लोग दूसरों का मजाक क्यों उड़ाते हैं? - log doosaron ka majaak kyon udaate hain?

राधा नाचीज

एक महिला कुबड़ी थी जिसकी वजह से वह झुककर चलती थी। सभी लोग उसका उपहास उड़ाते थे। बच्चे तो जब-तब उसे ‘कुबड़ी-कुबड़ी’ कहकर परेशान करते रहते थे। एक दिन वह कहीं जा रही थी कि सहसा रास्ते में उसकी भेंट नारद जी से हो गई। नारद ने उस महिला पर तरस खाते हुए कहा, ‘आओ बहन! मेरे पास आओ। मैं अपने योगबल से तुम्हारा कूबड़ ठीक कर दूंगा।’ महिला बोली, ‘भगवान! आप अंतर्यामी हैं।

आप तो जानते ही है कि लोग मेरा कितना मजाक उड़ाते हैं। मुझे सदैव यह कहकर चिढ़ाते रहते हैं कि, देखो वह कुबड़ी जा रही है। यदि आप मुझ पर मेहरबानी कर ही रहे हैं तो मेरे कूबड़ की फिक्र मत कीजिए। आप बस इतना कर दीजिए कि जो लोग मेरा मजाक उड़ाते हैं, उन सबके भी कूबड़ निकल आए।’ नारद जी ने उस महिला का उत्तर सुना तो हक्के-बक्के रह गए।

आश्चर्यचकित होकर बोले, ‘बहन, दूसरों के कूबड़ निकल आने से तुम्हें क्या मिलेगा/’ बुढ़िया बोली, ‘मैं उन्हें भी अपनी तरह चलते और दूसरों द्वारा उपहास होते देखूंगी तो मन को शांति मिलेगी।’ नारद जी सोचने लगे यह महिला चाहती तो मेरी कृपा से अपना कूबड़ ठीक करा सकती थी। लेकिन उसने हाथ आए अवसर को दूसरों के नुकसान के रूप में ही भुनाने की कामना की।

ईर्ष्यालु व्यक्ति की प्रकृति यही होती है कि वह दूसरों को सुखी-संपन्न देखकर उनके जैसा उन्नत, संपन्न और सुखी होने की प्रेरणा ग्रहण नहीं करता, बल्कि सुखी लोगों को दुखी करने और नीचे गिराने का प्रयास करता है। बुढ़िया का मनोरथ पूरा करने का उनका कोई इरादा नहीं था। बोले, ‘मैं तो तुम्हारा भला करने की सोच रहा था, दूसरों का बुरा कर पाप का भागी क्यों बनूं/’ और अंतर्धान हो गए। अब बुढ़िया अपनी कूबड़ के साथ पहले जैसी ही चाल में चली जा रही थी।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

# माय हैशटैग

कई शरीफ माने जाने वाले लोग सोशल मीडिया पर गंदे ट्रोल क्यों करते हैं? क्यों किसी की मजाक उड़ाते हैं? क्यों दूसरों को नीचा दिखाते हैं? उनमें इतना साहस क्यों नहीं कि वे खुलकर अपनी बात कह सकें? वे गिरोहबंदी करके क्यों सामने आते हैं? उत्तर प्रदेश के चुनाव के दौरान सोशल मीडिया का यही हाल रहा है। गुरमेहर कौर का प्रकरण देखें, तो उसमें भी लगभग ऐसा ही हुआ। कई परिपक्व लोग भी सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते नजर आए। अगर वे लोग पूरे मामले को समझते, तो शायद इतने ट्रोल नहीं करते। 

ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया पर हर आदमी जल्दबाजी में है। वह पूरा पोस्ट पढ़ता या देखता नहीं। कोई वीडियो है, तो अंत तक देखे बिना वीडियो के बारे में राय बना लेता है। बड़े-बड़े लोगों का समूह ऐसे लोगों पर भी निशाना बनाते हैं, जो आमतौर पर सोशल मीडिया में बहुत सक्रिय नहीं होते। कई बार जानी-मानी शख्सियतें भूल सुधार करने की कोशिश करती हैं, लेकिन तब तक मामला हाथ से निकल चुका होता है। कई जाने-माने खिलाड़ी और फिल्मी हस्तियां भी इस तरह की हरकत करती हैं। ट्रोल के शिकार लोगों को ब्लॉक करने की भी परंपरा सी बन गई है। 

कई मशहूर लोग गुमनाम होकर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। वे अजीबोगरीब नाम से सोशल मीडिया पर अपनी राय और टिप्पणियां लिखते हैं। इसके पीछे उनकी यह भावना भी रहती होगी कि वे अपनी असली पहचान छुपाकर रखना चाहते हों। ऐसी टिप्पणियों में सामने वालों का मजाक उड़ाने के अलावा अभद्र शब्दों तक का इस्तेमाल होता है। गलत तरीके से किसी की बात को परिभाषित किया जाता है। यह भी होता है कि किसी की बात का केवल छोटा सा हिस्सा उठाकर उसी के बहाने ट्रोल शुरू हो जाता है। शक्ल-सूरत, जाति-धर्म, उम्र आदि को लेकर भी मजाक उड़ाया जाता है। यहां तक कि नाम का भी मजाक उड़ाने से नहीं चूका जाता। 

सिलिकॉन वैली से लगे स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में ट्रोल पर रिसर्च हो रहा है। रिसर्च करने वालों ने पाया कि ट्रोल करने वाले किसी खास समय में ज्यादा सक्रिय होते हैं। यह समय रात के दस बजे से लेकर सुबह के चार बजे तक का होता है। ऐसा लगता है कि जब लोग नींद से उठते हैं या नींद का इंतजार करते होते हैं, तब उनके भीतर की पड़पीड़क की भावनाएं तेजी से उभरती हैं। ऐसा तथ्य सामने आया है कि ट्रोल के लिए किसी भी व्यक्ति का मूड महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। काम की व्यस्तता के दौरान लोग ट्रोल नहीं करते। जब लोग तनाव में होते हैं, तब अपना गुस्सा किसी भी अनजान व्यक्ति पर उतारना पसंद करते हैं। रिसर्च में यह बात भी सामने आई कि सोमवार के दिन ट्रोल ज्यादा होते हैं। इसका अर्थ यह लगाया जा सकता है कि काम के तनाव में उलझा व्यक्ति अपना गुस्सा उतारने के लिए किसी न किसी की तलाश में रहता है। जो लोग गंभीर बहस नहीं कर पाते, वे आमतौर पर ट्रोल करते हैं।

ट्रोल करने वाले गलती को महसूस करने के बाद भी उसके पक्ष में तर्क ढूंढते रहते हैं। किसी गंभीर मुद्दे पर जब इस तरह की बहस भटक जाती है, तब नए आने वाले लोग भी उस बात को तर्कपूर्ण तरीके से देखने के बजाय उसी भाषा में अपनी बात कहने लगते हैं। ट्रोल को स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय ने गंभीर मुद्दा माना और रिसर्च में यह निष्कर्ष भी निकाला कि एक खराब ट्रोल पूरी बहस का रुख बदल सकता है। शोधकर्ताओं ने तो यहां तक पाया कि अगर रात में बिस्तर पर गलत जगह पर सोया हुआ व्यक्ति जागकर सोशल मीडिया पर आता है, तब उसका मूड ज्यादा उखड़ा हुआ होता है और वह कुछ भी अंट-शंट बोलने से गुरेज नहीं करता। उस वक्त वह अपने नकारात्मक व्यवहार में होता है।

शोध का उद्देश्य यह था कि सोशल मीडिया पर चर्चा के दौरान लोग अच्छे शब्दों का इस्तेमाल करें और सहयोगपूर्ण वातावरण बनाए रखें। सोशल मीडिया पर दोस्ताना माहौल किसी का मूड अच्छा करने में मददगार हो सकता है। यह भी निष्कर्ष निकला है कि अगर किसी एक मुद्दे पर अभद्र ट्रोल हो रहे हों और कोई बुद्धिमान आदमी उस चर्चा में प्रवेश करे, तो वह अपने अच्छे शब्दों से ट्रोल करने वालों को रोकने में मदद कर सकता है। ट्रोल के कारण कई लोगों का मूड खराब हो जाता है, लोग अपनी राय गलत दिशा में मोड़ लेते हैं और उनके मन में नकारात्मकता आने लगती है।

किसी का मजाक उड़ाने से क्या होता है?

जो व्यक्ति दूसरों का मजाक उड़ाने में अपनी शान समझते हैं ऐसे लोग समाज में सम्मान नहीं पाते हैं. किसी की हंसी उड़ाना और मजबूरी के चलते किसी व्यक्ति का परिहास करना ये मानव गुणों के खिलाफ है. ये आदत व्यक्ति को पतन की तरफ ले जाती है. ऐसे लोगों के कई शुत्र होते हैं जो समय आने पर नुकसान पहुंचाते हैं.

लोग हमारा मजाक क्यों उड़ाते हैं?

सबसे पहले जवाब दिया गया: लोग मेरा मजाक क्यों उडाते ? इसके कई कारण हो सकते है पर मुख्य बात यही है कि आप उन्हे अपना मजाक उड़ाने का मौका देते है इसलिये लोग आपका मजाक उडाते है। अपना ज्ञान बिना मांगे ना बाटें,क्युकि ये अनमोल है। किसी भी व्यक्ति के लिये हद से ज्यादा उप्लब्ध ना रहे।

हमें किसी का मजाक क्यों नहीं उड़ाना चाहिए?

मनु स्मृति के अनुसार, शरीर में अधिक अंग होने पर भी किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, क्योंकि वह तो जन्मजात ही ऐसा है। भगवान ने उसे इसी रूप में धरती पर भेजा है। यदि हम ऐसे लोगों का मजाक उड़ाते हैं तो समझना चाहिए कि हम परम पिता परमेश्वर का मजाक उड़ा रहे हैं।