 

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. कंदुक खल्लिका जोड़ कहाँ - कहाँ पाया जाता है ?

उत्तर - कंधे और हाथ की हड्डी के बीच तथा जाँघ की हड्डी और श्रोणी मेखला के बीच पाया जाता है । 

प्रश्न 2. हमारे शरीर के विभिन्न अंगों की पेशियाँ मिलकर क्या बनाती हैं ?

उत्तर - पेशीतन्त्र ।

प्रश्न 3. छोटे बच्चों में कितने कशेरुक पाये जाते हैं ? 

उत्तर -33 कशेरुक । 

प्रश्न 4. हड्डियाँ आपस में जहाँ जुड़ती हैं वह स्थान क्या कहलाता है ? 

उत्तर - संधि या जोड़ ।

हड्डियों के बीच के भाग में क्या होता है?

व्याख्या: जोड़, दो या अधिक हड्डियों के बीच या हड्डी और एक उपास्थि के बीच अभिव्यक्ति का स्थान होता है.

हड्डियों के बीच में क्या?

हड्डी पर देरी से होने वाले प्रभाव

हड्डियों के बीच के भाग को क्या कहते हैं * 1 Point?

जैरी ने ये कहते हुए इंसानी कान की तीन मांसपेशियों का ज़िक्र किया था.

मानव शरीर में दो हड्डियां आपस में कैसे जुड़ी रहती है?

मांसपेशी व तंतु (लिगामेंट) विभिन्न जोड़ को सपोर्ट देते हैं। जिसमें लचीली हड्डियां भी मदद करती हैं। इनके घिसने पर जोड़ चटक जाते हैं। यह एक हड्डी नहीं बल्कि कोहनी में मौजूद की एक अल्नर नस है जो बाहर की ओर स्थित है।