केले में क्या बीज होता है? - kele mein kya beej hota hai?

केले में क्या बीज होता है? - kele mein kya beej hota hai?

यह तो हम सभी जानते हैं कि 2 महीने में लहलहाने वाली फसल हो या फिर सदियों तक मजबूती के साथ खड़े रहने वाला कोई पेड़, उसकी जड़ में एक बीज होता है। हर पौधे का जन्म एक बीच की गर्व से होता है और यह भी उसी पौधे के फल में पाया जाता है। गेहूं या आम, खेत हो या बगीचा हर फल के अंदर उसका बीच पाया जाता है लेकिन केले के फल के अंदर कोई बीज नहीं पाया जाता। प्रश्न सिर्फ इतना सा है कि यदि केले के फल के अंदर बीज नहीं होता तो फिर केले के नए पौधों का जन्म कैसे होता है। 

केले का बीज कहां पाया जाता है 

दरअसल केले का बीज उसके पल में नहीं बल्कि जड़ में होता है। हर केले के पेड़ की जड़ में कम से कम चार या पांच स्वस्थ बड़े बीज होते हैं। यानी हर पौधा जब पेड़ बनता है तो अपने साथ कम से कम 5 नई पेड़ों के लिए बीज तैयार करके जाता है। इसके अलावा तीन या चार छोटे बीज भी होते हैं। इनके बारे में गारंटी के साथ नहीं कहा जा सकता कि पौधा आएगा परंतु अच्छी मिट्टी में 60% तक परिणाम देते हैं। 

केले के पौधे की धार्मिक मान्यता 

केले का फल स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है यह तो सभी जानते हैं लेकिन हम बताते हैं आपको किसकी विशेष धार्मिक मान्यता भी है। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार घर में तुलसी के पौधे के बाद केले के पेड़ का सबसे ज्यादा महत्व बताया गया है। कहते हैं भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए केले का पौधा लगाना चाहिए। ग्रहों में यह बृहस्पति का प्रतिनिधि वृक्ष है। इससे घर में सुख और समृद्धि आती है। केले का पौधा संपन्नता लाता है। 

Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article

(current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

  1. Home
  2. Farm & Food
  3. क्या आपने देखा है बीज वाला केला, भोपाल में मिला केले के बीच काली मिर्च जैसा सीड

क्या आपने देखा है बीज वाला केला, भोपाल में मिला केले के बीच काली मिर्च जैसा सीड

भोपाल के शाहपुरा निवासी के घर लोगों का ताँता लगा हुआ है, लोग उनके घर लगे केले से पेड़ से तोड़े गए केले में बीच का रंग और साइज़ देखने आ रहे हैं

केले में क्या बीज होता है? - kele mein kya beej hota hai?

Updated: Apr 05, 2021, 07:50 PM IST

केले में क्या बीज होता है? - kele mein kya beej hota hai?

भोपाल। शाहपुरा इलाके के एक घर में लगा केले का पेड़ कौतूहल का विषय बन गया है। इस पेड़ से हाल ही में केले का बंडल तोड़ा गया तो इसमें काली मिर्च के साइज़ के बीज मिले हैं। इस खबर के फैलने के बाद से पड़ोसियों के लिए यह केला दर्शनीय हो गया है। इनके यहां मिला साधारण सा दिखने वाला केला बीजों से भरा है। इस केले में गूदे के बीच बहुत से बीज निकले हैं।

असल में, भोपाल के शाहपुरा निवासी तिलक राज असनानी पेशे से वकील हैं। अपने गार्डन में करीब साल भर पहले उन्होंने केले का एक पौधा लगाया था। जिसमें से कई पौधे निकल आए। और जब पौधा पेड़ बना तो उनमें फल निकले। जो की बीज वाले थे। अब इस केले के चर्चे हो रहे हैं।

केले में क्या बीज होता है? - kele mein kya beej hota hai?

असनानी के घर इस बार केले के करीब 70 फल आए थे। जिनमें काली मिर्च जैसे बीज निकले हैं। केले के अनोखे फल में गूदा कम नजर आता है, ज्यादातर केवल काले बीज दिखाई देते हैं। ये बीज देखने में काली मिर्ची जैसे नजर आते हैं। लोग इसके बीजों के बारे में कई तरह की अफवाहें उड़ाने लगे हैं। किसी ने इससे कैंसर तो किसी ने सफेद दाग का इलाज होने की अफवाह उड़ा दी है। जिसके बाद लोग इस केले को देखने पहुंचने लगे।

केले में क्या बीज होता है? - kele mein kya beej hota hai?

जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि देशभर में कई किस्म के केले उगाए जाते हैं। लेकिन कई बार क्लाइमेट की वजह से केलों में बीज निकलने लगते हैं। केले के बीजों में कई तरह के विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। केले के इन दुर्लभ बीजों से कई तरह की दवाएं बनती हैं।

केले में क्या बीज होता है? - kele mein kya beej hota hai?

इस बारे में NCRCB नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर बनाना ने कहा है कि केले के बीज किस बीमारी में लाभदायक हैं, इसकी वैज्ञानिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। लेकिन इस अद्भुत केले के बारे में केले के मालिक का कहना है कि अगर यह केला किसी के काम आ सके तो उन्हें काफी खुशी होगी। 

केले में क्या बीज होता है? - kele mein kya beej hota hai?

आमतौर पर केले में बीज नहीं होता है। केले की जड़ से नए पौधे निकलते जाते हैं, औऱ फिर वही बड़े होकर फल देतें हैं। हर केले के पेड़ की जड़ में कम से कम चार या पांच स्वस्थ बड़े बीज होते हैं।  लेकिन यह बीज वाला केला देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। 

  • banana with seeds
  • seeds in banana

क्या केले के अंदर बीज होते हैं?

दरअसल केले का बीज उसके पल में नहीं बल्कि जड़ में होता है। हर केले के पेड़ की जड़ में कम से कम चार या पांच स्वस्थ बड़े बीज होते हैं। यानी हर पौधा जब पेड़ बनता है तो अपने साथ कम से कम 5 नई पेड़ों के लिए बीज तैयार करके जाता है। इसके अलावा तीन या चार छोटे बीज भी होते हैं

केला में कितने बीज होते हैं?

फसल में केले के एक पौधे के नीचे से करीब 5 बीज निकलते हैं

केले में कौन सा बीज होता है?

केले में कंद होता है. बीज नही. आप यह कंद बोकर केला लगा सकते है।

केले के अंदर क्या होता है?

केले के अंदर ऊर्जा के साथ-साथ प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, फास्फोरस, सोडियम, विटामिन सी, जिंक, विटामिन बी6, विटामिन ए, विटामिन के, फैटी एसिड, विटामिन ई आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए कई उपयोगी होते हैं.