ईट का प्रयोग कब होता है? - eet ka prayog kab hota hai?

हिंदी से इंग्लिश सिखने की सीरीज के एक नए पोस्ट में आपका स्वागत है और आज के इस पोस्ट में हम एक पोपुलर इंग्लिश वर्ड It के बारे में पढने वाले हैं। आज हम पढ़ेंगे की It का हिंदी अर्थ (It meaning in Hindi) क्या है और sentences में इसका यूज़ (Use of it in Hindi) कैसे और कब किया जाता है।

ईट का प्रयोग कब होता है? - eet ka prayog kab hota hai?

It is raining, It is Monday today, इस तरह के सेंटेंस तो आपने देखा ही होगा पर इन सेंटेंस में It का मतलब क्या है? ज्यादातर वाक्यों में It का कुछ भी अर्थ नहीं होता है बल्कि ये सेंटेंस को पूरा करने के लिए यूज़ किया है।

जिन सेंटेंस में subject की कमी होती है उनमे सब्जेक्ट के जगह पे There या फिर It का प्रयोग किया जाता है। There के प्रयोग के बारे में मैंने आपको पिछले पोस्ट में ही बता दिया है, अगर आपको There के बारे में जानकारी नहीं है तो वो पोस्ट जरुर पढ़ें।

दोस्तों “It” एक छोटा सा वर्ड है जिसका इस्तेमाल English speaking और English writing में बहुत किया जाता है पर इसका यूज़ करने के लिए इसके इस्तेमाल करने के रूल को जानना होगा वरना Sentence गलत भी हो सकता है। तो अब जानते हैं की It का हिंदी मतलब (It meaning) और It के प्रयोग (Use of it in Hindi).

Contents

  • 1 It के प्रयोग और हिंदी मीनिंग | Use And Meaning Of It In Hindi
  • 2 Use Of It In Hindi (It के सभी प्रयोग)
      • 2.0.1 Conclusion

सबसे पहला सवाल तो ये है की It का हिंदी अर्थ क्या है? तो दोस्तों, It का हिंदी अर्थ “यह” होता है। अब आप सोच रहे होंगे की, मैंने तो पढ़ा है की This का अर्थ “यह” है। तो मेरे दोस्त, दरअसल It और this दोनों का हिंदी अर्थ “यह” ही होता है पर इनके यूज़ में थोडा अंतर होता है।

It = यह

यह के लिए This का प्रयोग निर्जीव और सजीव दोनों के साथ किया जाता है जबकि दूसरी और It का प्रयोग केवल निर्जीव के साथ किया जाता है। उदाहरन के लिए,

  • यह एक किताब है। – This is a book.
  • यह एक किताब है। – It is a book.
  • यह एक घडी है। – This is a watch.
  • यह एक घडी है। – It is a watch.

दोस्तों ऊपर दोनों sentences को दो तरह से बनाया गया है, एक में This का प्रयोग किया गया है और एक में It का। दोनों ही तरीके बिलकुल सही हैं यानि आप ऐसे वाक्यों में This का भी प्रयोग कर सकते हैं और It का भी।

पर It का प्रयोग केवल “यह” के लिए ही तक सिमित नहीं है बल्कि इसका इस्तेमाल ऐसे वाक्यों में भी किया जाता है जिनमे यह शब्द नहीं रहता है।

Use Of It In Hindi (It के सभी प्रयोग)

1.  “It” As a subject (It का प्रयोग Subject की तरह): इंग्लिश ग्रामर के नियम के अनुसार, किसी भी दिन की सुरुवात day (दिन) जैसे आज, कल, परसों, सोमवार, मंगलवार से नहीं हो सकता है। अगर हिंदी वाक्य का सुरुवात आज, कल, सोमवार आदि से हो तो ऐसे वाक्यों का इंग्लिश ट्रांसलेट बनाने के लिए subject के रूप में It का प्रयोग किया जाता है। जैसे-

  • आज सोमवार है। – It is Monday today.
  • कल रविवार था। – It was Sunday yesterday.
  • कल छूटी है। It is holiday tomorrow.
  • परसों दशहरा था। – It was Dusehra the day before yesterday.
  • बुधवार का दिन था। – It was Wednesday.

Read: A/an के प्रयोग सीखे (Use of a and an)

2. समय हो चूका है/गया है (Has been), समय हो चूका था/गया था  (Had been): दोस्तों ऐसे वाक्य जिसमे किसी समय का जिक्र किया जाये और वाक्य के अंत में चूका है, गया है, चूका था, गया था लगा रहे तो ऐसे वाक्यों में It का प्रयोग subject के रूप में किया जाता है तथा sentence के काल (tense) के अनुसार Has been या had been का उपयोग किया जाता है। जैसे-

  • तीन दिन हो गये हैं। – It has been two days.
  • पांच साल हो चुके हैं। – It has been five years.
  • कई दिन बीत चुके हैं। – It has been many days.
  • दश दिन हो चुके हैं। – It has been ten days.
  • करीब चार घंटे हो गये हैं। – It has been about four hours.
  • सात घंटे हो चुके थे। It had been 7 hours.

अगर इस तरह के वाक्य में इस बात का भी जिक्र हो की दिया गया समय किसे लग रहा है, मुझे, उसे, तुम्हे, राम को आदि तो ऐसे वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद ऐसे बनाते हैं-

  • मुझे दश दिन हो गये हैं। – It has been 10 days to me.
  • उसे तीन घंटे हो चुके हैं – It has been three hours to him.
  • राम को 10 साल हो गया है – It has been 10 years to Ram.
  • उसे तीन साल हो चुके थे। – It had been three years to him.
  • मुझे एक दिन हो गया था। It has been a day to me.

अब अगर मान लीजिये उपर दिए गये वाक्यों में काम का भी जिक्र हो जैसे खाते हुवे, नहाते हुवे, दौड़ते हुवे, खेलते हुवे आदि तो ऐसे वाक्य का इंग्लिश अनुवाद बनाते समय बाकि का sentence structure वैसे ही रहेगा बस इसमे एक्स्ट्रा काम यानि verb + ing लगा दिया जायेगा।

ऐसा इसलिए क्योकि अगर मैं कहता हूँ मुझे खाते हुवे दो घंटा हो चूका है तो इसका मतलब है की काम दो घंटे पहले से चल रहा है और अभी भी जारी ही है यानि मैं अभी भी खा ही रहा हूँ। अतः इसमे V+ing लगाते हैं। इस प्रकार-

  • मुझे खाते हुवे दो घंटा हो चूका है। – It has been two hours to me eating.
  • उसे खेलते हुवे चार दिन हो चुके हैं। It has been four days to him playing.
  • श्याम को तीन महीने हो गये थे। It had been three months to Shyam.
  • श्याम को जाते हुवे तीन महीने हो गये थे। – It had been three months to Shyam eating.
  • उसे नहाते हुवे दो घंटा हो चूका था। It had been two hours to him bathing.
  • राम को सोते हुवे 8 घंटे हो चुके हैं। It had been eight hours to Ram sleeping.

ऊपर के वाक्यों में काम भुत से लेके वर्तमान तक जारी है इसलिए v+ing का यूज़ किया गया है। पर अगर वाक्य में खाए हुए, गये हुए, नहाये हुए, सोये सूए आदि शब्द रहे तो इसका मतलब है की वाक्य पहले हो चूका है और वर्तमान में यह जारी नहीं है। जैसे- उसे खाए हुए तीन दिन हो चूका है, मुझे आये हुए चार साल हो चूका है आदि।

इस तरह के वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद बनाने के लिए V+ing का यूज़ नहीं करते हैं। इन वाक्यों में having के साथ virb की 3rd form का यूज़ होगा। निचे दिए गये वाक्यों पे ध्यान दीजिये-

  • दो दिन हो गये हैं तुम्हे खाए हुए। – It has been two days having eaten you.
  • चार घंटा हो चूका है उसे गये हुए। – It has been four hours having gone him.
  • पढ़ते हुए मुझे बीस मिनट नहीं हुए हैं। – It has not been 20 minutes having read me.
  • चार साल हो चुके हैं उसे मरे हुए। – It has been four years having dead him.
  • पांच दिन हो गये तुम्हे देखे हुए। – It has been five days having seen you.

Read: The के प्रयोग (Use of article the)

3. समय लगना/समय लग चूका होना: ऐसे वाक्य जिसमे समय लगने के बारे में कहा जाता है और वाक्य में subject नहीं होता है तो It  को subject के रूप में प्रयोग किया जाता है तथा ऐसे वाक्य में Take का प्रयोग verb के रूप में किया जाता है। आइये कुछ उदाहरन से समझते हैं-

  • पांच मिनट लगते हैं। – It takes five minutes.
  • पांच मिनट लगेंगे। – It will take five minutes.
  • पाच मिनट लग रहे हैं। – It is taking five minutes.
  • पांच मिनट लग चुके हैं। – It has take five minutes.
  • पांच मिनट लगे। – It took five minutes.
  • पांच मिनट लग रहे थे। – It was taking five minutes.
  • पांच मिनट लग चुके थे। – It had taken five minutes.
  • पांच मिनट लग सकते हैं। – It can take five minutes.
  • पांच मिनट लगने चाहिते। – It should take five minutes.
  • पांच मिनट पक्का लगने चाहिए। – It must take two minutes.

दोस्तों ऊपर दिए गये सभी वाक्य में subject नहीं हैं इसलिए Subject के रूप में it का प्रयोग किया गया है। पर इस तरह के वाक्य में अगर subject रहे तो भी it का प्रयोग किया जा सकता है। उदाहरन के लिए-

  • मुझे पांच मिनट लगते हैं। – I take five minutes. / It takes five minutes to me.
  • मुझे पांच मिनट लग रहा है। – I am taking five minutes. / It is taking five minutes to me.
  • राम को दो घंटे लगने चाहिए। – Ram should take two hours. / It should take two hours to Ram.

अब मान लीजिये अगर वाक्य में काम का भी जिक्र हो यानि क्या करने में समय लगता है ये भी पता चले तो ऐसे वाक्यों का इंग्लिश ट्रांसलेशन ऐसे बनाते हैं-

  • जाने में पांच मिनट लगते हैं। – It takes five minutes to go.
  • खाने में दो मिनट लगेंगे। – It will take two minutes to eat.
  • मुझे आने में दश मिनट लगेंगे। – I will take ten minutes to come. / It will take me 10 minutes to come.

Read:There के प्रयोग (Use of there in Hindi)

4. बारिश होना/ओले पड़ना: ऐसे वाक्य जिसमे बारिश होने (rain) या ओले पड़ने (hail) के बारे में कहा जाये उनमे subject के रूप में it का प्रयोग किया जाता है। जैसे-

  • बारिश होती है। – It rains.
  • बारिश हो रही है। – It is raining.
  • बारिश रोज होती है। – It rains daily.
  • बारिश नहीं होती है। – It does not rain.
  • क्या बारिश होती है। – Does it rains.
  • ओले पड़ते हैं। It hails.
  • ओले पड़ रहे हैं। – It is hailing.
  • क्या ओले पड़ते हैं? – Does it hail?
  • ओले पड़ चुके हैं। It has hailed.
  • बारिश हुई। It rained.
  • आज बारिश होनी चाहिए। – It should rain today.
  • सुबह से बारिश हो रही है। It is raining since morning.

5. समय बताना: समय बताने के लिए It का प्रयोग किया जाता है। जैसे-

  • दस बज रहे हैं। – It is ten o’clock.
  • पांच बज रहा था। It was five o’clock.
  • सवा तीन बज रहा है। – It’s quarter past three.
  • पौने दो बज रहा है। – It’s a quarter to two.

तो दोस्तों ये थे सभी It के प्रयोग (Use of it in Hindi)। यहाँ पे हमने इस वर्ड का उपयोग करना और it का हिंदी अर्थ मतलब (it meaning in Hindi) बहुत ही अछे से समझा। मैं उम्मीद करता हूँ की अब आप आसानी से हिंदी वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद और इंग्लिश वाक्यों का हिंदी अनुवाद it के प्रयोग के जरिये कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

  • Months name (महीनो के नाम इंग्लिश हिंदी में)
  • Wild animals name (जंगली जानवर के नाम)
  • Fruits name (फलो के नाम हिंदी इंग्लिश में)
  • Week Days name (दीनो के नाम इंग्लिश हिंदी में)
  • Human body parts name (सरीर के अंगो के नाम)

Conclusion

Guys here you have read about Hindi meaning and use of words it (it के प्रयोग). If you want to translate English sentences in which the word “it” is used then we must have knowledge of the rule of using “it” and Hindi meaning of it.

I conclusion, I would like to tell you that if you liked this article about It का प्रयोग सीखें | Use of it in Hindi then please share this post on social media with you friends and family.

ईट का प्रयोग कब करते हैं?

Rule – 1 It का प्रयोग समय मौसम, दिन, महीना, वर्ष, बरसात, आज, कल, परसों, छुट्टी, दिनांक, दूरी, तापक्रम या अन्य कोई प्राकृतिक घटना को व्यक्त करने के लिए करते हैं। इस तरह की वाक्यों में इट का प्रयोग introductory subject के रूप में होता है। ऐसे प्रयोग में it को empty it कहा जाता है क्योंकि इसका कोई अर्थ नहीं होता है।

आईटी का मतलब क्या होता है?

आईटी का पूरा नाम इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (“Information Technology”) होता है। आईटी को हिंदी में सूचना प्रौद्योगिकी कहा जाता है, सूचना प्रौद्योगिकी में सूचनाओ का प्रबंधन करने के लिए कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है आजकल के समय आईटी से सम्बंधित अनेक प्रकार के कार्य किये जाते है।

At का प्रयोग कहाँ होता है?

* At का प्रयोग जब हमें बहुत छोटा समय लेकिन विशिष्ट समय के बारे में बताना हो तो At का उपयोग करते हैं। * At का प्रयोग जब हमें विशिष्ट समय जैसे कि Noon, Midnight, New Year's, 6:00 AM., 7:00 O'clock आदि के लिए करते हैं।

कौन का वाक्य प्रयोग?

और यह कौन जानवर है ? “ उसकी आँखें चिड़ी के इक्के पर टिक गई ।