मनी प्लांट में दूध डालने से क्या होता है - manee plaant mein doodh daalane se kya hota hai

Vastu Tips for Money Plant: मनी प्लांट का संबंध बुध ग्रह और धन कुबेर से बताया जाता है. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पौधे हैं, जिन्हें घर में लगाने से व्यक्ति के दिन बदल जाते हैं और आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है. मनी प्लांट के नाम से ही अंदाजा लगा  सकते हैं कि इसे लगाने से क्या फायदा होता है. लेकिन मनी प्लांट भी तभी लाभकारी होता है, जब उसके कुछ विशेष नियमों और उपायों के बारे में ख्याल रखा जाए. 

मनी प्लांट को घर में लगाने से सकारात्मकता आती है. परिवार के सदस्यों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. बिजनेस और नौकरी में लाभ के लिए भी इसे घर या ऑफिस में लगाने की सलाह दी जाती है. साथ ही, अगर मनी प्लांट से संबंधित कुछ नियम और उपायों का पालन कर लिया जाए, तो बहुत जल्द इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. 

मनी प्लांट और दूध का ये उपाय है बेहद चमत्कारी

ये भी पढ़ें- Zodiac Sign: इन राशि के लड़कों के साथ हर लड़की चाहती है शादी करना, गुणों पर फिदा हो जाती हैं लड़कियां
 

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को लेकर कुछ उपाय बताए गए हैं. इनमें एक उपाय दूधका इस्तेमाल है. मनी प्लांट में थोड़ा-सा दूध डालने से वह शुभ फल दायक होता है. ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी को सफेद चीज अति प्रिय है. इसलिए मीन प्लांट में दूध डालने से वो अच्छी ग्रोथ करता है. वास्तु जानकारों का कहना है कि जैसे-जैसे मनी प्लांट ग्रोथ करता है वैसे वैसे घर में धन का आगमन बढ़ता जाता है. 

यूं डालें मनी प्लांट में दूध

मनी प्लांट में पानी डालते समय ही उसमें कुछ बूंदे दूध की मिला लें. इससे मनी प्लांट की ग्रोथ अच्छी होगी और मां लक्ष्मी की कृपा आपके घर पर बनेगी. जिससे घर के आर्थिक हालात में सुधार आता है. 

ये भी पढ़ें-  Rahu Ketu Transit: इन राशियों पर दिखेगा राहु गोचर का असर, इस राशि के जातक 2023 तक ले सकते हैं नया मकान या वाहन

इस दिशा में रखने से होता है लाभकारी 

मनी प्लांट को सही दिशा में रखने से ही वे शुभ फल दायक होता है. बता दें कि वास्तु के अनुसार मनी प्लांट की सही दिशा दक्षिण-पूर्व कोण है. मनी प्लांट को अगर  सही दिशा में न रखा जाए, तो ये विपरीत फल देता है. मनी प्लांट और दूध का ये उपाय व्यक्ति को अमीर बना सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Updated: | Sun, 22 May 2022 03:40 PM (IST)

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। हालांकि इसकी सही दिशा होना भी जरूरी है। मनी प्लांट को सही दिशा में रखने से परिवार के लोगों पर पॉजिटिव प्रभाव देखने को मिलता है। इससे व्यापार और नौकरी में लाभ होता है। साथ ही आर्थिक स्थिति सुधरती है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक मनी प्लांट का पौधा बुध ग्रह और कुबेर से संबंधित है। इस कारण घर में लगाने से सुख-समृद्धि का वास होता है। वास्तु में मनी प्लांट के कई नियमों का जिक्र है। इनके पालन से घर में बरकत आती है। आइए जानते हैं वास्तु से संबंधित इन नियमों के बारे में।

मनी प्लांट और दूध का उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट और दूध का उपाय जातक को धनवान बना सकता है। मनी प्लांट में दूध डालने का उपाय शुभ होता है। मान्यता है कि माता लक्ष्मी को दूध और सफेद चीज प्रिय है। इस लिए यदि मनी प्लांट में दूध अर्पित किया जाए, तो इसकी ग्रोथ के साथ व्यक्ति की आमदनी में वृद्धि होती है।

कैसे करें ये उपाय

मनी प्लांट में जब पानी डालते हैं, तो उसमें कुछ बूंदे कच्चे दूध की मिला लें। ऐसे में जैसे मनी प्लांट ऊपर की ओर बढ़ेगा। परिवार के सदस्य भी ऊपर की ओर तरक्की करेंगे।

मनी प्लांट रखने की दिशा

मनी प्लांट तभी असर दिखाता है, जब इसे सही दिशा में रखा जाए। मनी प्लांट की सही दिशा दक्षिण-पूर्व कोण है। इस दिशा में रखना शुभ होता है। वह व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सुधरती है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'

Posted By: Navodit Saktawat

  • Font Size
  • Close

  • # vastu tips
  • # vastu tips for money
  • # vastu tips for money plant
  • # money plant vastu tips
  • # lucky plants
  • # money plant vastu
  • # money plant milk remedy
  • # मनी प्लांट
  • # वास्तु टिप्स
  • # वास्तु शास्त्र
  • # naidunia

जनता से रिश्ता वेबडेस्क। Vastu Tips for Money Plant: मनी प्लांट का संबंध बुध ग्रह और धन कुबेर से बताया जाता है. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पौधे हैं, जिन्हें घर में लगाने से व्यक्ति के दिन बदल जाते हैं और आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है. मनी प्लांट के नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इसे लगाने से क्या फायदा होता है. लेकिन मनी प्लांट भी तभी लाभकारी होता है, जब उसके कुछ विशेष नियमों और उपायों के बारे में ख्याल रखा जाए.

मनी प्लांट को घर में लगाने से सकारात्मकता आती है. परिवार के सदस्यों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. बिजनेस और नौकरी में लाभ के लिए भी इसे घर या ऑफिस में लगाने की सलाह दी जाती है. साथ ही, अगर मनी प्लांट से संबंधित कुछ नियम और उपायों का पालन कर लिया जाए, तो बहुत जल्द इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है.

मनी प्लांट और दूध का ये उपाय है बेहद चमत्कारी

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को लेकर कुछ उपाय बताए गए हैं. इनमें एक उपाय दूधका इस्तेमाल है. मनी प्लांट में थोड़ा-सा दूध डालने से वह शुभ फल दायक होता है. ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी को सफेद चीज अति प्रिय है. इसलिए मीन प्लांट में दूध डालने से वो अच्छी ग्रोथ करता है. वास्तु जानकारों का कहना है कि जैसे-जैसे मनी प्लांट ग्रोथ करता है वैसे वैसे घर में धन का आगमन बढ़ता जाता है.

यूं डालें मनी प्लांट में दूध

मनी प्लांट में पानी डालते समय ही उसमें कुछ बूंदे दूध की मिला लें. इससे मनी प्लांट की ग्रोथ अच्छी होगी और मां लक्ष्मी की कृपा आपके घर पर बनेगी. जिससे घर के आर्थिक हालात में सुधार आता है.

इस दिशा में रखने से होता है लाभकारी

मनी प्लांट को सही दिशा में रखने से ही वे शुभ फल दायक होता है. बता दें कि वास्तु के अनुसार मनी प्लांट की सही दिशा दक्षिण-पूर्व कोण है. मनी प्लांट को अगर सही दिशा में न रखा जाए, तो ये विपरीत फल देता है. मनी प्लांट और दूध का ये उपाय व्यक्ति को अमीर बना सकता है.

मनी प्लांट में दूध कब चढ़ाना चाहिए?

मनी प्लांट में पानी डालते समय ही उसमें कुछ बूंदे दूध की मिला लें. इससे मनी प्लांट की ग्रोथ अच्छी होगी और मां लक्ष्मी की कृपा आपके घर पर बनेगी. जिससे घर के आर्थिक हालात में सुधार आता है.

मनी प्लांट को जल्दी से बड़ा कैसे करें?

मनी प्लांट को लंबा एवं घना कैसे करें – How To Make Money Plant Bushy And Longer In Hindi.
1.1 मनी प्लांट ग्रो करने के लिए मिट्टी – Best Soil For Money Plant In Hindi..
1.2 मनी प्लांट की कटिंग कैसे लगाएं – How To Grow Money Plant Cutting In Hindi..

मनी प्लांट में कौन सी खाद डालनी चाहिए?

1. मिट्टी - मनी प्लांट अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी को तरजीह देते हैं। आप उच्च मोती सामग्री वाली मिट्टी की मिट्टी चुन सकते हैं, या आप अपने पौधे को नदी की रेत और सामान्य मिट्टी की मिट्टी के मिश्रण में अच्छी तरह से विकसित कर सकते हैं।

मनी प्लांट सूखने का क्या कारण है?

यह मानते हुए कि आप नियमित रूप से पानी दे रहे हैं और अधिक पानी नहीं दे रहे हैं या बहुत कम पानी नहीं दे रहे हैं, आपकी पत्ती का नुकसान खराब जल निकासी के कारण हो सकता है। - खड़े पानी को रोकने के लिए अपने मनी ट्री को एक बिल्ट-इन एलिवेटेड बॉटम वाले बर्तन में रखें, जिससे जड़ सड़ सकती है या सूजी या मृत चड्डी हो सकती है।