इनमें से कौन सा जानवर एक आंख खोलकर सोता है एक कुत्ता बी शेर सी तेंदुआ डी डॉल्फ़िन? - inamen se kaun sa jaanavar ek aankh kholakar sota hai ek kutta bee sher see tendua dee dolfin?

ऐसा कौन सा जानवर है जो आंख खोलकर सोता है?

(A) चींटी
(B) कुत्ता
(C) घड़ियाल
(D) मेंढक

Explanation : ऐसा घड़ियाल जानवर है जो आंख खोलकर सोता है। घड़ियाल अकसर सोते वक्त उसकी एक आंख खुली रहते है जिससे वो दूसरों को देख सके। वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एक समय पर घड़ियाल के मस्तिष्क का एक ही हिस्सा बंद होता है। ऑस्ट्रेलियाई जीव शास्त्रियों ने इसके प्रयोग के लिए तीन घड़ियाल के बच्चों को उत्तरी क्वीन्सलैंड से लॉ ट्रोब यूनिवर्सिटी के एक बड़े जल जीवालय में रखा गया। इस दौरान इन पर कैमरों के ज़रिए 24 घंटे निगरानी रखी गई। प्रयोग के दौरान ये पाया गया कि घड़ियाल सोते वक्त अपनी एक आंख खुली रखते हैं।....अगला सवाल पढ़े

Tags : रोचक प्रश्नोत्तर

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Latest Questions

कौन जानवर आंख खोलकर सोता है?

एक आंख खोलकर सोते हैं घड़ियाल

ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती हैं?

ऐसा कौन सा जानवर है जिसके 3 आंख होती है? दुनिया का ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है? उत्तर: Tuatara यह न्यूजीलैंड में पाया जाता है.