कुवैत जाने के लिए वीजा कितना पैसा लगेगा? - kuvait jaane ke lie veeja kitana paisa lagega?

नमस्कार दोस्तों कुवैत से सम्बंधित एक और पोस्ट में आप सभी का स्वागत है.

दोस्तों पिछले पोस्ट में हमने कुवैत वीसा के बारे में पूरी जानकारी शेयर की थी. लेकिन उस पोस्ट में हमने कुवैत वर्क वीसा के बारे में बेहद काम जानकारी दी थी.

इसका कारन यह थाकि यदि उस पोस्ट को ज्यादा विस्तारपूर्वक लिखा जाता तो वहकाफी लम्बा पोस्ट हो जाता और शायद आप उसे उतनी जिज्ञासापूर्वक नहीं पढ़ते.

लेकिन आजके इस पोस्ट में सिर्फ और सिर्फ कुवैत वर्क वीसा के बारे में ही चर्चा करेंगे.

इस पोस्ट को आप सभी ध्यान से पढ़ें ताकि कुवीयत वर्क वीसा से सम्बंधित जितने भी दुविधा या फिर डाऊट है वह सभी क्लियर हो जाएँ. तो चलिए जानते है इस वीसा के बारे में –

Read this post in english : Click here

  • कुवैत वर्क वीसा क्या है [Kuwait work visa 2022]
  • कुवैत वर्क वीसा के लिए जरुरी दस्तावेज [Requirements for Kuwait work visa for Indian]
  • कुवैत वर्क वीसा के लिए आवेदन कैसे करना है ?
  • निष्कर्ष [Conclusion]
  • कुवैत वीसा ऑफिस का पता [Kuwait visa office]
    • Kuwait embassy – Delhi
    • Kuwait embassy – Maharashtra
  • सवाल जवाब [FAQ]

कुवैत सरकार अपने यहाँ पर आने वाले विदेशी व्यक्ति या ऐसे कामगार जो रोजगार कि तलाश में कुवैत आना चाहते है उन्हें एक विशेष प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध करवाता है जिसे हम कुवैत वर्क वीसा के नाम से जानते है.

कुवैत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है जहां पर दुनियाभर से लोग रोजगार की तलाश में जाते है.

इसके आलावा यहाँ पर कुवैत देश की प्रतिष्ठित कंपनी जैसे की कुवैत पेट्रोलियम कारपोरेशन, इंडस्ट्रियल बैंक ऑफ़ कुवैत, यूनाइटेड गल्फ कंस्टक्शन, गल्फ ड्रिलिंग मेंटेनन्स जैसे दिग्गज कंपनियां लोगों को रोजगार देने के मामले में अग्रणीय है.

कुवैत जाने के लिए वीजा कितना पैसा लगेगा? - kuvait jaane ke lie veeja kitana paisa lagega?

जब इस देश में काम करने अच्छा माहौल हो तथा काम के अच्छे पैसे मिलते हो तो भला कौन यहाँ नहीं जाना चाहेगा ? दोस्तों आपका क्या विचार है कमेंट में जरूर बताएं .

इसे पढ़ें – अपनी पहली हवाई यात्रा को बनाये और भी यादगार

कुवैत वर्क वीसा के लिए जरुरी दस्तावेज [Requirements for Kuwait work visa for Indian]

दोस्तों जब कभी आप कुवैत की किसी भी कंपनी में अपनी जॉब या नौकरी पक्की कर लेते है तो उसके बाद वह कंपनी खुद आपके सारी डिटेल्स कुवैत विदेश मंत्रालय को भेजती है और एक NOC पेपर भी देती है जिसका अर्थ होता है – Non Objection Certificate

कुवैत विदेश मंत्रालय से जब आपका वेरिफिकेशन हो जाता है फिर उसके बाद आपको वर्क परमिट दिया जाता है.

इसके बाद कुवैत सरकारद्वारा नियुक्त किया गए मेडिकल ऑफिसर्स की निगरानी में आपके कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट या फिर मेडिकल टेस्ट किये जाते है.

जब आप इस मेडिकल टेस्ट में फिट माने जाते है फिर उसके बाद ही आपको कुवैत जाने दिया जाता है.

जब आप मेडिकल टेस्ट भी पास कर लेते है तब ऐसी स्थिति में आपको कंपनी खुद NOC Paper और Kuwait work permit दस्तावेज भेजती है.

कुवैत जाने के लिए वीजा कितना पैसा लगेगा? - kuvait jaane ke lie veeja kitana paisa lagega?

एक बार जब आपको यह डॉक्यूमेंट मिल जाये तब आपको कुछ और दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है.

नीचे मैंने वर्क वीसा से संबधित किन-किन कागजातों या दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है वह सारी जानकारी दी है.

इन्हे आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और हो सकें तो इन महत्वपूर्ण बातों को किसी कागज़ या फिर डायरी में नोट कर लें ताकि जरूरत पड़ने पर उसे पढ़ें और उसे अमल में लाएं.

  • आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए जिसकी वैधता ६ महीने या उससे अधिक की होनी चाहिए यदि ऐसा नहीं है तो आपको अपना पासपोर्ट रेनू करवाना पड़ेगा
  • मेडिकल चेकअप बहुत जरुरी है और खासतौर पर HIV/AIDS & Covid-19 Test
  • पुलिस क्लियरेंस दस्तावेज जरुरी है इसके बिना आप कुवैत वर्क वीसा नहीं प्राप्त कर पाएंगे
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो जो की 6 महीनों से ज्यादा पुरानी न हो.
  • कुवैत विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किया गया वीसा दस्तावेज इत्यादि. दोस्तों कुछ लोग विजिट वीसा से ही कुवैत में जॉब तलाश लेते है जो की आपके कॉन्फिडेंस पर निर्भर करता है और रही बात कुवैत में काम करने की तो आपको रोजाना कुवैत की किसी भी कंपनी में लगातार आवेदन देनाहोगा और साथ ही इंटरव्यू भी.उम्मीद है आपको आपकी ड्रीम जॉब जल्दी ही मिल जाये.

इसे पढ़ें – अपनी पहली हवाई यात्रा को बनाये और भी यादगार

कुवैत वर्क वीसा के लिए आवेदन कैसे करना है ?

दोस्तों मैंने यूट्यूब पर कुवैत से संबधित या फिर यूँ कहुं की ऐसे लोगों को देखा जो एजेंट की बातों में आकर अपना कीमती समय और पैसे दोनों गवांया साथ ही जब वह कुवैत आये तो उन्हें ऐसी जगह पर छोड़ दिया गया जहाँ पर एक कमरे में 20 – 20 लोग रह रहे थे.

यह काफी दुखदायी था. मेरा मानना है की यदि आपके पास जानकारी है तो कोई भी एजेंट आपको धोखा नही दे सकता है. ये एजेंट आपकी नादानियों का फायदा उठाते है और आपसे मोटा पैसे वसूलते है.

चाहे आप कुवैत जा रहे हो या फिर दुबई एक बात हमेशा याद रखें की आपका नॉलेज ही हमेशा आपका साथी रहता है इसलिए जितना हो सके उतना आप उसके बारे में पता लगाने की कोशिश करें और बिना किसी एजेंट के सहयोग से आप अपने ड्रीम जॉब को हासिल करके दिखाए.

ऐसे बहुत सारे उदहारण हमें दिन प्रतिदिन दिखाई देते है. तो आइये देखतेहै कुवैत वर्क वीसा के लिए आवेदन कैसे देना होता है ?

इसे पढ़ें यात्रा बीमा क्या होता है और इसकी जरूरत हमें क्यों पड़ती है ?

STEP – 1. सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल ब्राउज़र ओपन करें और कुवैत वीसा सर्च करें

कुवैत जाने के लिए वीजा कितना पैसा लगेगा? - kuvait jaane ke lie veeja kitana paisa lagega?

Step – 2. एंटर बटन दबाने के बाद आपके सामने कई वेबसाइट की लिस्ट आयेगी. मान लीजिये मैंने kuwaitvisa.com पर क्लिक कियाऔर इसके बात आप इस वेबसाइट की होमस्क्रीन पर पहुंच जाएंगे

कुवैत जाने के लिए वीजा कितना पैसा लगेगा? - kuvait jaane ke lie veeja kitana paisa lagega?

Step – 3. इसके बात eVisa बटन पर क्लिक करें जो की वेबसाइट के सबसे निचे हिस्से में स्थित है.

Step – 4. बटन पर क्लिक करते हि आपके सामने एक और पेज आपने होगा जिसमे आपको अपनी डिटेल्स डालनी होगी उसके पश्चात आपको अपनी वीसा के अनुसार पेमेंट करना होगा.

कुवैत जाने के लिए वीजा कितना पैसा लगेगा? - kuvait jaane ke lie veeja kitana paisa lagega?

दोस्तों ऊपर मैंने जिस वेबसाइट पर वीसा के लिए आवेदन दिया है यदि आप उस वेबसाइट पर नहीं जाना चाहते है तो आप अक्बरट्रवेल्स.कॉम गुल्फवीसा.कॉम या फिर कुवैत की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ. यहाँ भी आप वीसा के लिए आवेदन दे पायेंगे

इसे पढ़ें – जानिए फर्स्ट क्लास, बिज़नेस क्लास और इकॉनमी क्लास फ्लाइट में अन्तर

EntryTime periodValidityFee in Rs
Visa single entry 30 Days 6 Months 11500/-
Single entry 30 Days 3 Months 9500/-
Single entry 30 Days 3 Months 28500/-

Kuwait work visa for Indians : Click here

निष्कर्ष [Conclusion]

इस पोस्ट में हमने कुवैत वर्क वीसा एवं उससे संबधित दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी है.

इसके आलावा कुवैत वर्क वीसा को किस वेबसाइट पर जाकर हमें अप्लाई करना है उसके बारे में बताया है.

कुवैत विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किया गया work permit दस्तावेज इत्यादि.

दोस्तों कुछ लोग विजिट वीसा से ही कुवैत में जॉब तलाश लेते है जो की आपके कॉन्फिडेंस पर निर्भर करता है और रही बात कुवैत में काम करने की तो आपको रोजाना कुवैत की किसी भी कंपनी में लगातार आवेदन देना होगा और साथ ही इंटरव्यू भी.

उम्मीद है आपको आपकी ड्रीम जॉब जल्दी ही मिल जाये.

उम्मीद करता हूं की मेरे द्वारा बतलायी गयी जानकरी से आप सहमत होंगे और किसी भी एजेंट की बातों में आये बिना खुद वीसा को प्राप्त करेंगे.

इसके आलावा इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो उसे कमेंट सेक्शन मे जरूर पूछने. मैं और मेरी टीम आपके खूबसूरत सवालों के जवाबों को देने के लिए बेसब्रीसे प्रतीक्षा कर रही है.

इसे पढ़ें – जॉब की तलाश में सऊदी जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें

कुवैत वीसा ऑफिस का पता [Kuwait visa office]

हमारे यहाँ कुवैत देश के दो ऑफिस स्थित है एक देश की राजधानी दिल्ली में तथा दूसरी महाराष्ट्र राज्य में स्थित है. मैंने यहाँ पर इन ऑफिस के पते भी शेयर की हुयी हैं.

Kuwait visa office – DelhiKuwait visa office – Maharashtra
Tenzing Norgay Marg, Chanakyapuri, New Delhi, Delhi 110021 Ground Floor, Vaswani Mansions, No. 120 Dinsha Vachha Road, Opp K.C College, Churchgate, Mumbai, Maharashtra 400020

इसे पढ़ें काम के सिलसिले में दुबई जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें

Open Days: Monday to Friday
Submission application form time : 11.30 am to 6 pm
Passport collection time : 3 pm to 5 pm
Email : [email protected]

Kuwait embassy – Delhi

Kuwait embassy – Maharashtra

इसे पढ़ें – जानिए क्या होता वीसा और इसकी जरुरत क्यों पड़ती है ?

सवाल जवाब [FAQ]

कुवैत वर्क वीसा कितने दिनों का होता है ?

यह वीसा ३ से लेकर ६ महीनों तक का होता है.

कुवैत वर्क वीसा ६ महीनो के लिए कितने रूपये फीस लगती है ?

28500/-

भारत स्थित कुवैत दूतावास सप्ताह के कितने दिन खुला रहता है ?

सप्ताह के 6 दिन

क्या मेडिकल जरुरी है कुवैत वीसा के लिए ?

हाँ यह जरुरी है.

18 No. वीसा क्या है ?

यह एक वर्क वीसा है जिसे कुवैत सर्कार अपने यहाँ पर आने वाले कामगारों के लिए जारी करती है.

कुवैत में काम करने के लिए कम से कम कितनी उम्र होनी चाहिए ?

21 साल

कुवैत में किस प्रकार के काम में अच्छी सैलरी मिलती है ?

यहां पर बैंक सेल्स मैनेजर डिजिटल मार्किट स्पेशलिस्ट सेल्स एक्सेक्यूटिव को अच्छी सैलरी मिलती है.

1 कुवैत दीनार में कितने रूपये होते है ?

246.49/-

दिल्ली स्थित कुवैत दूतावास का पता

Tenzing Norgay Marg, Chanakyapuri, New Delhi, Delhi 110021

Disclaimer :

All these information collected form Kuwait Website. This is inform you that PocketExplorer.inis a free service to Traveler’s. Please always check and confirm official site notice before you apply Kuwait work VISA cuvet jane ke liye kya document chahiye

kowait main majdoor ki sallery