मेरे मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट कब आएगा? - mere mobail ka sophtaveyar apadet kab aaega?

Reliance Jio Phone एक feature SmartPhone है। मतलब आपको इसमे वह feature दिए गए है जो किसी मंहगे SmartPhone में होते है। लेकिन Jio Phone में software update न होने के कारण यह feature नही मिलते। जिसे Jio Phone यूजर काफ़ी परेशान हो जाते है। इसलिए आज हम आपको Jio Phone update कैसे करे इस बारे में बताने वाले है। जिसे आप अपने Jio Phone को आसानी से update कर सके।

सबसे पहले हम आपको बता दे कि अगर आपके Jio Phone का software update नही है। तो आपको Jio Phone में बहुत सारे app नही मिलते है। इस स्थिति में आपके Jio Phone में वही feature होते है जो किसी basic Phone में होते है। इस तरह आप पता लगा सकते है कि आपका जिओ फ़ोन अपडेट है या नही!

मेरे मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट कब आएगा? - mere mobail ka sophtaveyar apadet kab aaega?

Relinace की तरफ से हर दिन कोई न कोई update आता रहता है। क्योंकि Jio Phone को आम लोगों की जरूरतों की ध्यान में रखकर बनाया गया है। और उन्ही की जरूरतों के हिसाब से Jio Phone update होता रहता है। Jio Phone में facebook का update आना इसका एक उदाहरण है।

वैसे तो जिओ फ़ोन अपडेट करना बहुत आसान है। इसमे आपको मुश्किल से 5 मिनट का समय लगता है और आपको जिओ फ़ोन अपडेट करना आना भी चाहिए क्योंकि जैसा कि हमने आपको बताया Jio Phone में नये नये feature आते रहते है। इसके लिए आपको अपना Jio Phone update करना आना चाहिए।

All Heading

  • 1 Jio Phone Update क्यो करें
  • 2 Jio Phone Update करने से पहले
  • 3 Jio Phone Update कैसे करें

Jio Phone Update क्यो करें

  1. जिओ फ़ोन अपडेट करने से Phone hang होना कम हो जाता है।

2. Phone update करने के बाद उसकी battery performance बढ़ जाती है।

3. Phone update होने से इसमे आपको नये-नये feature मिलते है।

4. Jio Phone की speed बढ़ जाती है।

5. Jio Phone updates से उसकी unkonw probleam ठीक हो जाती है।

Jio Phone Update करने से पहले

जिओ फ़ोन अपडेट करने से पहले आपको नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखना है ताकि आपका जिओ फ़ोन आसानी से update हो जाये।

→सबसे पहले ये check करे कि आपके Jio Phone में internet हो।

→Phone update करने से पहले उसका internet connection ON करें

→यह भी check करे ले कि आपके Jio Phone की battery Low नही हो।

Jio Phone Update कैसे करें

-सबसे पहले आपको अपना Jio Phone में setting को open करें

मेरे मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट कब आएगा? - mere mobail ka sophtaveyar apadet kab aaega?

-अब आपको नीचे device का option नजर आएगा उस पर क्लिक करें

मेरे मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट कब आएगा? - mere mobail ka sophtaveyar apadet kab aaega?

-अब आपको Software Update पर क्लिक करना है।

मेरे मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट कब आएगा? - mere mobail ka sophtaveyar apadet kab aaega?

-जैसे ही आप क्लिक करते है आपका जिओ फ़ोन अपडेट होना शुरू हो जाता है।

-इस Process में आपको 5 मिनट लगती है। यह आपके internet speed पर निर्भर करती है।

-Jio Phone update download होने के बाद Jio Phone अपने आप Reset होता है।

मेरे मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट कब आएगा? - mere mobail ka sophtaveyar apadet kab aaega?

-अब आपका जिओ फ़ोन update हो चुका है

यह भी पढ़े>Jio Phone 3 की कीमत और बुक कैसे करे>Jio Phone में Movie Download करें तरीका>Jio Phone में Play Store डाउनलोड करें>Jio Phone से पैसे कमाने की सच्चाई>Jio Phone में Call Recording कैसे करें>Jio Phone में Number Block कैसे करें>Jio Phone में Free Recharge कैसे करे>Jio Phone में Facebook Delete और बंद कैसे करें

तो दोस्तो इन step को follow करके आप Jio Phone update कर सकते है। यह बिल्कुल आसन है। अगर आपके Jio Phone में और किसी तरह की कोई probleam है तो आप अपने नजदीकी Jio store जाये!

हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और फिर आपको कोई समस्या आती है तो हमे Comment में जरूर बतायें।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

  • TAGS
  • How to update jio phone
  • jio phone
  • jio phone ke software kaise update kare
  • jio phone ko update kaise kare
  • jio phone update

Share

WhatsApp

Telegram

Facebook

Linkedin

Email

HP

https://newsmeto.com/

मेरा नाम HP Jinjholiya है और इस Blog पर हर रोज नयी पोस्ट अपडेट करता हूँ। उमीद करता हूँ आपको मेरे द्वार लिखी गयी पोस्ट पसंद आयेगी और अगर आप भी हमारे साथ काम करना चाहतें है हमें मेल करें 

मेरे फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट कब आएगा?

अपने लिए उपलब्ध Android के नए अपडेट पाना जब आपको कोई सूचना मिले, तो उसे खोलें और 'अपडेट कार्रवाई' पर टैप करें. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें. सिस्टम अपडेट पर टैप करें. आपको अपने अपडेट की स्थिति दिखेगी.

सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे देखें?

सबसे पहले आपको अपने android फ़ोन पर setting में जाना होगा . एक बार आप Setting में जाने के बाद, About phone वाले विकल्प पर जाएँ. यहाँ पर आपको software update पर click करना होगा. क्लिक करने पर आपको नए अपडेट दिखायी पड़ जाएँगे.

सॉफ्टवेयर अपडेट में कितना टाइम लगता है?

फिर आप सॉफ्टवेयर अपडेट के विकल्प को चुने । इसके बाद आपके फ़ोन के अपडेट होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । इस प्रक्रिया में लगभग 5 से 15 मिनट का समय लग सकता है ।

मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट क्या है?

क्या आपको पता है की सॉफ्टवेयर अपडेट का क्या मतलब है, जानकारी के लिए बता दे की साॅफ्टवेयर अपडेट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से स्मार्टफोन कंपनियां हमेशा ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) या Apps में नए नए फीचर्स जोड़ती हैं।