मूंग में कौन सा विटामिन है? - moong mein kaun sa vitaamin hai?

COVID-19 पीरिएड में तमाम लोग अपनी सेहत के प्रति जागरूक हुए हैं। महामारी (Pandemic) से पहले शायद बहुत कम लोग शरीर में मौजूद हमारे इम्यून सिस्टम (Immune System) की अहमियत के बारे में जानते होंगे। लेकिन अब हम सभी इम्यूनिटी (Immunity) बूस्ट करने के लिए कई तरीके आजमाते हैं क्योंकि हमारे शरीर को बीमारियों से बचाने के लिए वह एक रक्षा कवच का काम करती है। लेकिन बाकी दूसरे अंग भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं जिनके लिए हमें तमाम तरह के पोषक तत्व की जरूरत होती है।

चूंकि इन दिनों वीक प्रोटीन वीक (Protein Week 2021) मनाया जा रहा है और आज इसका लास्ट डे है। इसी बीच, एक सर्वे में पता चला है कि अब भी देश के सिर्फ 9 फीसदी लोग ही प्रोटीन डाइट लेते हैं। सर्वे में पाया गया है कि बिना प्रोटीन के दो भारतीय वयस्कों में से एक जीवन स्तर बहुत खराब है। आप प्रोटीन को तमाम तरह के फूड के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। यहां हम आपको मूंग और कुक्ड चिकन की न्यूट्रिशन की तुलना की है। जानिए दोनों में से आपकी सेहत के लिए कौन सा फूड अधिक फायदेमंद है?

​मूंग में चिकन की तुलना में कम कोलेस्ट्रॉल है

मूंग में कौन सा विटामिन है? - moong mein kaun sa vitaamin hai?

2020 यूएसडीए और एनआईएच डेटा को ध्यान में रखते हुए हुए मूंग बनाम पके हुए चिकन (100 ग्राम) की पोषण सामग्री की तुलना की।

  • चिकन और मूंग दोनों में कैलोरी, पोटैशियम और प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है।
  • मूंग में चिकन की तुलना में 7.9 गुना कम सैचुरेटेड फैट होता है। हरी मूंग वजन कम करने में काफी हद तक फायदेमंद है, क्योंकि ये आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वजन कम करने में फायदेमंद हो सकती है।
  • मूंग में थायमिन और फोलेट अधिक होता है जबकि चिकन में नियासिन और विटामिन बी12 अधिक होता है।
  • मूंग में चिकन की तुलना में काफी कम कोलेस्ट्रॉल होता है और ये शुगर कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाती है।
  • मूंग कैल्शियम, डायटरी फाइबर और आयरन का बेहतरीन स्रोत है।

वजन बढ़ाने की 'दवा' है किशमिश, इस तरह Raisins खाने से जल्दी होंगे मोटे

मूंगदाल और चिकन में कैलोरी, कार्ब, फैट और प्रोटीन

मूंग में कौन सा विटामिन है? - moong mein kaun sa vitaamin hai?

चिकन और मूंग दोनों में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है। मूंग में चिकन की तुलना में 84% अधिक कैलोरी होती है - चिकन में प्रति 100 ग्राम में 189 कैलोरी होती है और मूंग में 347 कैलोरी होती है। चिकन (49%) की तुलना में मूंग में प्रोटीन की मात्रा (27%) कम होती है।

लेकिन कार्ब्स की मात्रा चिकन में अधिक (70%) होती। वहीं, चिकन में फैट भी (52%) अधिक होता है जबकि मूंग में सिर्फ 3 फीसदी फैट होता है, इसलिए ये वेट लॉस के लिए फायदेमंद है। प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी को लेकर मूंग का मैक्रोन्यूट्रिएंट अनुपात 27:70:3 और चिकन का 49:0:52 होता है।

​दोनों में फाइबर और शुगर की मात्रा

मूंग में कौन सा विटामिन है? - moong mein kaun sa vitaamin hai?

मूंग आहार फाइबर का एक्सीलेंट सोर्स है और इसमें चिकन की तुलना में अधिक आहार फाइबर होता है। मूंग में 16.3 ग्राम आहार फाइबर प्रति 100 ग्राम होता है और चिकन में महत्वपूर्ण मात्रा नहीं होती है। वहीं, बात अगर चीनी की करें तो मूंग दाल की तुलना में चिकन में कम चीनी होती है। मूंग में प्रति 100 ग्राम में 6.6 ग्राम चीनी होती है और चिकन में महत्वपूर्ण मात्रा नहीं होती है।

फैट और कोलेस्ट्रॉल के मामले में चिकन से बेहतर मूंग

मूंग में कौन सा विटामिन है? - moong mein kaun sa vitaamin hai?

चिकन और मूंग दोनों ही प्रोटीन से भरपूर होते हैं। 100 ग्राम चिकन में 23.3 ग्राम प्रोटीन होता है और मूंग में 23.9 ग्राम प्रोटीन होता है। वहीं, ट्रांस फैट की बात करें तो चिकन में 0.09 ग्राम ट्रांस फैट होता है जबकि मूंग में बिल्कुल नहीं होता। इसके अलावा मूंग में चिकन की तुलना में 7.9 गुना कम संतृप्त वसा होता है।

चिकन में प्रति 100 ग्राम में 3.1 ग्राम संतृप्त वसा होता है और मूंग में 0.35 ग्राम सैचुरेटिड फैट होता है। मूंग में चिकन की तुलना में कोलेस्ट्रॉल भी बहुत कम होता है।

​चिकन की तुलना में विटामिन्स से अधिक भरपूर है मूंग

मूंग में कौन सा विटामिन है? - moong mein kaun sa vitaamin hai?

विटामिन C

मूंग में चिकन की तुलना में अधिक विटामिन सी होता है। मूंग में प्रति 100 ग्राम में 4.8mg विटामिन सी होता है और चिकन में नहीं होता।

विटामिन A

मूंग में चिकन की तुलना में अधिक विटामिन ए होता है - मूंग में प्रति 100 ग्राम में 6ug विटामिन ए होता है और चिकन में महत्वपूर्ण मात्रा नहीं होती है।

विटामिन E

चिकन और मूंग में समान मात्रा में विटामिन ई होता है - चिकन में 0.39 मिलीग्राम विटामिन ई प्रति 100 ग्राम और मूंग में 0.51 मिलीग्राम विटामिन ई होता है।

विटामिन K

चिकन और मूंग में समान मात्रा में विटामिन K होता है - चिकन में प्रति 100 ग्राम में 2.1ug विटामिन K होता है और मूंग में 9ug विटामिन K होता है।

विटामिन B

मूंग में थायमिन और फोलेट अधिक होता है, हालांकि चिकन में नियासिन और विटामिन बी12 अधिक होता है। मूंग और चिकन दोनों में महत्वपूर्ण मात्रा में राइबोफ्लेविन, पैंटोथेनिक एसिड और विटामिन बी 6 होता है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

मूंग दाल में कौन कौन से विटामिन पाए जाते हैं?

मूंग दाल में कॉपर, फोलेट, राइबोफ्लेविन, विटामिन, विटामिन सी, फाइबर, पोटैशियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयरन, विटामिन बी -6, नियासिन, थायमिन पाया जाता है. फाइबर आंतों से गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है और मूंग की दाल को आप अपनी डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. जैसे दाल, स्प्रॉउट्स, हलवा, खिचडी आदि.

मूंग भिगोकर खाने से क्या फायदा होता है?

इससे आपको फाइबर, पोटेशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, आयरन, विटामिन बी6 मिलता है। इसमें प्रोटीन प्रचुर मात्रा में होता है। एक कटोरी अंकुरित मूंग का सेवन करने से एसिडिटी की समस्या से निजात मिलेगी, आंखों के लिए बेहद लाभकारी, इम्‍यूनिटी बूस्‍ट करें, शरीर में तरावट बनी रहती है।

मूंग खाने से शरीर में क्या होता है?

1 मूंग की दाल को उत्तम आहार माना गया है, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त करती है और पेट में ठंडक पैदा करती है, जिससे पाचन और पेट में गर्मी बढ़ने की समस्या नहीं होती। 2 कब्ज की समस्या होने पर मूंग की छिलके वाली दाल का सेवन बेहद लाभप्रद होता है, इसके सेवन से पेट साफ होने में मदद मिलती है।

भीगे हुए मूंग में कितना प्रोटीन होता है?

100 ग्राम चिकन में 23.3 ग्राम प्रोटीन होता है और मूंग में 23.9 ग्राम प्रोटीन होता है।