मुंह की बदबू को हमेशा के लिए दूर कैसे करें? - munh kee badaboo ko hamesha ke lie door kaise karen?

मुंह की बदबू को हमेशा के लिए दूर कैसे करें? - munh kee badaboo ko hamesha ke lie door kaise karen?

Bad Breath : दांतों के साथ ही मुंह की सही तरह से देखभाल न करने, दांत खराब होने या कभी-कभी डायबिटीज की वजह से भी मुंह से दुर्गंध आती है.

Bad breath remedies : कुछ लोगों के मुंह से दुर्गंध आने की समस्या होती है, जिसकी वजह से उन्हें कई बार शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है. इस परेशानी को मेडिकल की भाषा में हेलिटोसिस कहते हैं. मुंह से बदबू आने की वजह से लोग दूसरों से बात करने में हिचकिचाहट सा महसूस करते हैं और इससे उनके आत्मविश्वास में भी कमी आ जाती है. मुंह और दांतों की सफाई सही ढंग से न हो पाने या कई बार दूसरी समस्याओं के कारण ऐसी स्थिति होती है. दरअसल, मुंह में पनपने वाले बैक्टीरिया की वजह से ही मुंह से बदबू आने की शिकायत होती है.


क्यों आती है मुंह से दुर्गंध


इसके अलग-अलग कारण होते हैं. जैसे दांतों में कीड़े लगना या मसूड़ों से जुड़ी कोई परेशानी, पायरिया भी इसकी वजह हो सकती हैं. इसके अलावा  शरीर में जिंक की कमी होने पर भी मुंह से बदबू आती है. साथ ही तंबाकू प्रोडक्ट्स का अधिक सेवन करने से भी ये दिक्कत हो सकती है. दांतों के साथ ही मुंह की सही तरह से देखभाल न करने, दांत खराब होने या कभी-कभी डायबिटीज की वजह से भी मुंह से दुर्गंध आती है.

मुंह के दुर्गंध से छुटकारा पाने के उपाय | bad breath home remedies


बेकिंग पाउडर


बेकिंग पाउडर काफी हद तक मुंह से आने वाली दुर्गंध को दूर करने में कारगर साबित होता है. इसके लिए एक गिलास पानी लें और इसमें आधा चम्मच बेकिंग पाउडर मिला लें. अब इस पानी से कुल्ला करें. दिन में एक बार ऐसा नियमित तौर पर करने से मुंह से आने वाली बदबू की समस्या खत्म हो जाएगी.

फिटकरी


 एक गिलास पानी लें, उसमें फिटकरी डाल दें और घुलने दें. करीब 15 से 20 मिनट के बाद अब फिटकरी को बाहर निकाल लें और इस पानी को एक बोतल में स्टोर करके रख लें. रोज सुबह और रात के समय ब्रश करने के बाद फिटकरी के पानी से कुल्ला कर लें. कुल्ला करते वक्त पानी को करीब 2 से 3 मिनट के लिए अपने मुंह में भरकर रखें. ये उपाय करने से मुंह से दुर्गंध आनी काफी हद तक कम हो जाती है.

पिएं अधिक पानी


 मुंह की दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए एक उपाय ये भी है कि आप ज्यादा से ज्यादा पानी पिया करें, इससे मुंह में बनने वाले बैक्टीरिया कम होते हैं.

इन नुस्खों का इस्तेमाल करके आप मुंह की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं।
 

Health Tips: मुंह से बदबू आना एक आम समस्या है.  कई लोगों के साथ ऐसी परेशानी होती है कि वो रोजाना ब्रश करते हैं तो हैं लेकिन फिर भी उनके मुंह से बदबू आने लगती है. इसके अलावा कुछ खाकर पानी न पीने की वजह से भी सांसों से बदबू आती है. किडनी और लीवर खराब होना भी सांसों की बदबू का कारण हो सकता है. दांतों की ठीक से सफाई न करना, पेट साफ न रहना भी सांसों की दुर्गंध की समस्या की वजह हो सकता है. कुछ लोग इस बदबू को दूर करने के लिए माउथ फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग इलाइची का सेवन कर इस बदबू से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में अगर किसी भी वजह से आप इस समस्या से परेशान हैं और सारे उपाय आजमाकर भी इससे निजात पाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं तो आज हम आपको जो उपाय बताने वाले हैं उसे ट्राइ कीजिए.

माउथवॉश इस्तेमाल करें

मुंह की बदबू से आराम पाने का नया इलाज है माउथवॉश. आजकल मार्केट में कई तरह के माउथवॉश आते हैं जिन्हें आप आसानी से प्रयोग कर सकते हैं. इसके अलावा माउथवॉश का इस्तेमाल प्रतिदिन नहीं कराना चाहिए क्योंकि इसमें मौजूद क्लोरहेक्सिडाइन का लंबे समय तक प्रयोग दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है.

पिएं ज्यादा से ज्यादा पानी

कई लोगों की आदत होती है कि वो खाना खाने के कुछ देर बात ही पानी पीते हैं. जिसकी वजह से उनके मुंह से बदबू आने लगती है. इसको दूर करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की जरूरत होती है. आप थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पिते रहे इससे आपके मुंह में ताजगी रहेगी.

सरसों के तेल और नमक से करें मसाज

कई लोगों के लिए मुंह की बदबू एक बीमारी की तरह बन जाती है जो हमेशा उनके साथ रहती है. इस परेशानी से वो हमेशा अपने आपको शर्मिंदा महसूस करते हैं. लेकिन आप मसाज कर इससे छुटकारा पा सकते हैं. रोजाना आप सरसों के तेल में नमक मिलाकर मसूड़ों की मसाज कर सकते हैं. इससे आपके मसूड़े भी हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं और आपके मुंह से बदबू भी खत्म होने लगती है.

News Reels

सूखा धनिया

सूखा धनिया भी एक अच्छा माउथफ्रेशनर है, इसे मुंह में रखकर चबाने से मुंह की दुर्गंध दूर हो जाती है.

बेकिंग पावडर से

अगर बार-बार मुंह से दुर्गंध आती है सप्ताह में एक बार दांतों को बेकिंग पावडर से साफ करना चाहिए. इसके लिए आधा चम्मच बेकिंग पावडर को एक गिलास पानी में डालकर इससे कुल्ला करना चाहिए.

दांतों की सही सफाई

सांसों की दुर्गंध से मुक्ति पाने का सबसे अच्छा तरीका है दांतों की सही सफाई. दिन में दो बार दांतों और मुंह को सही से साफ करना आवश्यक है. सुबह दांतों को साफ करते समय जीभ को अच्छे टंग क्लीनर से साफ करना चाहिए.

विटामीन सी के प्रयोग से

खट्टे फलों में विटामीन सी होता है जो बैक्टीरिया आदि से लड़कर मुंह की दुर्गंध को दूर भगाने में असरदार साबित होता है. इसलिए नींबू, संतरा, अंगूर आदि फल को खाएं और बदबू को दूर भगाएं.

ग्रीन टी के इस्तेमाल से

ग्रीन टी के इस्तेमाल से मुंह की बदबू को कम किया जा सकता है, इसमें एंटीबैक्ट‍िरियल कंपोनेंट होते हैं जिससे दुर्गंध दूर होती है.

तुलसी की पत्तियों से

अगर आप अपने मुंह को हमेशा ताजा रखना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपके मुंह से बदबू न आए तो आप इसके लिए तुलसी का इस्तेमाल कर सकेत हैं. आप तुलसी की पत्तियों को चबा सकते हैं. इससे आपके मुंह की बदबू दूर होती है. इसके अलावा अगर आपके मुंह में किसी तरह का घाव है तो तुलसी में ऐसे गुण होते हैं जो आपके घाव को ठीक करने में मदद करेगी.

सौंफ खाने का फायदे से

खाने के बाद सौंफ खाने से मुंह से खाने की स्मेल आनी खत्म हो जाती है. इसी तरह लौंग या इलायची का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह चीजें दांत और मुंह की बदबू को कंट्रोल करती हैं. इसके अलावा साबुत धनिया को चबाने से भी मुंह की बदबू खत्म होती है.

Health Tips: खूबसूरती बनाए रखने के साथ स्ट्रॉबेरी खाने के ये हैं स्वास्थ्य लाभ

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

मुंह की दुर्गंध को हमेशा के लिए खत्म कैसे करें?

Home Remedies For Bad Breath : मुंह से बदबू का आना कई लोगों के लिए बहुत ही बुरा अनुभव हो सकता है. अक्‍सर ऐसा होता है कि आपके मुंह से बदबू आ रही होती है और आपको पता भी नहीं चलता. ... .
मुंह की बदबू दूर करने के घरेलू उपाय.
ग्रीन टी से करें कुल्‍ला ... .
भरपूर पिएं पानी ... .
पुदीने का प्रयोग ... .
लौंग का इस्‍तेमाल ... .
अनार का छिलका ... .
नारियल तेल.

मेरे मुंह से बदबू आती है क्या करूं?

- सौंफ मुंह में रखकर चबाने से माउथ फ्रेशनर का काम करती है। इससे मुंह से आने वाली बदबू को कम किया जा सकता है। - अमरूद की पत्तियां चबाने से मुंह की बदबू जल्दी दूर होती है। - पिपरमिंट, मुलेठी, हरी इलायची चबाने से भी मुंह की बदबू दूर हो जाती है।

मुँह गंध स्थायी रूप से दूर करने के लिए कैसे?

मुंह से दुर्गंध आने के प्रमुख कारणों में से एक कारण ये भी हो सकता है कि आपकी पाचन क्रिया सही नहीं है. जब आंतों में खाना सड़ने लगता है तो ये बदबू का कारण बन जाता है..
दांतों की सही सफाई ... .
कहीं कोई बीमारी तो ... .
ग्रीन टी के इस्तेमाल से ... .
खूब पानी पिएं ... .
अनार की छाल ... .
सूखा धनिया ... .
तुलसी की पत्त‍ियां ... .
सरसों के तेल और नमक से मसाज.

ब्रश करने के बाद भी मुंह से बदबू क्यों आती है?

ये मुंह की सफाई ठीक से न करने और खानपान की गलत आदतों से होती है। मुंह से बदबू जीभ, दांतों और मसूड़ों पर जमे बैक्टीरिया के प्लैक के कारण आती है। इसलिए जीभ को रोज साफ करना चाहिए और दिन में दो बार ब्रश करें। दांतों पर ब्रश, जीभ की सफाई के लिए मेटल या प्लास्टिक का टंग क्लीनर और डेंटल फ्लॉस मिलाकर पूरा टूल सेट बनता है।