मोबाइल में नया अकाउंट कैसे बनाते हैं? - mobail mein naya akaunt kaise banaate hain?

दोस्तों गूगल एक ऐसी चीज है जिसकी services का इस्तेमाल हम दैनिक जीवन में बहुत करते हैं, चाहे हम gmail की बात करें, google map की, play store, youtube, Google drive, Google photos या दुसरे कई services की। और इनके इस्तेमाल के लिए सबसे जरूरी चीज है google account ।

अरबो लोग गूगल के services इसका इस्तेमाल करते हैं और उन सभी का अपना गूगल अकाउंट होता है। जो नए user जुड़ते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि new google account कैसे बनाते हैं?, ताकि वह भी services का लाभ ले सके।

इस लेख में हम यहां विस्तार से जानेंगे कि new google account kaise banaye?, नया गूगल अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए होता है इत्यादि।

Google account क्या है?

अगर आप अभी एक नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसे setup करने के लिए apps डाउनलोड करेंगे जिसके लिए आपके पास एक gmail id या कहें गूगल अकाउंट का होना जरूरी है। अपना contact देने से लेकर कोई भी फार्म आदि भरने के लिए एक gmail id की जरूरत तो पड़ती ही है।

Google account ही है जिसके द्वारा आप गूगल की सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इससे google पर registered हो जाते हैं। एक बार अकाउंट बनाकर लॉगिन कर लेने पर आपके फोन पर गूगल के सारे ऐप्स उसी अकाउंट से खुलते हैं। एक गूगल अकाउंट बनाना काफ़ी आसान काम है।

Google account बनाने के लिए क्या चाहिए होता है

यदि आप एक नए यूजर हैं और आपके पास सिर्फ अपना मोबाइल नंबर है तो फिर आप गूगल अकाउंट बनाने के लिए तैयार है। मोबाइल नंबर के साथ आपके नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि जैसे डिटेल्स की जरूरत पड़ती है, जिसे आप अपना गूगल अकाउंट बनाते वक्त भरेंगे।

गूगल अकाउंट में आप अपना एक यूजर नेम और पासवर्ड बनाते हैं जो आपके लिए गूगल के services इस्तेमाल करने में चाबी का काम करता है। Google के 250+ में से किसी भी Product का इस्तेमाल करने के लिए आप इस गूगल अकाउंट या जीमेल आईडी का इस्तेमाल कर सकते है ।

एक नया गूगल अकाउंट बनाना काफी आसान काम है, यदि आपने कभी गूगल अकाउंट नहीं बनाया है तो भी आप instructions को फॉलो करते हुए आसानी से अपना google account create कर सकते हैं।

Step 1- सबसे पहले किसी भी डिवाइस में अपना ब्राउज़र को ओपन करके, search bar में google sign up पर क्लिक करना है, और पेज खुलने पर सबसे पहले वाले google के link पर ही click करना है।

Step 2- उसके बाद अगला पेज खुलने पर आपसे आपका नाम, उपनाम, username/user id, और password डालने के लिए कहा जाएगा। Username आप अपने अनुसार तो रख सकते हैं लेकिन available रहने पर ही आप उसे चुन पाएंगे, password आप strong और कुछ भी रख सकते हैं। यह सभी जानकारी सही से भर लेने पर next पर क्लिक करें।

Step 3- अब आपसे आपका अपना मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। आप वही नंबर देंगे जो आपका यानी आपके पास हो क्योंकि उस पर कंफर्मेशन के लिए ओटीपी भेजा जाएगा। Account Recovery के लिए कोई अन्य Email id दे सकते हैं, इसके अलावा जन्म तिथि, लिंग इत्यादि भरना है और Next बटन पर Click करना है।

Step 4- इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आप का फोन नंबर verify के लिए कहा जाएगा।अपना मोबाइल नंबर सही से जांच लेने के बाद आप send otp पर क्लिक कर देंगे।

Step 5- सेंड करते ही कुछ सेकंड के बाद आपके मोबाइल पर उसी नंबर पर गूगल की तरफ से एक ही समझ भेजा जाएगा जिसमें आपको 6 डिजिट का verification code भेजा जाएगा। Verification code डालने की जगह पर आप उस कोड को डालकर verify पर क्लिक करें।

Step 6- क्लिक करने के बाद आपसे गूगल की privacy and terms accept करने के लिए कहा जाएगा। यहां आपको i agree पर क्लिक करना है। Privacy and terms गूगल के शर्तों के बारे में बताता है कि गूगल किस तरह से काम करता है।

ये प्रक्रियाएं पूरी कर लेने के बाद आपका गूगल अकाउंट बन कर तैयार हो चुका है। अकाउंट बनाते वक्त आपने जो user आईडी डाला था वही आपका email id होगा और जो पासवर्ड डाला था वह आपके ईमेल का पासवर्ड।

इसके बाद आप अपने गूगल अकाउंट4 का इस्तेमाल कर सकते हैं, उसी मोबाइल नंबर से भविष्य में अपना password आदि भी बदल सकते हैं। Google account बनने के बाद आप Google के सभी 250 से भी ज्यादा Products का इस्तेमाल बिलकुल Free में कर सकते है।

Google account बनाने के फ़ायदे

गूगल अकाउंट के फायदों के बारे में तो हम ऊपर जान ही चुके हैं, गूगल के किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए गुजर के पास एक गूगल अकाउंट होना जरूरी है। यूट्यूब, गूगल मैप्स, गूगल डॉक्स, गूगल क्रोम आदि का इस्तेमाल हम लोग रोजाना ही करते हैं इसीलिए यह इतना जरूरी है।

यदि कहीं हमें अपना कांटेक्ट भरने के लिए कहा जाता है, या हम कोई form भरते हैं, या कुछ के लिए अप्लाई करते हैं तो वहां हमें अपना email id भरने के लिए कहा जाता है, इसीलिए students के लिए तो यह must हो जाता है।

Play Store से apps download के लिए भी google account चाहिए। एक बार एक गूगल अकाउंट बना लेने पर आप अपने हर डिवाइस में उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जब भी आप कोई नया फोन या नया डिवाइस लेते हैं, तो आप उसी username और password से login करके google services का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने जाना कि जब हम नया फोन खरीदते हैं या किसी भी गूगल के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तब हमें एक गूगल अकाउंट की जरूरत होती है। जो लोग पहली बार इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें गूगल अकाउंट कैसे बनाएं इसके बारे में जानकारी नहीं होती है।

आज इस आर्टिकल में हमने बताया कि new google account कैसे बनाएं? या new gmail id कैसे बनाएं? ताकि लोग इस आर्टिकल को पढ़कर नया गूगल अकाउंट बना सके और गूगल के प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सके और अपने फोन के द्वारा बेहतरीन कार्य और बेहतरीन सर्विस का आनंद उठा सकें।

नया अकाउंट कैसे बनाएं गूगल अकाउंट?

पहला चरण: Google खाते का टाइप चुनना.
Google खाते के साइन इन पेज पर जाएं..
खाता बनाएं पर क्लिक करें..
अपना नाम डालें..
"उपयोगकर्ता नाम" फ़ील्ड में, उपयोगकर्ता नाम डालें..
अपना पासवर्ड डालें और उसकी पुष्टि करें. ... .
आगे बढ़ें पर क्लिक करें. ... .
आगे बढ़ें पर क्लिक करें..

दूसरी ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

इसके लिए आपको उस Gmail id और उसका Password याद हैं, तो इन Steps को फॉलो करें। Step1: Mobile में Gmail ऐप को ओपन करे और ऊपर Profile फोटो पर क्लिक करें। Step2: अब Add another account के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। Step3: फिर Google पर क्लिक करके अपने मोबाइल का सिक्योरिटी पिन या पैटर्न लॉक (यानी पासवर्ड) डाले।

अपने फोन पर गूगल अकाउंट कैसे बनाएं?

गूगल अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपने smartphone में अपना ब्राउज़र को ओपन करके, search bar में google sign up पर क्लिक करना है, और पेज खुलने पर सबसे पहले वाले google के link पर ही click कर देना है। उसके बाद अगला पेज खुलने पर आपसे आपका first name, last name, username/user id, और password डालने के लिए कहा जाएगा।

ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?

Email Id कैसे बनाये.
गूगल में Gmail.com टाइप करें ... .
Create an account पर क्लिक करें ... .
अपना नाम और पासवर्ड लिखें ... .
अपना नंबर लिखे और नेक्स्ट पर क्लिक करें ... .
OTP लिखें और वेरीफाई पर क्लिक करें ... .
DOB लिखें और नेक्स्ट पर क्लिक करें ... .
Yes, I'm in पर क्लिक करें ... .
Privacy Policy को पढ़े और I Agree पर क्लिक करें.