किसी भी फोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले? - kisee bhee phon kee kol ditel kaise nikaale?

किसी भी Sim का Call details कैसे निकाले?- हम भारत वालों की एक खास बात हैं। हम दूसरों की Life में झांकना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। या कभी-कभी कोई किसी पर निगरानी रखने के लिए उसके Call details देखना चाहता है। लेकिन Call Details देखने का तरीका मालूम नही होता। अगर आप भी उन में से ही हैं। तो Dont worry, आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा की किसी भी Sim का Call details कैसे निकाले जाते हैं?

वैसे तो किसी का भी Personal data को बिना उनके Owner के Permission के बेगैर देखना। यह हमारे भारत मे एक प्रकार से अपराध है। जिसके कारण Victime के तरफ से रिपोर्ट किये जाने पर आपको सजा भी हो सकती है।

कभी-कभी हम अपने भाई-बहन या फिर Gf ये सब के Call details को हम देखना चाहते हैं। कि आखिर वे किससे बात करते हैं? कहाँ बात करते हैं? पर यह आपको वे लोग directly देखने नही देंगे। आपको ही दिमाग लगाकर उनका Call History check करना होगा।

किसी भी फोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले? - kisee bhee phon kee kol ditel kaise nikaale?
Call details कैसे निकाले?

नीचे में मैं आपको एक Tricks बताऊंगा। जिससे आप किसी भी Sim का चाहे वो Jio , Airtel, Bsnl कोई भी Network हो आप सभी का Call Details check कर सकते हैं। इसको पढ़ने के बाद गारंटी देता हूँ की Call Details कैसे निकाले? आपको द्वारा कहीं भी सर्च करने की आवश्कयता नही पड़ेगी।

  • किसी का Call details कैसे निकाले? Secret Method
  • किसी मोबाइल नंबर का Call details निकलने का तरीका-
  • 1. सबसे पहले कोई Browser Open करें।
  • 2. उसमे Mubble app Search करके उस apps को Download करें।
  • 3. फिर उसमे अपनी भाषा Select करें।
  • 4. उसके बाद अब Allow Permission कर दे।
  • 5. फिर अपने Mobile Number Verify करे।
  • 6. फिर अपना login Gmail Select करें।
  • 7. अब Get My Bill पर Click करें।
  • FAQ on Call Details कैसे निकाले?
  • बिना otp का Call History निकाल सकते हैं क्या?
  • क्या बिना दूसरे का मोबाइल छुए उसका Call Details निकाल सकते हैं?
  • किसी टेलीफोन का Call Recording कैसे निकाल सकते हैं?
  • Conclusion

वैसे तो यह तरीका इतना भी ज्यादा भारी नही है। बस आपको सही तरीका पता होना चाहिए। दूसरे की Call Details निकालने के लिए आपको उनका (Victime) Phone को एक बार आपको लेना होगा।

बिना किसी का फ़ोन छुए उसके Number की Call Details आप नही निकाल सकते हैं। और जिस तरीके जे बारे में मैं बताने जा रहा हूँ। उसके लिए आपके पास एक gmail id रहना बहुत ज़रूरी है। Gmail या Email id बनाना कितना आसान है? यह मुझे आपको बताने की ज़रूरत नही।

वैसे अगर आप सोच रहे होंगे कि कोई ऐसा तरीका हो जिससे Victime का फ़ोन छुए बिना ही उसका Call Details निकाल ले। तो यह मुमकिन नही है। क्योंकि Mobile Company और Network Company दोनो काफी ज्यादा Secure रहते हैं।

इसलिए बिना Victime के फ़ोन लिए आप उनके फ़ोन को उनका Call details नही निकाल सकते हैं। और कोई Hackers अगर किसी का फ़ोन भी hack करता है। तो उस Mobile Owner की किसी गलती की वजह से ही। 

यह भी ज़रूर पढ़े :-

  • Active Whatsapp Group Link Join
  • Idea का Number कैसे निकाले?
  • Jio Sim का Balance कैसे Check करे?

आगर आपको कोई ऐसा Video या Postमिलता है। जिसमे कहा जाता है की "इस तरिके से आप किसी दूसरे की फ़ोन छुए बिना आप उसका Call details निकाल सकते हैं।" तो आप समझ लीजिए कि वह तरीका पूरा Fake है। वह आपको उल्लू बनाने की कोशिश कर रहा है। 

जिस तरीके से मैं आपको Call details निकालना सिखाऊंगा उससे आप Victime के 30 दिन तक का Call History जा सकते हैं। यह तरीका किसी Third Party application की मदद से की जाएगी। चलिये अब हम अपने तरीके की ओर चलते हैं-

किसी मोबाइल नंबर का Call details निकलने का तरीका-

जिस लड़का या लड़की का आप Call details निकालना चाहते हैं। उसका सबसे पहले आपको किसी बहाने से थोड़ा देर के लिए फ़ोन लेना होगा। उसके बाद नीचे का Steps को उनके फ़ोन में Follow करना होगा-

1. सबसे पहले कोई Browser Open करें।

जो आपका Friend का मोबाइल है। उसका Internet data on करें। और कोई Browser Open करें।

2. उसमे Mubble app Search करके उस apps को Download करें।

फिर उसके बाद Google में Mubble App search करें। और पहले वाले Site से जाकर download करें। Mubble app की direct Download link नीचे दिया गया है।

3. फिर उसमे अपनी भाषा Select करें।

Mubble App को download करने के बाद उसे Open करेंगे। तो आपको Language Select करने के लिए बोला जाएगा। अपने हिसाब से भाषा Select कर लें।

किसी भी फोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले? - kisee bhee phon kee kol ditel kaise nikaale?

4. उसके बाद अब Allow Permission कर दे।

जब आप भाषा का चुनाव कर लेंगे। फिर आपसे Permission Allow करने के लिए बोला जाएगा। उसको Allow कर दे। उसके बाद उनके Call की पूरी Details आपके सामने आ जायेगा।

5. फिर अपने Mobile Number Verify करे।

अब आपको Mobile number के लिए बोला जायेगा| उसमे वह Number डालें| जिसका Call History निकलना चाहते हैं| Number डालने के बाद एक Otp आएगा उसको डालकर mobile number उसमे Verify कर लें |

किसी भी फोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले? - kisee bhee phon kee kol ditel kaise nikaale?

6. फिर अपना login Gmail Select करें।

कौन सी Gmail पर आपको वह Call Details का Data Recieve करना है। उसको Select करें। और Get Bill By Email पर Click करें।

7. अब Get My Bill पर Click करें।

फिर वही आपको Get My Bill का option दिखेगा। उसपर Click कर दे। इस पर Click करके ही आप उस details को अपने Mail पर Send कर सकेंगे।

किसी भी फोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले? - kisee bhee phon kee kol ditel kaise nikaale?

जब Victime के मोबाइल में your bill has Send Successfully लिखा जाए। उसके बाद उनके फ़ोन से वह Application Uninstall कर दें। ताकि उन्हें पता न चल सके। 

उसके बाद अपने उस Gmail id को खोले। जो आपने उस Application में डालें थे। वहाँ आपको उस Victime का Call History 30 Days तक का मिल जाएगा। वह Document आपको Pdf file में मिलेगा।

जिसको आप Download भी करके अपने File Manager में Secure रख सकते हैं। अब आपको कभी भी यह चिंता करने की ज़रूरत नही होगी कि आखिर किसी का Call details कैसे निकाले जाते हैं? 

Note:-  यहाँ पर Victime का मतलब उस Phone का Owner के बारे में बोला गया है। जिसका मोबाइल का आप call details निकालना चाहते हैं।

Call Details Kaise Nikale?

यह भी ज़रूर पढ़े :-

  1. किसी भी ATM से पैसा कैसे निकाले? [आसान तरीका Step by Step]
  2. एक झटके में Mobile se Email id Kaise Banaye?
  3. घर बैठे Pan Card कैसे बनाये? सिर्फ 5 मिनट में
  4. जानिए Memes Meaning in Hindi की A to Z जानकारी
  5. जानिए CO Full Form कि A to Z जानकारी पुरे Explain के साथ|

FAQ on Call Details कैसे निकाले?

बिना otp का Call History निकाल सकते हैं क्या?

जी हाँ, आप बिना कोई Otp के बगैर भी आप किसी का Call History निकाल सकते हैं। जिस तरीके से मैंने ऊपर बताया हैं। उसमे आपको किसी भी वर्कर का Otp की ज़रूरत नही पड़ेगी।

क्या बिना दूसरे का मोबाइल छुए उसका Call Details निकाल सकते हैं?

आप नही कर सकते हैं। क्योंकि पब्लिक को अभी तक Network या Mobile Company के द्वारा ऐसा कोई function नही दिया गया जिससे सामने वाले के फ़ोन छुए बिना ही उसका call Details निकाला जाए। Call History निकालने के लिए आपको उनका Phone लेना ही पड़ेगा।

किसी टेलीफोन का Call Recording कैसे निकाल सकते हैं?

अगर आप किसी Particular Person का Call recording निकलवाना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले Police की सहायता लेनी पड़ेगी। क्योंकि Telephone Company आपको direct किसी का call recording नही सुना सकते हैं। Jio Phone में Call Recording करने का तरीकाआपको पहले ही बता दिया गया है।

Conclusion

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कही भी आपको फिर Call Details कैसे निकाले? के बारे में सर्च करना नही पड़ेगा। इस लेख में मैंने एकदम 100% Working Method बताया हूँ। जिससे आप जिससे आप किसी के भी मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। और इससे आप अपने मनपसनद लोगो की Call Details निकाल पा रहे होंगे। 

अगर आपको यह लेख helpful लगता है। तो अपने दोस्तों के साथ नीचे सोशलमेडिया वाले आइकॉन पर क्लिक करके शेयर करना न भूलें। ताकि अगर कोई नंबर का Call details कैसे निकाले? के बारे में सोच रहा होगा। तो हो सके आपके शेयर के द्वारा यह लेख उन तक पहुँच जाए।

दूसरे के फोन की कॉल डिटेल अपने फोन में कैसे निकाले?

गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकाली जा सकती है। आपको अपने जिस नंबर की कॉल डिटेल निकालना है उस फोन में 'mubble app ' इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद ये ऐप द्वारा आपके द्वारा यूज किए गए सभी आउटगोइंग कॉल की डिटेल मेल आईडी पर सेंड कर देगा।

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले बिना ओटीपी के?

E2PDF APP से खुद का Call Details निकाले बिना OTP के। E2PDF App से आप कोई भी कंपनी का कॉल History निकाल सकते है और इसमे Call History PDF Format में होता है जो आसानी से send किया जा सकता है। और इसमे कोई भी Password या Otp का झंझट नही है।

पुरानी कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले?

सबसे पहले आपको कॉल लॉग हिस्ट्री एंड बैकअप इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद आपको इस एप्प को ओपन करना है, फिर आपको सभी टर्म्स और कंडीशन को एग्री करना है। फिर आपको ओके करना है और जैसे ही आप ओके करेंगे, आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि कॉन्टेक्ट्स, कॉल लॉग, शेयर और भी ऑप्शन आपको दिखेंगे।

व्हाट्सएप की कॉल डिटेल कैसे निकाले?

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp Messenger को ओपन करना है, इसके बाद 3 Dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।