क्या Cancer एक से दूसरे में जा सकते हैं? - kya chanchair ek se doosare mein ja sakate hain?

कैंसर एक ऐसा शब्द है, जिसे सुनते ही दिलोदिमाग कांपने लगता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया में होने वाली मौतों के मुख्य कारणों में से एक कैंसर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैंसर से जुड़ी कई ऐसी बातें फैली हुई हैं जो बिल्कुल गलत हैं, पर लोग उन्हें सच मान लेते हैं। आइए आपको ऐसे ही मिथक और उनके सच के बारे में बताते हैं:मिथक: ज्यादा शुगर लेंगे तो कैंसर उतना ही खतरनाक रूप लेगा।
सच: ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कैंसर सेल्स के अलावा शरीर के अन्य सेल्स भी एनर्जी के लिए ग्लूकोज पर ही निर्भर होते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि ज्यादा ग्लूकोज या शुगर लेने से कैंसर सेल्स को अधिक एनर्जी मिलेगी और वे तेजी से बढ़ने लगेंगे। और न ही इस बात का प्रमाण है कि अगर ग्लूकोज लेना बंद कर दिया जाए तो कैंसर सेल्स की ग्रोथ रुक जाएगी। कैंसर रिसर्च यूके के अनुसार, अभी तक ऐसी कोई स्टडी या प्रमाण सामने नहीं आया है, जिसमें कहा गया हो कि शुगर फ्री डायट से कैंसर का रिस्क घट जाता हो।

शरीर में दिखने वाले इन लक्षणों की न करें अनदेखी हो सकता है कैंसर

Show

मिथक: कैंसर छूने से फैलता है।
सच: यह एकदम भ्रामक बात है, जिस पर ज्यादातर लोग विश्वास कर लेते हैं। अगर कोई व्यक्ति कैंसर से पीड़ित है तो वे उसके पास जाने से भी कतराते हैं। हालांकि कुछ प्रकार के कैंसर ऐसे होते हैं जो कि विभिन्न प्रकार के वायरस और बैक्टीरिया से फैलते हैं। जैसे कि सर्विकल, लिवर और पेट का कैंसर। cancer.gov के अनुसार, कैंसर कभी भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में छूने से नहीं फैलता। यह सिर्फ ऑर्गन या फिर टिशू ट्रांसप्लांटेशन के केस में ही संभव है।

मुंह के कैंसर को लेकर फैली हैं ये गलत बातें, जानें सच


मिथक: परिवार में किसी एक को कैंसर, मतलब सभी को कैंसर
सच: अगर फैमिली हिस्ट्री में किसी एक व्यक्ति को कैंसर रहा है तो फिर उस परिवार में अन्य सदस्यों में कैंसर होने का रिस्क बढ़ जाता है। लेकिन आमतौर पर ऐसा नहीं होता।

मिथक: डिओडोरेंट लगाने से हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर
सच: नैशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के अनुसार, अभी तक ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि डिओडोरेंट लगाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स जरूर ऐसी हैं, जिनमें कहा गया कि डिओडोरेंट में मौजूद ऐल्युमिनियम कंपाउंड्स और पैराबेन स्किन के जरिए शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और काफी नुकसान पहुंचाते हैं।

क्या Cancer एक से दूसरे में जा सकते हैं? - kya chanchair ek se doosare mein ja sakate hain?


मिथक: आर्टिफिशल स्वीटनर से होता है कैंसर
सच: cancer.gov के अनुसार, शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशल स्वीटनर्स की सुरक्षा को मापने के लिए उन पर कई तरह के परीक्षण किए और उन्हें ऐसा कोई तत्व नहीं मिला जिससे साबित हो सके कि आर्टिफिशल स्वीटनर का सेवन करने से किसी भी प्रकार का कैंसर होता है।

मिथक: हेयर डाई लगाने से बढ़ता है कैंसर का खतरा
सच: इस बारे में अब तक कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं मिले हैं कि बालों में हेयर डाई लगाने से कैंसर का रिस्क बढ़ता है। हालांकि कुछ स्टडीज में ये बात कही गई है कि हेयर ड्रेसर्स या सलॉन में काम करने वाले लोग जो लगातार बहुत ज्यादा क्वॉन्टिटी में केमिकल वाले प्रॉडक्ट्स और हेयर डाई के संपर्क में रहते हैं उन्हें ब्लैडर कैंसर होने का खतरा अधिक होता है।

मिथक: हर्बल प्रॉडक्ट्स यूज करने से कैंसर का हो सकता है इलाज
सच: अब तक ऐसा कोई हर्बल प्रॉडक्ट नहीं बना है जो पूरी तरह से कैंसर का इलाज करने में असरदार साबित हो सके। हां कुछ स्टडीज में वैकल्पिक थेरपी, कुछ ट्रीटमेंट और जड़ी बूटियों के बारे में जरूर बताया गया है जो मरीजों को कैंसर के इलाज के दौरान होने वाले साइड इफेक्ट्स से बचा सकते हैं।

क्या Cancer एक से दूसरे में जा सकते हैं? - kya chanchair ek se doosare mein ja sakate hain?


Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

क्या Cancer एक से दूसरे में जा सकते हैं? - kya chanchair ek se doosare mein ja sakate hain?

जब भी हम कैंसर के बारे में बात करते हैं, तो लोगों में इस बात की अवधारणा बनीं होती है कि इस बीमारी का मतलब सिर्फ मौत है। यही कारण है कि लोगों में कैंसर को लेकर कई तरह अफवाहें हैं। जब कैंसर की बात आती है, तो हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों की ओर से कई तरह की बातें सामने आती हैं। कैंसर के मिथक मरीज को तनाव देने के साथ-साथ रोगी के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि दुनिया में होने वाली मौतों के मुख्य कारणों में से एक कैंसर है। लेकिन इस बीमारी के बारे में यदि समय से पता चल जाए या इलाज हो जाए, तो इससे बचा जा सकता है और इसे ठीक भी किया जा सकता है। 

क्या Cancer एक से दूसरे में जा सकते हैं? - kya chanchair ek se doosare mein ja sakate hain?

दरअसल, अफवाहों के बीच रहने वाले कई लोगों को कैंसर के बारे में ठीक से जानकारी भी नहीं है। आइए सबसे पहले समझते हैं कि आखिर कैंसर क्या है? मानव शरीर कई तरह की कोशिकाओं से बना होता है। हमारे शरीर में कोशिकाएं (सेल्स) लगातार विभाजित होती रहती है और यह सामान्य-सी प्रक्रिया है, जिस पर शरीर का पूरा कंट्रोल रहता है। लेकिन जब शरीर के किसी खास अंग की कोशिकाओं पर शरीर का कंट्रोल नहीं रहता और वे असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं तो उसे कैंसर कहते हैं। जैसे-जैसे कैंसर ग्रस्त कोशिकाएं बढ़ती हैं, वे ट्यूमर का रूप ले लेती हैं। हालांकि हर ट्यूमर में कैंसर वाले सेल्स नहीं होते लेकिन जो ट्यूमर कैंसर ग्रस्त है, अगर उसका इलाज नहीं किया जाता है तो यह पूरे शरीर में फैल सकता है। कैंसर से हर साल 7,00,000 भारतीयों की मौत होती है, जिनमें से 80 प्रतिशत डर, घबराहट या लापरवाही की वजह से डॉक्टरों के पास तब पहुंचते हैं जब बहुत देर हो जाती है। कैंसर के बारे में बहुत सारी जानकारी उपलब्ध है, लेकिन इसमें से कुछ हैं भ्रामक या गलत है। आइए कैंसर को लेकर इसी तरह के कुछ आम कैंसर मिथकों और गलत धारणाओं के बारे में बात करते हैंः 

क्या Cancer एक से दूसरे में जा सकते हैं? - kya chanchair ek se doosare mein ja sakate hain?

  • मिथकः क्या कैंसर छूने से फैलता है?
  • मिथकः यदि आपका कैंसर का पारिवारिक इतिहास है, तो आपको भी यह हो जाएगा? 
  • मिथकः डिओडरेंट लगाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है?
  • मिथकः गर्भवती महिलाओं के कैंसर का इलाज नहीं हो सकता है?
  • मिथकः आर्टिफिशियल स्वीटनर से होता है कैंसर ?
  • मिथकः क्या कैंसर सर्जरी या ट्यूमर बायोप्सी के कारण शरीर में कैंसर फैल सकता है?
  • मिथकः कैंसर का कोई इलाज नहीं है?
  • मिथकः माइक्रोवेव में प्लास्टिक के कंटेनरों में भोजन को छोड़ना हानिकारक हानिकारक होता है यह कैंसर पैदा करने वाले पदार्थों को छोड़ता है?
  • मिथकः हेयर डाई लगाने से बढ़ता है कैंसर का खतरा?
  • मिथकः इलाज के कुछ सालों बाद कैंसर फिर हो जाता है?
  • मिथक: सेल फोन के इस्तेमाल से होता है कैंसर?

मिथकः क्या कैंसर छूने से फैलता है?

तथ्य:यह एक गलत धारणा है, जिस पर ज्यादातर लोग विश्वास करते हैं। अगर कोई व्यक्ति कैंसर से पीड़ित है तो लोग उसके पास जाने से परहेज करते हैं या उससे दूरी बना लेते हैं। सामने वाले के इस रवैये का रोगी पर काफी गलत प्रभाव पडता है। हालांकि कुछ प्रकार के कैंसर ऐसे होते हैं जो कि विभिन्न प्रकार के वायरस और बैक्टीरिया से फैलते हैं। जैसे कि सर्विकल, लिवर और पेट का कैंसर। लेकिन सच्चाई ये है कि कैंसर कभी भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में छूने से नहीं फैलता। यह सिर्फ ऑर्गन या फिर टिशू ट्रांसप्लांटेशन के केस में ही संभव है।

क्या Cancer एक से दूसरे में जा सकते हैं? - kya chanchair ek se doosare mein ja sakate hain?

मिथकः यदि आपका कैंसर का पारिवारिक इतिहास है, तो आपको भी यह हो जाएगा? 

तथ्यः इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि, कैंसर का पारिवारिक इतिहास होने से बीमारी के विकास का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन यह आपके स्वास्थ्य पर भी निर्भर करता है। 10 में से अनुमानित 4 कैंसर को सरल जीवन शैली को अपनाकर रोका जा सकता है, जैसे कि स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना, स्वस्थ वजन बनाए रखना, व्यायाम करना, मादक पेय पदार्थों को सीमित करना और तंबाकू उत्पादों से बचना। यदि आपका कैंसर को पारिवारिक इतिहास है जो आपको कैंसर के लिए उच्च जोखिम में डालते हैं, तो आपका डॉक्टर सर्जरी या दवाओं की सिफारिश कर सकता है ताकि कैंसर के विकास को रोका जा सके। फैमिली के 4 लोगों में से भी 25 प्रतिशत लोगों होने की संभावना होती है। ऐसा नहीं है कि होगा ही होगा।

क्या Cancer एक से दूसरे में जा सकते हैं? - kya chanchair ek se doosare mein ja sakate hain?

मिथकः डिओडरेंट लगाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है?

तथ्यः अभी यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला है कि डिओडरेंट्स स्तन कैंसर का कारण बन सकता है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स जरूर ऐसी हैं, जिनमें कहा गया कि डिओडोरेंट में मौजूद एल्युमिनियम कंपाउंड और पैराबेन स्किन के जरिए शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और काफी नुकसान पहुंचाते हैं।

क्या Cancer एक से दूसरे में जा सकते हैं? - kya chanchair ek se doosare mein ja sakate hain?

मिथकः गर्भवती महिलाओं के कैंसर का इलाज नहीं हो सकता है?

तथ्यः जिन गर्भवती महिलाओं में कैंसर के लक्षण हैं, उन्हें अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि शुरुआती चिकित्सा देखभाल का मतलब माँ और बच्चे दोनों के लिए बेहतर परिणाम हो सकता है। जिन महिलाओं को गर्भवती होने पर कैंसर का पता चलता है, उनके पास उपचार का विकल्प उपलब्ध हो सकता है।

क्या Cancer एक से दूसरे में जा सकते हैं? - kya chanchair ek se doosare mein ja sakate hain?

मिथकः आर्टिफिशियल स्वीटनर से होता है कैंसर ?

तथ्यः शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल स्वीटनर की सुरक्षा को मापने के लिए उन पर कई तरह के परीक्षण किए हैं और उन्हें ऐसा कोई तत्व नहीं मिला जिससे साबित हो सके कि आर्टिफिशियल स्वीटनर का सेवन करने से किसी भी प्रकार का कैंसर होता है।

यह भी पढ़ें: यहां जानें, बोन ट्यूमर से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

क्या Cancer एक से दूसरे में जा सकते हैं? - kya chanchair ek se doosare mein ja sakate hain?

मिथकः क्या कैंसर सर्जरी या ट्यूमर बायोप्सी के कारण शरीर में कैंसर फैल सकता है?

तथ्यः यह संभावना होती है कि सर्जरी से कैंसर शरीर के अन्य भागों में फैल जाएगा। मानक प्रक्रियाओं के बाद, सर्जन विशेष विधियों का उपयोग करते हैं और ट्यूमर को हटाने के लिए बायोप्सी या सर्जरी के दौरान कैंसर कोशिकाओं को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाते हैं। उदाहरण के लिए, यदि उन्हें शरीर के एक से अधिक क्षेत्र से ऊतक निकालना चाहिए, तो वे प्रत्येक क्षेत्र के लिए अलग-अलग सर्जिकल उपकरणों का उपयोग करते हैं। 

क्या Cancer एक से दूसरे में जा सकते हैं? - kya chanchair ek se doosare mein ja sakate hain?

मिथकः कैंसर का कोई इलाज नहीं है?

तथ्यः कैंसर का इलाज संभव है और यह कैंसर की स्टेज पर भी निर्भर करता है, पहले स्टेज में इसका पता चल जाए तो पूरी तरह स्वस्थ होने की संभावना बढ़ जाती है। यहां तक की दूसरी स्टेज तक भी कैंसर के वक्त पर इलाज से इसे मात दी जा सकती है।

क्या Cancer एक से दूसरे में जा सकते हैं? - kya chanchair ek se doosare mein ja sakate hain?

मिथकः माइक्रोवेव में प्लास्टिक के कंटेनरों में भोजन को छोड़ना हानिकारक हानिकारक होता है यह कैंसर पैदा करने वाले पदार्थों को छोड़ता है?

तथ्यः माइक्रोवेव में उपयोग के लिए सुरक्षित रूप से लेबल किए गए प्लास्टिक के कंटेनर और व्रेप से कोई खतरा नहीं होता है। इस बात के कुछ सबूत मिले हैं कि माइक्रोवेव में उपयोग होने वाला प्लास्टिक का कंटेनर आपके भोजन में संभावित रूप से रसायनों को रिसाव कर सकता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि माइक्रोवेव में आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले किसी भी कंटेनर को माइक्रोवेव-सेफ के रूप में लेबल किया गया हो।

क्या Cancer एक से दूसरे में जा सकते हैं? - kya chanchair ek se doosare mein ja sakate hain?

मिथकः हेयर डाई लगाने से बढ़ता है कैंसर का खतरा?

तथ्यः इस बारे में अब तक कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं मिले हैं कि बालों में हेयर डाई लगाने से कैंसर का रिस्क बढ़ता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, ज्यादा बार कैमिकल्स से तैयार डाई का रंग जितना ज्यादा गहरा व काला होगा। उसमें कैमिकल्स की मात्रा उतनी  ही ज्यादा होगी। ऐसे में इसे लगाने से त्वचा काली पड़ने के साथ कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने का खतरा अधिक रहता है। हालांकि कुछ स्टडीज में ये बात कही गई है कि हेयर ड्रेसर्स या सलॉन में काम करने वाले लोग जो लगातार बहुत ज्यादा क्वॉन्टिटी में केमिकल वाले प्रॉडक्ट्स और हेयर डाई के संपर्क में रहते हैं उन्हें ब्लैडर कैंसर होने का खतरा अधिक होता है।

क्या Cancer एक से दूसरे में जा सकते हैं? - kya chanchair ek se doosare mein ja sakate hain?

मिथकः इलाज के कुछ सालों बाद कैंसर फिर हो जाता है?

तथ्यः इलाज के बाद कैंसर दोबारा होता ही है, इसका कोई सबूत नहीं है, लेकिन होने की संभावनाएं रहती हैं। कैंसर के दोबारा होने पर भी इलाज के सफल होने के काफी चांस होते हैं। कई तरह के कैंसर में स्टेज 2 का इलाज भी मुमकिन है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। कैंसर का दोबारा होना इस पर भी निर्भर करता है कि यदि कैंसर आपके हेल्दी सेल्स में फैला न हो।

यह भी पढ़ें: कोलन कैंसर : स्क्रीनिंग और बचाव

यह भी पढ़ें: कैंसर के बाद क्या आपको भी हो रही हैं यौन समस्याएं? 

क्या Cancer एक से दूसरे में जा सकते हैं? - kya chanchair ek se doosare mein ja sakate hain?

मिथक: सेल फोन के इस्तेमाल से होता है कैंसर?

तथ्यः नहीं, अब तक पूरी की गई सर्वश्रेष्ठ अध्ययनों के अनुसार नहीं सामने आया है। कैंसर आनुवंशिक उत्परिवर्तन के कारण होता है, और सेल फोन एक प्रकार की कम आवृत्ति ऊर्जा का उत्सर्जन करते हैं जो जीन को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

यह भी पढ़ें: जानें प्रोस्टेट कैंसर के बारे में 4 मिथक

क्या Cancer एक से दूसरे में जा सकते हैं? - kya chanchair ek se doosare mein ja sakate hain?

क्या कैंसर एक दूसरे में फैलता है?

cancer.gov के अनुसार, कैंसर कभी भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में छूने से नहीं फैलता। यह सिर्फ ऑर्गन या फिर टिशू ट्रांसप्लांटेशन के केस में ही संभव है।

कैंसर एक संक्रामक रोग है क्या?

क्या यह छूत का रोग है? यहां यह बता देना जरूरी है कि कैंसर संक्रामक रोग नहीं है, और कैंसर रोगी के साथ खाना खाने, सोने या पीने से यह बीमारी नहीं फैलती. कई लोग इसे खानदानी बीमारी मानते हैं.

क्या कैंसर पेशेंट सेक्स कर सकता है?

कैंसर संक्रामक नहीं है और सेक्स के माध्यम से फैल नहीं सकता है। आपके पति को सावधान रहना होगा क्योंकि कैंसर ने उनकी इम्युनिटी काफी कमजोर कर दिया होगा। आप दोनों को निश्चित रूप से संक्रमण से बचाव करना होगा। कैंसर का इलाज बांझपन की समस्या पैदा कर सकता है।

क्या झूठा खाने से कैंसर फैलता है?

दसवां मिथक: किसी का जूठा खाने से कैंसर फैलता है! ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि कैंसर जूठा खाने या किसी और चीज से फैलता है. डॉक्टर ने बताया कि कैंसर के एक से दूसरे में फैलने की प्रवृति होती ही नहीं हैं. कैंसर के लिए फैलने जैसा शब्द ही ठीक नहीं है. कैंसर न जूठा खाने से फैलता है और न किसी और चीज से.