कौन सी नदी अपना नाम बदलने के लिए प्रसिद्ध है? - kaun see nadee apana naam badalane ke lie prasiddh hai?

Explanation : कोसी नदी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है, जिसे सबसे अधिक मार्ग बदलने वाली नदी के नाम से भी जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें - कोसी नदी तिब्बत में हिमालय के उत्तरी ढलान और नेपाल में दक्षिणी ढलानों पर बहती है। कोसी नदी को सात सहायक नदियों के लिए सप्तकोशी (नेपाली में सप्तकोशी, सप्तकोशी) के रूप में भी जाना जाता है। कोसी नदी 730 किमी लंबा है, कोसी नदी गंगा की सहायक नदी है, जो राजमहल (बिहार) के निकट गंगा में मिल जाती है। कोशी की एक प्रमुख सहायक नदी अरुण है, जिसका अधिकांश भाग तिब्बत में है। हिन्दू ग्रंथों में इसे कौशिकी नाम से वर्णन किया गया है। महाभारत में भी इसका ज़िक्र कौशिकी नाम से मिलता है। मानसून के मौसम में भारी गाद के कारण बिहार में बाढ़ का अत्यधिक प्रभाव होता है, इसलिये इसे बिहार का शोक कहा जाता है।

भारत की नदियों पर आधारित सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर इस प्रकार है -

1. भारत की पवित्र नदी कौन सी है ?
उत्तर - गंगा
2. किस नदी को बांग्लादेश में पद्मा नाम से जाना जाता है ?
उत्तर - गंगा
3. कौन-सी नदी बगाल का शोक कही जाती है ?
उत्तर - दामोदर नदी
4. किस नदी को ओड़िशा का शोक कहा जाता है ?
उत्तर - ब्राह्मणी
5. किस नदी पर सबसे लंबा सड़क पुल है ?
उत्तर - गंगा
6. कौन-सी नदी पर भारत व पाकिस्तान का जल समझौता हुआ ?
उत्तर - सिंधु
7. किस नदी के किनारे पर प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर है
उत्तर - नर्मदा नदी
8. कौन-सी नदी बांग्लादेश में जमुना के नाम से जानी जाती है ?
उत्तर - ब्रह्मपुत्र

Useful In Exams : Upsc, State Psc, IBPS, SSC, Railway, Police Exam, Vyapam Exam And Other Competitive Exams In India.

भारत में कौन सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है?

कोसी नदी अपना रास्ता बार बार बदलने के लिए प्रसिद्ध है । इसे बिहार का शोक भी कहा जाता है । यह नदी कई बार 100 किलोमीटर तक रास्ता बदल लेती है ।

6 बिहार की वह कौन सी नदी है जो अपना मार्ग बदलने के लिए जानी जाती है?

कोसी नदी, जिसे बिहार का शोक (Sorrow of Bihar) कहते हैं, अपना मार्ग बदलने के लिए कुख्यात रही है।

कौन सी नदी है जो अपना रंग बदलती रहती है?

कौनसी नदी अपना रंग बदलती रहती है? इस नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इसकी खासियत की बात करें तो ये हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं. इसे रिवर ऑफ 5 कलर्स या लिक्विड रेनबो भी कहा जाता है.