कौन सा पिज्जा सबसे अच्छा है? - kaun sa pijja sabase achchha hai?

क्या आप भी यह जानना चाहते है पिज्जा आर्डर कैसे करे ? तो अब टेंशन ना ले आप बिल्कुल सही जगह आये आज के इस लेख मे ऑनलाइन पिज्जा आर्डर करना सिखेंगें और यह जानेंगे की ऑनलाइन पिज्जा कैसे मंगाए ? जिससे आप भी घर बैठे ऑनलाइन पिज्जा आर्डर करके आराम से पिज्जा के मजे ले सकते है पिज्जा कि आर्डर।

कौन सा पिज्जा सबसे अच्छा है? - kaun sa pijja sabase achchha hai?

करने कि सबसे खास बात यह है कि अगर आप पिज्जा आर्डर करते है तो आपको पिज्जा 30 मिनट मे मिल जाता है अगर 30 मिनट से ज्यादा समय लगता है आने मे तो पिज्जा फ्री हो जाता है एक रूपये दिए बिना पिज्जा के मजे ले सकते है, वर्तमान समय मे सबसे ज्यादा ऑनलाइन बिकने वाले फुड प्रोडक्ट मे पिज्जा न.1 पर है

क्योकि आप सभी लोगो को पता है कि पिज्जा कि डिमांड इंडिया और दुसरे देशो मे कितनी है।बहुत सारे लोग पिज्जा का विज्ञापन देखकर उन्हें भी पिज्जा खाने का शौक लग जाता है क्योंकि यह अमेजिंग फुड मे से एक है जब मै भी पिज्जा के विज्ञापन देखता हूँ तो मुझे भी मोबाइल से ऑनलाइन ऑर्डर करके खाने का मन करता है लेकिन मै ऐसी जगह गांव मे रहता हूँ जहाँ पिज्जा को आने मे एक से दो दिन लग जायेंगें इसकी वजह से मै आर्डर करता नही था।

ऐसी कन्डीशन वाले आप मे से भी बहुत सारे लोग होंगें जो पिज्जा खाने के बेहद शौकिन होते है लेकिन आर्डर नही कर पाते लेकिन ऐसा नही है आज के समय मे आप भारत या जहां कही भी हो पिज्जा घर बैठे मंगा सकते है और पिज्जा के मजे ले सकते है बस आपके पास एक फोन होना चाहिए फिर आप उस फोन से पिज्जा आर्डर कर सकते है बिना कोई परेशानी के।

तो चलिए अब हम मोबाइल से ऑनलाइन पिज्जा आर्डर कैसे करे, इस बारे मे विस्तार से जानने की शुरुआत करते है। 

ऑनलाइन पिज्जा आर्डर कैसे करे ?

अगर हम पिज्जा आर्डर करना चाहते है तो आप सभी को बता दे कि हम तीन तरिको से पिज्जा मंगा सकते है सिर्फ 2 मिनट का समय लगता है इन तरिको से पिज्जा मंगाने मे कोई भी पेरशानी नही होने वाली आपको और 30 मिनट लेट डिलीवर हो तो कोई बात नही फ्री पिज्जा के मजे ले ऑनलाइन पिज्जा आर्डर कुछ इस तरह करे।

1. Dominos से पिज्जा ऑर्डर करें

आपने डोमिनोज का नाम तो सुना ही होगा पिज्जा और फूड्स आर्डर के लिए बेहद फेमस कंपनी है इस App मे अगर पिज्जा आर्डर करते है तो हमे 30 मिनट डिलीवरी वाला ऑफर मिलता है डोमिनोज पर पिज्जा मंगाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे।

स्टेप 1. सबसे पहले प्ले स्टोर से डोमिनोज एप इंस्टाल करके ओपन करे, उसके बाद भाषा सिलेक्ट कीजिये, फिर उस एप मे हमे डोमिनोज एप नाम और मोबाइल नंबर वेरिफाई करके अकाउंट बना लेना है

कौन सा पिज्जा सबसे अच्छा है? - kaun sa pijja sabase achchha hai?

फिर यह सब हो जाने के बाद एप मे एक फूड्स के मेनू पर जाये वहां पर आप अपना फैवरिट पिज्जा सिलेक्ट करे। 

ध्यान रहे : डोमिनोज हर जगह Available नही होता है मतलब आप किसी छोटे गांव मे रहते है तो आप पिज्जा डोमिनोज से ऑर्डर नही कर सकते। 

स्टेप 2. फिर आपको अपने मनपसंद पिज्जा को Add to Cart कर लेना है यहाँ पर आपको वेज नॉनवेज सभी प्रकार के पिज्जा मिल जायेंगें।

कौन सा पिज्जा सबसे अच्छा है? - kaun sa pijja sabase achchha hai?

स्टेप 3. जितने भी प्रकार के आपको पिज्जा मंगवाना है उसको Add to Cart करे, फिर Cart वाले ऑप्शन पर जाये, अब आपको एक ऑप्शन मिलेगा Deliver now पर टिक करके एड सिलेक्ट एड्रेस पर क्लिक करे फिर अपना पता डाले जैसे मकान न. सोसायटी इत्यादि फिर Save And Continue पर क्लिक करे। 

स्टेप 4. अब आपके सारे पेमेंट के ऑप्शन आ जायेंगें Debit cart, net banking, upi और कैश ऑन डिलीवरी भी इन मे से एक पेमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट कर के Place order पर क्लिक करे।

कौन सा पिज्जा सबसे अच्छा है? - kaun sa pijja sabase achchha hai?

अब आपका पिज्जा सक्सेसफुल ऑर्डर हो जायेगा अगर तीस मिनट लेट आये तो फ्री मे पिज्जा प्राप्त करे।

2. Zomato से पिज्जा ऑर्डर करें

Zomato एप का नाम आपने अवश्य सुना होगा क्योंकि यह एप हमारे भारत मे बेस्ट ऑनलाइन फूड्स डिलीवरी पर बेहद फेमस है इस एप पर अगर आप पिज्जा मंगवाना चाहते है तो इन नीचे लिगे स्टेप्स को फाॅलो करे ।

  1. सबसे पहले Zomato एप ओपन करे इस पर अकाउंट बना ले मोबाइल नंबर से वेरिफाई करके। 
  2. फिर यहां पर आपको तरह तरह के वेज नाॅनवेज पिज्जा के लिए मेनू सिलेक्ट करे। 
  3. और अपने हिसाब से मन पसंद पिज्जा को Add करें view cart पर क्लिक करें। 
  4. फिर Add एड्रेस next step पर क्लिक करें अपना Address डिटेल भरे। 
  5. फिर अपना पेमेंट ऑप्शन सिलेक्ट करें पेमेंट करे। 
  6. अब आपका Zomato से पिज्जा ऑर्डर सक्सेसफुल हो चुका है। 
  • ऑनलाइन समान कैसे मंगाए ?
  • ऑनलाइन कपड़े कैसे मंगाए ?
  • ऑनलाइन मोबाईल कैसे मंगाए ?

3. Swiggy से पिज्जा ऑर्डर करें

इस पर पिज्जा आर्डर करना बेहद ही आसान है लेकिन इसमे पिज्जा थोड़े से महंगे मिलते है लेकिन पिज्जा भी उतना ही मजेदार मिलता है swiggy मे पिज्जा मंगवाने के लिए इन स्टेप्स को ध्यान पुर्वक फाॅलो करे ।

स्टेप 1. सर्वप्रथम Swiggy App को प्ले स्टोर की सहायता से इंस्टॉल कीजिये और फिर उसे ओपन कीजिये, उसके बाद फोन का लोकेशन enable करें Swiggy एप पर लोकेशन सिलेक्ट करे अब यहां पर आपको तरह तरह के फूड्स मिलेंगें जिनमे से आप पिज्जा पर सिलेक्ट करें। 

स्टेप 2. अब यहां पर आपको तरह तरह के वेज नाॅनवेज पिज्जा मिलेंगें जिनमे से आप अपने पसंदीदा पिज्जा को आर्डर करने के लिए पिज्जा के साइड पर Add का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें फिर नीचे checkout पर क्लिक करें।

 स्टेप 3. फिर quantity सिलेक्ट करे कितने साइज का आपको चाहिए quantity के हिसाब से प्राइस भी अलग है फिर नया पेज आयेगा जिसमे आपको नीचे Tip your hunger savior पर आप अगर डिलीवरी बॉय को डोनेशन देना चाहे तो दे सकते है देने के लिए आप नीचे लिखे कोई भी प्राइस सिलेक्ट करें अगर नही देना चाहते है तो सिलेक्ट ना करें जो भी डिलीवरी लेके आयेगा उसका अलग से चार्ज बनता है K.M. के हिसाब से तो वह भी एड हो जायेगा।

स्टेप 4. फिर continue पर क्लिक करें फिर अपना मोबाइल नंबर डाले और फिर से continue पर क्लिक करें आपके मोबाइल नम्बर पर 6 नम्बर का आयेगा वह ओटीपी आटोमेटीक सबमिट हो जायेगा फिर नीचे आकर Add एड्रेस पर क्लिक करे अगर आपके फोन का लोकेशन अगर चालू है तो आपका लोकेशन ऑटोमैटिक ले लेगा अगर उसे आप बदलना चाहते है तो change पर क्लिक के कर सकते है

स्टेप 5. फिर confirm location पर क्लिक करें उसके आपको यह सब फिक्स्ड Address एड करना होगा House no/Flat सिर्फ यही भरे बाकी आप चाहे तो नही भर सकते है और डिलीवरी बॉय के ज्यादा जानकारी के लिए भर सकते है और फिर नीचे home, office, other कहां है अभी वह सिलेक्ट करे

स्टेप 6. उसके बाद save and process पर क्लिक करें अब अपना total price ध्यान से देख ले सही है या गलत   फिर Process to pay पर क्लिक करे, अब एक नोटिस आपको लिखा मिलेगा जिसका मतलब यह है कि अगर आप आर्डर करने 60 सेकंड से पहले अगर आप आर्डर कैंसिल करना चाहे तो कर सकते है। 

स्टेप 7. अगर फुड ऑर्डर होने के 60सेकंड के बाद ऑर्डर कैसिंल करते है तो हमे उसके चार्ज देना पड़ेगा फिर नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, पेटीएम आपको कोई पेमेंट ऑप्शन सिलेक्ट करे कैश ऑन डिलीवरी भी कर सकते है।

उसके बाद अगर हम कैश ऑन डिलीवरी करते है तो कैश पर टिक करे Pay With Cash पर क्लिक करें फिर आपका Swiggy से सक्सेसफुल पिज्जा आर्डर हो जायेगा 30 मिनट मे आपका पिज्जा आर्डर आपको प्राप्त हो जायेगा।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

तो चलिए अब हम ऑनलाइन मोबाइल से पिज्जा ऑर्डर कैसे किया जाता है, इससे संबंधित कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के बारे मे जानते है।

सबसे अच्छा पिज्जा ऑर्डर करने वाला App कौन सा है ?

पिज्जा ऑर्डर करने के लिए सबसे अच्छा App Domino को माना जाता है, इसके अलावा और भी कई सारे App प्ले स्टोर पर मौजूद है।

30 मिनट लेट हो जाने पर पिज्जा क्या फ्री मे मिलता है ?

जी हाँ। अगर हम Domino से पिज्जा ऑर्डर करते है और डिलीवरी बॉय 30 मिनट देर से पहुंचता है, तब हम उस पिज्जा को फ्री मे ले सकते है।

गाँव मे पिज्जा कैसे मंगाएं ?

गाँव मे पिज्जा ऑडर नहीं कर सकते है क्योंकि गाँव मे किसी भी कंपनी के पिज्जा स्टोर मौजूद नहीं होते है। लेकिन अगर आपका गाँव किसी बड़े शहर के बहुत पास है तब आप गाँव मे पिज्जा ऑर्डर कर सकते है।

इस लेख से क्या सिखा ?

अब हमने आपके साथ इस लेख के जरिए मोबाइल से पिज्जा कैसे मंगाये, इसे सबंधित समस्त जानकारी को विस्तार से साझा कर दी है। जिसको पढ़कर अब आपने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर कैसे करते है, इससे सबंधित समस्त जानकारी हासिल कर ली होगी और अब आप अपने फोन की मदद से ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करना सिख गए होंगे।

इस लेख को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर भी जरूर शेयर कीजिये ताकि अन्य लओग भी सिख सके और अगर आप सभी के मन मे इस लेख से सबंधित कोई सुझाव है तो नीचे Comment मे लिखकर अवश्य बताएं।

सबसे बढ़िया पिज़्ज़ा कौन सा है?

दुनियाभर में सबसे मशहूर 10 पिज्जा.
मार्गरिटा पिज्जा ... .
पेपरोनी पिज्जा ... .
चीज़ पिज्जा ... .
चिकन पिज्जा ... .
बार्बिक्यू पिज्जा ... .
मारीनारा पिज्जा ... .
कैलज़ोन ... .
डिप डिश पिज्जा अमेरिका के शहर शिकागो में बना डीप-डिश पिज्जा एक फ्रेश पैन पिज्जा है, जिसमें बड़ी मात्रा में पनीर और चंकी टमाटर सॉस को मिलाया जाता है।.

पिज़्ज़ा का रेट क्या है?

Domino's का पिज्जा 52 रुपए सस्ता, McD, KFC में भी आज से कम ढीली होगी जेब.

क्या पिज्जा खाना चाहिए?

अतः पिज्जा खाने का मतलब शरीर में बीमारियों को न्योता देकर अपने स्वास्थ्य को खराब करना ही है. इस प्रकार पिज्जा का सेवन हानिकारक ही है और इसका सेवन नहीं करना ही बेहतर है. पर यदि फिर भी पिज्जा खाना ही है तो इसे नियमित रूप से सेवन तो एकदम ही नहीं करना चाहिए.

पिज़्ज़ा में कौन सी चीज डाली जाती है?

पिज़्ज़ा (इतालवी: पीत्सा) भट्टी में बनाए जानी वाली चपटी ब्रेड होती है, जीसे मुख्यतः टमाटर की चटनी, चीज़ और अन्य विविध टॉपिंग के साथ परोसा जाता है। इसकी उत्पत्ती इटली में हुई और अब यह विश्वभर में लोकप्रिय है।